कक्षा 10th हिंदी (काव्यखंड) पाठ – 3″अति सूधो सनेह को मारग है” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन || Bihar Board Matric Hindi Chapter 3 Ati Sudho Sneh Ko Marag Hai VVI Objective Question Answer ||
इसे जरूर पढ़े
हिंदी ‘गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 3″अति सूधो सनेह को मारग है” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन : प्यारे बच्चो अगर आप अपनी 10वीं की पढाई बिहार बोर्ड से कर रहे है तो और बोर्ड परीक्षा में अच्छा रिजल्ट चाहते है तो इस पेज पर मै आपके लिए गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 3″अति सूधो सनेह को मारग है” का सम्पूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न लेकर आया हूँ तो आप यहाँ से अपने हिंदी विषय का अच्छे से तयारी कर सकते है | Bihar Board Class 10th Hindi Kavyakhand Chapter 3 VVI Objective Question | Ati Sudho Sneh Ko Marag Hai vvi Objective Question Answer | godhuli bhag 2 Objective Question Class 10 | Class 10th Hindi vvi Objective Question | VVI Objective Question Answer || Class 10th Hindi Chapterwise Objective Question |
हिंदी : गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 3 “अति सूधो सनेह को मारग है” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |
1. घनानंद की भाषा क्या है ?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) प्राकृत
(D) पाली
उत्तर – (B)
Ati Sudho Sneh Ko Marag Hai vvi Objective Question
2. कवि ने ‘परजन्य’ किसे कहा है ?
(A) कृष्ण
(B) सुजान
(C) बादल
(D) हवा
उत्तर – (C)
3. ‘घन आनंद जीवनदायक हो कछू मोरियौ पीर हिएँ परसौं’ में किस कवि का नाम आया है ?
(A) प्रेमधन
(B) घनानंद
(C) घन याम
(D) बिहारीलाल
उत्तर- (B)
4. ‘घनानंद’ किस काल के कवि थे ? (2021A )
(A) भक्तिकाल के
(B) वीरगाथा काल के
(C) छायावाद युग के
(D) रीति युग के
उत्तर – (D)
5. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किन्हें माना जाता है ?
(A) प्रेमधन
(B) घनानंद
(C) रसखान
(D) कबीर
उत्तर- (B)
6. घनानंद किसके सैनिकों द्वारा मारे गए ?
(A) शिष्य के
(B) राजा के
(C) दूसरे कवि के
(D) नादिरशाह के सैनिक के
उत्तर- (D)
7. घनानंद किस बादशाह के यहाँ मीरमुंशी का काम करते थे ?
(A) अकबर के
(B) औरंगजेब के
(C) बाबर के
(D) मोहम्मदशाह रंगीले के
उत्तर- (D)
8. घनानंद किस नर्तकी को प्यार करते थे ?
(A) रश्मि बाई को
(B) रसूलन बाई को
(C) सृजन को
(D) सुजान को
उत्तर- (D)
9. ‘प्रेम की पीर’ का कवि किन्हें कहा गया है ?
(A) रसखान को
(B) प्रेमधन को
(C) मंझन को
(D) घनानंद को
उत्तर- (D)
10. ‘सुजानसागर’ के रचनाकार हैं :
(A) रसखान
(B) गुरुनानक
(C) प्रेमधन
(D) घनानंद
उत्तर- (D)
11. ‘विरहलीला’ रचित है (2021A )
(A) रसखान द्वारा
(B) घनानंद द्वारा
(C) सूरदास द्वारा
(D) मीराबाई द्वारा
उत्तर- (B)
12. घनानंद का दूसरा पद किसे संबोधित है ?
(A) सुजान को
(B) भगवान को
(C) बादल को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C)
Hindi Objective Question Class 10th
13. ‘घनानंद’ अपने आँसूओं को कहाँ पहुँचाना चाहते हैं ?
(A) समाज में
(B) बादल के पास
(C) वृन्दावन में
(D) सुजान के आँगन में
उत्तर (D)
14. परहित के लिए देह धारण कौन करता है ?
