Bihar Board Class 10 Hindi poetry Chapter 7 हिरोशिमा | गोधुली (हिन्दी काव्य खंड ) Hindi Objective Question 2026

Bihar Board Class 10 Hindi poetry Chapter 7 हिरोशिमा हिंदी विषय(Hindi Exam ) में कविता से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे काव्य खंड भी बोला जाता है गोधूलि किताब (Godhuli Book ) में लगभग 12 से भी अधिक महत्वपूर्ण चैप्टर (Hindi Important Chapter) से जिसे परीक्षा में काफी प्रश्न पूछे जाते हैं अगर आप भी अपने बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam 2026) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको काव्य खंड के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (Important Objective Questions) को जरूर याद करना चाहिए क्योंकि ऑब्जेक्टिव प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं लगभग 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं

ऐसे मैं आपको हर चैप्टर से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को जरूर पढ़ना चाहिए इसमें आपका मदद करेंगे मंटू सर Mantu Sir (DLS Education) के द्वारा बनाए गए महत्वपूर्ण चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Chapter Wise Objective Questions) और पिछले कुछ वर्षों में पूछे जाने वाले प्रश्नों का एक मॉडल सेट इस मॉडल सेट (Hindi Model Set 2026) को याद करने के बाद आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं न केवल सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न(Objective Questions) बल्कि आप सब्जेक्टिव प्रश्नों के भी जवाब बड़े आसानी से दे पाएंगे परीक्षा की तैयारी अब अपनी मजबूत कर सकते हैं इन जरूरी और महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (Important Objective Questions) को याद कर

Bihar Board Class 10 Hindi poetry Chapter 7 हिरोशिमा 

Class 10th Hindi poetry Chapter 7

1. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ ?

A) 1910 ई० में B) 1911 ई० में C) 1912 ई० में D) 1913 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (B) 1913 ई० में

2. ‘हिरोशिमा’ कविता किसका चित्रण करती है ?

A) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का B) आधुनिक सभ्यता के विकास का C) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का D) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभीषका का उत्तर देखें
उत्तर- (D) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभीषका का

3. हिरोशिमा के कवि कौन हैं ?

A) रामधारी सिंह दिनकर B) कुंवर नारायण C) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ D) जीवनानंद दास उत्तर देखें
उत्तर- (C) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

4. अज्ञेय का जन्म कब हुआ था ?

A) 8 मार्च 1911 B) 9 मार्च 1911 C) 7 मार्च 1911 D) 10 मार्च 1911 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 7 मार्च 1911

5. ‘अज्ञेय’ का मूल निवास कहाँ पर था ?

A) पंजाब B) हरियाणा C) राजस्थान D) दिल्ली उत्तर देखें
उत्तर- (A) पंजाब

6. ‘अज्ञेय’ के पिता का क्या नाम था ?

A) रघुवीर शास्त्री B) हीरानंद शास्त्री C) परमानंद शास्त्री D) उषानंद शास्त्री उत्तर देखें
उत्तर- (B) हीरानंद शास्त्री

7. ‘अज्ञेय’ की मृत्यु कब हुई थी ?

A) 1987 B) 1986 C) 1887 D) 1886 उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1987

8. ‘हिरोशिमा’ अज्ञेय के किस काव्य संग्रह से संकलित है ?

A) सदानीरा B) विपथगा C) बावरा अहेरी D) लौटत पगडंडियाँ उत्तर देखें
उत्तर- (A) सदानीरा

9. ‘अज्ञेय’ को किस भाषा का ज्ञान था ?

A) अंग्रेजी B) फारसी C) तमिल D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

10. हिरोशिमा में सूरज कहाँ निकला था ?

A) आसमान में B) पहाड़ पर C) नगर के चौक पर D) बादल में उत्तर देखें
उत्तर- (C) गर के चौक पर

11. ‘अज्ञेय’ के माता का क्या नाम है ?

A) दमयंती देवी B) व्यंती देवी C) धनवंती देवी D) कांती देवी उत्तर देखें
उत्तर- (B) Option

12. ‘अज्ञेयजी’ की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी ?

A) बनारस B) लखनऊ C) मुम्बई D) पटना उत्तर देखें
उत्तर- (B) लखनऊ

13. ‘चिंता’ अज्ञेय की किस प्रकार की रचना है ?

A) काव्य B) कहानी C) निबंध D) नाटक उत्तर देखें
उत्तर- (A) काव्य

14. ‘हरी घास पर क्षण भर’ के रचनाकार हैं :

A) वीरेन डंगवाल B) अज्ञेय C) अनामिका D) जीवनानंद दास उत्तर देखें
उत्तर- (A) वीरेन डंगवाल

15. अज्ञेय ने सूत्रपात किया : (2019A)

A) मानवतावाद का B) अतिवाद का C) प्रयोगवाद का D) समाजवाद का उत्तर देखें
उत्तर- (C) प्रयोगवाद का

16. कवि अज्ञेय का माना हुआ सूरज किस दिशा से निकलता है ?

