Class 10th Objective Question Chapter 5
1. यूनान के स्वतंत्रता संग्राम में किसकी पराजय हुई ?
A) रूस की B) तुर्की की C) यूनान की D) फ्रांस की उत्तर देखेंउत्तर- (B) तुर्की की
2. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?
A) सिपाही B) किसान C) जमींदार D) नाविक उत्तर देखेंउत्तर- (D) नाविक
3. ब्रिटेन में किस वर्ष सार्वजनिक वयस्क मताधिकार को मान्यता मिली?
A) 1906 ई० में B) 1911 ई० में C) 1928 ई० में D) 1931 ई० में उत्तर देखेंउत्तर- (C) 1928 ई० में
4. चौदहवीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी रही
A) 6.51 प्रतिशत B) 15 प्रतिशत C) 11.06 प्रतिशत D) 10 प्रतिशत उत्तर देखेंउत्तर- (A) 6.51 प्रतिशत
5. पंद्रहवीं लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी रही
A) 4.9 प्रतिश B) 10.86 प्रतिशत C) 12.04 प्रतिशत D) 15.08 प्रतिशत उत्तर देखेंउत्तर- (C) 10.86 प्रतिशत
6. ‘काउंट कावूर’ को विक्टर इमैनुएल ने किस पद पर नियुक्त किया?
A) सेनापति B) फ्रांस में राजदूत C) प्रधानमंत्री D) गृहमंत्री उत्तर देखेंउत्तर- (C) प्रधानमंत्री
7. प्रथम इंटरनेशनल की बैठक कहाँ हुई थी ?
A) रूस में B) फ्रांस में C) जर्मनी में D) लंदन में उत्तर देखेंउत्तर- (D) लंदन में
8. 1917 की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है ?
A) फरवरी की क्रांति B) मार्च की क्रांति C) अक्टूबर की क्रांति D) नवंबर की क्रांति उत्तर देखेंउत्तर- (A) फरवरी की क्रांति
9. फ्रेंच इंडो-चाइना की स्थापना किस वर्ष हुई ?
A) 1802 ई० में B) 1858 ई० में C) 1883 ई० में D) 1887 ई० में उत्तर देखेंउत्तर- (D) 1887 ई० में
10. भारतीय लोकतंत्र की कमजोरियों को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है
A) गरीबों को हटाना B) सूचना तंत्र पर नियंत्रण करना C) बूथ कब्जा करना D) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण करना उत्तर देखेंउत्तर- (D) सुधारात्मक कानूनों का निर्माण करना
11. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
A) 15 मार्च, 1950 ई० B) 15 सितम्बर, 1950 ई० C) 15 अक्टूबर, 1951 ई० D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) 15 मार्च, 1950 ई०
12. भारत की आर्थिक व्यवस्था है :
A) समाजवादी B) पूँजीवादी C) मिश्रित D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (C) मिश्रित
13. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है
A) सेवा क्षेत्र B) कृषि क्षेत्र C) औद्योगिक क्षेत्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) सेवा क्षेत्र
14. वियतनाम में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिकों को क्या कहा जाता था ?
A) सीलोन B) मिलोन C) कोलोन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (C) कोलोन
15. “हिन्द स्वराज’ पुस्तक किनके द्वारा लिखी गई ?
A) बाल गंगाधर तिलक द्वारा B) गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा C) लाला लाजपत राय द्वारा D) मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा उत्तर देखेंउत्तर- (D) मोहनदास करमचंद गांधी द्वारा
16. खलीफा पद की समाप्ति तुर्की में कब की गई ?
A) 1924 ई० में B) 1930 ई० में C) 1919 ई० में D) 1920 ई० में उत्तर देखेंउत्तर- (A) 1924 ई० में
17. ‘स्वराज दल’ के अध्यक्ष कौन थे ?
