बिहार बोर्ड कक्षा 10th हिंदी (काव्यखंड) पाठ – 4 “स्वदेशी” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 || Bihar Board Matric Hindi (Kavyakhand) Chapter 4 Swadeshi VVI Objective Question ||
इसे जरूर पढ़े
हिंदी ‘गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 4″स्वदेशी” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024 : प्यारे बच्चो अगर आप अपनी 10वीं की पढाई बिहार बोर्ड से कर रहे है तो और बोर्ड परीक्षा में अच्छा रिजल्ट चाहते है तो इस पेज पर मै आपके लिए गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 4″स्वदेशी“ का सम्पूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न लेकर आया हूँ तो आप यहाँ से अपने हिंदी विषय का अच्छे से तयारी कर सकते है | Bihar Board Class 10th Hindi Kavyakhand Chapter 4 VVI Objective Question | Swadeshi vvi Objective Question Answer | Godhuli Bhag 2 Objective Question Class 10 | Class 10th Hindi vvi Objective Question | Swadeshi VVI Objective Question || Class 10th Hindi Chapterwise Objective Question |
हिंदी : गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 4 “स्वदेशी” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |
1. ‘प्रेमघन’ अपना आदर्श किसे मानते थे ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) विवेकानंद
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
उत्तर (D)
Swadeshi Objective Question Class 10th
2. ‘सबै विदेशी वस्तु नर, गति रति रीत लखात ….. कछु न अब भारत म दरसात ।’ रिक्त स्थान की पूर्ति करें ।
(A) राष्ट्रीयता
(B) भारतीयता
(C) मनुजता
(D) आत्मीयता
उत्तर – (B)
3. ‘स्वदेशी’ किस कवि की रचना है ?
(A) घनानंद
(B) पंत
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) प्रेमघन
उत्तर – (D)
4. ‘प्रेमघन’ किस युग के कवि थे ?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) भारतेन्दु युग
(D) छायावाद युग
उत्तर- (C)
5. कवि ‘प्रेमघन’ के अनुसार भारत में आज कौन-सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती ? (2021A )
(A) भारतीयता
(B) कदाचारिता
(C) पत्रकारिता
(D) अंग्रेजी भाषा
उत्तर – (A)
6. आजकल भारत के लोग किस भाषा में बोलना पसन्द करते हैं ?
(A) हिन्दी
(B) मातृभाषा
(C) अंग्रेजी
(D) फ्रेंच
उत्तर – (C)
7. ‘प्रेमघन’ जी किस राज्य के निवासी थे ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर – (C)
8. ‘प्रेमघन’ जी का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1850 ई० में
(B) 1851 ई० में
(C) 1854 ई० में
(D) 1855 ई० में
उत्तर – (D)
9. ‘प्रेमघन’ ने किस संस्था की स्थापना की ?
(A) विद्वत् समाज का
(B) रसिक समाज का
(C) कवि समाज का
(D) साहित्य समाज का
उत्तर- (B)
10. ‘प्रेमघन’ ने किस मासिक पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) आनंद कादंबिनी
(B) साहित्य सरिता
(C) साहित्य सागर
(D) सरस कादंबिनी
उत्तर – (A)
11. ‘प्रेमघन’ ने किस साप्ताहिक पत्र का संपादन किया ?
(A) नागरी नीरद
(B) साहित्य नीरद
(C) साहित्य सरस
(D) नीरद नागरी
उत्तर – (A)
12. ‘प्रेमघन’ की रचनाएँ किस नाम से संग्रहीत हैं ?
(A) सर्वस्व सरिता
(B) प्रेमधन काव्य
(C) प्रेमघन सर्वस्व
(D) प्रेमधन साहित्य
उत्तर- (C)
Class 10th Hindi vvi Objective Question
13. भारत सौभाग्य के रचनाकार हैं-
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) बदरी नारायण चौधरी ‘प्रेमघन’
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
उत्तर – (B)
14. प्रेमघन की रचना है :
(A) प्रयाग रामागमन
(B) प्रयागराज
(C) प्रयाग भारत आगमन
(D) प्रयागकथा
उत्तर – (A)
15. कवि प्रेमघन को भारत में क्या दिखाई नहीं देता है ?
