Class 10th Science Magnetic Effects of Electric Current Objective Question 2026  Chapter 13 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव VVI Objective Question Bihar Board

Class 10th Science Magnetic Effects of Electric Current Objective Question 2026 बिहार बोर्ड 10वी परीक्षा मे साइंस मे आच्छे नंबर लेन के लिए आप को ऑब्जेक्टिव प्रश्न (objective question) को पढना बेहत जरूरी है लिखित परीक्षा 50% ओब्जेसिवे प्रश्न पूछे जाते है इसलिए आप को साइंस विषय (Science) के सभी चैप्टर को ध्यान से पढना चाहिए और खाश कर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (important objective question) को जरूर देखना चाहिए अब आप के परीक्षा की तैयारी (Exam prepration) को और आशान करने के लिए Mantu Sir (DLS Education)  ले के आ चुके है

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव चैप्टर के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Magnetic Effects of Electric Current objective question) आप के लिए बिलकुल फ्री मे इस सेट मे आप को मिल रहा है कुल 55 ऑब्जेक्टिव प्रश्न धयान से चुन कर निकाले गए है सिर्फ चैप्टर से ही नहीं बल्कि पिछले कई सालो के परीक्षा प्रश्न से भी चुन कर प्रश्न को लाया गया है अब आप को बिहार बोर्ड 10वी परीक्षा 2026 (Bihar Board 10th exam 2026) की तैयारी करने मे मदद मिलेगा

Class 10th Science Magnetic Effects of Electric Current Objective Question 2026

Magnetic Effects of Electric Current इस चैप्टर से लगभग 10-15 अंक के सवाल सीधा परीक्षा मे पूछ लिए जाते है खाश कर ऑब्जेक्टिव प्रश्न (objective question) मे कई प्रश्न होते है विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव से आप को पता है जब आप किसी चालक में विद्युत धारा भेजते है या प्रवाहित की जाती है तो उस वास्तु के चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है। इसी घटना को विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहते हैं परीक्षा के नजरिये से काफी जरूरी है यह चैप्टर अब आप इस चैप्टर की तैयारी mantu sir द्वारा बनाये गए इस सेट के माध्यम से कर सकते है महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न तैयार किये गए है

विज्ञान (भौतिक विज्ञान) : अध्याय – 13 “विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव”

Class 10th Objective Question Chapter 13

1. प्रतिरोधकों के एक संयोजन में से एक प्रतिरोधक हटा लेने पर कुल प्रतिरोध बढ़ जाता है। यह संयोजित था :

A) समानान्तर में B) श्रेणीबद्ध में C) कहा नहीं जा सकता D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) समानान्तर में

2. एक कमरे में (60W, 200 V) एवं (40 W, 200V) के दो उपकरण 100V आपूर्ति से जुड़े हैं। कुल / उपयुक्त शक्ति है।

A) 25 W B) 10 W C) 15 W D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) 25 W

3. निम्नांकित में कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत-शक्ति को निरूपित करता है? [24 (A) I]

A) PR B) V2/R C) VI D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी

4. वैद्युत प्रतिरोध के कारण चालक में उत्पन्न होता है : [23 (A) I]

A) प्रत्यास्थता B) चुम्बकत्व C) ऊष्मीय प्रभाव D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) ऊष्मीय प्रभाव

5. ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है? [24 (A) II]

A) एक-चौथाई B) आधा C) एक D) दो उत्तर देखें
उत्तर- (B) आधा

6. बॉक्स-टाइप सौर कुकर के ऊपरी भाग में काँच का ढक्कन रहता है। इसका कारण है: [24 (A) II]

A) यह देखना कि कुकर के अंदर रखा भोजन पक रहा है या नहीं B) विकिरण द्वारा ऊष्मा की हानि को रोकना C) बाक्स के भीतर धूलकणों को जाने से रोकना D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) विकिरण द्वारा ऊष्मा की हानि को रोकना

7. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र : [18 (A) I]

A) शून्य होता है। B) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है। C) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है। D) सभी बिंदुओं पर समान होता है। उत्तर देखें
उत्तर- (D) सभी बिंदुओं पर समान होता है।

8. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है : [19 (A) I, 22 (C)]

A) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा B) चुम्बीय क्षेत्र की दिशा C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) चुम्बीय क्षेत्र की दिशा

9. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है? [18 (A) I, 20 (A) I]

A) दक्षिण की ओर B) पूर्व की ओर C) अधोमुखी D) उपरिमुखी उत्तर देखें
उत्तर- (D) उपरिमुखी

10. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है : [11(A), 14(A)II, 15 (C), 16(A), 19 (C), 21 (A) II]

A) ऊष्मीय B) चुम्बकीय C) रासायनिक D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) ऊष्मीय

11. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है? [16(A) 1, 20 (A) II]

A) दिष्ट B) प्रत्यावर्ती C) a और b दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) दिष्ट

12. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी? [14(A) I, 19 (C)]

A) फैराडे ने B) मैक्सवेल ने C) एम्पीयर ने D) फ्लेमिंग ने उत्तर देखें
उत्तर- (A) फैराडे ने

13. विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है : [13 (C)]

A) विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर B) प्रेरित विद्युत पर C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर D) प्रेरित चुम्बकत्व पर उत्तर देखें
उत्तर- (C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

14. ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णीगति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है? [18 (A) I, 19 (A) I]

A) दो B) एक C) आधे D) चौथाई उत्तर देखें
उत्तर- (C) आधे

15. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है? [22 (A) II]

A) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती हैं। B) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं। C) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार (८) से होता है। D) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है। उत्तर देखें
उत्तर- (D) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है।

16. वैद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना :

A) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है। B) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है। C) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है। D) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है। उत्तर देखें
उत्तर- (C) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।

17. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं : [12 (A), 14 (A).II, 19 (C)]

A) जनित्र B) गैल्वेनोमीटर C) ऐमीटर D) मोटर उत्तर देखें
उत्तर- (A) जनित्र

18. किसी ac जनित्र तथा de जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि

A) ac जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि dc मोटर में स्थायी चुंबक होता है। B) dc जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है। C) ac जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है। D) ac जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है। उत्तर देखें
उत्तर- (D) ac जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि dc जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।

19. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान : [12 (A), 18 (A) I]

A) बहुत कम हो जाता है। B) परिवर्तित नहीं होता। C) बहुत अधिक बढ़ जाता है। D) निरंतर परिवर्तित होता है। उत्तर देखें
उत्तर- (C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।

20. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है? [11(A)]

A) दिष्ट धारा B) प्रत्यावर्ती धारा C) दोनों धाराएँ D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) दोनों धाराएँ

21. विद्युत बल्ब के भीतर : [21 (A) II]

A) निर्वात रहता है। B) वायु भरी रहती है। C) निष्क्रिय गैस भरी रहती है। D) हाइड्रोजन भरी रहती है। उत्तर देखें
उत्तर- (C) निष्क्रिय गैस भरी रहती है।

22. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकंड उत्पन्न ऊष्मा होती है।

A) धारा के समानुपाती B) धारा के वर्ग के समानुपाती C) धारा के व्युत्क्रमानुपाती D) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती उत्तर देखें
उत्तर- (B) धारा के वर्ग के समानुपाती

23. विद्युत चुम्बक :

A) इस्पात के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है। B) मात्र अचालक कुंडली है। C) नर्म लोहे के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है। D) मात्र चालक कुंडली है। उत्तर देखें
उत्तर- (C) नर्म लोहे के दंड पर लिपटी चालक कुंडली है।

24. विद्युत-धारा उत्पन्न करती है :

A) चुम्बकीय क्षेत्र B) विद्युत क्षेत्र C) धारा क्षेत्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) चुम्बकीय क्षेत्र

25. पृथ्वी का विभव होता है :

A) ऋणात्मक B) धनात्मक C) शून्य D) अनंत उत्तर देखें
उत्तर- (C) शून्य

26. विद्युतं फ्यूज तार में मिश्रण होता है :

A) टिन व सीसा B) ताम्बा व सीसा C) चाँदी व सीसा D) ताम्बा व चाँदी उत्तर देखें
उत्तर- (A) टिन व सीसा

27. विद्युत वाहक बल का मात्रक है [14(A) I]

A) एम्पियर B) कूलॉम C) वोल्ट D) वाट उत्तर देखें
उत्तर- (C) वोल्ट

28. चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विद्युत धारा :

A) ऊष्मा उत्पन्न करती है B) आकर्षण बल उत्पन्न करती है। C) चालक पर बल उत्पन्न होता है। D) इनमें से कोई घटना नहीं घटती है। उत्तर देखें
उत्तर- (C) चालक पर बल उत्पन्न होता है।

29. चुम्बकीय बल क्षेत्र का SI मात्रक है

A) न्यूटन प्रति मीटर B) न्यूटन प्रति एम्पियर C) न्यूटन D) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर उत्तर देखें
उत्तर- (D) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर

30. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात की जाती है :

A) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से B) ओम के नियम से C) मैक्सवेल के दक्षिण- हस्त नियम से D) इनमें से किसी नियम से नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

31. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है :

A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर B) प्रेरित विद्युत पर C) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

32. विद्युत मोटर को चलाया जा सकता है

A) प्रत्यावर्ती धारा पर B) दिष्ट धारा पर C) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर

33. विद्युत मोटर की क्रिया आधारित है :

A) विद्युत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर B) चुंबक और विद्युत-धारा के प्रभाव पर C) आर्मेचर के घूर्णन पर D) इनमें से किसी पर नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) विद्युत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर

34. डायनेमो के द्वारा बदला जाता है. [21 (A) II]

