BSEB 10th Math Model Paper 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 मॉडल पेपर Pdf यहां से करें डाउनलोड

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

BSEB 10th Math Model Paper 2024 :आज के इस पोस्ट में  बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024  के लिए अति महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न Bihar Board Math Model Paper 2024 pdf आपको यहां पर मिल जाएगा जिससे आप अपने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं और आपने बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं ! Class 10th Math Model Paper 2024 PDF 

BSEB 10th Model Paper 2024

1. निम्नलिखित में किसका दशमलव प्रसार असांत है ?

(A) 23/50
(B) 39/243
(C) 25/1600
(D) 13/625

उत्तर – (B)39/243

2. एक अशून्य परिमेय और अपरिमेय संख्या का गुणनफल होगा

(A) हमेशा परिमेय
(B) हमेशा अपरिमेय
(C) एक
(D) परिमेय या अपरिमेय

उत्तर – (B) हमेशा अपरिमेय

3. 0.777777…….. =

(A) 7/9
(B) 7/90
(C) 7/99
(D) 7/10

उत्तर – (A)7/9

4. यदि एक मीनार के पाद से 10 मी. दूर स्थित बिन्दु पर मीनार का उन्नयन कोण 60° है । तब मीनार की ऊँचाई है ?

(A) 50√3 मी.
(B) 10√3 मी.
(C) 100/√3मी.
(D) 200/√3मी.

उत्तर – (B) 10√3 मी.

5. एक छड़ की लम्बाई और उसकी छाया का अनुपात 1:√3 है। तब सूर्य का उन्नयन कोण है :

(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°

उत्तर – (A) 30°

6.जब वृक्ष की ऊँचाई उसकी छाया से 3 गुना होता है तब सूर्य का उन्नयन कोण है:

(A) 15°
(B) 60°
(C) 75°
(D) 90°

उत्तर – (B) 60°

7. π/3 है

(A) परिमेय संख्या
(B) अपरिमेय संख्या
(C) पूर्णाक संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) अपरिमेय संख्या

8. यदि p एक अभाज्य है तब √p होगा :

(A) परिमेय
(B) अपरिमेय
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) अपरिमेय

9. π कौन-सी संख्या है?

(A) परिमेय
(B) अपरिमेय
(C) सम
(D) विषम

उत्तर – (B) अपरिमेय

10. भाज्य a और भाजक b के लिए a = bq+r के लिए कौन-सा कथन सत्य है?

(A) 0 ≤ r ≤ b
(B) 0 < r ≤ b
(C) 0 ≤ r < b
(D) r > b

उत्तर – (C) 0 ≤ r < b

BSEB 10th Math Model Paper

11. AB एक ऊर्ध्वाधर दीवार है जिसका B भाग भूमि के सम्पर्क में है। AC सीढ़ी जमीन से C बिन्दु पर टिकी है । यदि कोण ACB = 45° तथा BC = 5 मीटर हो, तो सीढ़ी की लम्बाई होगी-

(A) 5 मीटर
(B) 4 मीटर
(C) 5√2 मीटर
(D) 3 मीटर

उत्तर – (C) 5√2 मीटर

12. एक मनुष्य किसी बिजली के खम्भे के शिखर से देखता है कि धरातल के एक बिन्दु का अवनयन कोण 60° है । यदि खम्भे के पाद से बिन्दु की दूरी 25 मीटर हो, तो खम्भे की ऊँचाई होगी-

(A) 20 मीटर
(B) 25/√3 मीटर
(C) 25 मीटर
(D) 25√3 मीटर

उत्तर – (D) 25√3 मीटर

13. एक दिए गए बिन्दु जो केन्द्र नहीं है, से किसी वृत्त के कितने व्यास गुजर सकते हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) अनगिनत

उत्तर – (A) एक

14. बहुपद x⁵-x4+3 के घात हैं ?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

उत्तर – (C) 5

15. निम्नलिखित में से कौन एक चर में बहुपद है ?

