10th Science vvi Objective Question 2024 | कार्बन तथा इसके यौगिक vvi objective for board exam 2024

0

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

10th Science vvi Objective Question 2024 :  अगर आप इस वर्ष कक्षा 10वीं  का परीक्षा देने वाले है |  तो आप सभी के लिए कार्बन तथा इसके यौगिक का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है (Science objective Question For 2024) | जिसको पढ़कर आप अपने बोर्ड के परीक्षा में बहुत अच्छा नंबर ला सकते है | Class 10th Science Objective Question 2024 PDF Download

Class 10th Science Objective question chapter 4 

कार्बन तथा इसके यौगिक

1. एथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है । इसमें : 2012 A)

(A)  6 सहसंयोजक आबंध है

(B) 7 सहसंयोजक आबंध

(C) 8 सहसंयोजक आबंध है

(D) 9 सहसंयोजक आबंध है

2. निम्न में से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है? (2019 A)

(A) इथेनॉल

(B) प्रोपेनॉल

(C) इथेनॉइक अम्ल

(D) इनमें से सभी

उत्तर – उत्तर-(A)

3. कौन-सा हाइड्रोकार्बन सबसे सरल यौगिक है ? (2019

(A)  मीथेन

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) ब्यूटेन

10th Science vvi Objective Question 2024

4. सरलतम हाइड्रोकार्बन है : (2021A)

(A) मिथेन

(C) प्रोपेन

(B) इथेन

(D) ब्युटेन

5. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ? (2016A)

(A) आयनिक यौगिक

(B) हाइड्रोकार्बन

(C) हैलोजन

(D) अम्लराज

 

 

6. वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है : (2016A)

 (A)n 0.01%

(B) 0.05%

(C) 0.03%

(D) 0.02%

7. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन हैं ? (2015 C, 2020 A)

(A) –CHO

(B) -COOH

(C) -C0

(D) -NH2

 

8. इथीलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद है, जिसमें- (2015)

(A) एक सिग्मा (0) एक पाई (1) आबंध है

(B) दोनों सिग्मा (0) आबंध है

(C) दोनों पाई (1) आबंध है

(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है

9. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध है ?(2015 C, 2020A,)

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 7

 

10 . CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है ? (2015)

(A) अल्काईन

(B) एल्कीन

(C) एल्केन

(D) प्रोपाइल

 

 

11. नीला थोथा (तुतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है। (2015A, 2021A)

(A) CuSO4.7H20

(C) CuSO4. 5H2o

(B) CuSO4. 4H2O

(D) CHNO4.10H2O

 उत्तर (B)

 

12. नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधक होते हैं ? (2015A)

(A)1

(B)2

(C)3

(D)4

 

13. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ? (2013A,2015A, 2017C, 2019 C)

(A) CaCO3

(B) Mg(HCO3)2

(C) Ca(HCO3)2

(D) Mg(CO3)2

 

14. कार्बोनिल समूह को सूचित किया जाता है है : (2014A,2015A)

(A) -CHO द्वारा

(B) -COOH द्वारा

(C) -CO द्वारा

(D) -COCl2 द्वारा

 

15. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है : (2015A)

(A) CH3CH

(B) C2H5OH

(C) CH2OH

(D) CHOH

 Bihar Board Class 10th objective question 22024

 

 

16. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है ? (2014C,2021A)

(A) CH4

(B) C2H6

(C) C3H4

(D) C3H8

 

17. निम्न में कौन युग्म समावयवी है ? (2013 A)

(A) C2H6और C6H6

(B) C5H10 और C6H12

(C) C2H5OH और CH3HOCH3

(D) CH4 और C2H6

 

18. पीतल उदाहरण है- [2016A

(A) धातु का

(C) मिश्रधातु का

(B) अधातु का

(D) उपधातु का

 

19. एथेनॉल अल्कोहल का क्रियाशील मूलक है (2013C, 2019 C, 2020 A)

(B) -CHO

(A) –OH

(C)-COOH

(D) 7CO

 

20. निम्न में से कौन सहसंयोजी यौगिक है ? (2013 C, 2021 A)

(A) CH4

(B) NaCl

(C) CaCl2

(D) NaNO

 

 

21. -COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ? (2013C)

(A) कीटोन

(B) एल्डिहाइड

(C) अम्ल

(D) इथर

 

22. —CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं (2012A,2012C)

(A) कीटोन

(B) एल्डिहाइड

(C) अल्कोहल

(D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर-(B)

 

23. – OH का क्रियाशील मूलक कौन है ? [2011A]

(A) कीटोन

(B) ऐल्डिहाइड

(C) ऐल्कोहॉल

(D) इनमें से कोई नहीं

 

24. CHO अभिक्रिया मूलक को कहते हैं : [2012 A, 2012 C]

(A) ऐल्डिहाइड

(B) ऐल्कोहॉल

(C) कीटोन

(D) इनमें से कोई नहीं

 

