Class 10th Science Magnetic Effects of Electric Current Objective Question 2025 बिहार बोर्ड 10वी परीक्षा मे साइंस मे आच्छे नंबर लेन के लिए आप को ऑब्जेक्टिव प्रश्न (objective question) को पढना बेहत जरूरी है लिखित परीक्षा 50% ओब्जेसिवे प्रश्न पूछे जाते है इसलिए आप को साइंस विषय (Science) के सभी चैप्टर को ध्यान से पढना चाहिए और खाश कर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (important objective question) को जरूर देखना चाहिए अब आप के परीक्षा की तैयारी (Exam prepration) को और आशान करने के लिए Mantu Sir (DLS Education) ले के आ चुके है
विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव चैप्टर के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Magnetic Effects of Electric Current objective question) आप के लिए बिलकुल फ्री मे इस सेट मे आप को मिल रहा है कुल 55 ऑब्जेक्टिव प्रश्न धयान से चुन कर निकाले गए है सिर्फ चैप्टर से ही नहीं बल्कि पिछले कई सालो के परीक्षा प्रश्न से भी चुन कर प्रश्न को लाया गया है अब आप को बिहार बोर्ड 10वी परीक्षा 2025 (Bihar Board 10th exam 2025) की तैयारी करने मे मदद मिलेगा
Class 10th Science Magnetic Effects of Electric Current Objective Question 2025
Magnetic Effects of Electric Current इस चैप्टर से लगभग 10-15 अंक के सवाल सीधा परीक्षा मे पूछ लिए जाते है खाश कर ऑब्जेक्टिव प्रश्न (objective question) मे कई प्रश्न होते है विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव से आप को पता है जब आप किसी चालक में विद्युत धारा भेजते है या प्रवाहित की जाती है तो उस वास्तु के चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है। इसी घटना को विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव कहते हैं परीक्षा के नजरिये से काफी जरूरी है यह चैप्टर अब आप इस चैप्टर की तैयारी mantu sir द्वारा बनाये गए इस सेट के माध्यम से कर सकते है महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न तैयार किये गए है
विज्ञान (भौतिक विज्ञान) : अध्याय – 13 “विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव” |
Class 10th Objective Question Chapter 13
[ 1 ] विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते है |
A) जनित्र B) गैल्वेनोमीटर C) एमीटर D) मोटर उत्तर देखें[ 2 ] एक विद्युत धारावाही तार के समीप एक दिक् सूई रखा जाता है तो यह सूई—
A) विक्षेपित होगा B) यह विक्षेपित नहीं होगा C) धारावाही तार विक्षेपित होगा D) धारावाही तार विक्षेपित नहीं होगा उत्तर देखें[ 3 ] बिंद्युत धारा के प्रवाह दक्षिण से उत्तर दिशा में हो तो दिक् सूचक का विक्षेपण —
A) पूरब की ओर B) पश्चिम की ओर C) उत्तर की ओर D) दक्षिण की ओर उत्तर देखें[ 4 ] बिंद्युत धारा के प्रवाह दक्षिण से उत्तर दिशा में हो तो दिक् सूचक का विक्षेपण —
A) पूरब की ओर B) पश्चिम की ओर C) उत्तर की ओर D) दक्षिण की ओर उत्तर देखें[ 5 ] किसी वोल्टमीटर के स्केल पर 0V और 17 के बीच 20 विभाजन चिन्ह हैं, तो उस वोल्टमीटर का अल्प मापांक (Least count) है|
A) 0.5V B) 0.05V C) 0.005V D) 0.0005V उत्तर देखें6. घरों में विद्युत से दुर्घटना किसके कारण होती है
A) फ्यूज तार B) शॉर्ट सर्किट C) उच्च धारा प्रवाह D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 7 ] ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण परिवर्तन होता है?
A) दो B) एक C) आधे D) एक-चौथाई उत्तर देखें[ 8 ] फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा को संकेत करता है?
A) धारा का B) चुम्बकीय क्षेत्र का C) बल का D) इनमें से किसी का नहीं उत्तर देखें[ 9 ] एक छड़ चुम्बक को दो भागों में बांटने पर चुम्बकीय ध्रुव पर क्या प्रभाव पड़ता है?
A) चुम्बकीय ध्रुव अलग हो जाता है B) चुम्बकीय ध्रुव अलग नहीं होते हैं C) चुम्बकीय क्षेत्र शून्य हो जाता है D) इनमें से कोई नही उत्तर देखें[10] चुंबकीय क्षेत्र चुम्बक के ध्रुवों पर होते हैं
A) महत्तम B) निम्नतम C) सामान्य D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 11 ] किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर तार के ऊपर तथा नीचे चुम्बकीय क्षेत्र पैदा होते हैं
A) समान प्रकार के B) विपरीत प्रकार के C) किसी भी प्रकार के नहीं D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 12 ] अगर सूई चुम्बक धारावाही तार के ऊपर हो और विद्युत धारा दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित हो तो सूई चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किधर विक्षेपित होगा?
