बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी : गोधूलि भाग 2(काव्यखंड) पाठ – 8 “एक वृक्ष की हत्या” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 || Bihar Board Matric Hindi Chapter 8 Ek Briksh Ki Hatya Objective Question 2024 ||
इसे जरूर पढ़े
हिंदी : गोधूलि भाग 2(काव्यखंड) पाठ – 8 “एक वृक्ष की हत्या” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 : प्यारे बच्चो आप अपना 10वीं की पढाई बिहार बोर्ड से कर रहे है तो आपको यह जानकारी होगी की बिहार बोर्ड आपने मुख्य परीक्षा में पिछले कुछ वर्षो से 50 प्रतिशत प्रश्न ओब्जेक्टिब पूछ रहा है इसी को मध्य नहर रखते हुए मै आपके लिए हिंदी : गोधूलि भाग 2(काव्यखंड) का पाठ – 8 “एक वृक्ष की हत्या” के सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न लेकर आया हूँ ताकि आपके तयारी को और बेहतर बनाया जा सके | एक वृक्ष की हत्या ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 10th | गोधूलि भाग 2 काव्यखंड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 | Ek Briksh Ki Hatya Objective VVI Objective Question Class 10th, | Hindi Objective Question Class 10th | Bihar Board class 10th Hindi Objective Question |Ek Briksh Ki Hatya |
हिंदी : गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 8 “एक वृक्ष की हत्या” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |
1. ‘एक वृक्ष की हत्या’ में कवि शहर को किससे बचाने की बात करता है ?
(A) लुटेरों से
(B) देश के दुश्मनों से
(C) नादिरों से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )-
Bihar Board Matric Hindi Chapter 8 Ek Briksh Ki Hatya
2. ‘एक वृक्ष की हत्या’ कविता किस काव्य संग्रह से संकलित है ? (2021A )
(A) दीपशिखा
(B) ग्राम्या
(C) इन दिनों
(D) चिंता
उत्तर – (C)
3. एक वृक्ष की हत्या के कवि कौन हैं ?
(A) अज्ञेय
(B) पंत
(C) कुँवर नारायण
(D) जीवनानंद दास
उत्तर – (C)
4. ‘कुँवर नारायण’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1928
(B) 1827
(C) 1927
(D) 1828
उत्तर – (C)
5. कुँवर नारायण का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) उड़ीसा
उत्तर- (B)
6. ‘कुँवर नारायण’ को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त है ?
(A) ज्ञानपीठ
(B) पद्मविभूषण
(C) पद्मश्री
(D) लोहिया सम्मान
उत्तर- (D)
7. ‘कुँवर नारायण’ का ‘आत्मजयी’ कैसा काव्य है ?
(A) प्रबंधकाव्य
(B) गीतिकाव्य
(C) नीतिकाव्य
(D) करुणाकाव्य
उत्तर – (A)
8. ‘कुँवर नारायण’ ने बूढ़ा चौकीदार किसे कहा है ?
(A) पहाड़
(B) व्यक्ति
(C) वृक्ष
(D) सैनिक
उत्तर – (C)
9. ‘आकारों के आसपास’ किस प्रकार की रचना है ?
(A) प्रबंध काव्य
(B) समीक्षा
(C) कहानी संग्रह
(D) काव्य संग्रह
उत्तर – (C)
10. कवि कुँवर नारायण ने ‘चौकीदार’ की संज्ञा किसे दी है ?
(A) देश की सेना को
(B) घर के बाहर खड़े वृक्ष को
(C) घर के पहरेदार को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B)
11. कवि कुँवर नारायण ने किसके शरीर को पुराने चमड़े से निर्मित कहा है ?
(A) वृद्ध आदमी
(B) वृद्ध पशु
(C) पुराना वृक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
12. कवि ‘कुँवर नारायण’ ने घर लौटने पर किसे नहीं देखा ?
(A) पिता को
(B) माता को
(C) भाई को
(D) वृक्ष को
उत्तर- (D)
Hindi Objective Question Class 10th
13. कवि को हमेशा घर के दरवाजे पर तैनात कौन मिलता था ?
(A) सिपाही
(B) नौकर
(C) बूढ़ा वृक्ष
(D) बूढ़ा आदमी
उत्तर – (C)
14. कवि ने ‘राइफल’ की संज्ञा किसे दी है ?
(A) सिपाही के कंधे में लटकते हुए राइफल को
(B) लेखक के घर में रखे हुए राइफल को
(C) वृक्ष की सूखी डाल को
(D) इनमें से किसी को नहीं
उत्तर – (C)
15. कवि ने पगड़ी का प्रतीक किसे माना है ?
