Bihar Board 10th SST Model Paper Set 1 2025 सामाजिक विज्ञान(Social Science Exam) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 (Bihar board 10th exam 2025) के लिए एक महत्त्वपूर्ण विषय है परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राओ को इस विषय के मॉडल पेपर (Social Science Model Paper) से जरूर पढ़ना चाहिए आप को परीक्षा के पैटर्न और परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे ये समझने में मदद मिलेगा मंटू सर Mantu Sir Dls Education के द्वारा सामाजिक विज्ञान के मॉडल पेपर (2025 SST Model paper) तैयार किए गए है इस मॉडल पेपर में कई महत्वपूर्ण प्रश्न (important questions) उपलब्द है
इस मॉडल पेपर में आप को कई सारे ऐसे प्रश्न मिलने वाले।है जिन को याद कर आप परीक्षा में अच्छे खासा अंक प्राप्त कर पाएंगे आप को बता दे की बहुत जल्दी बिहार बोर्ड के द्वारा भी आधिकारिक मॉडल पेपर (Bihar Board Official Model Paper) जारी किया जाना है लेकिन उसे पहले आप को इस मॉडल पेपर(Model Paper) को जरूर याद कर लेना है इस मॉडल सेट SST MODEL SET से सीधा ही परीक्षा में प्रश्न पूछा जा सकता है ऐसे में आप लोगो को परीक्षा की तैयारी के लिए इस मॉडल पेपर (SST Model Paper) को जरूर याद करना चाहिए
Bihar Board 10th SST Model Paper Set 1 2025
1. यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई ?
A) रूस की B) तुर्की की C) यूनान की D) फ्रांस की उत्तर देखें2. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?
A) सिपाही B) किसान C) जमींदार D) नाविक उत्तर देखें3. ब्रिटेन में किस वर्ष सार्वजनिक वयस्क मताधिकार को मान्यता मिली?
A) 1906 ई० में B) 1911 ई० में C) 1928 ई० में D) 1931 ई० में उत्तर देखें4. चौदहवीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी रही
A) 6.51 प्रतिशत B) 15 प्रतिशत C) 11.06 प्रतिशत D) 10 प्रतिशत उत्तर देखें5. पंद्रहवीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी रही
A) 4.9 प्रतिश B) 10.86 प्रतिशत C) 12.04 प्रतिशत D) 15.08 प्रतिशत उत्तर देखें6. ‘काउंट कावूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
A) सेनापति B) फ्रांस में राजदूत C) प्रधानमंत्री D) गृहमंत्री उत्तर देखें7. प्रथम इंटरनेशनल की बैठक कहाँ हुई थी ?
A) रूस में B) फ्रांस में C) जर्मनी में D) लंदन में उत्तर देखें8. 1917 की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है ?
A) फरवरी की क्रांति B) मार्च की क्रांति C) अक्टूबर की क्रांति D) नवंबर की क्रांति उत्तर देखें9. फ्रेंच इंडो-चाइना की स्थापना किस वर्ष हुई ?
A) 1802 ई० में B) 1858 ई० में C) 1883 ई० में D) 1887 ई० में उत्तर देखें10. भारतीय लोकतंत्र की कमजोरियों को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है
A) गरीबों को हटाना B) सूचना तंत्र पर नियंत्रण करना C) बूथ कब्जा करना D) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण करना उत्तर देखें11. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
A) 15 मार्च, 1950 ई० B) 15 सितम्बर, 1950 ई० C) 15 अक्टूबर, 1951 ई० D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें12. भारत की आर्थिक व्यवस्था है :
A) समाजवादी B) पूँजीवादी C) मिश्रित D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें13. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है
A) सेवा क्षेत्र B) कृषि क्षेत्र C) औद्योगिक क्षेत्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें14. वियतनाम में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिकों को क्या कहा जाता था ?
A) सीलोन B) मिलोन C) कोलोन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें15. “हिन्द स्वराज’ पुस्तक किनके द्वारा लिखी गई ?
A) बाल गंगाधर तिलक द्वारा B) गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा C) लाला लाजपत राय द्वारा D) मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा उत्तर देखें16. खलीफा पद की समाप्ति तुर्की में कब की गई ?
A) 1924 ई० में B) 1930 ई० में C) 1919 ई० में D) 1920 ई० में उत्तर देखें17. ‘स्वराज दल’ के अध्यक्ष कौन थे ?