A) दक्षिण की ओर B) पूरब की ओर C) पश्चिम की ओर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 13 ] दक्षिण हस्त अंगूष्ठ नियम से अंगूठा किस दिशा को इंगित करता है?
A) धारा की दिशा को B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को C) (A)और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 14 ] किसी तल पर लम्बवत् विद्युत धारा प्रवाहित हो तो चुम्बकीय क्षेत्र क्या निरूपित करेगा?
A) सकेंद्रीय वृत्त रेखाओं को B) रैखिक क्षेत्र रेखाओं को C) [ A ] एवं [ B ] दोनों D) कोई नहीं उत्तर देखें[15 ] अगर लम्बवत् धारा ऊपर से नीचे बहती है तो क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होगी?
A) घड़ी की सूई के घूमने की विपरीत दिशा में होगी, B) घड़ी की सूई के घूमने की दिशा में होगी C) किसी भी दिशा में होगी D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 16 ] ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है?
A) दो B) एक C) आधे D) चौथाई उत्तर देखें[ 17] विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है?
A) विद्युत मोटर B) विद्युत जनित्र C) अमीटर D) गैल्वेनोमीटर उत्तर देखें[ 18 ] यदि एक लम्बी चुम्बक को तीन भागों में काट दिया जाए तो उसमें ध्रुवों की कुल संख्या हो जाएगी
A) 2 B) 3 C) 4 D) 6 उत्तर देखें[ 19 ] इनमें से कौन एक दूसरे से अलग है?
A) जूल B) किलोवाट-घंटा C) अर्ग D) वाट उत्तर देखें[ 20 ] विद्युत-ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है?
A) वाट B) वाट/घंटा C) यूनिट D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 21 ] किसी वृत्ताकार कुंडली में फेरों की संख्या बढ़ा दी जाए और विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण
A) एक फेरे की अपेक्षा कम होगा B) बढ़ जायेगा C) पूर्ववत् रहेगा D) विपरीत दिशा में होगा उत्तर देखें[ 22 ] मधुमक्खियों के उदर में किस प्रकार के क्रिस्टल पाए जाते हैं?
A) मैग्नेटाइट B) कैल्सियम कार्बोनेट C) खरिया D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 23 ] सीधे चालक तार पर चुम्बकीय क्षेत्र से लगने वाले बल की दिशा जानने के लिए उपयोग किया जा सकता है
A) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम का B) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम का C) दक्षिण हस्त नियम का D) मैक्सवेल के स्क्रूवेल के नियम का उत्तर देखें[ 24 ] चुंबकीय क्षेत्र में एक धारावाहक छड़ पर लगने वाला बल किसके लम्बवत् होता है?
A) छड़ की लंबाई के B) चुम्बकीय क्षेत्र के C) (A)और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 25 ] किसी धारावाही कुण्डली के गर्भ में चुम्बकीय पदार्थ को रखने पर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न किया जाता है?
A) दुर्बल चुम्बकीय क्षेत्र B) सामान्य चुम्बकीय क्षेत्र C) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 26 ] शरीर के अंदर विद्यमान चुम्बकीय क्षेत्र के आधार पर प्राप्त किए जाते हैं
A) विभिन्न अंगों के प्रतिबिम्ब B) विभिन्न अंगों के रोग C) हृदय की गति D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 27 ] हमारे शरीर के तंत्रिका कोशिकाओं में बहने वाली अत्यन्त दुर्बल आयन धाराएँ उत्पन्न करती
A) विद्युतीय क्षेत्र B) चुम्बकीय क्षेत्र C) (A)और (B) दोनों D) Option उत्तर देखें[ 28 ] किसी चुम्बक के चारों ओर का क्षेत्र जिसमें आकर्षण और प्रतिकर्षण बलों के प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है, वह कहलाता है
A) विद्युतीय क्षेत्र B) चुम्बकीय बल C) चुम्बकीय क्षेत्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 29 ] विद्युत और चुम्बकत्व के परस्पर संबंध को सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने प्रमाणित किया था?