(A) घर के मुँडेर को
(B) वृक्ष के ऊपरी डाल को
(C) वृक्ष के ऊपरी भाग में फूल पत्तीदार युक्त टहनियों को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C)
16. खाकी वर्दी में कौन हमेशा चौकन्ना रहता है ?
(A) पहरेदार
(B) नौकर
(C) वृक्ष
(D) भाई
उत्तर – (C)
17. कवि कुछ देर के लिए कहाँ बैठ जाते हैं ?
(A) मंदिर में
(B) घर में
(C) पड़ोस में
(D) वृक्ष की छाया में
उत्तर-(D)
18. कवि के अनुसार घर को किससे बचाना है ?
(A) धनहीनता से
(B) भूकंप से
(C) लुटेरों से
(D) झंझट से
उत्तर-(D)
19. शहर को बचाना है
(A) गंदगी से
(B) भ्रष्टाचार से
(C) नादिरों से
(D) शोर गुल से
उत्तर-(c)
20. नदियों को बचाना है
(A) नाला हो जाने से
(B) बाढ़ आने से
(C) सूख जाने से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A)
21. धुआँ हो जाने से किसे बचाना है ?
(A) घर को
(B) शहर को
(C) हवा को
(D) पृथ्वी को
उत्तर – (C)
22. जंगल को किससे बचाना है ?
(A) मरुस्थल होने से
(B) वन्य प्राणियों के आतंक से
(C) आग लगने से
(D) काँटेदार झाड़ियों से
उत्तर – (A)
Ek Briksh Ki Hatyaobjective class 10th
23. एक वृक्ष की हत्या में किसके विनाश की अभिव्यक्ति है ?
(A) शिक्षा
(B) पर्यावरण, मनुष्य और सभ्यता
(C) देश
(D) धर्म
उत्तर – (B)
24. ‘आत्मजयी’ किसकी रचना है ?
(A) कुँवर नारायण की
(B) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की
(C) मुक्तिबोध की
(D) रघुवीर सहाय की
उत्तर – (A)
25. ‘एक वृक्ष की हत्या में दूर से ही कौन ललकारता था ?
(A) बूढ़ा वृक्ष
(B) मालिक
(C) चौकीदार
(D) मालकिन
उत्तर – (A)
26. कवि के अंदेशों में कौन था ?
(A) एक जानी- दुश्मन
(B) एक नेता
(C) एक संन्यासी
(D) एक दोस्त
उत्तर – (A)
27. घर शहर और देश के बाद कवि किन चीजों को बचाने की बात करते हैं ?
(A) नदी
(B) नाला
(C) हवा
(D) खाना
उत्तर – (A)
28. ‘कुँवर’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? (2019A)
(A) प्रेमचंद पुरस्कार
(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
29. कवि को वृक्ष कैसा लगता है ?
(A) युवा चौकीदार की तरह
(B) शान से खड़े चौकीदार की तरह
(C) बूढ़ा चौकीदार की तरह
(D) नतमस्तक चौकीदार की तरह
उत्तर – (C)
30. ‘एक वृक्ष की हत्या’ किससे जुड़ी हुई है ?
(A) मौत से
(B) पेड़-पौधों से
(C) पर्यावरण से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here |
2 | विष के दाँत Click Here |
3 | भारत से हम क्या सीखें Click Here |
4 | नाखून क्यों बढते हैं Click Here |
5 | नागरी लिपि Click Here |
6 | बहादुर Click Here |
7 | परम्परा का मूल्यांकन Click Here |
8 | जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here |
9 | आविन्यो Click Here |
10 | मछली Click Here |
11 | नौबतखाने में इबादत Click Here |
12 | शिक्षा और संस्कृति Click Here |
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | राम बिनु बिरथे जगी जनमा Click Here |
2 | प्रेम आयनी श्री राधिका Click Here |
3 | अति सूधो सनेह को मारग है Click Here |
4 | स्वदेशी Click Here |
5 | भारत माता Click Here |
6 | जनतंत्र का जन्म Click Here |
7 | हिरोशिमा Click Here |
8 | एक वृक्ष की हत्या Click Here |
9 | हमारी नींद Click Here |
10 | अक्षर ज्ञान Click Here |
11 | लौटकर फिर आऊँगा Click Here |
12 | मेरे बिना तुम प्रभु Click Here |
S.N | CLASS 10TH HINDI वर्णिका (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | दही वाली मंगम्मा Click Here |
2 | ढहते विश्वास Click Here |
3 | माँ Click Here |
4 | नगर Click Here |
5 | धरती कब तक घूमेगी Click Here |