Bihar Board 10th Hindi Model Paper Set 5 2025 बिहार बोर्ड के द्वारा हर वर्ष परीक्षा के कुछ समय पहले मॉडल पेपर (Hindi Model Paper 2025) जारी किया जाता है उसे मॉडल पेपर (model paper)में आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उदाहरण शामिल होते हैं और कई बार सीधा प्रश्न भी उसके अंदर उपलब्ध होते हैंऔर आप ज्यादा अच्छी तरह से तैयारी करना चाहते हैं तो मंटू सर Mantu Sir (DLS Education) के द्वारा बनाए गए इस मॉडल पेपर (Model Paper) के माध्यम से आप परीक्षा में ज्यादा ज्यादा प्राप्त कर पाएंगे हिंदी विषय में 50% ऑब्जेक्टिव पर 50% सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाना है ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं
छात्रों को इस मॉडल पेपर (Objective subjective model paper)को जरूर याद करना चाहिए जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर पाए परीक्षा में आप लोग के लिए इस मॉडल पेपर (model paper 2025) में चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्नों (important question model paper) को शामिल किया है और साथी पिछले कुछ वर्षों के परीक्षा के दौरान पचाने वाले प्रश्नों को भी इसमें जोड़ा गया है इससे आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे
Bihar Board 10th Hindi Model Paper Set 5 2025
Class 10th Objective Question Chapter 5
1. सच्चे लोकतंत्र का पर्याय है
A) जाति प्रथा B) सुशासन C) भाईचारा D) कानून व्यवस्था उत्तर देखें2. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ अम्बेदकर के किस भाषण का संपादित अंश है ?
A) ‘द कास्ट इन इंण्डिया : देयर मैकेनिज्म’ B) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट D) हू आर शूद्राज उत्तर देखें3. नलिन विलोचन शर्मा ने एम०ए० किस विश्वविद्यालय से किया ?
A) राँची विश्वविद्यालय B) पटना विश्वविद्यालय C) मगध विश्वविद्यालय D) दिल्ली विश्वविद्यालय उत्तर देखें4. ‘नलिन विलोचन जी की मृत्यु कब हुई थी ?
A) 1960 B) 1958 C) 1961 D) 1959 उत्तर देखें5. रोमन लिपि क्या है ?
A) सूत्र लिपि B) चित्र लिपि C) वर्णनात्मक लिपि D) अक्षरात्मक लिपि उत्तर देखें6. ‘क्ष’ ध्वनि किसके अंतर्गत आती है ?
A) मूल स्वर B) घोष वर्ण C) संयुक्त वर्ण D) तालव्य उत्तर देखें7. ‘स्थिर’ कौन सी संज्ञा है ?
A) जातिवाचक B) भाववाचक C) समूहवाचक D) द्रव्यवाचक उत्तर देखें8. ‘घी’ कौन-सी संज्ञा है ?
A) व्यक्तिवाचक B) जातिवाचक C) भाववाचक D) द्रव्यवाचक उत्तर देखें9. किसे वाराणसी के पास सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला था ?
A) वारेन हेस्टिंग्स को B) विल्हेल्म मूलर को C) फ्रेड्रिक मैक्समूलर को D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें10. भाषा विज्ञान के द्वारा भाषा के संदर्भ में अब तक जो निष्कर्ष निकाला गया है उसमें कौन-सी भाषा सबसे अहम है ?
A) अंग्रेजी B) ग्रीक C) संस्कृत D) लैटिन उत्तर देखें11. मैक्समूलर ने विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन-सी भाषा को कहा है ?
A) ग्रीक को B) लैटिन को C) संस्कृत को D) फारसी को उत्तर देखें12. देवताओं के राजा का वज्र कौन से मुनी के हड्डियों से बना है ?
A) राधे-श्याम मुनि B) नारद मुनि C) दधीचि मुनि D) कपिल मुनि उत्तर देखें13. ‘कल्पलता’ किसकी रचना है ?
A) हजारी प्रसाद द्विवेदी B) गुणाकर मूले C) अशोक वाजपेयी D) महात्मा गाँधी उत्तर देखें14. ‘उज्ज्वल’ का सन्धि-विच्छेद होगा ?