A) एच० सी० ओर्टेड B) फैराडे C) फ्लेमिंग D) एम्पियर उत्तर देखें[ 30 ] किसी परिनालिका के भीतर सभी बिंदुओं पर चुंबकीय क्षेत्र–
A) समान होता है B) असमान होता है C) कोई निश्चित नहीं है D) सभी कथन सत्य हैं उत्तर देखें[ 31 ] विद्युत जनित्र में यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
A) प्रकाश ऊर्जा B) स्थितिज ऊर्जा C) विद्युत ऊर्जा D) गतिज ऊर्जा उत्तर देखें[ 32 ] एक सीधी ऊर्ध्वाधर चालक से विद्युत धारा का प्रवाह होता है तो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ किस प्रकार की होती हैं?
A) संकेंद्री वृत्ताकार B) समांतर C) किसी भी आकार का D) सभी कथन सत्य है उत्तर देखें[ 33 ] फ्लेमिंग के दायीं हथेली के नियम से पता किया जा सकता है
A) धारावाही तार पर चुंबकीय क्षेत्र से लगनेवाले बल की दिशा B) प्रेरित धारा की दिशा C) सीधे धारावाही तार से पैदा चुंबकीय क्षेत्रकी दिशा D) कोई नहीं उत्तर देखें[ 34 ] फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बायें हाथ की तर्जनी संकेत करती है ]
A) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 35 ] किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण किसी चुंबकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है?
A) द्रव्यमान एवं वेग B) चाल एवं संवेग C) वेग एवं संवेग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 36 ] विद्युत फ्यूज काम करता है—
A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर B) धारा के चुंबकीय प्रभाव पर C) धारा के रासायनिक प्रभाव पर D) किसी पर भी उत्तर देखें[ 37 ] यदि किसी नरम लोहे को धारावाही कुंडली के गर्भ में रख दिया जाए तो क्या बनता है?
A) सामान्य चुम्बक B) विद्युत चुम्बक C) कोई चुम्बक नहीं बनेगा D) Option उत्तर देखें[ 38 ] 1 kWh तुल्य है—
A) 3600 J का B) 3.6×10°J का C) 36 x 10° का D) 36.00 J का उत्तर देखें[ 39 ] चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की निकटता बतलाता है
A) क्षेत्र का मान B) मान और दिशा C) क्षेत्र की दिशा D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 40 ] किसी चालक तार को चुम्बकीय क्षेत्र में चलाने पर उसके सिरों के बीच विभवान्तर पैदा होने की घटना कहलाती हे
A) चुम्बकीय प्रेरण B) विद्युतीय प्रेरण C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 41 ] अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान–
A) बहुत कम हो जाता है B) परिवर्तित नहीं होता है C) बहुत अधिक बढ़ जाता है D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 42 ] कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुंबकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लम्बवत् प्रवेश करता है तो इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या है?
A) दायीं ओर B) बायीं ओर C) कागज से बाहर की ओर आते हुए D) कागज के भीतर की ओर जाते हुए उत्तर देखें[ 43 ] AC मोटर की कुंडली के दोनों सिरों पर होते हैं
A) अर्द्धवलय B) पूर्णवलय C) कोई भी D) आयताकार रचना उत्तर देखें[ 44 ] DC मोटर की कुंडली के दोनों सिरों पर होते हैं
A) अर्द्धवलय B) पूर्णवलय C) कोई भी D) आयताकार रचना उत्तर देखें[ 45 ] बेलन की आकति में लिपटे तार के अनेक वृत्ताकार फेरों की कुण्डली को क्या कहा जाता
A) वृत्ताकार कुण्डली B) परिनालिका C) (A)और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 46 ] चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है
A) ओर्टेड B) टेसला C) [ A ] और [ B ] दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 47 ] विद्युत जनित्र गतिमान चुम्बकों के किस प्रभाव पर आधारित है?
A) विद्युतीय B) चुंबकीय C) (A)और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 48 ] चुम्बक के सजातीय ध्रुवों के बीच होता है
A) आकर्षण B) प्रतिकर्षण, आकर्षण दोनों C) प्रतिकर्षण D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 49 ] चुम्बक के विजातीय ध्रुवों के बीच होता है
A) आकर्षण B) प्रतिकर्षण C) (A)और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें[ 50 ] स्वतंत्रतापूर्वक हवा में लटकी क्षैतिज चुम्बक हमेशा रहती है
A) पूरब-पश्चिम दिशा में B) किसी भी दिशा में C) उत्तर-दक्षिण दिशा में D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
Science Magnetic Effects of Electric Current Class 10
कार्बन तथा उसके यौगिक के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Science Magnetic Effects of Electric Current vvi objective question इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव Class 10 Quiz
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N
|
Bihar Board 10th Math Model Paper 2025
|
1.
|
|
2.
|
|
3.
|
|
4.
|
|
5.
|