बिहार बोर्ड मैट्रिक हिंदी : गोधूलि भाग 2(काव्यखंड) पाठ – 9 “हमारी नींद” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2025 || Bihar Board Matric Hindi Chapter 9 Hamari Nind Objective Question 2025||

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

हिंदी : गोधूलि भाग 2(काव्यखंड) पाठ – 9 “हमारी नींद” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2025 : प्यारे बच्चो आप अपनी 10वीं की पढाबिहार बोर्ड से कर रहे है तो आपको यह जानकारी होगी की बिहार बोर्ड आपने मुख्य परीक्षा में पिछले कुछ वर्षो से 50 प्रतिशत प्रश्न ओब्जेक्टिब पूछ रहा है इसी को मध्य नहर रखते हुए मै आपके लिए हिंदी : गोधूलि भाग 2(काव्यखंड) का पाठ – 9 “हमारी नींद” के सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न लेकर आया हूँ  ताकि आपके तयारी को और बेहतर बनाया जा सके | हमारी नींद ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 10th | गोधूलि भाग 2 काव्यखंड ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2025| Hamari Nind Objective VVI Objective Question Class 10th, | Hindi Objective Question Class 10th | Bihar Board class 10th Hindi Objective Question |Hamari Nind Objective Question 

हिंदी : गोधूलि भाग 2 (काव्यखंड) पाठ – 9 “हमारी नींद” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

 

1. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?

(A) इसी दुनिया में
(B) दुष्चक्र में स्रष्टा
(C) पहल पुस्तिका
(D) कवि ने कहा

उत्तर – (B) दुष्चक्र में स्रष्टा

Hindi Objective Question Class 10th

2. गरीब बस्तियों में क्या हुआ ?

(A) कई शिशु पैदा हुए
(B) दंगे, आगजनी और बमबारी
(C) धमाके से देवी जागरण
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) धमाके से देवी जागरण

3. हमारी नींद के रचयिता कौन हैं ?

(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) वीरेन डंगवाल
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) कुँवर नारायण

उत्तर- (B) वीरेन डंगवाल

4. ‘हमारी नींद’ में ‘नींद’ किसका प्रतीक है ?

(A) गफलत
(B) बेहोशी
(C) पागलपन
(D) मदहोशी

उत्तर – (A) गफलत

5. वीरेन डंगवाल का जन्म हुआ था ?

(A) 1947
(B) 1943
(C) 1942
(D) 1847

उत्तर – (A) 1947

6. वीरेन डंगवाल का जन्म किस राज्य में हुआ ? (2018A )

(A) काशी
(B) उत्तरांचल
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर – (B) उत्तरांचल

7. वीरेन डंगवाल ने किस विद्यालय से एम. ए. किया ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर

उत्तर – (C) इलाहाबाद

8. ‘वीरेन डंगवाल’ किस अखबार के संपादकीय सलाहकार थे ?

(A) जन एकता
(B) अमर उजाला
(C) नवभारत टाईम्स
(D) हिन्दुस्तान

उत्तर – (B) अमर उजाला

9. वीरेन डंगवाल की पहली कविता संग्रह ‘इसी दुनिया में किस वर्ष प्रकाशित हुई ?

(A) 1992
(B) 1891
(C) 1991
(D) 1892

उत्तर – (C) 1991

10. वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त है ?

(A) श्रीकांत वर्मा स्मृति पुरस्कार
(B) रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार
(C) ज्ञान पीठ पुरस्कार
(D) श्रीकांत शर्मा पुरस्कार

उत्तर – (A) श्रीकांत वर्मा स्मृति पुरस्कार

11. ‘हमारी नींद’ कविता किस कविता संग्रह से ली गई है ? (2020A)

(A) दुष्चक्र में भ्रष्टा
(B) पहल पुस्तिका
(C) इसी दुनिया में
(D) सदानीरा

उत्तर – (A) दुष्चक्र में भ्रष्टा

12. नींद के दरम्यान कुछ इंच कौन बढ़ गए ?

(A) लघु जीव
(B) पुष्प वृन्द
(C) पेड़
(D) लता गुल्म

उत्तर – (C) पेड़

Hamari Nind Objective Question

13. हमारी नींद के दरम्यान पौधे कितने वृद्धि कर गए ?

(A) कुछ इंच
(B) कुछ सेमी
(C) कुछ सूत
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) कुछ सूत

14. किसने अपने कोमल सींगों से ढकेलना शुरू किया ?

