9th 24 December Science Monthly Exam 2024 : Bihar board 9th December monthly exam answer key

9th 24 December Science Monthly Exam 2024: तैयारी और उत्तर कुंजी (बिहार बोर्ड)

यदि आप 9वीं कक्षा के छात्र हैं और दिसंबर मासिक परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं! बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 9वीं कक्षा विज्ञान परीक्षा 24 से 26  दिसंबर 2024 तक आयोजित कर रही है। यह मासिक परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है। परीक्षा में शामिल न होने पर आपको अंतिम परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जायेगा प्यारे बच्चो आज के इस लेख में हम आपके साथ कक्षा 9वीं के दिसंबर महीने के मासिक परीक्षा के विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र के बारे में विस्तार से साझा करने वाले है | और इसका बिलकुल सही सही उत्तर कहाँ से प्राप्त कर सकते है , इसके बारे में भी जानकरी देने वाले है तो आप सभी इस लेख में अंतिम तक बने रहें 

9th Science December Monthly Exam 2024 Overview

9th December  Monthly Exam Overview
Board Name Bihar School Examination Board Patna
Exam Type December Monthly Exam
Exam date 24 -26 दिसंबर 
Class Class 9th  
WhatsApp Click Here
YouTube Click Here

BSEB 9th Science Exam Pattern विज्ञान परीक्षा पैटर्न (दिसंबर 2024)

जैसा कि आप सभी विद्यार्थी को पता है की बिहार बोर्ड पिछले साल यानी की 2023  से हर महीना मासिक परीक्षा का आयोजन करता है । जो की कुल 50 अंक का होता है । जिसमे दो तरह के प्रश्न पूछे जाते है । (Subjective & Objective) ऑब्जेक्टिव प्रश्न की कुल संख्या 30 रहती हैं। जिसमे 25 प्रश्न अनिवार्य होते हैं। और सब्जेक्टिव प्रश्न दोगुने विकल्प के साथ आता है बिहार बोर्ड 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए मासिक परीक्षा संरचना का पालन करता है। विज्ञान की परीक्षा में कुल 50 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ औरविषयवार प्रश्न होंगे।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र (कुल अंक: 25)

  • प्रश्नों की संख्या: 30 (उत्तर देने हैं केवल 25 प्रश्न)
  • समय: 1 घंटा 30 मिनट

Subjective  प्रश्न पत्र (कुल अंक: 25)

  • संक्षिप्त उत्तर वाले प्रश्न: 9 (उत्तर देने हैं केवल 5, प्रत्येक के 2 अंक)
  • लंबे उत्तर वाले प्रश्न: 5 (उत्तर देने हैं केवल 3, प्रत्येक के 5 अंक)

9th 24 December Science Monthly Exam 2024

परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए निम्नलिखित सुझाव अपनाएं:

  1. परीक्षा पैटर्न समझें: वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक प्रश्नों की संरचना को समझें। सिलेबस के महत्वपूर्ण अध्यायों और अवधारणाओं पर ध्यान दें।
  2. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें: इससे आपको अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और मार्किंग स्कीम का अंदाजा मिलेगा।
  3. ऑनलाइन टेस्ट लें: प्रैक्टिस टेस्ट और मॉडल पेपर के जरिए समय प्रबंधन और सटीकता में सुधार करें।
  4. विशेषज्ञ शिक्षकों की सहायता लें: बिहार बोर्ड के टॉप साइंस टीचर, मंटू सर से गाइडेंस प्राप्त करें, जो उच्च-गुणवत्ता की पढ़ाई सामग्री प्रदान करते हैं।9th 24 December Science Monthly Exam 2024

Monthly Exam 2024- EXAM CENTER

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि आप सभी के इस परीक्षा यानी कि दिसम्बर मासिक परीक्षा 2024 का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा । जो कि कुल 1 घंटे 30 मिनट का होगा ।

