कक्षा 10th हिंदी (काव्यखंड) पाठ – 2″प्रेम अयनि श्री राधिका” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 || BSEB Matric Hindi (Kavyakhand) Prem Ayani Shree Radhika VVI Objective Question ||
इसे जरूर पढ़े
हिंदी ‘गोधूलि भाग 2’ (काव्यखंड) पाठ – 2 “प्रेम अयनि श्री राधिका” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन : प्यारे बच्चो अगर आप अपनी 10वीं की पढाई बिहार बोर्ड से कर रहे है तो और बोर्ड परीक्षा में अच्छा रिजल्ट चाहते है तो इस पेज पर मै आपके लिए गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 2 “प्रेम अयनि श्री राधिका” का सम्पूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न लेकर आया हूँ तो आप यहाँ से अपने हिंदी विषय का अच्छे से तयारी कर सकते है | Bihar Board Class 10th Hindi Kavyakhand Chapter 2 VVI Objective Question | Prem Ayani Shree Radhika vvi Objective Question Answer | godhuli bhag 2 Objective Question Class 10 | Class 10th Hindi vvi Objective Question | Prem Ayani Shree Radhika ||
गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 2 “प्रेम अयनि श्री राधिका” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |
1. कवि ने माली मालिन किसे कहा है ? (2018A), (2021A )
(A) शंकर-पार्वती
(B) गणेश-लक्ष्मी
(C) कृष्ण-राधा
(D) राम-सीता
उत्तर – (C)
Godhuli Bhag 2 vvi Objective Question Class 10th
2. रसखान के रचनाकाल के समय किसका राज्यकाल था ? (2021A )
(A) अकबर
(B) हुँमायूँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
उत्तर – (C)
3. रसखान ने ‘प्रेम-अयनि’ किसे कहा है ?
(A) कृष्ण
(B) सरस्वती
(C) सोहिला
(D) यशोदा
उत्तर – (C)
4. निम्न में कौन-सा ग्रंथ रसखान का है ?
(A) जपुजी
(B) प्रेमवाटिका
(C) राधा
(D) विरहलीला
उत्तर – (B)
5. ‘रसखान’ जी किसकी भक्ति किया करते थे ?
(A) कृष्ण
(B) राम
(C) विष्णु
(D) शंकर
उत्तर – (A)
6. ‘इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिन्दू वारिये’ यह किस कवि के लिए कहा गया है ?
(A) कबीरदास
(B) मलिक मुहम्मद जायसी
(C) रहीम
(D) रसखान
उत्तर-(D)
7. रसखान द्वारा रचित ग्रंथ है
(A) वाटिका
(B) प्रेमवाटिका
(C) आनंद वाटिका
(D) रस वाटिका
उत्तर- (B)
8. रसखान के ईष्ट थे
(A) भगवान श्रीराम
(B) भगवान शिव
(C) भगवान श्रीकृष्ण
(D) भगवान विष्णु
उत्तर – (C)
9. ‘सुजान रसखान’ के रचनाकार हैं:
(A) घनानंद
(B) रसखान
(C) प्रेमधन
(D) अज्ञेय
उत्तर – (B)
10. रसखान को गोस्वामी विट्ठलनाथ ने किस मार्ग में दीक्षा दी ?
(A) प्रेम मार्ग में
(B) भक्ति मार्ग में
(C) पुष्टि मार्ग में
(D) संत मार्ग में
उत्तर- (C)
11. रसखान किस प्रकार की रचना में सिद्ध थे ?
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) कवित्त
(D) सवैया छंद
उत्तर-(D)
Class 10th Hindi vvi Objective Question
12. सवैये में रसखान की कैसी आकांक्षा प्रकट है ?
(A) मुक्ति की
(B) भगवत् प्राप्ति की
(C) ब्रजभूमि निवास की
(D) स्वर्ग-प्राप्ति की
उत्तर – (C)
13. रसखान ने चितचोर किसे कहा है ?
(A) गोपियों को
(B) कृष्णभक्तों को
(C) ग्वाल- बाल को
(D) श्रीकृष्ण को
उत्तर – (D)
14. ‘लकुटी’ का अर्थ है
(A) मुरली
(B) माखन
(C) छोटी लाठी
(D) लट्ठ
उत्तर – (C)
15. कवि रसखान ने प्रेम-बरन किसे कहा है ?
(A) नंदबाबा को
(B) यशोदा मैया को
(C) गोपियों को
(D) श्रीकृष्ण को
उत्तर – (D)
16. ‘नंदनंद’ किसे कहा गया है ?
