Niyantran evam samnvay Objective Question 2025 | कक्षा 10वीं नियंत्रण एवं समन्वय(जीव विज्ञान ) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न |

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Niyantran Evam Samnvay Objective Question 2025 BSEB नियंत्रण एवं समन्वय Objective Question : प्यारे बच्चों आप अपनी 10वीं की शिक्षा बिहार बोर्ड से पूरी कर रहे हो तो आज के इस पोस्ट मैं आपके लिए विषय – विज्ञान ( जीव विज्ञान ) के अध्याय – 7 ” नियंत्रण एवं समन्वय “ का सम्पूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन लेकर आया हु तो यहाँ से आप नियंत्रण एवं समन्वय अध्याय का अच्छी तयारी कर सकते है और चाहे तो PDF भी डाऊनलोड कर सकते है | नियंत्रण एवं समन्वय objective questions | नियंत्रण एवं समन्वय important question |

Niyantran Evam Samnvay Objective

विज्ञान (जीव विज्ञान) : अध्याय – 7 ” नियंत्रण एवं समन्वय

Class 10th Objective Question Chapter 7

1. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है-(2016A, 2021A)

A) लीवर B) अग्नाशय C) अण्डाशय D) एड्रीनल उत्तर देखें
उत्तर- (A) लीवर

2. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है- (2015A)

A) चीनी की कमी से B) आयोडीन की कमी से C) रक्त की कमी से D) मोटापा से उत्तर देखें
उत्तर- (B) आयोडीन की कमी से

3. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है ? (2014C)

A) थॉयरॉइड B) यकृत C) वृक्क D) वृषण उत्तर देखें
उत्तर- (A) थॉयरॉइड

4. मानव में डायलिसिस थैली है- (2014)

A) नेफ्रॉन B) न्यूरॉन C) माइटोकॉण्ड्रिया D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) नेफ्रॉन
5. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ? (2014) A) उपचयन B) संयोजन C) अपचयन D) विस्थापन उत्तर देखें
उत्तर- (A) उपचयन

6. एड्रीनलीन हॉर्मोन स्रावित होता है: (2018C)

A) ऐब्सिसिस अम्ल B) पीयूस ग्रंथि से C) हाइपोथैलेमस ग्रंथि से D) अधिवृक्क ग्रंथि से उत्तर देखें
उत्तर- (D) अधिवृक्क ग्रंथि से

7. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है? (2019A)

A) कान B) आँख C) नाक D) दिमाग उत्तर देखें
उत्तर- (D) दिमाग

8. मरूरज्जू निकलता है: (2019A)

A) प्रमस्तिष्क से B) अनुमस्तिष्क से C) पॉन्स से D) मेडुला से उत्तर देखें
उत्तर- (D) मेडुला से

9. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ? (2016A, 2019 A)

A) इंसुलिन B) थायरॉक्सिन C) एस्ट्रोजन D) साइटोकानिन उत्तर देखें
उत्तर- (D) साइटोकानिन

10 .दो तांत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं- (2012A,2018A)

A) दुमिका B) सिनेटिक दरार (सिनेप्स) C) एकसान D) आवेग उत्तर देखें
उत्तर-(B) सिनेटिक दरार (सिनेप्स

11. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हामोन के कारण सम्भव हो (2021A)

A) जिबरेलिन B) साइटोकाइनिन C) एब्सिसिक अम्ल D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (C) एब्सिसिक अम्ल

12. जड़ की अधोगामी वृद्धि है : (2018A)

A) प्रकाशानुवर्तन B) गुरुत्वानुवर्तन C) जलानुवर्तन D) रसायनानुवर्तन उत्तर देखें
उत्तर- (B) गुरुत्वानुवर्तन

13. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क : (2018)

A) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है C) पश्चमस्तिष्क का हिस्सा है D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है उत्तर देखें
उत्तर- (C) पश्चमस्तिष्क का हिस्सा है

14. निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ? (2018A)

A) वमन B) चबाना C) लार आना D) हृदय का धड़कना उत्तर देखें
उत्तर- (B) चबाना

15. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है ? (2019 C,2020 A)

A) घेघा B) मधुमेह C) स्कर्वी D) एड्स उत्तर देखें
उत्तर- (A) घेघा

16. . मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है? (2018A)

A) अग्र मस्तिष्क B) मध्य मस्तिष्क C) अनुमस्तिष्क D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (B) मध्य मस्तिष्क

17. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है : (2018A)

A) प्ररोह तथा अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए B) तने के वृद्धि के लिए C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (A) प्ररोह तथा अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए

18. थायरॉयड ग्रंथी से कौन-सा हॉर्मोन निकलता है ?(2019 C)

A) वृद्धि हॉर्मोन B) थायरॉक्सीन C) इंसुलिन D) एंड्रोजन उत्तर देखें
उत्तर- (B) थायरॉक्सीन

19. इंसुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ? (2013A,2015A,2016A)

A) एड्स B) बेरी-बेरी C) घेघा D) मधुमेह उत्तर देखें
उत्तर- (D) मधुमेह

20. अवटुग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है: (2018A)

A) लोहा B) वसा C) प्रोटीन D) आयोडीन उत्तर देखें
उत्तर- (D) आयोडीन

21. एंड्रोजन है: (2020A,2021 A)

A) नरलिंग हॉर्मोन B) स्त्रीलिंग हार्मोन C) पाचक रस D) पाराथाइरॉइड हॉर्मोन उत्तर देखें
उत्तर- (A) नरलिंग हॉर्मोन

22. इनमें से कौन अंत: स्रावी ग्रंथी नहीं है ? (2019 C, 2021 A)

A) पिट्युटरी B) थायरॉयड C) वृषण D) यकृत उत्तर देखें
उत्तर- (d) Option

23. निम्न में कौन पिट्युटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन है (2020 A)

A) वृद्धि हार्मोन B) थायरॉयड C) इंसुलिन D) एण्ड्रोजन उत्तर देखें
उत्तर- (D) एण्ड्रोजन

24. मधुमक्खी का डंक एक अम्ल छोड़ता है, जिसके कारण दर्द एवं जलन का अनुभव होता है । यह अम्ल है- (2020A)

A) मेथेनॉइक अम्ल B) इथेनॉइक अम्ल C) सिट्रिक अम्ल D) आक्जेलिक अम्ल उत्तर देखें
उत्तर- (A) मेथेनॉइक अम्ल

25. किसे रासायनिक दूत कहा जाता है ? (2020 A)

A) उद्दीपक B) पाचक रस C) हार्मोन D) आवेग उत्तर देखें
उत्तर- (C) हार्मोन

26. तंत्रिका तंत्र की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहत (2020 A)

A) नेफ्रॉन B) न्यूरॉन C) सेरीब्रम D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) न्यूरॉन

27. शरीर का संतुलन बनाए रखता है : (2021A)

A) सेरीबेलम B) क्रेनियम C) मस्तिष्क स्टेम D) सेरीब्रम उत्तर देखें
उत्तर- (A) सेरीबेलम

28. किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तन का कारण है : (2021A)

A) टेस्टोस्टेरोन B) ऐस्ट्रोजन C) थायरॉक्सीन D) (A) और (B) दोनों उत्तर देखें
उत्तर- (D) (A) और (B) दोनों

29. निम्नांकित में कौन पादप हॉर्मोन नहीं है ? (2021A)

A) एथिलिन B) साइटोकाइनीन C) आक्सिन D) ऑक्सीटोसीन उत्तर देखें
उत्तर- (D) ऑक्सीटोसीन

30. पौधों और पशुओं की कोशिकाओं का वैज्ञानिक अध्ययन क्या कहलाता है ? (2021A)

A) आनुवंशिकी B) कोशिका विज्ञान C) साइटोजेनेटिक्स D) उत्तक विज्ञान उत्तर देखें
उत्तर- (B) कोशिका विज्ञान

31. मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन है ? (2021 A)

A) रक्त कोशिका B) मांसपेशियाँ C) तंत्रिका कोशिका D) दिल की कोशिका उत्तर देखें
उत्तर- (C) तंत्रिका कोशिका

32. टेस्टोस्टेरोन स्रावित होता है : (2021A)

A) वृषण से B) वृक्क से C) अंडाशय से D) थायरॉइड ग्रंथि से उत्तर देखें
उत्तर- (C) वृषण से

33. रूधिर चाप नियंत्रित होता है : (2021A)

A) थाइमस द्वारा B) थाइरॉइड द्वारा C) एड्रिनल द्वारा D) वृषण द्वारा उत्तर देखें
उत्तर- (C) एड्रिनल द्वारा

34. मान मस्तिष्क का औसत भार है: (2021A)

A) 1 किलो ग्राम B) 2 किलो ग्राम C) 1.4 किलो ग्राम D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) 1.4 किलो ग्राम
Niyantran Evam Samnvay Objective

Science Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय Class 10

नियंत्रण एवं समन्वय के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Science नियंत्रण एवं समन्वय  इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी नियंत्रण एवं समन्वय के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

नियंत्रण एवं समन्वय Class 10 Objective

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Subjective Question Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 10th Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Objective Question Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

S.NCLASS 10TH CHEMISTRY (रसायन विज्ञान) OBJECTIVE 2025
1रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण Click Here  
2अम्ल , क्षार एवं लवण Click Here
3धातु एवं अधातु Click Here
4कार्बन एवं उसके यौगिक Click Here
5तत्वों का आवर्त वर्गीकरण Click Here

Leave a Comment