A) जवाहरलाल नेहरू B) मोतीलाल नेहरू C) मदन मोहन मालवीय D) चितरंजन दास उत्तर देखेंउत्तर- (B) मोतीलाल नेहरू
18. 2012-13 में भारत की प्रतिव्यक्ति वार्षिक औसत आय थी
A) 49,489 रुपये B) 41,964 रुपये C) 59,822 रुपये D) 68,747 रुपये उत्तर देखेंउत्तर- (D) 68,747 रुपये
19. दादाभाई नौरोजी के अनुसार, 1868 में भारत की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय थी
A) 20 रुपये B) 25 रुपये C) 30 रुपये D) 50 रुपये उत्तर देखेंउत्तर- (A) 20 रुपये
20. मुद्रा के प्रयोग से किसको लाभ हुआ है ?
A) उपभोक्ताओं को B) उत्पादकों को C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (C) (A) और (B) दोनों
21. मुद्रा के प्रयोग से किसको प्रोत्साहन मिला है ?
A) बचत B) पूँजी निर्माण C) ऋणों का लेन-देन D) इनमें तीनों को उत्तर देखेंउत्तर- (D) इनमें तीनों को
22. बंबई में पहला कपड़ा मिल कब खुला ?
A) 1845 B) 1850 C) 1852 D) 1854 उत्तर देखेंउत्तर- (D) 1854
23. 1907 में जे० एन० टाटा ने भारत का पहला लौह और इस्पात संयंत्र किस जगह स्थापित किया ?
A) जमशेदपुर B) बंबई C) मद्रास D) अहमदाबाद उत्तर देखेंउत्तर- (A) जमशेदपुर
24. 1928 के ग्राइपवाटर के कैलेंडर पर किस भगवान का चित्र अंकित था ?
A) बालकृष्ण B) विद्या देवी सरस्वती C) भगवान विष्णु D) धन देवी लक्ष्मी उत्तर देखेंउत्तर- (B) विद्या देवी सरस्वती
25. भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
A) 14 B) 19 C) 20 D) 27 उत्तर देखेंउत्तर- (B) 19
26. ए० टी० एम० का अर्थ है
A) स्वचालित टॉकिंग मशीन B) स्वचालित टेकिंग मशीन C) स्वचालित टेलर मशीन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (C) स्वचालित टेलर मशीन
27. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?
A) कंप्यूटर हार्डवेयर B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
28. सिख गुरु गोविंद सिंहजी का जन्म किस नगर में हुआ था ?
A) पटना B) अमृतसर C) लाहौर D) इलाहाबाद उत्तर देखेंउत्तर- (A) पटना
29. मुम्बई हाई क्या है ?
A) एक ऊँची सड़क B) एक हवाई अड्डा C) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र D) औद्योगिक केन्द्र उत्तर देखेंउत्तर- (C) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र
30. होसे मेला का आयोजन कहाँ किया जाता था ?
A) गुयाना B) मॉरीशस C) त्रिनिदाद D) सूरीनाम उत्तर देखेंउत्तर- (C) त्रिनिदाद
31. ईस्ट इंडिया कंपनी अफीम किस देश में भेजती थी ?
A) अफगानिस्तान B) अमेरिका C) जापान D) चीन उत्तर देखेंउत्तर- (D) चीन
32. सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है
A) परिवहन सेवाओं द्वारा B) संचार सेवाओं द्वारा C) वाणिज्य सेवाओं द्वारा D) इनमें से सभी उत्तर देखेंउत्तर- (D) इनमें से सभी
33. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई :
A) 1990 ई० में B) 1991 ई० में C) 1995 ई० में D) 1997 ई० में उत्तर देखेंउत्तर- (C) 1995 ई० में
34. ‘राजनीतिक दल देश में सीजरशाही से हमारी रक्षा के सर्वोत्तम साधन हैं’ यह उक्ति किसकी है ?