A) जवाहरलाल नेहरू B) मोतीलाल नेहरू C) मदन मोहन मालवीय D) चितरंजन दास उत्तर देखें18. 2012-13 में भारत की प्रतिव्यक्ति वार्षिक औसत आय थी
A) 49,489 रुपये B) 41,964 रुपये C) 59,822 रुपये D) 68,747 रुपये उत्तर देखें19. दादाभाई नौरोजी के अनुसार, 1868 में भारत की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय थी
A) 20 रुपये B) 25 रुपये C) 30 रुपये D) 50 रुपये उत्तर देखें20. मुद्रा के प्रयोग से किसको लाभ हुआ है ?
A) उपभोक्ताओं को B) उत्पादकों को C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें21. मुद्रा के प्रयोग से किसको प्रोत्साहन मिला है ?
A) बचत B) पूँजी निर्माण C) ऋणों का लेन-देन D) इनमें तीनों को उत्तर देखें22. बंबई में पहला कपड़ा मिल कब खुला ?
A) 1845 B) 1850 C) 1852 D) 1854 उत्तर देखें23. 1907 में जे० एन० टाटा ने भारत का पहला लौह और इस्पात संयंत्र किस जगह स्थापित किया ?
A) जमशेदपुर B) बंबई C) मद्रास D) अहमदाबाद उत्तर देखें24. 1928 के ग्राइपवाटर के कैलेंडर पर किस भगवान का चित्र अंकित था ?
A) बालकृष्ण B) विद्या देवी सरस्वती C) भगवान विष्णु D) धन देवी लक्ष्मी उत्तर देखें25. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
A) 14 B) 19 C) 20 D) 27 उत्तर देखें26. ए० टी० एम० का अर्थ है
A) स्वचालित टॉकिंग मशीन B) स्वचालित टेकिंग मशीन C) स्वचालित टेलर मशीन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें27. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?
A) कंप्यूटर हार्डवेयर B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें28. सिख गुरु गोविंद सिंहजी का जन्म किस नगर में हुआ था ?
A) पटना B) अमृतसर C) लाहौर D) इलाहाबाद उत्तर देखें29. मुम्बई हाई क्या है ?
A) एक ऊँची सड़क B) एक हवाई अड्डा C) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र D) औद्योगिक केन्द्र उत्तर देखें30. होसे मेला का आयोजन कहाँ किया जाता था ?
A) गुयाना B) मॉरीशस C) त्रिनिदाद D) सूरीनाम उत्तर देखें31. ईस्ट इंडिया कंपनी अफीम किस देश में भेजती थी ?
A) अफगानिस्तान B) अमेरिका C) जापान D) चीन उत्तर देखें32. सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है
A) परिवहन सेवाओं द्वारा B) संचार सेवाओं द्वारा C) वाणिज्य सेवाओं द्वारा D) इनमें से सभी उत्तर देखें33. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई :
A) 1990 ई० में B) 1991 ई० में C) 1995 ई० में D) 1997 ई० में उत्तर देखें34. ‘राजनीतिक दल देश में सीजरशाही से हमारी रक्षा के सर्वोत्तम साधन हैं’ यह उक्ति किसकी है ?
A) मेकाइवर B) लास्की C) गार्नर D) गेटल उत्तर देखें35. किसी राजनीतिक दल के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौन एक बात आवश्यक नहीं है ?
A) संगठन B) आधारभूत सिद्धांतों पर इसके सदस्यों में एकता C) शिक्षित सदस्यता D) राष्ट्रीय हित उत्तर देखें36. बिहार की ………. में लिच्छवी गणतंत्र फला-फूला ।
A) वैशाली B) पूर्णिया C) सोनपुर D) मधेपुरा उत्तर देखें37. लोकतंत्र एक उत्तरदायी और …….. सरकार है।
A) वैध B) अवैध C) संघ D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें38. वैश्वीकरण से भारत को क्या लाभ होने की संभावना है ?
A) कुशलता में वृद्धि B) रोजगार के अवसरों में वृद्धि C) उत्पादकता में वृद्धि D) इनमें से सभी उत्तर देखें39. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ?
A) 1981 ई० में B) 1991 ई० में C) 1993 ई० में D) 1995 ई० में उत्तर देखें40. वृहत् उत्पादन व्यवस्था किस देश में आरंभ की गई ?
A) ब्रिटेन B) रूस C) अमेरिका D) जर्मनी उत्तर देखें41. किस भारतीय समाचार-पत्र ने वर्नाक्यूलर एक्ट से बचने के लिए रातोंरात अपनी भाषा बदल ली ?
A) भारत मित्र B) अमृत बाजार पत्रिका C) हरिजन D) सोम प्रकाश उत्तर देखें42. 19वीं शताब्दी में किसने बेलनाकार प्रेस का आविष्कार किया ?
