BSEB class 10th Science Vidyut dhara objective Question | बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान (भौतिक विज्ञान) विधुत धारा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |

0

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

BSEB class 10th Science Vidyut dhara objective Question : प्यारे बच्चों आप बिहार बोर्ड से अपनी मैट्रिक की पढाई कर रहे है तो यहाँ पर आपके लिए विज्ञान (भौतिक विज्ञान) के पाठ –  विधुत धारा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जिसे आप पढ़ भी सकते है और साथ – साथ इसका PDF डाऊनलोड कर सकते है |  class 10th Science vidyut dhara ka objective question  Answer  | class 10th science objective question 2024 |

विज्ञान (भौतिक विज्ञान )  अध्याय – 12 ” विद्युत धारा “

Vidyut dhara objective Question

 1.  कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाये आवेश के तुल्य होता है ? (2018C)

(A) 6×1017
(B) 6.25×1018
(C) 1.6×1019
(D) 1.6×10-19

2. एक एमीटर का परिसार (Range) 0.3 एम्पीयर है और इस एमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक (Least count) है : (2018C)

(A) 100A
(B) 10A
(C)0.1A
(D)0.01A

3. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक है : (2019 A,2021A)

(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) एम्पियर
(D) कूलॉम

4. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान : (2019 A)

(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

5. वोल्ट कहलाता है : (2021A)

(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/कुलॉम
(C)1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर -(A) 1 जूल/सेकेण्ड

6. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ? (2016A)

(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर-(A)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है? (2015)

(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) v2/ R

8. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान है : (2015A)

(A) 1 एम्पियर
(B)2 एम्पियर
(C) 3 एम्पियर
(D)4 एम्पियर

 उत्तर-(B)

9. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है (2015A)

(A) आमीटर में
(B) वोल्टमीटर में
(C) कुंडली में
(D) विद्युत सेल में

 उत्तर-(C)

Vidyut dhara objective Question

10. लघुपथ के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा: (2015A)

(A) बहुत अधिक
(B)3.एम्पियर
(C) बहुत कम
(D)4 एम्पियर

Class 10th vidyut dhara vvi Objective Question

11. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तोफिलामेंट का प्रतिरोध होगा (2015A)

(A) 55 ओम
(B) 110ओम
(C) 220ओम
(D) 440ओम

12. r ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को सामान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा : (2014 C)

(A) nr
(B) n/r
(C) r/n
(D) इनमें से कोई नहीं

[ 13. ] शुष्क सेल में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता

[ A ] कॉपर का
[ B ] जस्ता का
[ C ] कार्बन का
[ D ] लोहे का

[ 14. ] 1 वोल्ट कहलाता है

[ A ] 1 जूल/सेकण्ड
[ B ] 1 जूल/कुलॉम
[ C ] 1 जूल/एम्पियर
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 15. ] विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है—

[ A ] आमीटर
[ B ] वोल्टमीटर
[ C ] गैल्वेनोमीटर
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 16. ] किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र

[ A ] R = Vxi
[ B ] R= v/i
[ C ] R= I /v
[ D ] R = V-i

[ 17. ] बिजली के फ्यूज (Fuse) का तार बना होता है

[ A ] टिन का
[ B ] ताँबे का
[ C ] ताँबे और टिन दोनों का
[ D ] इनमें से कोई नहीं

BSEB Class 10th Physics Objective Question

[ 18. ] बल्ब के तंतुओं को बनाने में टंगस्टन का उपयोग क्यों किया जाता है?

[ A ] क्योंकि इसका गलनांक 3380° C है
[ B ] क्योंकि यह निम्न ताप पर पिघलता है
[ C ] क्योंकि इसका गलनांक 100°C – 200°C के बीच है
[ D ] क्योंकि इसका गलनांक 3000° C है।

[ 19. ] 1eV(Electron volt) बराबर होता है

[ A ] 1.6 x 10¯19J
[ B ] 1.6 x 10¯30J
[ C ] 1.6x 1027J
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 20. ] 1 m A = कितना होता है?

[ A ] 10¯3A
[ B ] 10¯2A
[ C ] 10¯1A
[ D ] 10¯11 A

[ 21. ] 1μ A = कितना है?