A) मेकाइवर B) लास्की C) गार्नर D) गेटल उत्तर देखेंउत्तर- (B) लास्की
35. किसी राजनीतिक दल के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौन एक बात आवश्यक नहीं है ?
A) संगठन B) आधारभूत सिद्धांतों पर इसके सदस्यों में एकता C) शिक्षित सदस्यता D) राष्ट्रीय हित उत्तर देखेंउत्तर- (C) शिक्षित सदस्यता
36. बिहार की ………. में लिच्छवी गणतंत्र फला-फूला ।
A) वैशाली B) पूर्णिया C) सोनपुर D) मधेपुरा उत्तर देखेंउत्तर- (A) वैशाली
37. लोकतंत्र एक उत्तरदायी और …….. सरकार है।
A) वैध B) अवैध C) संघ D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) वैध
38. वैश्वीकरण से भारत को क्या लाभ होने की संभावना है ?
A) कुशलता में वृद्धि B) रोजगार के अवसरों में वृद्धि C) उत्पादकता में वृद्धि D) इनमें से सभी उत्तर देखेंउत्तर- (D) इनमें से सभी
39. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ?
A) 1981 ई० में B) 1991 ई० में C) 1993 ई० में D) 1995 ई० में उत्तर देखेंउत्तर- (C) 1993 ई० में
40. वृहत् उत्पादन व्यवस्था किस देश में आरंभ की गई ?
A) ब्रिटेन B) रूस C) अमेरिका D) जर्मनी उत्तर देखेंउत्तर- (C) अमेरिका
41. किस भारतीय समाचार-पत्र ने वर्नाक्यूलर एक्ट से बचने के लिए रातोंरात अपनी भाषा बदल ली ?
A) भारत मित्र B) अमृत बाजार पत्रिका C) हरिजन D) सोम प्रकाश उत्तर देखेंउत्तर- (B) अमृत बाजार पत्रिका
42. 19वीं शताब्दी में किसने बेलनाकार प्रेस का आविष्कार किया ?
A) रिचर्ड एम० हो B) मार्कोपोलो C) वाजपेयी D) गुटेनबर्ग उत्तर देखेंउत्तर- (A) रिचर्ड एम० हो
43. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था ?
A) 25% B) 19-21% C) 20% D) 20.60% उत्तर देखेंउत्तर- (B) 19-21%
44. भारतीय कृषि का राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान कितना है ?
A) 10% B) 22% C) 35% D) 41% उत्तर देखेंउत्तर- (B) 22%
45. ISI का प्रतीक हमारी रक्षा करती है
A) नकली और गैरमानक उत्पादों से B) विक्रेताओं द्वारा गलत सामान देने से C) घटिया वस्तुओं से D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखेंउत्तर- (A) नकली और गैरमानक उत्पादों से
46. भूकंप किस प्रकार की आपदा है
A) वायुमंडलीय B) जलीय C) प्राकृतिक D) महामारी उत्तर देखेंउत्तर- (C) प्राकृतिक
47. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?
A) जल की अधिकता B) नदी की तली में अवसाद का जमाव C) वर्षा का न होना D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) जल की अधिकता
48. मीठे जल की सबसे ऊँची झील का क्या नाम है ?
A) टिटिकाका B) बैकाल C) विनिपेग D) विंडसर उत्तर देखेंउत्तर- (A) टिटिकाका
49. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
A) मध्यप्रदेश B) छत्तीसगढ़ C) उत्तराखंड D) कर्नाटक उत्तर देखेंउत्तर- (C) मध्यप्रदेश
50. निम्नांकित में कौन लौहयुक्त खनिज है ?
A) मैंगनीज B) अभ्रक C) बॉक्साइट D) हीरा उत्तर देखेंउत्तर- (A) मैंगनीज
51. इनमें से कौन गुजरात का तेल-उत्पादन केन्द्र है ?