(A) नंद बाबा को
(B) बलराम को
(C) श्रीकृष्ण को
(D) ग्वाल-बालकों को
उत्तर- ( C )
17. ‘अयनि’ का अर्थ है
(A) आँख
(B) प्रेम
(C) सखी
(D) खजाना
उत्तर- (D)
18. ‘प्रेम-वाटिका’ किस प्रकार की रचना है :
(A) भक्ति संबंधी
(B) प्रेम निरुपण संबंधी
(C) आत्मज्ञान संबंधी
(D) निराकार ब्रह्म संबंधी
उत्तर – (B
19. ‘सुजान रसखान’ किस प्रकार की रचना है :
(A) सुजान संबंधी
(B) प्रेम-निरूपण संबंधी
(C) सगुण भक्ति संबंधी
(D) कृष्ण की भक्ति संबंधी
उत्तर- (D)
20. कवि रसखान ने अपने दोहे में ‘बेमन’ किसे कहा है ?
(A) श्रीकृष्ण को
(B) ग्वाल बालों को
(C) यशोदा को
(D) भक्त के रूप में स्वयं को
उत्तर- (D)
21. कौन-सी कृति रसखान की नहीं है ?
(A) प्रेम वाटिका
(B) सुजान रसखान
(C) प्रेम फुलवारी
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (C)
Prem Ayani Shree Radhika vvi Objective Question
22. किसने कहा था – ‘इन मुसलमान हरिजनन पै कोटि हिन्दू वारिये ?’ (2021A )
(A) निराला
(B) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) रामविलास शर्मा
(D) रामचन्द्र शुक्ल
उत्तर – (B)
23. ‘मनमानिक’ में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) श्लेष
उत्तर – (C)
24. ‘रसखान’ को किसने दीक्षा दी ?
(A) वल्लभाचार्य
(B) गोकुलनाथ
(C) गोस्वामी विट्ठलनाथ
(D) गोरखनाथ
उत्तर – (C)
25. ‘रसखान’ किस काल के कवि हैं :
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) आधुनिककाल
(D) भक्तिकाल
उत्तर – (D)
26. ‘प्रेम अयनि श्री राधिका’ में कितने दोहे संकलित हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर – (C)
27. ‘करील के कुंजन ऊपर वारौं’ के अन्तर्गत कितने सवैया संकलित हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर – (A)
28. रसखान हिन्दी के लोकप्रिय कवि हैं
(A) सामाजिक
(B) धार्मिक
(C) व्यंग्यात्मक
(D) जातीय
उत्तर – (D)
29. स्वामी विट्ठलनाथ ने रसखान को कहाँ दीक्षा दी ?
(A) वाटिका में
(B) झोपड़ी में
(C) पुष्टिमार्ग में
(D) गुफा में
उत्तर – (C)
30. रसखान ने श्रीकृष्ण का लीलागान किसमें किया है ?
(A) सवैयों में
(B) सोरठों में
(C) पदों में
(D) इनमें से सभी
उत्तर
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here |
2 | विष के दाँत Click Here |
3 | भारत से हम क्या सीखें Click Here |
4 | नाखून क्यों बढते हैं Click Here |
5 | नागरी लिपि Click Here |
6 | बहादुर Click Here |
7 | परम्परा का मूल्यांकन Click Here |
8 | जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here |
9 | आविन्यो Click Here |
10 | मछली Click Here |
11 | नौबतखाने में इबादत Click Here |
12 | शिक्षा और संस्कृति Click Here |
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | राम बिनु बिरथे जगी जनमा Click Here |
2 | प्रेम आयनी श्री राधिका Click Here |
3 | अति सूधो सनेह को मारग है Click Here |
4 | स्वदेशी Click Here |
5 | भारत माता Click Here |
6 | जनतंत्र का जन्म Click Here |
7 | हिरोशिमा Click Here |
8 | एक वृक्ष की हत्या Click Here |
9 | हमारी नींद Click Here |
10 | अक्षर ज्ञान Click Here |
11 | लौटकर फिर आऊँगा Click Here |
12 | मेरे बिना तुम प्रभु Click Here |
S.N | CLASS 10TH HINDI वर्णिका (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | दही वाली मंगम्मा Click Here |
2 | ढहते विश्वास Click Here |
3 | माँ Click Here |
4 | नगर Click Here |
5 | धरती कब तक घूमेगी Click Here |