(A) बैल ने
(B) हिरण ने
(C) अंकुर ने
(D) बछड़े ने

उत्तर – (C) अंकुर ने

15. ‘हमारी नींद’ कविता के अनुसार किसका जीवन-क्रम पूरा हुआ ? (2021A )

(A) एक मच्छर का
(B) मछली का
(C) एक मक्खी का
(D) तोते का

उत्तर – (C)एक मक्खी का

16. ‘देवी जागरण’ कहाँ हुआ ?

(A) गरीब बस्तियों में
(B) मंदिरों में
(C) शहरों में
(D) गाँवों में

उत्तर-(A) गरीब बस्तियों में

17. हमारी नींद कविता में हठीला किसे कहा गया है ?

(A) बालक को
(B) श्रमिक को
(C) प्रकृति को
(D) जीवन को

उत्तर- (D) जीवन को

18. कवि के अनुसार कई लोग ऐसे हैं जो नहीं भूले हैं

(A) पढ़ाई करना
(B) परिश्रम करना
(C) आदर करना
(D) इनकार करना

उत्तर- (D) इनकार करना

19. वीरेन डंगवल किस दैनिक पत्र के सम्पादकीय सलाहकार हैं ?

(A) दैनिक जागरण
(B) जनसत्ता
(C) अमर उजाला
(D) दैनिक भास्कर

उत्तर – (C) अमर उजाला

20. ‘इसी दुनिया में किसकी कृति है ?

(A) रघुवीर सहाय
(C) केदारनाथ अग्रवाल
(B) मुक्तिबोध
(D) वीरेन डंगवाल

उत्तर- (D) वीरेन डंगवाल

21. जब हम नींद में होते हैं, तब किसका जीवन-चक्र पूरा हो जाता है ? (2019 C)

(A) मकड़ी का
(B) मछली का
(C) मक्खी का
(D) मच्छड़ का

उत्तर – (C) मक्खी का

22. ‘टिहरी गढ़वाल’ कहाँ अवस्थित है ?

(A) असम में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) उत्तराखंड में

उत्तर- (D) उत्तराखंड में

Chapter 9 Ek Briksh Ki HatyaVVI Objective Question

23. वीरेन डंगवाल को उपाधि दी गई

(A) डी. लिट्
(B) पद्मभूषण
(C) भारत रत्न
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) डी. लिट्

24. ‘अत्याचारी’ का शाब्दिक अर्थ है :

(A) अन्यायी
(B) जिद्दी
(C) अस्वीकार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) अन्यायी

25. वीरेन डंगवाल किस विचारधारा के कवि हैं ?
(A) जनवादी
(B) रहस्यवादी
(C) रीतिवादी
(D) सूफी

उत्तर – (A) जनवादी

26. ‘दुष्चक्र में स्रष्टा’ पुस्तक पर वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ ?

(A) ज्ञानपीठ
(B) सोवियत लैंड नेहरु पुरस्कार
(C) साहित्य अकादमी
(D) नोबेल पुरस्कार

उत्तर – (C) साहित्य अकादमी

27. ‘हमारी नींद’ कैसी कविता है ?

(A) समकालीन
(B) नकेनवादी
(C) हालावादी
(D) छायावादी

उत्तर – (A) समकालीन


S.N CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2025
1 श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here
2 विष के दाँत Click Here
3 भारत से हम क्या सीखें Click Here
4 नाखून क्यों बढते हैं Click Here
5 नागरी लिपि Click Here
6 बहादुर Click Here
7 परम्परा का मूल्यांकन Click Here
8 जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here
9 आविन्यो Click Here
10 मछली Click Here
11 नौबतखाने में इबादत Click Here
12 शिक्षा और संस्कृति Click Here
S.N CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2025
1 राम बिनु बिरथे जगी जनमा Click Here
2 प्रेम आयनी श्री राधिका Click Here
3 अति सूधो सनेह को मारग है Click Here
4 स्वदेशी Click Here
5 भारत माता Click Here
6 जनतंत्र का जन्म Click Here
7 हिरोशिमा Click Here
8 एक वृक्ष की हत्या Click Here
9 हमारी नींद Click Here
10 अक्षर ज्ञान Click Here
11 लौटकर फिर आऊँगा Click Here
12 मेरे बिना तुम प्रभु Click Here
S.N CLASS 10TH HINDI वर्णिका (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2025
1 दही वाली मंगम्मा Click Here
2 ढहते विश्वास Click Here 
3 माँ Click Here
4 नगर Click Here
5 धरती कब तक घूमेगी Click Here

 

Leave a Comment