Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 2 विष के दाँत कक्षा दसवीं परीक्षा 2026 के लिए हिंदी विषय के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Questions) आपके लिए लेकर आ चुके हैं यह सभी प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आपने ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को याद कर लिया तो इसकी मदद से आप सब्जेक्टिव प्रश्न (Hindi chapter wise questions) क्यों भी बना पाएंगे यह सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न चैप्टर 2 (Hindi Class 10th Objective Questions) से निकालकर ले गए हैं
और यह सभी प्रश्न कई बार परीक्षा में पूछ लिया गया है ऐसे में अगर आपने इसके लिए तैयारी कर ली तो आपको काफी अच्छे अंक आ सकते हैं सिर्फ हिंदी विषय में नहीं बल्कि पूरे मैट्रिक के रिजल्ट (Matric Result) में आपको अच्छा अंक प्राप्त हो सकता है क्योंकि हिंदी एक मात्र ऐसा सब्जेक्ट है जिसके मदद सेआप अच्छे खासे आंख प्राप्त कर सकते हैं मंटू सर Mantu Sir (DLS Education) के द्वारा तैयार किया गया यह मॉडल सेट आपको काफी मदद करेगा ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (objective question) को बनाने में
इसे जरूर पढ़े
Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 2 विष के दाँत
इस अध्याय में आपको पढ़ने को मिलता है विश्वास और धोखा के महत्वपूर्ण मुद्दे और दिखता है कि कैसे विश्वास और दोस्ती केरूप को कई बार धोखाधड़ी और धर्म से टकराना पड़ता हैइस कथा के मुख्य पात्र हैं राजकुमार घनश्याम और राजकुमार के दोस्त इस कहानी के मुख्य पात्र है जोनिष्कलंक हृदय और अनुशासन का प्रतिनिधित्व करते हैं इस कहानी से कई बार परीक्षा में प्रश्न Mantu Sir (DLS Education) पूछ ले जाते हैं
तो ऐसे में आपको इस परीक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों (important questions) को जरूर याद करना चाहिए मंटू सर Mantu Sir (DLS Education) के द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑब्जेक्टिव प्रश्न के माध्यम से अब आप परीक्षा के सवालों का जवाब दे पाएंगे सिर्फ ऑब्जेक्टिव भी नहीं बल्कि सब्जेक्टिव प्रश्नों के भी जवाब
हिंदी (गद्यखण्ड ) : अध्याय – 2 “विष के दाँत” Objective Question |
Class 10th Objective Question Chapter 2
1. विष के दाँत किसके अनुसार सेन साहब ने सिद्धांतों को भी बदल दिया था ?
A) बेटियों के अनुसार B) खोखा के अनुसार C) मदन के अनुसार D) गिरधर के अनुसार उत्तर देखें2. ‘ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं ।… यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है ?
A) सेन साहब की धर्मपत्नी B) गिरधर C) सेन साहब D)शोफर उत्तर देखें“विष के दाँत” के लेखक कौन हैं ? (2019A)
A) नलिन विलोचन शर्मा B) यतीन्द्र मिश्र C) अशोक वाजपेयी D) मैक्समूलर उत्तर देखें4. ‘विष के दाँत’ समाज के किस वर्ग की मानसिकता उजागर करती है ?
A) उच्च वर्ग B) निम्न वर्ग C) मध्य वर्ग D) निम्न-मध्य वर्ग उत्तर देखें‘विष के दाँत’ कैसी कहानी है ?
A) सामाजिक B) मनोवैज्ञानिक C) धार्मिक D) (A) और (B) दोनों उत्तर देखें6.”विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अनेक अन्तर्विरोधों को उजागर करती है ?
A) मध्य वर्ग B) उच्च वर्ग C) निम्न वर्ग D) दलित वर्ग उत्तर देखें7. नलिन विलोचन शर्मा जन्मतः कौन-से भाषा- भाषी थे-
A) संस्कृत B) मगही C) हिन्दी D) पटना उत्तर देखें8. “नलिन विलोचन शर्मा” का जन्म कहाँ हुआ था ?
A) दिल्ली B) कलकत्ता C) पटना D) उत्तर प्रदेश उत्तर देखें9. “नलिन विलोचन शर्मा” का जन्म कब हुआ था ?(2019 A)
A) 1918 B) 1818 C) 1819 D) 1916 उत्तर देखें10. “नलिन विलोचन शर्मा” की माता का नाम क्या था ?