A) रिचर्ड एम० हो B) मार्कोपोलो C) वाजपेयी D) गुटेनबर्ग उत्तर देखें43. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था ?
A) 25% B) 19-21% C) 20% D) 20.60% उत्तर देखें44. भारतीय कृषि का राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान कितना है ?
A) 10% B) 22% C) 35% D) 41% उत्तर देखें45. ISI का प्रतीक हमारी रक्षा करती है
A) नकली और गैरमानक उत्पादों से B) विक्रेताओं द्वारा गलत सामान देने से C) घटिया वस्तुओं से D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखें46. भूकंप किस प्रकार की आपदा है
A) वायुमंडलीय B) जलीय C) प्राकृतिक D) महामारी उत्तर देखें47. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?
A) जल की अधिकता B) नदी की तली में अवसाद का जमाव C) वर्षा का न होना D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें48. मीठे जल की सबसे ऊँची झील का क्या नाम है ?
A) टिटिकाका B) बैकाल C) विनिपेग D) विंडसर उत्तर देखें49. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
A) मध्यप्रदेश B) छत्तीसगढ़ C) उत्तराखंड D) कर्नाटक उत्तर देखें50. निम्नांकित में कौन लौहयुक्त खनिज है ?
A) मैंगनीज B) अभ्रक C) बॉक्साइट D) हीरा उत्तर देखें51. इनमें से कौन गुजरात का तेल-उत्पादन केन्द्र है ?
A) मोरन B) मथुरा C) नहरकटिया D) अंकलेश्वर उत्तर देखें52. इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
A) नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है। B) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है। C) बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है। D) भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है ? उत्तर देखें53. भारतीय संविधान में अधिकारों की सूचियाँ हैं :
A) दो B) तीन C) चार D) पांच उत्तर देखें54. निम्नलिखित में कौन-सा पंचायती राज के त्रिस्तरीय संरचना का भाग नहीं है ?
A) ग्राम पंचायत B) पंचायत समिति C) जिला परिषद् D) राज्य परिषद् उत्तर देखें55. संघात्मक शासन व्यवस्था में
A) समस्त शक्ति संघ में केन्द्रित रहती है B) समस्त शक्ति संघ की इकाइयों में केन्द्रित रहती है C) समस्त शक्ति संघ एवं उनकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है। D कुछ शक्ति संघ में तथा अधिक शक्तियाँ संघ की इकाइयों के पास रहती है। उत्तर देखें56. निम्नलिखित में से राजनीतिक दल का एक प्रमुख हिस्सा कौन नहीं है ?
A) नेता B) सक्रिय सदस्य C) अनुयायी D) चुनाव आयोग उत्तर देखें57. भारत को कितने भूकम्पीय क्षेत्र में बाँटा गया है ?
A) 4 B) 3 C) 5 D) 7 उत्तर देखें58. वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग होनेवाला साधन कौन सा है ?
A) टेलीफोन B) पेजर C) मोबाइल D) वॉकी-टॉकी उत्तर देखें59. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
A) आग लगना B) बम विस्फोट C) भूकम्प D) रासायनिक दुर्घटनाएँ उत्तर देखें60. निम्नलिखित में से कौन भारतीय कृषि की विशेषता है
A) जीवन निर्वाह कृषि B) खाद्यान्नों की प्रधानता C) उत्पादन कम होना D) इनमें से सभी उत्तर देखें61. वैश्वीकरण का प्रारंभ कब से माना जाता है ?
A) पंद्रहवीं सदी से B) सोलहवीं सदी से C) सत्रहवीं सदी से D) अठारहवीं सदी से उत्तर देखें62. जूट उद्योग के सबसे अधिक कारखाने कहाँ मिलते हैं ?
A) ब्रह्मपुत्र तट पर B) कोशी तट पर C) हुगली तट पर D) महानदी तट पर उत्तर देखें63. बिहार राज्य के किस क्षेत्र में चीनी की अधिकतर मिलें स्थापित हैं ?
A) पूर्णियाँ B) भागलपुर C) पटना D) सीवान-चंपारण उत्तर देखें64. आर्थिक विकास का गैर-आर्थिक कारक कौन है ?
A) प्राकृतिक संसाधन B) वित्तीय संस्थाएँ C) पूँजी निर्माण D) मानवीय संसाधन उत्तर देखें65. हिमसागर एक्सप्रेस कहाँ तक जाती है ?
