Class 10th Math Objective Question Chapter 14 सांख्यिकी (Statistics)- 2025

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Class 10th Math Objective Question Chapter 14 सांख्यिकी मंटू सर Mantu Sir (DLS Education) के द्वारा बनाए गए इस मॉडल सेट (Math Model Set) की मदद से आप गणित विषय के14 चैप्टर के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (Important Objective Questions) के जवाब बड़े आसानी से दे पाएंगे इस चैप्टर के चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Chapter Wise Objective Questions) यहां पर उपलब्ध कराए गए हैं लगभग 30 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions) जो की परीक्षा में आने की पूरी संभावना है और ऐसे प्रश्न जो कि कई बार परीक्षा के दौरान पूछे जा चुके हैं

उनको शामिल किया गया महत्वपूर्ण प्रश्नों से भरा इस सेट (Math Objective Set) की मदद से आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे कई सारे लोग बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matric Exam 2024) में गणित की विषय से डरते हैं लेकिन अब आपको रहने की आवश्यकता नहीं इन महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को याद कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे आपको पता होगा बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा में 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Objective Questions) पूछा जाता है ऐसे में आप इसके मदद से परीक्षा में ज्यादा ज्यादा प्राप्त कर पाएंगे 

Class 10th Math Objective Question Chapter 14

Class 10th Objective Question Chapter 14

1. (सांख्यिकी) 3, 4, 7, 2, 7, 6, 7, 9 का बहुलक है (2020 A)

A) 2 B) 3 C) 7 D) 9 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 7

2. 13 और 19 के बीच समांतर माध्य है (2020 A)

A) 13 B) 16 C) 19 D) 12 उत्तर देखें
उत्तर- (B) 16

3. यदि 3, 4, 5, 17 तथा : का माध्य 6 हो, तोर का मान है (2020A)

A) 1 B) 2 C) 3 D) 4 उत्तर देखें
उत्तर- (A) A

4. यदि 1, 4,x, 5 तथा 12 का माध्य है, तो x का मान है (2020A)

A) 6 B) 8 C) 13 D) 9 उत्तर देखें
उत्तर- (C) Option

5. 13 का मिलान चिह्नन है (2021A)

A) XVI B) llll llll llll l C) llll llll llll D) llll llll llll lll उत्तर देखें
उत्तर- (B) llll llll llll l

6. आँकड़े के उच्चतम और निम्नतम सीमा के अन्तर को क्या कहते हैं?

A) वर्ग B) बारंबारता C) परिसर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) परिसर

7. (सांख्यिकी) किसी वर्ग के उच्च सीमा और निम्न सीमा के मध्यपान को क्याकहते हैं?

A) वर्ग अन्तराल B) वर्ग चिह्न C) अमाप D) इनमें से कोई नही उत्तर देखें
उत्तर- (B) वर्ग चिह्न

8. अन्तराल 5-10, 10-15, 15-20 है ?

A) अतिव्यापी वर्ग B) अनतिव्यापी वर्ग C) क्रमागत वर्ग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) अतिव्यापी वर्ग

9. वह आँकड़े, जिसमें सूचनाएँ पूर्व से एकत्रित होते हैं, कहा जाताहै?

A) प्राथमिक B) द्वितीयक (गौण) C) मूल D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (D) D

10. किसी वर्ग के अन्तर्गत आने वाले पदों की संख्या को क्या कहा जाता है?

A) बारंबारता B) परिसर< /span> C) संचयी बारंबारता D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) Option

11. बारंबारता और संगत वर्ग अन्तराल की लम्बाई से बने चित्र को क्या कहते हैं?

A) बारंबारता बहुभुज B) आयत चित्र C) तोरण D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) तोरण

12. प्रेक्षणों के सभी मानों के योग को प्रेक्षणों की संख्या से भाग देने पर आँकड़े का क्या प्राप्त होता है ?

A) माध्य B) माध्यिका C) बहुलक D) इनमें से कोई नही उत्तर देखें
उत्तर- (A) माध्य

13. सबसे अधिक बार आने वाला प्रेक्षण या जिसके आस पास वितरण के सबसे अधिक पद केन्द्रित होते हैं, उसे क्या कहा जाता है?