[ A ] 10¯5A
[ B ] 10¯4A
[ C ] 10¯3A
[ D ] 10¯6A

[ 22. ] चालक में इलेक्ट्रॉन तभी गमन कर सकता है जब चालक के अनुदिश—

[ A ] विद्युत दाब में कोई अंतर नहीं होता है
[ B ] विद्युत दाब में अंतर होता है
[ C ] विद्युत दाब सभी स्थानों पर समान होता है
[ D ] विद्युत दाब का कोई महत्त्व नहीं है

[ 23. ] अगर Q आवेश विभवांतर V से प्रवाहित हो तो किया गया कार्य होगा

[ A ] V/Q
[ B ] Q/V
[ C ] V.Q
[ D ] V-Q

 

[ 24.] सेल बाहरी परिपथ में जिस प्लेट से धारा भेजती है, उसे सेल को कहते हैं

[ A ] धन-ध्रुव
[ B ] ऋण-ध्रुव
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं ।

[ 25. ] किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है

[ A ] चालक की लम्बाई पर
[ B ] चालक के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
[ C ] चालक की प्रकृति पर
[ D ] उपर्युक्त सभी पर

[ 26. ] किसी स्थाई विद्युत धारा I द्वारा समय 1 में उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा क्या है यदि ऊष्मा

[ A ] H = Vt
[ B ] H = I2RT
[ C ] H = VI/t
[ D ] H = Vt/i

Science ka Objective Question

[ 27. ] जिन पदार्थों में विद्युत मुक्त रूप से प्रवाहित हो सकती है, उन्हें कहते हैं

[ A ] अर्द्धविद्युत चालक
[ B ] विद्युत रोधी
[ C ] विद्युत चालक
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 28. ] जिन पदार्थों से विद्युत प्रवाह आसानी से नहीं होता है, उसे कहते हैं

[ A ] विद्युतरोधी
[ B ] विद्युत चालक
[ C ] [ A ] और[ B ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 29.] विद्युत प्रवाह की दिशा मानी जाती है

[ A ] ऋण ननल से धन टर्मिनल की ओर
[ B ] धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर
[ C ] किसी भी दिशा में
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 30. एकांक समय में विद्युत आवेश के परिमाण के, प्रवाह को क्या कहा जाता है?

[ A ] विद्युत विभव
[ B ] विद्युत प्रतिरोध
[ C ] विद्युत धारा
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 31. ] किसी तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो तार के प्रत्येक बिन्दु से कितना इलेक्ट्रॉन अपवाहित होती है?

[ A ] 1.6 x 1019
[ B ] 4.32 x 1019
[ C ] 6×1018
[ D ] इनमें से कोई नहीं

उत्तर – c

[ 32. ] किसी विद्युत लैंप के तंतु से 0 .4A की धारा प्रवाहित हो रही है। अगर लैम्प तीन घंटे तक प्रकाश देता है तो प्रवाहित आवेश है

[ A ] 4320 कूलॉम
[ B ] 1.6 x 1019कूलॉम
[ C ] 1.6 x 1019 कूलॉम
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 33. ] किसी विद्युत परिपथ में परिपथ के प्रतिरोध को परिवर्तित करने के लिए किस युक्ति का उपयोग किया जाता है?

[ A ] धारा नियंत्रक
[ B ] परिवर्ती प्रतिरोध
[ C ] (A) एवं (B) दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

 

[ 34. ] कोई विद्युत बल्ब 220V के जनित्र से संयोजित है। यदि बल्ब से 0 ]50A विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति होगी

[ A ] 100W
[ B ] 120W
[ C ] 105W
[ D ] 110W

[ 35. ] किसी विद्युत बल्ब के तंतु में से 0.5A विद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है। विद्युत परिपथ से प्रवाहित विद्युत आवेश का परिमाण है

[ A ] 300C
[ B ] 60C
[ C ] 120C
[ D ] 200C

Vidyut dhara ka Objective Question

[ 36. ] विद्युत प्रवाहित कर किसी धातु की वस्तु पर अन्य किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने के प्रक्रम को कहते हैं

[ A ] विद्युत लेपन
[ B ] विद्युत अपघटन
[ C ] (A) तथा (B) दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 37. ] विद्युत बल्ब के भीतर निष्क्रिय गैसें भरी जाती है|

[ A ] रोशनी तेजी करने के लिए
[ B ] टंगस्टन के वाष्पन को रोकने के लिए
[ C ] बल्ब की सुरक्षा के लिए
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 38. ] विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है

[ A ] टंगस्टन का
[ B ] ताँबा का
[ C ] प्लेटिनम का
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 39. ] विद्युत चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त पदार्थ है

[ A ] नरम लोहा
[ B ] इस्पात
[ C ] निकेल
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 40. ] किसी विद्युत धारा के सतत तथा बंद पथ को क्या कहते हैं?