A) उद + जल B) उद् + ज्वल C) उत् + जल D) उत् + ज्वल उत्तर देखें15. ‘तृष्णा’ में कौन-सी सन्धि है ?
A) स्वर B) विसर्ग C) व्यंजन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें16. ‘सदाचार’ में कौन-सी सन्धि है ?
A) व्यंजन B) स्वर C) विसर्ग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें17. ‘तिरस्कार’ का सन्धि-विच्छेद होगा-
A) तिरस + कार B) तिरः + कार C) तिः + कार D) तिर + कार उत्तर देखें18. गुणाकर मूले’ का जन्म कब हुआ ?
A) 1935 B) 1835 C) 1936 D) 1836 उत्तर देखें19. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है ?
A) भीमराव अंबेदकर B) ज्योतिबा फूले C) राजगोपालाचारी D) महात्मा गाँधी उत्तर देखें20. ‘गुणाकर मूले’ की शिक्षा की भाषा क्या थी ?
A) हिन्दी B) मराठी C) बांग्ला D) गुजराती उत्तर देखें21. बहादुर का पूरा नाम क्या था ?
A) वीर बहादुर B) शेरबहादुर C) जंग बहादुर D) दिल बहादुर उत्तर देखें22. बहादुर किसके मार से भागकर लेखक के घर आया था ?
A) पिता B) माँ C) निर्मला D) किशोर उत्तर देखें23. ‘पंकज’ में कौन-सा समास है ?
A) द्वन्द्व B) द्विगु C) कर्मधारय D) बहुव्रीहि उत्तर देखें24. किस समास में पहला पद अव्यय होता है ?
A) अव्ययीभाव B) कर्मधारय C) द्विगु D) बहुव्रीहि उत्तर देखें25. ‘धर्माधर्म’ में समास बताइए
A) द्वन्द्व B) द्विगु C) तत्पुरुष D) कर्मधारय उत्तर देखें26. “प्राप्तांक’ में समास है
A) अव्ययीभाव B) द्विगु C) द्वन्द्व D) तत्पुरुष उत्तर देखें27. साहित्य के निर्माण में किनकी भूमिका निर्णायक है :
A) प्रतिभाशाली मनुष्यों की B) भाग्यवादी मनुष्यों की C) परिश्रमी मनुष्यों की D) पूँजीपति मनुष्यों की उत्तर देखें28. किस वर्ष की क्रांति के बाद रूसी और गैर-रूसी जातियों के आपसी संबंध में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ ?
A) 1915 की क्रांति B) 1916 की क्रांति C) 1917 की क्रांति D) 1918 की क्रांति उत्तर देखें29. ‘पंडित बिरजू महाराज’ को किसमें महारथ हासिल थी ?
A) गायन B) भरतनाट्यम् C) कथक D) वादन उत्तर देखें30. कितने वर्ष की आयु में बिरजू महाराज नवाब के यहाँ नाचने जाते थे ?
A) 5 वर्ष B) 6 वर्ष C) 4 वर्ष D) 7 वर्ष उत्तर देखें31. ‘उपासना’ में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है ?
A) उद् B) उप C) अ D) ति उत्तर देखें32. ‘निर्यात’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
A) नि B) निस् C) निर् D) उद् उत्तर देखें33. “निखिल’ में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है ?
A) नि B) निर C) अ D) निस् उत्तर देखें34. ‘परिकीर्ण’ में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
A) परि B) प C) प्र D) पर उत्तर देखें35. ‘कर्त्तव्य’ में प्रत्यय बताइए
A) त B) तव्य C) इया D) अपि उत्तर देखें36. काथूसियन सम्प्रदाय का ईसाई मठ था
A) शत्रूज लॉ B) ला शत्रु गृह C) ला शत्रूज D) लाल शत्रु ला उत्तर देखें37. ‘नदी के किनारे भी नदी है’ गद्यकाव्य किसकी कृति है ?
A) अज्ञेय की B) अशोक वाजपेयी की C) शांतिप्रिय द्विवेदी की D) विद्यानिवास मिश्र की उत्तर देखें38. सेन साहब ने किसे खूब फटकार लगाई ?