(A) x²+y²+c²
(B) 4x²-3x+7
(C) x¹⁰+ y3+ t⁵⁰
(D) x³+y⁴+z5

उत्तर – (B) 4x²-3x+7

16. 2 – x² +x³ में x³ का गुणक है

(A)  -1
(B) 1
(C) 2
(D) -2

उत्तर – (B) 1

17. किसी वृत्त की परिधि के किसी बिन्दु से कितने व्यास खींचे जा सकते हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर – (A) एक

18. किसी चाप द्वारा केन्द्र पर अंतरित कोण उसके द्वारा वृत्त के शेष भाग के किसी बिन्दु पर अंतरित कोण का होता ?

(A) दुगुना
(B) तिगुना
(C) बराबर
(D) चार गुना

उत्तर – (A) दुगुना

19. अर्द्धवृत्त का कोण कितने अंशों का होता है ?

(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°

उत्तर -(C) 90°

 

20. निम्नलिखित में कौन त्रिघाती बहुपद है ?

(A) y+y²+4
(B) x²+ x +1
(C) x-x³+1
(D) 2-y²-y

उत्तर – (C) x-x³+1 -3

BSEB 10th Math Model Paper

21. x = 1 पर बहुपद 5x² – 3x +7 का मान है ?

(A) 7
(B) 9
(C) 11
(D) 13

उत्तर -(B) 9

22. निम्न में से किस द्विघात बहुपद के शून्यकों का योगफल 3 तथा गुणनफल -10 है?

(A) x² – 3x + 10
(B) x² + 3x – 10
(C) x² – 3x – 10
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) x² – 3r – 10

23. वह चतुर्भुज जिसका चारों शीर्ष वृत्त पर हो, कहा जाता है ?

(A) समान्तर चतुर्भुज
(B) चक्रीय चतुर्भुज
(C) समचतुर्भुज
(D) वर्ग

उत्तर -(B) चक्रीय चतुर्भुज

24. चक्रीय चतुर्भुज के सम्मुख कोणों के प्रत्येक युग्म का योग कितने अंशो का होता है ?

(A) 180°
(B) 200°
(C) 300°
(D) 360°

उत्तर – (A) 180°

25. एक वृत्त का क्षेत्रफल 220CM2 है इसके अन्दर खींचे गये वर्ग का क्षेत्रफल है:

(A) 64 सेमी2
(B) 140 सेमी2
(C) 49 सेमी2
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) 140 सेमी2

26. R त्रिज्या वाले वृत्त में θ° कोण वाले त्रिज्यखंड के संगत चाप की लंबाई होगी

(A) 2πrθ/180°
(B) 2πrθ/360°
(C) πr2θ/180°
(D) 2πr2θ360°

उत्तर – (B)2πrθ/360

27. द्विघात बहुपद 2x2 + 5x -12 के शून्यक है

(A) (4,3/2)
(B) (-4,3/2)
(C) (-3/2,4/3)
(D) (-3,4)

उत्तर – (B) (-4,3/2)

28. समीकरण 4-3x का दो चरों वाले समीकरण रूप है ?

(A) -3x + 0.y + 4 = 0
(B) -3x +4+ y = 0
(C) 4x-3y+3 = 0
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) – 3x + 0.y + 4 = 0

29. 2x+3y = 11 और 2x-4y = – 24 के हल हैं

(A) x = 2, y = 4
(B) x =-2, y = -5
(C) x = -3, y= 1
(D) x = -2, y = 5

उत्तर – (D) x =-2, y = 5

30. kके किस मान के लिए समीकरण निकाय 4x +ky = 6 , 2x-4y = 3 के अनगिनत हल होंगे ?

(A) -2
(B) -8
(C) 8
(D) 2

उत्तर -(B)-8

31. 12 सेमी. त्रिज्या वाले वृत्त के एक चाप की लम्बाई 10π सेमी. है इस चाप के कोण की माप (डिग्री में) है:

(A) 150°
(B) 120°
(C) 75°
(D)  60°

उत्तर – (A) 150°

32. एक तार को 28 सेमी त्रिज्या वाले वृत्त के रूप में मोड़ दिया जाता है। तब यह पुनः एक वर्ग के रूप में मोड़ा जाता है। तब वर्ग की भुजा है:

(A) 22 सेमी
(B) 33 सेमी
(C) 44 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) 44 सेमी

33. R त्रिज्या वाले एक वृत्त के द्वि-त्रिज्य, जिसका कोण θ है, का क्षेत्रफल है:

(A) θ/180x 2πR
(B) θ/180x πR2
(C) θ/180x 2πR2
(D) θ/720x 2πR2

उत्तर – (D) θ/720x 2πR2

34. यदि समीकरण x – 2y = 3 तथा 3x + ky = 1 का एक अद्वितीय हल हो, तो

(A) k = -6
(B) k≠ 6
(C) k = 0
(D) k ≠ 0

उत्तर – (B) kt≠6

35. समीकरण 2x = – 5y में a, b और c का मान है ?

