BSEB Matric Science Prakritik Sansadhan ka Prabandhan Objective Questions | कक्षा 10 पर्यावरण विज्ञान का प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पेपर 2024 |

BSEB Matric Science Prakritik Sansadhan ka Prabandhan Objective Questions : प्यारे बच्चों यहाँ पर कक्षा 10 जीव विज्ञान काप्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन” सभी  महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन मिल जाएगा जिसको पढ़ कर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और विज्ञान में अच्छा स्कोर कर सकते हैं | साथ ही अन्य सभी विषयों के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के लिए मेरे Website DLS Education Official पेज पर मिल जायेगा |

विज्ञान (जीव विज्ञान) : अध्याय – 16 “प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन”

Class 10th Objective Question Chapter 16

1. निम्न में से कौन-सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है ?(2019A)

A) पैदल चलना B) साइकिल से चलना C) मोटर साइकिल से चलना D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) मोटर साइकिल से चलना

2. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है (2019)

A) हिमाचल प्रदेश B) तमिलनाडु C) केरल D) कर्नाटक उत्तर देखें
उत्तर- (C) केरल

3. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है : (2018C)

A) एरिस B) सुरंगम C) अहार D) कट्टा उत्तर देखें
उत्तर- (D) कट्टा

4. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन  नहीं हैं(2015C,2016A,2020 A)

A) वायु B) मृदा C) जल D) जीवधारी उत्तर देखें
उत्तर- (D) जीवधारी

5. यूरो-II का संबंध है (2021A)

A) वायु प्रदूषण से B) जल प्रदूषण से C) मृदा प्रदूषण से D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) वायु प्रदूषण से

6. निम्न में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है- (2014A)

A) नदी B) कुआँ C) तालाब D) समुद्र उत्तर देखें
उत्तर- (B) कुआँ

7. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है। (2014A,2020A)

A) केंचुआ B) मछली C) शेर D) बकरी उत्तर देखें
उत्तर- (A) केंचुआ

8. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं का नियंत्रित करने की आवश्यकता है ? (2014C)

A) पेड़ों की अंधाधुंध कटाई B) अतिचारण C) खनन D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी

9. जैव विविधता के विशिष्ट (Hotspots) स्थल क्या कहलाते हैं ? (2019 A)

A) जंगल B) वन C) दावा D) जन्तु उत्तर देखें
उत्तर- (B) वन

10. दिहरी बांध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया ? (2020A)

A) उत्तर प्रदेश B) उत्तराखंड C) राजस्थान D) मध्य प्रदेश उत्तर देखें
उत्तर- (B) उत्तराखंड

11. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है ? (2011)

A) लेमार्क B) अरस्तू C) डार्विन D) स्पेंसर उत्तर देखें
उत्तर- (C) डार्विन

 

Leave a Comment