A) गिरधरलाल को B) खोखा को C) मदन को D) शैफाली को उत्तर देखें39. संतू भींगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा था ?
A) पेड के नीचे B) मकान के नीचे C) झोंपड़ी के नीचे D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें40. पिताजी किससे नाराज थे ?
A) संतू B) भग्गू C) नरेन D) मछली उत्तर देखें41. यतीन्द्र मिश्र ने गायिका गिरिजा देवी के जीवन और संगीत साधना पर एक कौन-सी पुस्तक लिखी ?
A) गिरिजा B) देवप्रिया C) सुजान रस D) रश्मिप्रिय उत्तर देखें42. ‘खिलाड़ी’ में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
A) आड़ी B) आ C) अक D) आऊ उत्तर देखें43. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
A) मृत्यूंजय B) मित्यन्यज C) मृत्युंजय D) मृत्युन्जय उत्तर देखें44. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
A) निंदषन B) निदर्षन C) निर्दषन D) निदषन उत्तर देखें45. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
A) अस्प्रस्यता B) अस्पृष्याता C) अस्प्रष्यता D) अस्पृश्यता उत्तर देखें46. यतीन्द्र मिश्र विमला देवी फाउंडेशन का संचालन कब से कर रहे हैं ?
A) 1998 B) 1999 C) 1915 D) 1917 उत्तर देखें47. गाँधीजी के अनुसार स्वराज्य प्राप्ति के पश्चात् शिक्षा का क्या ध्येय होना चाहिए ?
A) आर्थिक विकास B) कृषि विकास C) भौतिक विकास D) चरित्र निर्माण उत्तर देखें48. कोई संस्कृति कब जिन्दा नहीं रह सकती ?
A) अगर वह दूसरों का बहिष्कार करने की कोशिश करे B) अगर वह दूसरों को स्वयं में समाहित करे C) अगर वह अपनी प्राचीनता का त्याग कर दे D) अगर वह नवीनता की प्राप्ति कर ले उत्तर देखें49. ‘सिख धर्म’ के प्रवर्तक थे
A) बंदा वैरागी B) गुरुनानक C) अर्जुनदेव D) गुरुगोविन्द सिंह उत्तर देखें50. किस मुगल सम्राट से गुरुनानक की भेंट हुई थी ?
A) अकबर B) शाहजहाँ C) औरंगजेब D) बाबर उत्तर देखें51. रसखान किस प्रकार की रचना में सिद्ध थे ?
A) दोहा B) सोरठा C) कवित्त D) सवैया छंद उत्तर देखें52. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
A) एक चाय का प्याला लाओ । B) उसने भाषण किया । C) सभा में प्रत्येक सदस्य की यह राय थी । D) मैं अपनी कलम से लिखता हूँ । उत्तर देखें53. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
A) भारत के बहुत से वैज्ञानिक विदेश गए हैं । B) आपके रुपये सधन्वाद प्राप्त हुए । C) ईश्वर के अनेकों रूप हैं । D) मैंने अपना कार्य समाप्त कर लिया है । उत्तर देखें54. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-
A) उसने अपनी भूल के लिए दया माँगी । B) उन्हें समझ में आ जाएगा । C) बालक और बालिका एक साथ खेल रही हैं । D) मुझे अपनी पुस्तक देकर जाना । उत्तर देखें55. ‘जेल’ का लिंग निर्णय करें ।
A) पुल्लिग B) स्त्रीलिंग C) उभयलिंग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें56. सवैये में रसखान की कैसी आकांक्षा प्रकट होती है ?
A) मुक्ति की B) भगवत्-प्राप्ति की C) ब्रजभूमि निवास की D) स्वर्ग-प्राप्ति की उत्तर देखें57. ‘प्रेम की पीर’ का कवि किन्हें कहा गया है ?
A) रसखान को B) प्रेमधन को C) मंझन को D) घनानंद को उत्तर देखें58. ‘सुजानसागर’ के रचनाकार हैं
A) रसखान B) गुरुनानक C) प्रेमधन D) घनानंद उत्तर देखें60. ‘प्रेमघन’ की रचनाएँ किस नाम से संग्रहीत हैं ?
