Niyantran evam samnvay Objective Question 2024 | कक्षा 10वीं नियंत्रण एवं समन्वय(जीव विज्ञान ) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न |

0

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Niyantran Evam Samnvay Objective Question 2024 BSEB नियंत्रण एवं समन्वय Objective Question : प्यारे बच्चों आप अपनी 10वीं की शिक्षा बिहार बोर्ड से पूरी कर रहे हो तो आज के इस पोस्ट मैं आपके लिए विषय – विज्ञान ( जीव विज्ञान ) के अध्याय – 7 ” नियंत्रण एवं समन्वय “ का सम्पूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन लेकर आया हु तो यहाँ से आप नियंत्रण एवं समन्वय अध्याय का अच्छी तयारी कर सकते है और चाहे तो PDF भी डाऊनलोड कर सकते है | नियंत्रण एवं समन्वय objective questions | नियंत्रण एवं समन्वय important question |

विज्ञान (जीव विज्ञान) : अध्याय – 7 ” नियंत्रण एवं समन्वय

Niyantran evam samnvay Objective Question

1. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है-(2016A, 2021A)

(A) लीवर
(B) अग्नाशय
(C) अण्डाशय
(D) एड्रीनल

Niyantran Evam Samnvay Objective Question 2024

2. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है- (2015A)

(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी से
(C) रक्त की कमी से
(D) मोटापा से

3. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है ? (2014C)

(A) थॉयरॉइड
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) वृषण

4. मानव में डायलिसिस थैली है- (2014)

(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

5. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ? (2014)

(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) अपचयन
(D) विस्थापन

6. एड्रीनलीन हॉर्मोन स्रावित होता है: (2018C)

(A) ऐब्सिसिस अम्ल
(B) पीयूस ग्रंथि से
(C) हाइपोथैलेमस ग्रंथि से
(D) अधिवृक्क ग्रंथि से

7. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है? (2019A)

(A) कान
(B) आँख
(C) नाक
D) दिमाग

8. मरूरज्जू निकलता है: (2019A)

(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉन्स से
(D) मेडुला से

9. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ? (2016A, 2019 A)

(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकानिन

10 .दो तांत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं- (2012A,2018A)

(A) दुमिका
(B) सिनेटिक दरार (सिनेप्स)
(C) एकसान

(D) आवेग

11. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हामोन के कारण सम्भव हो (2021A)

(A) जिबरेलिन
(B) साइटोकाइनिन
(C) एब्सिसिक अम्ल
(D) इनमें से सभी

Class 10th Biology Objective

12. जड़ की अधोगामी वृद्धि है : (2018A)

(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) रसायनानुवर्तन

13. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क : (2018)

(A) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(C) पश्चमस्तिष्क का हिस्सा है
(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है

14. निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ? (2018A)

(A) वमन
(B) चबाना
(C)लार आना
(D) हृदय का धड़कना

15. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है ? (2019 C,2020 A)

(A) घेघा
(B) मधुमेह
(C) स्कर्वी
(D) एड्स

16. . मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है? (2018A)

(A) अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) इनमें से सभी

17. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है : (2018A)

(A) प्ररोह तथा अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
(B) तने के वृद्धि के लिए
(C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी

18. थायरॉयड ग्रंथी से कौन-सा हॉर्मोन निकलता है ?(2019 C)

(A) वृद्धि हॉर्मोन
(B) थायरॉक्सीन
(C) इंसुलिन
(D) एंड्रोजन

19. इंसुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ? (2013A,2015A,2016A)

(A) एड्स
(B) बेरी-बेरी
(C) घेघा
(D) मधुमेह

20. अवटुग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है: (2018A)

(A) लोहा
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) आयोडीन

नियंत्रण एवं समन्वय MCQ

21. एंड्रोजन है: (2020A,2021 A)

(A) नरलिंग हॉर्मोन
(B) स्त्रीलिंग हार्मोन
(C) पाचक रस
(D) पाराथाइरॉइड हॉर्मोन

22. इनमें से कौन अंत: स्रावी ग्रंथी नहीं है ? (2019 C, 2021 A)

(A) पिट्युटरी
(B) थायरॉयड
(C) वृषण
(D) यकृत

23. निम्न में कौन पिट्युटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन है (2020 A)

(A) वृद्धि हार्मोन
(B) थायरॉयड
(C) इंसुलिन
(D) एण्ड्रोजन

24. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है । यह अम्ल है- (2020A)

(A) मेथेनॉइक अम्ल
(B) इथेनॉइक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) आक्जेलिक अम्ल

25. किसे रासायनिक दूत कहा जाता है ? (2020 A)

(A) उद्दीपक
(B) पाचक रस
(C) हार्मोन
(D) आवेग

26. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहत (2020 A)

(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं

27. शरीर का संतुलन बनाए रखता है : (2021A)

(A) सेरीबेलम
(B) क्रेनियम
(C) मस्तिष्क स्टेम
(D) सेरीब्रम

28. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है : (2021A)

(A) टेस्टोस्टेरोन
(B) ऐस्ट्रोजन
(C) थायरॉक्सीन
(D) (A) और (B) दोनों

29. निम्नांकित में कौन पादप हॉर्मोन नहीं है ? (2021A)

(A) एथिलिन
(B) साइटोकाइनीन
(C) आक्सिन
(D) ऑक्सीटोसीन

30. पौधों और पशुओं की कोशिकाओं का वैज्ञानिक अध्ययन क्या कहलाता है ? (2021A)

(A) आनुवंशिकी
(B) कोशिका विज्ञान
(C) साइटोजेनेटिक्स
(D) उत्तक विज्ञान

31. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन है ? (2021 A)

(A) रक्त कोशिका
(B) मांसपेशियाँ
(C) तंत्रिका कोशिका
(D) दिल की कोशिका

32. टेस्टोस्टेरोन स्रावित होता है : (2021A)

(A) वृषण से
(B) वृक्क से
(C) अंडाशय से
(D) थायरॉइड ग्रंथि से

10th Niyantran Evam Samanvay

33. रूधिर चाप नियंत्रित होता है : (2021A)

(A) थाइमस द्वारा
(B) थाइरॉइड द्वारा
(C) एड्रिनल द्वारा
(D) वृषण द्वारा

34. मान मस्तिष्क का औसत भार है: (2021A)

(A) 1 किलो ग्राम
(B)2 किलो ग्राम
(C) 1.4 किलो ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं


 

You might also like