(A) धन
(B) शिक्षा
(C) स्वाधीनता
(D) भारतीयता
उत्तर – (D)
16. ‘डफाली’ का अर्थ क्या है ?
(A) गानेवाला
(B) भाषाविद्
(C) बाजा बजानेवाला
(D) नर्तक
उत्तर – (C)
17. ‘क्रिस्तान’ का अर्थ है :
(A) मुस्लिम
(B) सिख
(C) रेगिस्तान
(D) क्रिश्चियन
उत्तर – (D)
18. कवि प्रेमघन के अनुसार देश के नेताओं से क्या नहीं संभल रही है ?
(A) देश
(B) समाज
(C) स्वदेशी परिधान
(D) राजकाज
उत्तर- (C)
19. कवि प्रेमघन ने नेताओं से क्या अपेक्षा नहीं करने की बात कही है ?
(A) देश प्रबंधन
(B) समाज सेवा
(C) परमार्थ
(D) स्वाधीनता जागृति
उत्तर- (A)
20. ‘जीर्ण जनपद’ किसकी कृति है ?
(A) प्रेमघन की
(B) श्रीधर पाठक की
(C) रामनरेश त्रिपाठी की
(D) नागार्जुन की
उत्तर – (A)
21. ‘स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छन्द में है ?
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सोरठा
(D) छप्पय
उत्तर – (B)
22. ‘बिदेसी’ से कवि का क्या तात्पर्य है ? (2021A)
(A) अंग्रेज
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) डेनमार्क
उत्तर – (B)
Bihar Board Class 10th Hindi Objective Question
23. इनमें कौन नाट्यकृति है ?
(A) मानसरोवर
(B) विपथगा
(C) मृगनयनी
(D) भारत सौभाग्य
उत्तर – (D)
24. ‘प्रेमघन’ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मिर्जापुर में
(C) इलाहाबाद में
(B) लखनऊ में
(D) बनारस में
उत्तर – (A)
25. ‘प्रेमघन’ की प्रसिद्ध नाट्यकृति कौन-सी है ?
(A) हार्दिक हर्षादर्श
(B) जीर्णजनपद
(C) बृजचंद पंचक
(D) प्रयाग रामागमन
उत्तर – (D)
26. ‘प्रेमघन’ ने मुख्य रूप से किस भाषा में काव्य रचना की ?
(A) ब्रज
(B) देवनागरी
(C) भोजपुरी
(D) कन्नड़
उत्तर – (A)
27. पराधीन भारत में चारों वर्गों में चाह थी
(A) कलावृत्ति
(B) दासवृत्ति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B)
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here |
2 | विष के दाँत Click Here |
3 | भारत से हम क्या सीखें Click Here |
4 | नाखून क्यों बढते हैं Click Here |
5 | नागरी लिपि Click Here |
6 | बहादुर Click Here |
7 | परम्परा का मूल्यांकन Click Here |
8 | जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here |
9 | आविन्यो Click Here |
10 | मछली Click Here |
11 | नौबतखाने में इबादत Click Here |
12 | शिक्षा और संस्कृति Click Here |
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | राम बिनु बिरथे जगी जनमा Click Here |
2 | प्रेम आयनी श्री राधिका Click Here |
3 | अति सूधो सनेह को मारग है Click Here |
4 | स्वदेशी Click Here |
5 | भारत माता Click Here |
6 | जनतंत्र का जन्म Click Here |
7 | हिरोशिमा Click Here |
8 | एक वृक्ष की हत्या Click Here |
9 | हमारी नींद Click Here |
10 | अक्षर ज्ञान Click Here |
11 | लौटकर फिर आऊँगा Click Here |
12 | मेरे बिना तुम प्रभु Click Here |
S.N | CLASS 10TH HINDI वर्णिका (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2024 |
1 | दही वाली मंगम्मा Click Here |
2 | ढहते विश्वास Click Here |
3 | माँ Click Here |
4 | नगर Click Here |
5 | धरती कब तक घूमेगी Click Here |