A) सर्वस्व सरिता B) प्रेमधन काव्य C) प्रेमघन सर्वस्व D) प्रेमधन साहित्य उत्तर देखें61. ‘जान’ का लिंग निर्णय करें।
A) पुल्लिग B) स्त्रीलिंग C) उभयलिंग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें62. ‘चित्र’ का लिंग निर्णय करें ?
A) पुल्लिग B) स्त्रीलिंग C) उभयलिंग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें63. ‘छत’ का लिंग निर्णय करें ।
A) पुल्लिंग B) स्त्रीलिंग C) उभयलिंग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें64. ‘जिस पत्तल में खाना उसी में छेद करना’ लोकोक्ति का सही अप क्या है ?
A) कृतघ्न होना B) कृतकृत्य होना C) षड्यंत्र रचना D) धूर्त बनाना उत्तर देखें65. सुमित्रानंदन पंत की माता का नाम क्या है ?
A) सरस्वती देवी B) लक्ष्मी देवी C) बुधिया देवी D) सुमित्रा देवी उत्तर देखें66. पंतजी के पिताजी का नाम है
A) गंगादत्त पंत B) गंगाधर पंत C) श्रीधर पंत D) शिवदत्त पंत उत्तर देखें67. लेखक के घर में किसकी नितांत आवश्यकता थी ?
A) नौकर की B) चापलूस की C) चपरासी की D) पहरेदार की उत्तर देखें68. ‘दिनकर’ जी ने बी. ए. ऑनर्स कब किया था ?
A) 1930 ई० में B) 1931 ई० में C) 1932 ई० में D) 1933 ई० में उत्तर देखें69. “दिनकर’ जी किस हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक रहे ?
A) मोकामा घाट रेलवे हाईस्कूल B) एच० ई० स्कूल, बरबीघा C) सर गणेश दत्त उ. मा. वि. पटना D) पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल, पटना उत्तर देखें70. ‘टस से मस न होना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
A) कठोर हृदयी होना B) अनुनय-विनय से न पसीजना C) जगह न बदलना D) धैर्यपूर्वक सहन करना उत्तर देखें71. ‘टूट पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है-
A) प्रयाण करना B) प्रस्थान करना C) वृक्ष से आम का गिरना D) भारी संख्या में पहुँचना उत्तर देखें72. “ठिकाने लगाना’ मुहावरे का अर्थ है-
A) बिल्कुल समाप्त कर देना B) गन्तव्य तक पहुँचना C) छिपाकर रखना D) समझा देना उत्तर देखें73. ‘अज्ञेय’ को किस भाषा का ज्ञान था ?
A) अंग्रेजी B) फारसी C) तमिल D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखें74. हिरोशिमा में सूरज कहाँ निकला था ?
A) आसमान में B) पहाड़ पर C) नगर के चौक पर D) बादल में उत्तर देखें75. कवि कुँवर नारायण ने किसके शरीर को पुराने चमड़े से निर्मित कहा है ?
A) वृद्ध आदमी B) वृद्ध पशु C) पुराना वृक्ष D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें76. कवि ‘कुँवर नारायण’ ने घर लौटने पर किसे नहीं देखा ?
A) पिता को B) माता को C) भाई को D) वृक्ष को उत्तर देखें77. वीरेन डंगवाल की पहली कविता संग्रह ‘इसी दुनिया में’ किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
A) 1992 B) 1891 C) 1991 D) 1892 उत्तर देखें78. वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त है ?
A) श्रीकांत वर्मा स्मृति पुरस्कार B) रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार C) ज्ञान पीठ पुरस्कार D) श्रीकांत शर्मा पुरस्कार उत्तर देखें79. ‘केश’ का पर्यायवाची है
A) कच B) कुन्तल C) पश्म D) ये सभी उत्तर देखें80. ‘आदर्श’ शब्द का पर्यायवाची है
A) सन्त्रास B) प्रतिमान C) तात्पर्य D) कामना उत्तर देखें81. ‘आलि’ का पर्यावाची है
A) सखि B) सहेली C) भ्रमरी D) ये सभी उत्तर देखें82. वर्णमाला सीखने की कोशिश में बेटे से क्या नहीं सम्हलता है ?
A) क B) ग C) ङ D) ख उत्तर देखें83. बेटे के लिए ‘ङ’ क्या है ?