(A) a= 2, b =-5, c= 1
(B) a = 2, b = 5, c = 1
(C) a= 2, b = 5, c = 0
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) a= 2, b = 5, c = 0

Bihar Board math ka model paper 2024

36. निम्नलिखित में कौन विकल्प सत्य है ?

y= 3x + 5 का

(A) एक अद्वितीय हल है
(B) केवल दो हल हैं
(C) अपरिमित रूप से अनेक हल हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) अपरिमित रूप से अनेक हल हैं

37. एक पहिए का व्यास 40 cm है। 176 m की दूरी तय करने में इसे कितने चक्कर लगाने पड़ेंगे।

(A) 140
(B) 150
(C) 160
(D) 166

उत्तर – (A) 140

38. एक बेलन और एक शंकु के आधार समान है। यदि उनकी ऊँचाई भी समान है, तो उनके आयतनों का अनुपात होगा

(A) 1 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 2
(D) 3 : 1

उत्तर – (D) 3 : 1

39. यदि शंकु की ऊँचाई h और आधार की त्रिज्या r है तो इसका आयतन होगा

(A) 1/3πrh
(B) 1/3πr²h
(A) 1/3πr³h
(C) 1/3πrh²
(D) 1/3πrh²

उत्तर – (B) 1/3πr²h

40. निम्नलिखित में कौन युग्म समीकरण x-2y = 4 के हल हैं ?

(A) (0, 2)
(B) (2,0)
(C) (4,0)
(D) (√2,4√2)

उत्तर – (C) (4,0)

41. द्विघात समीकरण ax2 + bx + c = 0 के मूल वास्तविक और असमान होंगे जबकि

(A) D> 0
(B) D<0
(C) D = 0
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) D> 0

42. निम्नांकित में से 4-1/2x² का शून्य कौन है ?

(A) + 2√2
(C) 0
(B) 2
(D) 4

उत्तर – (A) + 2√2

43. यदि किसी घन के विकर्ण की लंगाई 6√3 cm है, तो इसके संपूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल होगा

(A) 144 cm2
(B) 216 cm2
(C) 180 cm2
(D) 108 cm2

उत्तर – (B)216 cm2

44. यदि किसी गोले की त्रिज्या 3 गुनी हो जाती है, तो इसका आयतन हो जाएगा

(A) 3 गुना
(B) 6 गुना
(C) 9 गुना
(D) 27 गुना

उत्तर – (D) 27 गुना

45. एक घनाभ के संलग्न फलकों के क्षेत्रफल 3 वर्ग मात्रक, 4 वर्ग मात्रक और 6 वर्ग मात्रक है, घनाभ का आयतन निम्नलिखित में से कौन है?

(A) 72 घन मात्रक
(B) 54 घन मात्रक
(C) 6√2 घन मात्रक
(D) 12√6 घन मात्रक

उत्तर – (B) 54 घन मात्रक

46. यदि मूल 3, – 3 हों तो द्विघात समीकरण निम्नांकित में से क्या होगा

(A) x2– 9=0
(B) x2+6x+9=0
(C) x2+9=0
(D) x2-6x+9=0

उत्तर – (A) x2-9=0

47. यदि द्विघात समीकरण rx2 – qx + p = 0 में D = 0 है तो मूल a का मान निम्नांकित में क्या होगा?

(A) q/2r
(B) -q/2r
(C) -q/4pr
(D) p/r

उत्तर – (A) q/2r

48. यदि द्विघात समीकरण cx2– bx + a = 0 में D = 0 तो मूल β का मान निम्नांकित में से क्या होगा?

(A) b/2c
(B) -b/2a
(C) -b/4ac
(D) a/c

उत्तर – (A) b/2a

49. यदि मूलों का योगफल 6 और गुणनफल -16 तो द्विघात समीकरण निम्नांकित में से क्या होगा?

