Class 10 Subjective Hindi prose Chapter 2 प्रेम आयनी श्री राधिका मंटू सर Mantu Sir(Dls Education) के द्वारा तैयार किए गए सब्जेक्टिव प्रश्न (Subjective Questions) के सेट के मदद से परीक्षा में आप ज्यादा ज्यादा प्राप्त कर पाएंगे इस सब्जेक्टिव सेट (Subjective Set) में आपको कई सारे महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न (Subjective Questions) चैप्टर वाइज मिलते हैं और साथ ही पिछले कुछ परीक्षाओं के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी इसमें शामिल किया गया है
गोधूलि काव्य खंड के दूसरे चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्न (Hindi important Questions) को इस मॉडल सेट (Hindi Model Set) में दिया जा रहा है जिससे कि आप परीक्षा की तैयारी (Exam Preparation) और मजबूती से कर पाएंगे आपको बता दे कई सारे लोग इन मॉडल पेपर (Hindi Model Paper) से तैयारी कर परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर चुके हैं और आप भी कर पाएंगे आपको बता दें कि 50% सब्जेक्टिव प्रश्न (Subjective Questions) परीक्षा में पूछे जाना है ऐसे में आप लोगों को भी इस मॉडल सेट (Hindi Model Set) से तैयारी करना चाहिए
इसे जरूर पढ़े
Class 10 Subjective Hindi prose Chapter 2 प्रेम आयनी श्री राधिका
प्रेम-अयनि श्री राधिका
करील के कुंजन ऊपर वारौं
लघु उत्तरीय प्रश्न :-
प्रश्न 1. कवि ने माली-मालिन किन्हे और क्यों कहा ?
उत्तर- कवि ने कृष्ण-राधा को माली-मालिन कहा है क्योंकि राधा और कृष्ण भी प्रेम रूपी वाटिका के रखवाले और मालिक-मालकिन भी है। अर्थात् ये दोनों प्रेम रूपी वाटिका के युगल रूप हैं। जिस तरह माली-मालिन के संयोग से वाटिका शोभा पाती है, वैसे ही प्रेम-स्वरूप राधा एवं प्रेम-रूप कृष्ण रूप से कवि का प्रेम पुष्ट होता हैं।
प्रश्न 2. रसखान ने किनसे दीक्षा प्राप्त की थी ?
उत्तर-रसखान ने गोस्वामी विट्ठलनाथ से दीक्षा प्राप्त की थी
प्रश्न 3. रसखान रचित सवैये का भावार्थ अपने शब्दों में लिखें। [2014AI]
उत्तर-रसखान कृष्ण-भक्त कवि है। कृष्ण के साथ उनकी एक-एक वस्तु कवि को सर्वाधिक प्यारी है। रसखान रचित सवैये में ब्रजभूमि के प्रति उनका हार्दिक प्रेम प्रकट होता है। सवैये में उन्होंने कहा कि ब्रजभूमि की सभी वस्तुएँ सुखदायक है क्योंकि यहाँ श्रीकृष्ण का अवसर हुआ था। सवैये में कवि की कृष्ण की लकुटि और कमरिया लेकर नंद के गाय को चराने की आकांक्षा भी प्रकट होती है।
प्रश्न 4. कृष्ण को क्यों चोर कहा जाता है ? कविता का अभिप्राय स्पष्ट करें। [2015AII] [2022AI]
अथवा, कवि रसखान कृष्ण को चोर क्यों कहते हैं ?
उत्तर-कृष्ण की मदमाती आँखें बरबस सभी को आह्लादित कर देती है। राधिका एवं अन्य गोप बालाएँ कृष्ण के प्रेम रस के वशीभूत हो जाती हैं। वे उससे अलग रहना चाहती हैं। फिर भी, वे अलग नहीं रह पाती है। वस्तुतः चित्तचोर
का अभिप्राय हृदय को चुरानेवाले से है। श्रीकृण के सम्पर्क में आनेवाली गोप बालाएँ लोक मर्यादाओं को तोड़ देती है । गोप बालाएँ श्रीकृष्ण से सावधान रहते भी असावधान हो जाती हैं। अपने मन की जिज्ञासा को प्रकट करने के लिए कुछ कहना चाहती है ।
प्रश्न 5. कवि ने स्वयं को बेमन का क्यों कहा ?2018C]
उत्तर-कवि उन सुन्दर रूपों को देखकर इतना मग्न हो गया है कि उसे अपनी सुध-बुध नहीं रह गई है। वह हर क्षण उन्हीं के प्रेम में डूबा रहता है। उसके मन को चितचोर कृष्ण ने चुरा लिया है जिस कारण वह बेमन का हो गया है। वह इस विवशता के कारण अपने मन को अन्यत्र लगाने में मजबूर है अर्थात् वह किसी अन्य से प्रेम नहीं कर सकता है, क्योंकि उसका मन तो प्रेमजाल में बुरी तरह फँसा हुआ है ।
अतः कवि के कहने का भाव है कि जब से कृष्ण के प्रति उसका प्रेम दृढ़ हुआ है, वह सांसारिक विषय-वासनाओं से दूर हो गया है, क्योंकि उसका मन उसके वश में नहीं है। उसके मन को तो कृष्ण एवं राधा के अलौकिक रूप लावण्य ने आकृष्ट कर लिया है। भाषा ब्रज तथा दोहा छंद है। शांत रस है ।