मासिक परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा ।

जैसा कि आप सभी को पता हैं कि यह परीक्षा आपके स्कूल स्तर पर अयोजित किया जाता है । उसी तरह से परीक्षा का रिजल्ट स्कूल स्तर पर जारी किया जाता है।


इसे जरूर पढ़े

24 December Monthly Exam Sanskrit Answer key  

बिहार बोर्ड के द्वारा दिसंबर महीने के मासिक विज्ञान की  परीक्षा का ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न का बिलकुल सही सही उत्तर नीचे दिया गया है। जिसको आप नोट कर कर सकते हैं।  जिसमें से सभी छात्र-छात्राओं को 25 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है | इसके साथ-साथ सब्जेक्टिव प्रश्न आया हुआ है| जिसको आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। 

खण्ड- अ

वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर 

Q.NO ANS Q.NO ANS
1 C 16 C
2 D 17 A
3 D 18 A
4 C 19 C
5 A 20 C
6 B 21 C
7 A 22 C
8 B 23 C
9 C 24 C
10 C 25 A
11 D 26 A
12 D 27 C
13 A 28 C
14 A 29 A
15 C 30 A
Subjective प्रश्न का PDF डाउनलोड करें 

खण्ड – ब
लघु उत्तरीय प्रश्न

1. 1 वाट शक्ति को परिभाषित करें।

Answer:- जब 1 सेकंड में 1 जूल कार्य किया जाता है, तो कार्य करने की दर या ऊर्जा व्यय करने की दर 1 वाट कहलाती है।

4. तरंगदैर्ध्य की परिभाषा दें। इसके मात्रक को भी लिखें

Answer:- किसी तरंग में दो क्रमागत शीर्षों या घाटियों के बीच की दूरी को तरंगदैर्ध्य कहते हैं. तरंगदैर्ध्य को आमतौर पर ग्रीक अक्षर लैम्ब्डा (A) द्वारा दर्शाया जाता है; यह किसी माध्यम में तरंग ट्रेन की गति (V) के बराबर होती है जिसे इसकी आवृत्ति (f) से विभाजित
किया जाता है: ^ = v / f

5. पदार्थ के ‘मोल’ से आप क्या समझते हैं ?

Answer:- मोल, पदार्थ की वह मात्रा है, जिसमें कणों की संख्या (परमाणु, आयन या अणु) कार्बन-12 के ठीक 12 g में विद्यमान परमाणुओं के बराबर होती है। अत: किसी पदार्थ के एक मोल में कणों की संख्या निश्चित होती है, जिसका मान 6.022×1023 (आवोगाद्रो संख्या) होता है।

8. पशुपालन की परिभाषा लिखें ।

Answer:- परिभाषा एवं अर्थ पशुपालन कृषि का विज्ञान या शाखा है जो कृषि पशुओं के उत्पादन, देखभाल और प्रजनन से संबंधित है। मनुष्य भोजन के लिए पौधों और जानवरों दोनों पर निर्भर है; हम अंडे, दूध और मांस सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों और फाइबर, ऊन, चमड़ा आदि जैसे अन्य उत्पादों के लिए जानवरों को पालते हैं।

9. कार्बनिक खेती में क्या होता है ?

Answer:- इस प्रकार की खेती में पेड़-पौधों के अपशिष्ट, जानवरों के मल-मूत्र, कृषि – अपशिष्ट आदि कार्बनिक पदार्थों के अपघटन द्वारा मृदा की उर्वरता बढ़ाई जाती है। इसमें नील- हरित शैवाल का संवर्धन किया जाता है जो वायु से नाइट्रोजन गैस को ग्रहण कर नाइट्रोजनी यौगिकों में परिवर्तित कर जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाता है।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

12. बहुपरमाणुक आयन क्या है ?

