Class 10 Subjective Hindi prose Chapter 3 अति सूधो सनेह को मारग है हिंदी (Hindi) के काव्य खंड के अंतर्गत आने वाले चैप्टर वाइज सब्जेक्टिव प्रश्न (Chapter Wise Subjective Questions) को आपको बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है मंटू सर Mantu Sir(Dls Education) के द्वारा इस मॉडल सेट (Hindi Model Set) में कई सारे महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न (Subjective Questions) शामिल है और कई सारे ऐसे प्रश्नों को भी शामिल किया गया है
जो कि कई बार प्रचार ग्राम पूछे जा चुके हैं और इससे मिलते-जुलते प्रश्न पूछे जा सकते हैं अगर आप भी परीक्षा की तैयारी (Exam Preparation) कर रहे हैं तो आपको भी इस मॉडल सेट (Hindi Model Set) से तैयारी करना जरूरी है तभी आप परीक्षा में अधिकांश प्राप्त कर पाएंगे आपको बता दें कि कई सारे महत्वपूर्ण प्रश्न (Hindi important Questions) इस सेट में मिल जाएंगे जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण
इसे जरूर पढ़े
Class 10 Subjective Hindi prose Chapter 3 अति सूधो सनेह को मारग है
अति सूधो सनेह को मारग है
मो अँसुवनिहिं लै बरसो
लघु उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. कवि प्रेममार्ग को ‘अति सूधो’ क्यों कहता है ? इस मार्ग की विशेषता है ?[2013A]
उत्तर- प्रेममार्ग में टेढ़ापन तथा धूर्त्तता लेश मात्र नहीं होते हैं। हृदय की उपज होने के कारण यह भाव प्रधान होता है। सच्चा प्रेम अनन्त की ओर ले जाता है। प्रेममार्ग की विशेषता है कि इसमें सिर्फ वे लोग ही चल सकते हैं जिसके मन में छल-कपट, धोखा, प्रपंच आदि न हो। प्रेममार्ग में पूर्ण समर्पण का भाव निहित होता है। इस मार्ग पर चलने वाले को अलौकिक सुख व ईश्वर की प्राप्ति होती है। इसलिए कवि ने प्रेममार्ग को ‘अति सुधो’ कहता है, अर्थात् यह मार्ग अति सरल, सहज तथा सुगम होता है।
प्रश्न 2. परहित के लिए देह कौन धारण करता है ? स्पष्ट कीजिए। [2016AI, 2019AI, 2024AI]
उत्तर- परोपकारी या सज्जन लोग परहित के लिए देह धारण करते हैं। उनका कोई स्वार्थ नहीं होता है। उनके जिन्दगी का मुख्य लक्ष्य दुसरों को सुख पहुँचाना होता है। कवि ने परोपकारी या सज्जन व्यक्ति की तुलना बादल से करते हुए यह सिद्ध करने का प्रयास किया है कि जैसे बादल जल धारण कर संसार का ताप मिटाता है और बदले में कुछ भी लेता नहीं है। वैसे ही परोपकारी लोग दूसरों की भलाई करते हैं, बदले में कुछ नहीं लेते।
प्रश्न 3. ‘मन लेहु पे’ देहु छटॉक नहीं से कवि का क्या अभिप्राय है ? [2017AI]
उत्तर- यहाँ कवि का अभिप्राय है कि लोग प्रेम में केवल लेना चाहते हैं, त्याग नहीं करना चाहते हैं। जबकि प्रेम में केवल देना होता है, लेना कुछ नहीं। उस समय मन माप का सबसे बड़ा और छटाँक सबसे छोटा परिमाण माना जाता था।
प्रश्न 4. कवि अपने आँसुओ को कहाँ पहुँचाना चाहता है और क्यों ? [2019AII, 2023AII]
उत्तर- कवि घनानंद अपने आँसुओं को, दुखों को अपनी विश्वासघातिन प्रेमिका सुजान के आँगन में पहुँचाना चाहता है, क्योंकि उसका प्रेमी ही उसके हृदय का दुःख दूर कर सकता है।
Hindi prose Chapter 3 अति सूधो सनेह को मारग है Subjective
अति सूधो सनेह को मारग है के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h अति सूधो सनेह को मारग है इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी अति सूधो सनेह को मारग है के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
हिन्दी Class 10 Subjective
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Model Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Hindi online Preparation ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Hindi Subjective Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2025 |
1 | राम बिनु बिरथे जगी जनमा Click Here |
2 | प्रेम आयनी श्री राधिका Click Here |
3 | अति सूधो सनेह को मारग है Click Here |
4 | स्वदेशी Click Here |
5 | भारत माता Click Here |
6 | जनतंत्र का जन्म Click Here |
7 | हिरोशिमा Click Here |
8 | एक वृक्ष की हत्या Click Here |
9 | हमारी नींद Click Here |
10 | अक्षर ज्ञान Click Here |
11 | लौटकर फिर आऊँगा Click Here |
12 | मेरे बिना तुम प्रभु Click Here |