(A) x2 – 6x +16 = 0
(B) x2-6x-16=0
(C) x2+16x+6=0
(D) x2-16x+6 = 0

उत्तर – (B) x2-6x-16=0

50. एक घनाभ के तीन संलग्न फलकों के क्षेत्रफल x2, y2 एवं z2 हैं, तो उसका आयतन V बराबर होगा :

(A) x2y2-z2
(B) x2 + y2 -z2
(C)  2xyz
(D) xyz

उत्तर – (D) xyz

Math Model Paper 2024 pdf

51. 19 और 25 का समांतर माध्य है

(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24

उत्तर – (B)22

53. 70, 80, 50, 60, 70, 40, 50, 90, 50, 30 का बहुलक होगा

(A) 70
(B) 50
(C) 40
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) 50

54. यदि 4, 5, 9, 11 और x का माध्य 7 है, तो x का मान है

(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 7

उत्तर – (A) 6

55. यदि x, 3, 4,5 का माध्य 4 है तो x का मान होगा :

(A) 10
(B) 8
(C) 6
(D) 4

उत्तर – (D) 4

56. 40-50 की उच्च सीमा होगी:

(A)45
(B) 10
(C) 50
(D) 40

उत्तर – (C) 50

 

57. वर्ग 25-35 का वर्ग-अन्तराल का अमाप होगा :

(A) 60
(B) 35
(C) 25
(D) 10

उत्तर – (D) 10

58. किसी घटना और इसके पूरक घटना का योग होता है :

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3

उत्तर – (B) 1

59. 52 पत्तों के अच्छी तरह फेंटी गई एक गड्डी से एक पत्ता निकाला जाता है। एक काला रंग के तस्वीर वाला पत्ता निकालने की प्रायिकता क्या है?

(A) 3/26
(B) 3/13
(C) 1/26
(D) 3/14

उत्तर – (A)3/26

60. 20 टिकटों जिन पर क्रमशः संख्याएँ 1, 2, 3, …., 20 लिखी हैं, में  से यादृच्छया एक टिकट निकाला जाता है टिकट पर 5 के गुणज की संख्या होने की प्रायिकता क्या है ?

(A) 1/4
(B) 1/5
(C) 2/5
(D) 3/10

उत्तर – (B)1/5

Math Model Paper 2024

61. 25 टिकटों जिन पर संख्याएँ 1, 2, 3,…, 25 लिखी हैं, में से एक टिकट यादृच्छया निकाला जाता है। टिकट की संख्या का 3 या 5 का गुणज होने की प्रायिकता क्या है ?

(A) 2/5
(B) 11/5
(C) 12/25
(D) 13/25

उत्तर – (C)12/25

62. एक थैले में 8 लाल, 2 काले एवं 5 सफेद गेंदे हैं। एक गेंद यादृच्छया निकाला जाता है । उस गेंद के काला न होने की प्रायिकताक्या है?

(A) 2/15
(B) 13/15
(C) 8/15
(D) 1/3

उत्तर – (B)13/15

63. एक थैले में 3 उजले, 4 लाल एवं 5 काली गेंदें हैं । यादृच्छया एक गेंद निकाला जाता है तो निकाले गये गेंद के न काला और न उजला होने की प्रायिकता कौन है ?

(A) 3/4
(B) 1/2
(C) 1/3
(D) 1/4

उत्तर – (C)1/3

64. निम्नलिखित किस समीकरण का हल अपरिमेय संख्याओं का समुच्चय है?

(A) (x + 5) (x-5)= 0
(B) x2 = 3 49
(C) (x – 1)2 =16/49
(D) x2 = 1

उत्तर – (B) x2 = 3 49

65. समीकरण x2 – 7x + 12 = 0 में मूलों का योग तथा गुणनफल क्रमशः है-

(A) – 7 और 12
(B) 7 और -12
(C) 7 और 12
(D)-7 और -12

उत्तर – (C) 7 और 12

66. 81 और 1972 के बीच 17 से विभाजित होनेवाली संख्याओं की संख्या है:

(A) 111
(B) 112
(C) 105
(D) 108

उत्तर – (B) 112

67. तीन संख्याएँ A.P. में है तथा उनका योग 24 है । उनके वर्गों का योग 200 है, वे संख्याएँ हैं :

(A) 4, 8, 12
(B) 6, 8, 10
(C) 5, 8, 11
(D) 2, 8, 14

उत्तर – (B) 6, 8, 10

 

69. बिन्दुओं A (3,-4) और B (1, 2) को मिलाने वाली रेखाखंड के मध्य-बिन्दु के नियामक हैं

(A) (4, -2)
(B) (2, -6)
(C) (2, -1)
(D) (-4, 1)

उत्तर – (C) (2, -1)

70. √1+√tan2 A = ? (0°≤ A≤90°)

(A) cot A
(B) sec A
(C) cos A
(D) sin A

उत्तर – (B) sec A

71. यदि tanθ = √3, तब, secθ होगा

(A) 2/√3
(B) √3/2
(C) 1/2
(D) 2

उत्तर – (D)2

Math ka Model Paper 2024

72. sec2 10°- cot2 80° का मान है

(A) 0
(B) 2
(C) 3/2
(D) 1/2

उत्तर – (A)0

73. यदि α, β द्विघात समीकरण a- bx + cx2 = 0 के मूल हों तो निम्नांकित में से कौन α+ β के बराबर होगा?

(A) -b/c
(B) -b/a
(C) b/c
(D) b/a

उत्तर – (C)b/c

74. समांतर श्रेणी 10, 7, 4… का 30 वाँ पद बराबर है

(A) -55
(B) -66
(C) -77
(D)  81

उत्तर – (C)- 77

75. समांतर श्रेणी 2, 7, 12, का 10 वाँ पद है

(A) 50
(B) 40
(C) 47
(D) 53

उत्तर -(C) 47

76. A.P. 21, 18, 15,…. का कौन-सा पद शून्य है ?

(A) 6 ठा
(B) 7 वाँ
(C) 8 वाँ
(D) 9 वाँ

उत्तर – (C) 8वाँ

77. 1 से 100 तक की सभी प्राकृत संख्याओं का योग है-

(A) 4050
(B) 5050
(C) 6500
(D) 7050

उत्तर – (B) 5050

78. 0 और 50 के बीच विषम संख्याओं का योग है :

(A) 325
(B) 425
(C) 525
(D) 625

उत्तर – (D) 625

79. श्रेढ़ी 34+ 32 + 30 + …….+10 का योग है :

(A) 186
(B) 286
(C) 386
(D) 486

उत्तर – (D) 486

80. प्रथम 24 पदों का योग क्या होगा जिसका nवाँ पद an = 3+ 2n हैं

(A)372
(B) 472
(C) 572
(D) 672

उत्तर – (D) 672

81. किसी त्रिभुज के दो कोणों का योग, तीसरे कोण के बराबर है। यदि दो कोणों का अन्तर 50° है, तब त्रिभुज के कोण हैं

(A) 45°, 45°, 90°
(B) 20°, 70°, 90°
(C) 40°, 70°, 70°
(D) 20°, 60°, 100°

उत्तर – (B) 20°, 70°, 90°

Math Class 10 Model Paper 2024

82. दो समरूप त्रिभुज के क्षेत्रफल का अनुपात किन्ही दो संगत भुजाओ के अनुपात मैं हो तो

(A) वर्ग
(B) घन
(C) समानुपाती
(D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर – (A) वर्ग

83. AB = 6√3 cm, AC =12 cm और BC = 6 cm है, तब ∠B है:

(A) 120°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 45°

उत्तर – (C) 90°

84. ABC और BDE दो समबाहु त्रिभुज इस प्रकार है कि D भुजा BC का मध्य बिन्दु है। त्रिभुजों ABC और BDE के क्षेत्रफलों का अनुपात है :

(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 4 : 1
(D) 1 : 4

उत्तर – (C) 4 : 1

85. दो समरूप त्रिभुजों की भुजाएँ 4:9 के अनुपात में हैं । इन त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात है

(A) 2:3
(B) 4:9
(C) 81:16
(D) 16:81

उत्तर -(D) 16: 81

86. AABC में, a = 4 सेमी., b = 5 सेमी० और c = 3 सेमी. हो तो ∠B की माप क्या होगा?

(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°

उत्तर – (C) 90°

87. बिन्दु (2,-3) समकोणाक्ष के किस चतुर्थांश में स्थित है ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

उत्तर – (D) चतुर्थ

88. बिन्दु (-3,-4) समकोणाक्ष के किस चतुर्थांश में स्थित है ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

उत्तर – (C) तृतीय

 

89. बिन्दु (2,0) निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?