(A) राजा
(B) साधु
(C) बादल
(D) पशु
उत्तर – ( C )
15. ‘परजन्य’ का पर्याय है
(A) दूसरा व्यक्ति
(B) परोपकार
(C) बादल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
16. ‘सरसौं’ का हिन्दी मानक शब्द है :
(A) सरस
(B) सरसों का पौधा
(C) रस बरसाओ
(D) सरकना
उत्तर – ( C )
17. कवि ने प्रेम मार्ग को बताया है
(A) सरल एवं निश्छल
(B) जटिल
(C) नीरस
(D) अहंकारयुक्त
उत्तर – (A)
18. घनानंद ने सुजान कहकर किसे संबोधित किया है ?
(A) प्रीतम को
(B) सामान्य जन को
(C) साधुओं को
(D) विद्वानों को
उत्तर – (A)
19. ‘नेकु’ का आधुनिक मानक रूप है
(A) अच्छा
(B) तनिक भी
(C) कुछ नहीं
(D) सबसे सुन्दर
उत्तर- (B)
20. ‘घनानंद’ ने जीवनदायक किसे कहा है ?
(A) सुजान को
(B) ईश्वर को
(C) बादल को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
21. कवि घनानंद ने किस मार्ग को सबसे सरल कहा है ?
(A) प्रेममार्ग को
(B) साधना के मार्ग को
(C) कर्मपंथ को
(D) ज्ञानमार्ग को
उत्तर – (A)
22. ‘घनांदन’ ने विरक्त होने पर स्थायी रूप से कहाँ निवास किया ?
(A) हरिद्वार
(B) अयोध्या
(C) काशी
(D) वृन्दावन
उत्तर – (D)
Godhuli Bhag 2 vvi Objective Question Class 10th
23. ‘लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचित्र्य’ के कवि कौन हैं ?
(A) घनानंद
(C) बिहारी
(B) सूरदास
(D) तुलसीदास
उत्तर – (A)
24. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है ?
(A) बिहारी को
(B) घनानंद को
(C) पद्माकर को
(D) मतिराम को
उत्तर- (B)
25. घनानंद कवि होने के साथ और क्या थे ?
(A) गायक
(B) वादक
(C) नर्तक
(D) वक्ता
उत्तर – (A)
26. ‘नि:स्वार्थ भाव से, निश्चल होकर अपने को समर्पित कर देना किसका कथन है ?
(A) सुजान का
(B) घनानंद का
(C) मुहम्मदशाह का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B)
27. घनानंद की महत्त्वपूर्ण रचना है :
(A) सुधा
(B) वैराग्य
(C) सुजानसागर
(D) इनमें सभी
उत्तर – (C)
28. घनानंद की कीर्ति का आधार है।
(A) सुजानहित
(B) घन आनंद कवित्त
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – ( C )
29. ‘मो अँसुवनिहिं लै बरसौ’ में किसकी बात कही गई है ?
(A) प्रेम वेदना की
(B) निश्छल और निष्कपट ही
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B)
30. कौन प्रेम कर सकते हैं ?
(A) छली और कपटी ही
(B) विरह वेदना की
(C) (A) और (B) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here |
2 | विष के दाँत Click Here |
3 | भारत से हम क्या सीखें Click Here |
4 | नाखून क्यों बढते हैं Click Here |
5 | नागरी लिपि Click Here |
6 | बहादुर Click Here |
7 | परम्परा का मूल्यांकन Click Here |
8 | जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here |
9 | आविन्यो Click Here |
10 | मछली Click Here |
11 | नौबतखाने में इबादत Click Here |
12 | शिक्षा और संस्कृति Click Here |
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | राम बिनु बिरथे जगी जनमा Click Here |
2 | प्रेम आयनी श्री राधिका Click Here |
3 | अति सूधो सनेह को मारग है Click Here |
4 | स्वदेशी Click Here |
5 | भारत माता Click Here |
6 | जनतंत्र का जन्म Click Here |
7 | हिरोशिमा Click Here |
8 | एक वृक्ष की हत्या Click Here |
9 | हमारी नींद Click Here |
10 | अक्षर ज्ञान Click Here |
11 | लौटकर फिर आऊँगा Click Here |
12 | मेरे बिना तुम प्रभु Click Here |
S.N | CLASS 10TH HINDI वर्णिका (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | दही वाली मंगम्मा Click Here |
2 | ढहते विश्वास Click Here |
3 | माँ Click Here |
4 | नगर Click Here |
5 | धरती कब तक घूमेगी Click Here |