A) रत्नावती शर्मा B) कमलावती शर्मा C) बिन्दु शर्मा D) सुलोचना शर्मा उत्तर देखें11. लेखक ने एम०ए० किस विश्वविद्यालय से किया ?
A) राँची विश्वविद्यालय B) पटना विश्वविद्यालय C) मगध विश्वविद्यालय D) दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तर देखें12. ‘नलिन विलोचन जी’ की मृत्यु कब हुई थी ?
A) 1960 B) 1958 C) 1961 D) 1959 उत्तर देखें13. नलिन विलोचन शर्मा किस शैली के आलोचक थे ?
A) पुरातन शैली B) आधुनिक शैली C) काव्य शैली D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें14. आलोचकों के अनुसार प्रयोगवाद का वास्तविक प्रारंभ किनकी कविताओं से हुआ है ?
A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ B) कुंवर नारायण C) अज्ञेय D) नलिन विलोचन शर्मा उत्तर देखें15. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था ?
A) राम पोद्दार शर्मा B) राम-स्नेह शर्मा C) रामानुज शर्मा D) रामावतार शर्मा उत्तर देखें16. सेन साहब की मोटरकार थी
A) स्ट्रीमल इंड B) मारुती 800 C) इंडिका स्ट्रीमल D) डिजायर मोटरकार उत्तर देखें17. सेन साहब की नई मोटरकार किस रंग की थी?
A) लाल B) सफेद C) आसमानी D) काली उत्तर देखें18. सेन साहब की कितनी बेटियाँ थीं ?
A) दो B) तीन C) चार D) पाँच उत्तर देखें19. किससे मोटर की चमक-दमक को कोई खतरा नहीं था ?
A) खोखा से B) मदन से C) पड़ोस के बच्चों से D) सेन साहब की पुत्रियों से उत्तर देखें20. सेन साहब के पुत्रियों में से एक थी
A) आरती B) भारती C) गायत्री D) बंटी उत्तर देखें21. सेन साहब खोखा को क्या बनाना चाहते थे ?
A) डॉक्टर B) शिक्षक C) अभिनेता D) इंजीनियर उत्तर देखें22. लोग सेन साहब को उनके बच्चे के लिए कौन-सा विद्यालय उपयुक्त बताते थे?
A) संत जोसेफ B) किंडरगार्डन स्कूल C) संत जॉन D) लोयला स्कूल उत्तर देखें23. मदन के पिता का नाम क्या था ?
A) मुरारीलाल B) त्रिपुरारी लाल C) गिरधरलाल D) सम्पतलाल उत्तर देखें24. दुर्ललित का शब्दार्थ है :
A) दुलारा B) सुशील C) उदंड D) लाड़-प्यार में बिगड़ा हुआ उत्तर देखें25. नलिन विलोचन शर्मा की स्कूल की पढ़ाई कहाँ हुई ?
A) मिलर स्कूल में B) जी.डी. पाटलीपुत्र विद्यालय में C) पटना हाई स्कूल में D) पटना कॉलेजिएट स्कूल में उत्तर देखें26. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ? (2019 A)
A) तीन B) एक C) दो D) चार उत्तर देखें27. खोखा किसको कहा गया ?
A) किशु को B) कुशु को C) काशू को D) कंशू को उत्तर देखें28. “विष के दाँत” कहानी ली गई है?
A) ‘संत परंपरा और साहित्य से B) ‘विष के दांत तथा अन्य कहानियाँ’ संग्रह से C) ‘साहित्य का इतिहास दर्शन’ से D) ‘ग्रंथावली’ से उत्तर देखें29. सेन साहब का मित्र क्या था ?
A) डॉक्टर B) वकील C) पत्रकार D) शिक्षक उत्तर देखें30. गिरधरलाल कौन हैं ?
A) काशू का पिता B) मदन का पिता C) रजनी का पिता D) शेफाली का पिता उत्तर देखेंHindi Chapter 2 Class 10
विष के दाँत के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Hindi विष के दाँत vvi objective question इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी विष के दाँत के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
विष के दाँत Class 10 Quiz
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Hindi online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2026) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH HINDI वर्णिका (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2026 |
1 | दही वाली मंगम्मा Click Here |
2 | ढहते विश्वास Click Here |
3 | माँ Click Here |
4 | नगर Click Here |
5 | धरती कब तक घूमेगी Click Here |