(A) x-अक्ष पर
(B) y-अक्ष पर
(C) मूल बिन्दु पर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) x-अक्ष पर

90. x =-5 का आलेख कैसी सरल रेखा होगी ?

(A) X अक्ष के समांतर
(B) y- अक्ष के समांतर
(C) मूल बिंदु से जाती हुई
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) y- अक्ष के समांतर

91. बिंदुओं R(x1, y1)और S(x2,y2) को मिलाने वाले रेखाखंड के मध्यबिंदु के नियामक हैं

(A) (x1+y1/2,x2+y2/2)
(B) (x1+x2/2,y1+y2/2)
(C) (x1-x2/2,y1-y2/2)
(D) (x1+X2,y1+ y2)

उत्तर – (B) (x1+x2/2,y1+y2/2)

92. बिंदुएँ (3, 2) और (-3, 2) दोनों अवस्थित हैं

(A) x- अक्ष पर
(B) y- अक्ष पर
(C) x- अक्ष के एक ओर
(D) x -अक्ष के दोनों ओर

उत्तर -(D)x -अक्ष के दोनों ओर

Class 10th Math Model Paper

93. प्रथम पाद में स्थित किसी बिंदु की x अक्ष से दूरी क्या कहलाती है?

(A) भुज
(B) कोटि
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) कोटि

94. निम्नलिखित में किसका मान 0 के बराबर है ?

(A) sin 90°
(B) cos 90°
(C) cos0°
(D) tan90°

उत्तर – (B) cos 90°

95. निम्नलिखित में किसका मान √3/2 के बराबर है ?

(A) sin30°
(B) cos60°
(C) tan30°
(D) cos30°

उत्तर – (D) cos 30°

96. निम्नलिखित में किसका मान के 1/√3बराबर है?

(A) sin60°
(B) cos60°
(C) tan30°
(D) cos30°

उत्तर – (C) tan 30°

97. (1 – cos)(1 + cot) =

(A) 0
(B) -1
(c) 1/2
(D)  1

उत्तर – (D) 1

98. यदि cosecθ = √10 हो, तो secθ = ?

(A) 3/√10
(B) √10/3
(C) 1/√10
(D) 2/√10

उत्तर – (B)√10/3

99. यदि sinA = 8/17 हो, तो cotA का मान होगा

(A) 8/15
(B) 17/15
(C)15/8
(D) 8/17

उत्तर -(C)15/8

100. tan 49°/cot 41°

(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 6

उत्तर – (C) 1


Bihar Board 10th Math Model Paper 2024: मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए गणित का मॉडल पेपर यहां पर दिया गया है। जो Bihar Board के Official website पर जारी किया गया Model Paper है। सभी Model Paper With Answer दिया गया है। जिससे परीक्षा की तैयारी करने में दिक्क्त ना हो Model Paper Download करने के लिए सभी सेट का लिंक यहां पर दिया गया है। जिस पर क्लिक करके मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

S.NBihar Board 10th Math Model Paper 2024
1.Math Model Paper – 1 Click Here
2.Math Model Paper – 2  Click Here
3.Math Model Paper – 3 Click Here
4.Math Model Paper – 4 Click Here
5. Math Model Paper – 5 Click Here
6. Math Official Model Paper 2022 Click Here
7.  Math Official Model Paper 2021 Click Here
8.  Math Official Model Paper 2020 Click Here
9.Math Official Model Paper 2019 Click Here
10.Math Official Model Paper 2018 Click Here
Bihar Board Class 10th All Subject Class video 2024  
1.Class 10th Math Video Click Here
2.Class 10th Social Science Video Click Here
3.Class 10th Science Video Click Here
4.Class 10th Hindi Video Click Here
5.Class 10th Sanskrit Video Click Here
6.Class 10th English Video Click Here
You might also like