[ A ] विद्युत परिपथ
[ B ] विद्युत धारा पथ
[ C ] विद्युत विभव पथ
[ D ] विद्युतशक्ति पथ

[ 41. ] विद्युत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग किसमें नहीं होता है?

[ A ] विद्युत हीटर
[ B ] विद्युत इस्तरी
[ C ] विद्युत बल्ब
[ D ] विद्युत पंखा

[ 42. ] विद्युत धारा की चाल, प्रकाश की चाल में क्या सम्बन्ध है?

[ A ] दोनों की चाल समान है
[ B ] विद्युत धारा की चाल प्रकाश की चाल से अधिक है
[ C ] प्रकाश की चाल विद्युत धारा की चाल से अधिक है
[ D ] सभी कथन सत्य हैं

[ 43. ] किसी विद्युत परिपथ में इकाई धन-आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किये कार्य को मापा जाता है, उन बिंदुओं के बीच

[ A ] की धारा से
[ B ] के विभवांतर से
[ C ] के प्रतिरोध से
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 44.] जब सेल से कोई विद्युत धारा नहीं ली जाए तो उनके दोनों टर्मिनलों के बीच विभवांतर

[ A ] शून्य होता है
[ B ] शून्य नहीं होता है
[ C ] दोनों टर्मिनल पर पर्याप्त समान विभव होता है
[ D ] सभी कथन सत्य हैं

Science ka Objective Question

[ 45. ] विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते है

[ A ] जनित्र
[ B ] गैल्वेनोमीटर
[ C ] ऐमीटर
[ D ] मीटर

[ 46.] वह विद्युत धारा जो तार की प्रति मीटर लंबाई के लिए 2×10¯7N बल उत्पन्न करती है वह धारा–

[ A ] 1 ऐम्पियर
[ B ] 2 ऐम्पियर
[ C ] 3 ऐम्पियर
[ D ] 10 ऐम्पियर

[ 47. ] एक विद्युत बल्ब पर rating है 220V – 100W। इसके फिलामेण्ट (तंतु) का प्रतिरोध होगा

[ A ] 220Ω
[ B ] 100Ω
[ C ] 484Ω
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 48. ] आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता

[ A ] श्रेणीक्रम
[ B ] पार्श्वबद्ध
[ C ] (A) और (B)दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 49. ] निम्नलिखित में से कौन सा पद विद्युत परिपथ – में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है–

[ A ] I2R
[ B ] IR2
[ C ] VI
[ D ] V2/R

[ 50. ] अगर तीन चालक R1,R2 और R3 श्रेणीक्रम में संयोजित हैं तो उसका समतुल्य प्रतिरोध RS होगा

[ A ] R= R1+ R2 + R3
[ B ] RS = 1/ R1 +1/R2 +1/ R3
[ C ] 1/RS = R1 + R2 + R3
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 51. ] किसी प्रतिरोधक में क्षयित अथवा उपभुक्त ऊर्जा व्यक्त किया जाता है

[ A ] W = VI
[ B ] W = V×I×T
[ C ] W = VT
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 52. ] 12V विभवान्तर के दो बिन्दुओं के बीच 2C आवेश को ले जाने में कितना कार्य होगा?

[ A ] 24J
[ B ] 20J
[ C ] 36J
[ D ] 23J

[ 53. ] 6V बैटरी से गुजरने वाले हर एक कूलॉम आवेश को कितनी ऊर्जा दी जा सकती है?

[ A ] 12J
[ B ] 6J
[ C ] 1J
[ D ] 5J

Vidyut Dhara Objective Question

[ 54. ] इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है ।

[ A ] 1.6 x 1020 कूलंब
[ B ] 1.6 x 1027 कूलंब
[ C ] 1.6 x 1019 कूलंब
[ D ] इनमें से कोई नहीं

[ 55. ] अगर बैटरी से केवल प्रतिरोधकों के एक समूह ही संयोजित है तो स्रोत की ऊर्जा निरंतर पूर्ण रूप से किस ऊर्जा में परिवर्तित होगा?

[ A ] प्रकाश ऊर्जा में
[ B ] तापीय ऊर्जा में
[ C ] यांत्रिक ऊर्जा में
[ D ] गतिज ऊर्जा में

[ 56. ] धातुओं तथा मिश्रधातुओं की प्रतिरोधकता बहुत कम होती है जिसका परिसर है

[ A ] 10¯8 Ωm से 10¯6 Ωm
[ B ] 10¯2 Ωm से 10¯3 Ωm
[ C ] 108 Ωm से 106 Ωm
[ D ] 104 Ωm से 1010 Ωm


 

 

You might also like