‘मो मन मानिक’, ‘चितै चोर’ फेर के फंद में क्रमशः ‘म’ ‘च’ तथा ‘फ’ वर्ण की आवृत्ति के कारण ‘अनुप्रास अलंकार’ है । ‘मन मानिक’ मन को माणिक जैसा होने के कारण वस्तूतिप्रेक्षा अलंकार है ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. निम्न पंक्तियों का अर्थ लिखें-
या लकुटी अरू कामरिया पर राज तिहूँ पूर की तजि डारौं।
आठहुँ सिद्धि नवोनिधि को सुख नन्द की गाई चराइ विसारौं।
रसखानि कबौं इन आँखिन सौ ब्रज के बनबाग तड़ाग निहारौं।
कोटिक रौं कलधौत के धाम करील के कुंजन ऊपर वारौ।
उत्तर-प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्यपुस्तक ‘करील के कुंजन ऊपर वारौ’ काव्य-पाठ से ली गई है। वह उसे वह रसखान कवि कहते हैं कि जो स्वयं तीनों लोकों का मालिक है, त्यागकर एक छोटी-सी लकुटी और कंबल लेकर चरवाहा बना हुआ है। जिसकी सुख-सुविधा के लिए आठों सिद्धियाँ और नव निधियाँ सदैव तत्पर रहती है, वैसे सुख को त्यागकर नंद की गायों को चराने में भूला हुआ है। यहाँ कृष्ण की लोक छवि की तुलना विराट लोकोत्तर छवि से की गयी है। यहाँ कृष्ण के लोककल्याणकारी मानवीय रूप का सफल चित्रण हुआ है।
दूसरी पंक्ति में, महाकवि रसखान ब्रजभूमि को राधा-कृष्ण मय मानते हुए उसके प्रति अगाध आस्था और श्रद्धा रखते हैं। कवि कहते हैं कि वह स्वयं कब अपनी आँखियों से ब्रजभूमि का दर्शन करेगा एवं स्वयं को धन्य समझेगा। रसखान के मन के भीतर एक व्यग्रता है, बेचैनी है, तड़प है, ब्रजभूमि के सौंदर्य को देखने की, परखने की, उस भूमि के बागों, वनों, तालाबों के दर्शन करने की।
प्रस्तुत दोहे में कवि राधिका के माध्यम से श्रीकृष्ण के चरणों में समर्पित हो जाना चाहता है। जिस दिन से श्रीकृष्ण से आँखें चार हुईं, उसी दिन से उसकी सुध-बुध जाती रही। पवित्र चित्त को चुरानेवाले श्रीकृष्ण से पलक हटाने के बाद भी अनायास उस मुख छवि को देखने के लिए विवश हो जाती है। वस्तुतः यहाँ कवि बताना चाहता है कि प्रेमिका अपने प्रियतम को सदा अपनी आँखों में बसाना चाहती है।
प्रश्न 2. व्याख्या करें: “मन पावन चितचोर, पलक ओट नही करि सकौं ।” [2023AII]
उत्तर- प्रस्तुत पंक्ति कवि रसखान लिखित दोहे सोरठा से उद्धृत है। इसमें कवि ने राधा-कृष्ण के रूप-सौंदर्य की विशेषता पर प्रकाश डाला है। कवि का कहना है कि उसके हृदय में दोनों युगल रूप इस प्रकार स्थापित हो गये हैं कि अहर्निश उन्हें देखते रहना चाहते हैं। तात्पर्य यह कि कवि राधा-कृष्ण के प्रेममय रूप पर इतना लुब्ध हो गया कि उसकी आँखें हर क्षण एकटक उसी रूप को देखती रहती है । अत: इसमें कृष्णा के प्रति कवि के प्रेम की अभिव्यंजना है ।
Hindi prose Chapter 2 प्रेम आयनी श्री राधिका Subjective
प्रेम आयनी श्री राधिका के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h प्रेम आयनी श्री राधिका इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी प्रेम आयनी श्री राधिका के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
हिन्दी Class 10 Subjective
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Model Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Hindi online Preparation ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Hindi Subjective Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2025 |
1 | राम बिनु बिरथे जगी जनमा Click Here |
2 | प्रेम आयनी श्री राधिका Click Here |
3 | अति सूधो सनेह को मारग है Click Here |
4 | स्वदेशी Click Here |
5 | भारत माता Click Here |
6 | जनतंत्र का जन्म Click Here |
7 | हिरोशिमा Click Here |
8 | एक वृक्ष की हत्या Click Here |
9 | हमारी नींद Click Here |
10 | अक्षर ज्ञान Click Here |
11 | लौटकर फिर आऊँगा Click Here |
12 | मेरे बिना तुम प्रभु Click Here |