A) बाप-बेटा B) बाप-बेटी C) माँ-बेटी D) माँ-बेटा उत्तर देखें84. ‘जीवनानंद दास’ की रचना है-
A) झरा पालक B) बीजाक्षर C) छोड़ा हुआ रास्ता D) नदी के द्वीप उत्तर देखें85. जीवनानंद दास के निधनोपरांत उनकी लगभग कितनी कहानियाँ प्रकाशित हुईं ?
A) एक सौ B) पचास C) पचहत्तर D) पच्चीस उत्तर देखें86. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ कविता किनके द्वारा हिन्दी में रूपांतरित है
A) दिनकर B) निराला C) धर्मवीर भारती D) प्रयाग शुक्ल उत्तर देखें87. कवि क्या सूखने की बात कहता है ?
A) पानी B) नदी C) कपड़ा D) मदिरा उत्तर देखें88. मंगम्मा के परिवार के कुल कितने सदस्य थे ?
A) दो B) तीन C) चार D) पाँच उत्तर देखें89. ‘आरोग्य’ शब्द का पर्यायवाची है
A) बीमार B) अशान्त C) नीरोग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें90. ‘खगोल’ का विलोम शब्द होगा
A) इतिहास B) भूगोल C) राजनीतिशास्त्र D) मनोविज्ञान उत्तर देखें91. घर में मंगम्मा की किससे नहीं बनती थी ?
A) बेटी से B) बहू से C) पति से D) सास से उत्तर देखें92. ‘ढहते विश्वास’ कहानी किस राज्य की प्राकृतिक आपदा पर आधारित है
A) बिहार B) गुजरात C) उड़ीसा D) मध्य प्रदेश उत्तर देखें93. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का भयावह दृश्य प्रस्तुत किया गया है?
A) ब्रह्मपुत्र B) महानन्दा C) सोन D) कोशी उत्तर देखें94. ईश्वर पेटलीकर की रचना है
A) लाल पान की बेगम B) खून की सगाई C) ढहते विश्वास D) सिरचन उत्तर देखें95. माँ कहानी में कौन पागल था ?
A) मंगु की माँ B) मंगु C) मंगु का भाई D) मंगु की बहन उत्तर देखें96. ‘हित’ शब्द का विलोम होगा
A) विहित B) सहित C) अहित D) हितैषी उत्तर देखें97. ‘स्वार्थी’ शब्द का विलोम शब्द होगा
A) परमार्थ B) परार्थी C) विद्यार्थी D) परावलम्बी उत्तर देखें98. ‘स्पर्द्धा’ का विपरीतार्थक शब्द होगा
A) स्फुट B) सहयोग C) अस्पृश्य D) स्वच्छ उत्तर देखें99. ‘नगर’ किस भाषा की कहानी है ?
A) उड़िया B) तमिल C) कन्नड़ D) गुजराती उत्तर देखें100. तीन बेटे की माँ है-
A) मंगम्मा B) सीता C) लक्ष्मी D) पाप्पाति उत्तर देखेंClass 10th Hindi model paper
हिंदी के मॉडल पपेर (math model paper 2025 Set 5) मे आप को मिलता है सभी chapter से निकले गए हिंदी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Question) इस मॉडल पेपर को ध्यान से पढने के बाद आप का के 10 से 20 अंक पक्के है और हम कुल 5 मॉडल पेपर(Model Paper) जारी करने वाले है अगर आप ने सभी मॉडल सेट को पढ़ लिया और उसका प्रैक्टिस(practice) कर लिया तो 50 मे 48 पक्के है इस मॉडल पेपर मे
- गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड
- गोधुली (हिन्दी) काव्य खंड
- वर्णिका (हिन्दी) काव्य खंड
इन सभी टॉपिक से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (most important objective question) निकले गए है आप के परीक्षा के दृष्टी से और उसको क्विज और मॉडल पेपर मे तैयार किया गया है आप के आसानी के लिए मंतु सर ने चुन चुन कर महत्वपूर्ण प्रश्न निकले है
Bihar Board Class 10th Hindi model paper 2025
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये गणित Model Paper और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
Mantu Sir ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर (model paper)और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Model paper के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त