A) माध्य B) माध्यिका C) बहुलक D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) माध्य

14. कोई व्यक्ति सप्ताह में 10,7,13, 20, 15 घंटे काम करता हैं तो माध्य घंटे क्या होगा?

A) 12 B) 13 C) 15 D) 16 उत्तर देखें
उत्तर- (C) Option

15. किसी वर्ग अन्तराल के संगत बारंबारता और पूर्व के संगत बारंबारता के योग को कहा जाता है

A) बारंबारता B) संचयी बारंबारता C) परिसर D) वर्ग चिह्न उत्तर देखें
उत्तर- (B) संचयी बारंबारता

16. 2,6,4,5,0,2,1,3,2 का बहुलक है (2020 A)

A) 2 B) 3 C) 6 D) 1 उत्तर देखें
उत्तर- (A) 2

17. माध्य (x), माध्यिका (y) और बहुलक (z) के बीच संबंध है (2021 A)

A) x-z=3 (x-y) B) x-y=3 (7-y) C) 3(x-z)=x-y D) x-y=z-y उत्तर देखें
उत्तर- (C) A

18. निम्नलिखित में कौन केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप नहीं है ? (2021 A)

A) माध्य B) बहुलक C) माध्यक D) मानक विचलन उत्तर देखें
उत्तर- (C) मानक विचलन

19. 8, 7, 12, 15, 10,9, 11 की माध्यिका होगी (2021 A)

A) 10 B) 11 C) 9 D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) Option

20. 7,3, 5, 8, 6, 10, 9, 12 का माध्यिका है(2021A)

A) 7 B) 7.5 C) 8 D) इनमें से कोई नहीं(2021A) उत्तर देखें
उत्तर- (C) 7.5

21. बारंबारता और संगत वर्ग अन्तराल से बने आयत चित्र के प्रत्येक आयत के मध्य बिन्दु को सरल रेखा से मिलाने पर जो बहुभुज बनता है उसे कहा जाता है:

A) बहुभुज B) आयत चित्र C) तोरण D) बारंबारता बहुभुतज उत्तर देखें
उत्तर- (C) Option

22. आँकड़े और संगत संचयी बारंबारता से बने आलेख को क्या कहा जाता है:

A) तोरण B) आयत चित्र C) बारंबारता बहुभुज D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) 2.8

23. एक टीम ने फुटबॉल के 10 मैचों में क्रमश: 2,3, 4,5, 0,1, 3, 3, 4 और 3 गोल किए तब इसका माध्य होगा:

A) 1.8 B) 2.8 C) 3.8 D) 4.8 उत्तर देखें
उत्तर- (B) B

24. प्रथम तीन प्राकृत संख्या का माध्य है :

A) 2 B) 3 C) 4 D) 5 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 2

25. प्रथम पाँच प्राकृत संख्या का माध्य है।

A) 2 B) 3 C) 4 D) 5 उत्तर देखें
उत्तर- (B) 3
Class 10th Math Objective Question Chapter 14

Math Chapter 14 Class 10

सांख्यिकी  के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Math सांख्यिकी vvi objective question इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी सांख्यिकी   के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

सांख्यिकी Class 10 Quiz

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 10th Hindi online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

S.NCLASS 10TH MATH (गणित) OBJECTIVE 2025
1वास्तविक संख्याएँ Click Here 
2बहुपद Click Here 
3दो चरों वाले रैखिक समीकरणों का युग्म Click Here 
4द्विघात समीकरण Click Here 
5समान्तर श्रेढ़ी Click Here 
6त्रिभुज Click Here 
7निर्देशांक ज्यामिति Click Here 
8त्रिकोणमिति का परिचय Click Here 
9त्रिकोणमिति के अनुप्रयोग Click Here 
10वृत्त Click Here 
11रचनाएँ Click Here 
12वृतों से सम्बंधित क्षेत्रफल Click Here 
13पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन Click Here 
14सांख्यिकी Click Here 
15प्रायिकता Click Here 

Leave a Comment