Answer:- बहुपरमाणुक आयन, एक से ज़्यादा परमाणुओं से मिलकर बना आयन होता है. इन पर एक निश्चित आवेश होता है. बहुपरमाणुक आयनों के कुछ उदाहरण ये हैं: अमोनियम (NH4) +, सल्फेट ( SO4)2, फ़ॉस्फ़ेट (PO4)3 -, नाइट्रेट आयन (NO-3), हाइड्रॉक्साइड आयन (OH). बहुपरमाणुक आयनों के बारे में कुछ और बातें: बहुपरमाणुक आयनों में सहसंयोजक बंधन होता है.
.
किसी दूसरे आयन के साथ आयनिक बंधन बनाने के कारण इन पर धनात्मक या ऋणात्मक आवेश होता है. बहुपरमाणुक आयनों के यौगिक बहुपरमाणुक आयनिक यौगिक कहलाते हैं.

14. फसल चक्रण क्या है ? किस प्रकार यह मृदा की उर्वरता बनाए रखती है ?

Answer:- फसल चक्रण एक कृषि पद्धति है जिसमें एक ही क्षेत्र में क्रमिक मौसमों में विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं। यह तकनीक टिकाऊ कृषि की आधारशिला है क्योंकि यह मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने, कीट और रोग के दबाव को कम करने और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र संतुलन को बढ़ावा देने में योगदान देती है।

15. मधुमक्खी पालन पर एक लेख लिखें।

Answer:- अन्य उद्योगों की अपेक्षाकृत इस व्यवसाय में कम निवेश की आवश्यकता होती है। मधु, मोम व मौनवंश में वृद्धि कर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। मधुमक्खी पालन से न केवल शहद व मोम ही प्राप्त होता है। वरन रॉयल नामक पदार्थ भी प्राप्त होता है जिसकी विदेशों में अत्यधिक मांग है।


Bihar Board Exam 2026 की तैयारी कैसे करें ?

प्यारे बच्चों अब आपका कुछ दिनों में कक्षा 9वीं  का पढाई समाप्त हो जायेगा और आप सभी का बोर्ड परीक्षा 2026 में होगा जिसके लिए आप सभी को बहुत ही अच्छे से पढाई करने की आवश्यकता होगी |तो आप सभी को इस ब्बत की जानकरी होनी चाहिए की Mantu Sir से पढ़ के लाखो बच्चे बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है | लाखों बच्चों का मानना है कि, Mantu sir Bihar Board Best Teacher है। जो मुख्य रूप से Math के शिक्षक है। जिनको आप YouTube चैनल Bihar Board mantu sir पर सब्सक्राइब कर के अपना तैयारी कर सकते है। 9th 24 December Science Monthly Exam 2024


बिलकुल फ्री में प्राप्त करें PDF , Objective , Subjective 

प्यारे बच्चों आपको बता दें कि Mantu sir बिहार बोर्ड के No 1 और Best Teacher के साथ साथ सबसे बड़ी team बनाए है । जो 24 घंटे बिहार के सभी बच्चों के काम करते है। आप सभी मंटू सर के Official वेबसाइट dlsofficial.com से सभी विषय का Objective Question, Subjective Question, Objective Subjective PDF, ऑनलाइन टेस्ट, YouTube चैनल से Live Class, Class Notes बिलकुल Free में ले सकते हैं। क्योंकि Mantu sir का संकल्प है हर घर शिक्षा  जिसका Link नीचे दिया गया है। तो आप सभी अपना तैयारी मजबूत करें मंटू सर के साथ  9th 24 December Science Monthly Exam 2024


Some Important Links
Objective Question Answer Click Here
Subjective Question Answer Click Here 
Model Question Papers Click Here
Online Test Chapter wise Click Here 
Videos Click Here 
Follow On WhatsApp Follow Now
Follow On Instagram Follow Now
Class PDF Notes Join Now

निष्कर्ष

9वीं कक्षा विज्ञान दिसंबर मासिक परीक्षा 2024 की सही तैयारी और रणनीति आपके प्रदर्शन में सुधार ला सकती है। मंटू सर की गाइडेंस का पालन करें और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके अपनी तैयारी को मजबूत करें। नियमित अध्ययन करें, मॉक टेस्ट लें, और लगातार अभ्यास करते रहें। आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए शुभकामनाएं 9th 24 December Science Monthly Exam 2024

Leave a Comment