A) जम्मू से हावड़ा तक B) जम्मू से मुंबई तक C) जम्मू से कन्याकुमारी तक D) जम्मू से कांडला तक उत्तर देखें66. बरौनी में किस मार्ग से कच्चा तेल पहुँचाया जाता है ?
A) रेलमार्ग से B) पक्की सड़क से C) पाइपलाइन से D) वायुयान से उत्तर देखें67. कोसी नदी-घाटी परियोजना का आरंभ हुआ
A) 1950 में B) 1948 में C) 1952 में D) 1955 में उत्तर देखें68. सत्ता की साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं है ?
A) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए B) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए C) अधिक-से-अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए उत्तर देखें69. गंडक परियोजना का निर्माण बिहार राज्य के किस स्थान पर हुआ ?
A) बेतिया B) बाल्मीकि नगर C) मोतिहारी D) छपरा उत्तर देखें70. यदि मानचित्र में क्रमानुसार पहली दूसरी समोच्च रेखाएँ सटी-सी, फिर उनसे दूर तीसरी-चौथी समोच्च रेखाएँ सटी-सी और उनसे दूर पाँचवीं-छठी समोच्च रेखाएँ सटी-सी रहें, तो उससे किस ढाल का पता चलता है ?
A) खड़ी ढाल B) धीमी ढाल C) सीढ़ीनुमा ढाल D) सम ढाल उत्तर देखें71. मनुष्य के आर्थिक जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?
A) जमीन B) मुद्रा C) खेतों के कागजात D) मालगुजारी के रसीद उत्तर देखें72. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है
A) मजबूत B) ढीली C) अति मजबूत D) कठोर उत्तर देखें73. जनता दल (यू०) पार्टी का गठन कब हुआ ?
A) 1992 ई० में B) 2003 ई० में C) 2000 ई० में D) 2004 ई० में उत्तर देखें74. V- आकार की समोच्च रेखाएँ किस स्थलाकृति के प्रदर्शन के लिए खींची जाती हैं ?
A) पठार B) नदी-घाटी C) ज्वालामुखी पहाड़ D) झील उत्तर देखें75. निम्नलिखित में कौन प्रवहनीय संसाधन है ?
A) नदी B) पेट्रोल C) कोयला D) वन उत्तर देखें76. वर्ल्ड लाइफ फंड फॉर नेचर के अनुसार, भारत में लगभग कितनी भूमि निम्नीकृत हो चुकी है ?
A) 13 करोड हेक्टेयर B) 23 करोड़ हेक्टेयर C) 33 करोड़ हेक्टेयर D) 43 करोड़ हेक्टेयर उत्तर देखें77. इनमें राजस्थान की सबसे महत्त्वपूर्ण परियोजना कौन-सी है ?
A) चंबल B) नागार्जुन सागर C) इंदिरा गाँधी नगर D) भाखड़ा-नांगल उत्तर देखें78. 1951 से 1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित हुआ ?
A) 30,000 वर्ग किलोमीटर B) 26,200 वर्ग किलोमीटर C) 25,200 वर्ग किलोमीटर D) 35,500 वर्ग किलोमीटर उत्तर देखें79. सिलिकोसिस नामक दमघोंटू बीमारी किसे होती है ?
A) खदान कर्मियों को B) रेल कारखाना कर्मियों को C) विस्फोटक कारखाना कर्मियों को D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें80. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
A) लोकसभा B) विधानसभा C) मंत्रिमंडल D) पंचायती राज संस्थाएँ उत्तर देखेंClass 10th Social Science model paper
समाजिक विज्ञान के मॉडल पेपर (Sst model paper 2025 Set 1) मे आप को मिलता है सभी chapter से निकले गए समाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Question) इस मॉडल पेपर को ध्यान से पढने के बाद आप का के 10 से 20 अंक पक्के है और हम कुल 5 मॉडल पेपर(Model Paper) जारी करने वाले है अगर आप ने सभी मॉडल सेट को पढ़ लिया और उसका प्रैक्टिस(practice) कर लिया तो 50 मे 48 पक्के है इस मॉडल पेपर मे
इन सभी टॉपिक से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (most important objective question) निकले गए है आप के परीक्षा के दृष्टी से और उसको क्विज और मॉडल पेपर मे तैयार किया गया है आप के आसानी के लिए मंतु सर ने चुन चुन कर महत्वपूर्ण प्रश्न निकले है
Bihar Board Class 10th Social science model paper 2025
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Sanskrit Model Paper और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
Mantu Sir ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर (model paper)और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Model paper के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024 |
1. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 1 |
2. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 2 |
3. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 3 |
4. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 4 |
5. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 5 |