A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में B) चुम्बकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में C) गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में D) स्थितिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में उत्तर देखें
उत्तर- (A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

35. जब किसी चालक कुंडली की ओर या उससे दूर एक छड़ चुम्बक को लाया जाता है, तो कुंडली में धारा उत्पन्न होती है। यह किस घटना का उदाहरण है।

A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का B) धारा पर चुंबकीय प्रभाव का C) लारेंत्ज बल का D) चुंबक पर धारा के प्रभाव का उत्तर देखें
उत्तर- (A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का

36. विद्युत धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती है :

A) मैक्सवेल के दक्षिण- हस्त नियम से B) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से C) ओम के नियम से D) ओस्टेंड के नियम से उत्तर देखें
उत्तर- (B) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

37. प्रेरित धारा को दिशा प्राप्त होती है।

A) वाम- हस्त नियम से B) दक्षिण- हस्त नियम से C) लेंज के नियम से D) ओम के नियम से उत्तर देखें
उत्तर- (B) दक्षिण- हस्त नियम से

38. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण उत्पन्न करने के लिए :

A) किसी वस्तु को आवेशित करना पड़ता है। B) किसी कुण्डली और चुम्बक में परस्पर सापेक्ष गति धारा उत्पन्न करना पड़ता है। C) विद्युत मोटर की कुण्डली को घुमाना पड़ता है। D) किसी धारावाही परिनालिका द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करना पड़ता है। उत्तर देखें
उत्तर- (B) किसी कुण्डली और चुम्बक में परस्पर सापेक्ष गति धारा उत्पन्न करना पड़ता है।

39. किसी कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर का :

A) समानुपाती होता है। B) व्युत्क्रमानुपाती होता है। C) दोनों होते हैं। D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) समानुपाती होता है।

40. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ? [18(A) II, 22 (C)]

A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव C) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव उत्तर देखें
उत्तर- (A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव

41. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है :

A) लाल B) हरा C) काला D) पीला उत्तर देखें
उत्तर- (C) काला

42. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का कार्य करता है ? [18(A) II, 24 (A) I]

A) विद्युत जनित्र B) विद्युत मोटर C) गैल्वेनोमीटर D) वोल्टमीटर उत्तर देखें
उत्तर- (B) विद्युत मोटर

43. एक विद्युत सेल से धारा प्राप्त करने पर इसके सिरों के बीच विभवांतर का मान होता है : [22 (A) I]

A) विद्युत वाहक बल से अधिक B) विद्युत वाहक बल से कम C) विद्युत वाहक बल से दोगुना D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) विद्युत वाहक बल से कम

44. किसी विद्युत धारावाही धातु के तार से एक चुंबकीय क्षेत्र संबंध होता है। तार के चारों ओर क्षेत्र रेखाएँ अनेक संकेंद्री वृत्तों के रूप में होती है, जिनकी दिशा ज्ञात की जाती है :

A) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम द्वारा B) वामहस्त नियम द्वारा C) दोनों के द्वारा D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) दक्षिण-हस्त अंगुष्ठ नियम द्वारा

45. वह उपकरण जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है, उसे कहते है :

A)वोल्टमीटर B) आमीटर C) गैल्वनोमीटर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) गैल्वनोमीटर

46. माइकल फैराडे थे, एक प्रसिद्ध :

A) खगोलशास्त्री B) भौतिकशास्त्री C) रसायनशास्त्री D) भू-वैज्ञानिक उत्तर देखें
उत्तर- (B) भौतिकशास्त्री

47. एक प्ररूपी सौर सेल कितना विद्युत विभवान्तर विकसित करती है ? [18 (C)]

A) 0.5 से 1.0 V B) 2.0 से 2.5 V C) 3.0 से 4.5 V D) 4.5 से 6.0 V उत्तर देखें
उत्तर- (A) 0.5 से 1.0 V

48. जब कुंडली की गति की दिशा चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के लंबवत् होती है तब कुंडली में उत्पन्न प्रेरित धारा होती है :

A) अधिकतम B) न्यूनतम C) कभी कम कभी अधिक D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) कभी कम कभी अधिक

49. ऐसी विद्युत धारा जो समान काल-अंतरालों के पश्चात् अपनी दिशा में परिवर्तन कर लेती है, उसे कहते है :

A) दिष्ट धारा B) प्रत्यावर्ती धारा C) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) प्रत्यावर्ती धारा

50. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विद्युत धारा की आवृत्ति होती है : [18(A) II, 22 (A) I

A) 50 Hz B) 60 Hz C) 70 Hz D) 80 Hz उत्तर देखें
उत्तर- (A) 50 Hz
Magnetic Effects of Electric Current

 

Science Magnetic Effects of Electric Current Class 10

कार्बन तथा उसके यौगिक के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Science Magnetic Effects of Electric Current vvi objective question इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव Class 10 Quiz

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 10th Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2026) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

 

Leave a Comment