25. N2 अणु म नाइट्रोजन परमाणुओं के बीच कितने सहसंयोजन आबंध होते हैं?(2012)

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

26. बेंजीन का अणुसूत्र है : (2021A)

(A) CH

(B)C2H2

(C)C6H6

(D) CH2

 

 27. सबसे कठोरतम तत्त्व कौन है? (2011)

(A) पत्थर

(B) हीरा

(C) कार्बन

(D) ऑक्सीजन

 

28. अक्रिय तत्त्व कौन है? (2011)

(A) कार्बन

(B) हीलियम

(C) सोना

(D) हाइड्रोजन

 

29. क्लोरीन की संयोजकता क्या है? (2011C)

(A) 1

(B) 2

(C)-1

(D) 2

 

30. हाइड्रोकार्बन कौन है? (2011C)

(A) H2O

(B) CH12O6

(C) CO2

(D) HINO3

Bihar Board Class 10th objective question 2024 PDF

 

 

31. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है: (2019 A)

(A) Ca(OH)2

(B) CaOCI2

(C) CaCO3

(D) Ca(HCO3)2

 उत्तर-(B)

 

32. एल्कीनों का सामान्य सूत्र है: (2018C,2021A)

(A) CnH2n

(B) CnH2n+2

(C) CnH2n-2

(D) CnH2n-1

 

33.  ग्लूकोज में कार्बन के कितने अणु होते हैं ? (2018C)

(A)3

(B)4

(C)5

(D)6

 

34. ग्लूकोज का विखण्डन पायरूवेट में होता है । यह प्रक्रम सम्पन्न होता है: (2021 A)

(A) केन्द्रक में

(B) माइटोकॉन्ड्रिया में

(C) कोशिका द्रव में

(D) हरित लवक में

 

35. ग्लूकोज के एक अणु में ऑक्सीजन के कितने परमाणु होते हैं? (2019 A)

(A)4

(B)6

(C)8

(D) 12

 

 

36. सरलतम हाइड्रोकार्बन है-[2016A]

(A) मिथेन

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

 (D) ब्यूटेन

 

37. क्लोरोमिथेन का सूत्र होता है (2017C)

(A) CH4

(B) CH3Cl

(C) CH2Cl2

(D) C2H4

 

38. निम्न में कौन विजातीय पदार्थ है ? (2017C)

(A) चूना-पत्थर

(B) खड़िया

(C) संगमरमर

(D) नमक

 

39. कार्बन की परमाणु संख्या कितनी होती है ? (2020A)

(A)2

(B)5

(C)6

(D)8

 

40. C6H6 का आण्विक द्रव्यमान होता है:

(A) 72

(B) 180

(C)78

(D)82

 

41. ग्रेफाइट होता है:  2017C)

(A) विद्युत का कुचालक

(B) विद्युत का सुचालक

(C) दोनों कुचालक और सुचालक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

प्रश्न 42. हीरा किस तत्व का अपररूप है
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन
(c) सोडियम
(d) सल्फर

उत्तर: (b) कार्बन

 

प्रश्न 43. कार्बन और हाइड्रोजन से बने यौगिक कहलाते हैं
(a) हाइड्रोकार्बन
(b) हाइड्रोसल्फर
(c) हाइड्रोक्लोरीन
(d) इनमें सभी

उत्तर: (a) हाइड्रोकार्बन

 

प्रश्न 44. तीन कार्बन परमाणुओं वाली ऐल्केन का नाम है
(a) मिथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन

उत्तर: (c) प्रोपेन

 

प्रश्न 45. त्रिआबंध वाले असंतृप्त हाइड्रोकार्बन के यौगिक का सामान्य सूत्र है
(a) CnH2n
(b) CnH2n+2
(c) CnH2n-2
(d) CnH2n+1

उत्तर: (c) CnH2n-2

 BSEB Class 10th Science vvi Question 2024

 

 

प्रश्न 46. संतृप्त और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में कौन अधिक क्रियाशील होते हैं?
(a) संतृप्त
(b) असंतृप्त
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (b) असंतृप्त

 

प्रश्न 47. कार्बन के बाहरी कोश में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

 

प्रश्न 48. कार्बन का कौनसा अपररूप विद्युत का सुचालक होता है?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) फुल्लेरीन
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर: (b) ग्रेफाइट

 

प्रश्न 49. कार्बनिक यौगिक से हाइड्रोजन को विस्थापित करने वाले परमाणु को कहते हैं।
(a) विषम परमाणु
(b) सम परमाणु
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (a) विषम परमाणु

 

प्रश्न 50. प्रकार्यात्मक समूह   का नाम है
(a) एल्डिहाइडिक
(b) कार्बोनिल
(c) हाइड्रॉक्सिल
(d) इनमें सभी

उत्तर: (b) कार्बोनिल


 

You might also like