A) पूरब से B) दक्षिण से C) आकाश से D) नगर के बीचो-बीच से उत्तर देखें
उत्तर- (C) आकाश से

17. ‘हिरोशिमा’ किस देश में है ? (2020A)

A) अमेरिका में B) यूरोप में C) भारत में D) जापान में उत्तर देखें
उत्तर- (D) जापान में

18. साखी का अर्थ है :

A) मित्र B) गवाही C) बन्धु D) विश्वासी उत्तर देखें
उत्तर- (B) गवाही

19. अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?

A) मध्य प्रदेश में B) उत्तर प्रदेश में C) छत्तीसगढ़ में D) पंजाब में उत्तर देखें
उत्तर- (B) उत्तर प्रदेश में

20. कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है ?

A) बावरा अहेरी B) आँगन के पार द्वार C) एक बूँद सहसा उछली D) मिलनयामिनी उत्तर देखें
उत्तर- (D) मिलनयामिनी

21. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना है ?

A) नाटक B) उपन्यास C) प्रबंधकाव्य D) कहानी उत्तर देखें
उत्तर- (A) नाटक

22. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में सूरज का प्रतीक अर्थ क्या है ?

A) खगोलीय पिण्ड B) प्रशंसित व्यक्ति C) प्रचण्ड क्रोध D) अणु बम उत्तर देखें
उत्तर- (D) अणु बम

23. कुछ क्षण का वह उदय अस्त । इसमें कौन-सा अलंकार है ?

A) उपमा B) रूपक C) विरोधाभास एवं विभावना D) संदेह उत्तर देखें
उत्तर- (C) विरोधाभास एवं विभावना

24. कौन-सी कृति अज्ञेय की है ?

A) निशीथ B) सुबह का तारा C) अरे यायावार रहेगा याद D) गुंजन उत्तर देखें
उत्तर- (C) अरे यायावार रहेगा याद

25. ‘शेखर: एक जीवनी’ अज्ञेय का प्रसिद्ध है :

A) निबंध B) उपन्यास C) कहानी संग्रह D) नाटक उत्तर देखें
उत्तर- (B) उपन्यास

26. ‘अज्ञेय’ ने सम्पादन किया ?

A) रूपांबरा B) पुष्करिणी C) तार सप्तक D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी

27. जापान के ‘हिरोशिमा’ नामक नगर पर अणुबम किसने गिराई ?

A) अमेरिका B) रूस C) चीन D) इंग्लैण्ड उत्तर देखें
उत्तर- (A) अमेरिका

28. अज्ञेय ने अपनी शिक्षा कहाँ तक ग्रहण की थी ?

A) इंटरमिडियट B) बी. ए. ऑनर्स C) एम. ए. D) पी. एच. डी. उत्तर देखें
उत्तर- (C) एम. ए.

29. ‘अज्ञेय’ की निबंध कृति है

A) भवंती B) अंतरा C) त्रिशंकु D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी

30. ‘अज्ञेय’ का काव्य संग्रह है।

A) हरी घास पर क्षण भर B) कितनी नावों में कितनी बार C) आँगन के पार द्वार D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी
Bihar Board Class 10 Hindi poetry Chapter 7
Bihar Board Class 10 Hindi poetry Chapter 7

Hindi poetry Chapter 7 Class 10

हिरोशिमा  के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Hindi हिरोशिमा vvi objective question इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी हिरोशिमा के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

हिरोशिमा Class 10 Quiz

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 10th Hindi online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2026) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

S.NCLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2026
1श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here
2विष के दाँत Click Here
3भारत से हम क्या सीखें Click Here
4नाखून क्यों बढते हैं Click Here
5नागरी लिपि Click Here
6बहादुर Click Here
7परम्परा का मूल्यांकन Click Here
8जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here
9आविन्यो Click Here
10मछली Click Here
11नौबतखाने में इबादत Click Here
12शिक्षा और संस्कृति Click Here
S.NCLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2026
1राम बिनु बिरथे जगी जनमा Click Here
2प्रेम आयनी श्री राधिका Click Here
3अति सूधो सनेह को मारग है Click Here
4स्वदेशी Click Here
5भारत माता Click Here
6जनतंत्र का जन्म Click Here
7हिरोशिमा Click Here
8एक वृक्ष की हत्या Click Here
9हमारी नींद Click Here
10अक्षर ज्ञान Click Here
11लौटकर फिर आऊँगा Click Here
12मेरे बिना तुम प्रभु Click Here
S.NCLASS 10TH HINDI वर्णिका (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2026
1दही वाली मंगम्मा Click Here
2 ढहते विश्वास Click Here
3 माँ Click Here
4नगर Click Here
5धरती कब तक घूमेगी Click Here

Leave a Comment