Bihar Board 10th Prakash ka pravartan aur apvartan objective question | बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान – प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |

0

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Bihar Board 10th Prakash ka pravartan aur apvartan objective question  : दोस्तों यहाँ पर मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए  विज्ञान (जीव विज्ञान )  अध्याय – प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन का सम्पूर्ण  ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है यहाँ से आप इस अध्याय की तैयारी कर सकते है और इसका PDF डाउनलोड कर सकते है |और साथ ही  साथ  मैट्रिक के सभी विषयों का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन मेरे Website DLS Education Officialसे कर सकते है | 

विज्ञान (भौतिक विज्ञान )  अध्याय – 10 “प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन”

1.निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है? (2012A,2017C)

(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी

(D) मिट्टी

2.एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है : (2018C)

(A) + 10 cm
(B)- 10 cm
(C) + 100 cm
(D)-100 cm

उत्तर:- (C) + 100 cm

3.प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं: (2016A,2021A)

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

 

उत्तर:-(B) 2

4. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं : (2012C,2015A,2015C,2020 A,2021A)

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

उत्तर:-(B) 2

Prakash ka pravartan aur apvartan objective 2024

5.किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है : (2015A,2019 C,2021 A)

(A) sini/sinr
(B) sinr/sini
(C) sinixsinr
(D) sini+sinr

उत्तर:-(A) sini/sinr

6. एक उत्तल लेंस होता है : (2013C)

(A) सभी जगह से समान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

 7.सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है : (2018A)

(A) अवतल दर्पण का

(B) उत्तल दर्पण का

(C) समतल दर्पण का

(D) उत्तल तथा अवतल दर्पण का

उत्तर:- (A) अवतल दर्पण का

8. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा : (2018C)

(A) अधिक होती है
(B) कम होती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (B) कम होती है

9. किसी शब्दकोष में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे? (2018A)

(A) 50 सेमी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(B) 50 सेमी० फोकस दूरी का अवतल लेंस
(C) 5 सेमी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(D) 5 सेमी० फोकस दूरी का अवतल लेंस

उत्तर:- (C) 5 सेमी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस

10. प्रकाश तरंग का उदाहरण है (2017C)

(A) ध्वनि तरंग
(B) विद्युत चुंबकीय तरंग
(C) पराबैंगनी तरंग
(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर:- (B) विद्युत चुंबकीय तरंग

11. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है ? (2018A)

(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें सभी

उत्तर:- (B) अवतल दर्पण

prakash ka pravartan tatha apvartan objective

12. कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ? (2018A)

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- (A) अवतल लेंस

12. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंब का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है । दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकत्ता को मापने की जरूरत है : (2018)

(A) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को
(B) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(C) (A) और (B) दोनों

14. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है: (2018A)

(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक

उत्तर:-(D) गोलीय दर्पण का द्वारक

15. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ? (2018A)

(A) +8 cm
(B) -8 cm
(C) +16 cm
(D) -16 cm

उत्तर:- (C)+16 cm

16. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ? (2019 A,2021A)

(A) मी०
(B) सेमी०
(C) मिमी०
(D) मात्रकविहीन

उत्तर:-(D) मात्रकविहीन

17. टॉर्च एवं वाहनों के उग्रदीपो (Headlights) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ? (2020A)

(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें सभी

उत्तर:- (A) अवतल दर्पण

Bihar Board prakash ka pravartan tatha apvartan 2024

18. वाहनों के साईड मिरर (पीछे देखने के दर्पण) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ? (2019A,2019 C)

(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से भी

 

उत्तर:-(C) उत्तल दर्पण

 

19. लेंस में कितने फोकस होते हैं (2021 A)

(A) दो
(B) तीन
(C) एक
(D) दो या तीन

उत्तर:-(A) दो

20. लेंस के क्षमता का SI मात्रक होता है (2020 A)

(A) डाइऑप्टर
(B) ऐंग्स्ट्रम
(C) ल्यूमेन
(D) लक्स

उत्तर:-(A) डाइऑप्टर

21. प्रकाश गमन करता है: (2020A)

(A) सीधी रेखा में
(B) तिरछी रेखा में
(C) टेढ़ी-मेढ़ी रेखा में
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(A) सीधी रेखा में

22. उत्तल दर्पण के सामने एक वस्तु को रखा गया है, जिसकी प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होगी? (2019C)

(A) काल्पनिक
(B) वास्तविक
(C)वास्तविक या काल्पनिक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(A) काल्पनिक

23. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ? (2020A,2021A)

(A) 1/v+1/u=1/f
(B) 1/u+1/v=1/f
(C) 1/v+u/1=1/f
(D) v/1+1/u=1/f

उत्तर:-(A) 1/v+1/u=1/f

24. निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं ? (2020A)

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल एवं अवतल लेंस दोनों
(D) बाईफोकल लेंस

उत्तर:-(A) उत्तल लेंस

25. दर्पण के सामने किसी भी दूरी पर स्थिति वस्तु का प्रतिबिंब सीधा प्रतीत होता है तो वह दर्पण है- (2020A)

(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) या तो समतल अथवा उत्तल

उत्तर:(D) या तो समतल अथवा उत्तल

26. निम्नलिखित में किस माध्यम में प्रकाश की चाल सबसे अधिक होता है? (2020A)

(A) काँच
(C) लोहा
(B) पानी
(D) निर्वात

उत्तर:-(D) निर्वात

27. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखा जाय ताकि प्रतिबिम्ब उल्टा,वास्तविक और समान आकार का बने (2021A)

(A) ध्रुव पर
(B) अतंत पर
(C) वक्रता केन्द्र पर
(D) फोकस पर

 उत्तर:-(C) वक्रता केन्द्र पर

Prakash ka Pravartan Aur Apvartan Objective

28. उत्तल दर्पण से बना काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है : (2021A)

(A) सीधा एवं आवर्धित
(B) उल्टा एवं आवर्धित
(C) सीधा एवं ह्रासित
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(C) सीधा एवं ह्रासित

29. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूर +20 cm है तो यह गोलीय दर्पण कैसा है? (2021A)

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतलोत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:-(A) उत्तल

30. तालाब का जल कम गहरा दिखाई देने का कारण है (2021A)

(A) परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) ध्रुवण

उत्तर:- (C) अपवर्तन


 

You might also like