A) मोरन B) मथुरा C) नहरकटिया D) अंकलेश्वर उत्तर देखेंउत्तर- (D) अंकलेश्वर
52. इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
A) नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है। B) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है। C) बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है। D) भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है ? उत्तर देखेंउत्तर- (C) बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है।
53. भारतीय संविधान में अधिकारों की सूचियाँ हैं :
A) दो B) तीन C) चार D) पांच उत्तर देखेंउत्तर- (B) तीन
54. निम्नलिखित में कौन-सा पंचायती राज के त्रिस्तरीय संरचना का भाग नहीं है ?
A) ग्राम पंचायत B) पंचायत समिति C) जिला परिषद् D) राज्य परिषद् उत्तर देखेंउत्तर- (D) राज्य परिषद्
55. संघात्मक शासन व्यवस्था में
A) समस्त शक्ति संघ में केन्द्रित रहती है B) समस्त शक्ति संघ की इकाइयों में केन्द्रित रहती है C) समस्त शक्ति संघ एवं उनकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है। D कुछ शक्ति संघ में तथा अधिक शक्तियाँ संघ की इकाइयों के पास रहती है। उत्तर देखेंउत्तर- (C) समस्त शक्ति संघ एवं उनकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है।
56. निम्नलिखित में से राजनीतिक दल का एक प्रमुख हिस्सा कौन नहीं है ?
A) नेता B) सक्रिय सदस्य C) अनुयायी D) चुनाव आयोग उत्तर देखेंउत्तर- (D) चुनाव आयोग
57. भारत को कितने भूकम्पीय क्षेत्र में बाँटा गया है ?
A) 4 B) 3 C) 5 D) 7 उत्तर देखेंउत्तर- (C) 5
58. वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग होनेवाला साधन कौन सा है ?
A) टेलीफोन B) पेजर C) मोबाइल D) वॉकी-टॉकी उत्तर देखेंउत्तर- (C) मोबाइल
59. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?
A) आग लगना B) बम विस्फोट C) भूकम्प D) रासायनिक दुर्घटनाएँ उत्तर देखेंउत्तर- (C) भूकम्प
60. निम्नलिखित में से कौन भारतीय कृषि की विशेषता है
A) जीवन निर्वाह कृषि B) खाद्यान्नों की प्रधानता C) उत्पादन कम होना D) इनमें से सभी उत्तर देखेंउत्तर- (D) इनमें से सभी
61. वैश्वीकरण का प्रारंभ कब से माना जाता है ?
A) पंद्रहवीं सदी से B) सोलहवीं सदी से C) सत्रहवीं सदी से D) अठारहवीं सदी से उत्तर देखेंउत्तर- (D) अठारहवीं सदी से
62. जूट उद्योग के सबसे अधिक कारखाने कहाँ मिलते हैं ?
A) ब्रह्मपुत्र तट पर B) कोशी तट पर C) हुगली तट पर D) महानदी तट पर उत्तर देखेंउत्तर- (C) हुगली तट पर
63. बिहार राज्य के किस क्षेत्र में चीनी की अधिकतर मिलें स्थापित हैं ?
A) पूर्णियाँ B) भागलपुर C) पटना D) सीवान-चंपारण उत्तर देखेंउत्तर- (D) सीवान-चंपारण
64. आर्थिक विकास का गैर-आर्थिक कारक कौन है ?
A) प्राकृतिक संसाधन B) वित्तीय संस्थाएँ C) पूँजी निर्माण D) मानवीय संसाधन उत्तर देखेंउत्तर- (D) Option
65. हिमसागर एक्सप्रेस कहाँ तक जाती है ?
A) जम्मू से हावड़ा तक B) जम्मू से मुंबई तक C) जम्मू से कन्याकुमारी तक D) जम्मू से कांडला तक उत्तर देखेंउत्तर- (C) जम्मू से कन्याकुमारी तक
66. बरौनी में किस मार्ग से कच्चा तेल पहुँचाया जाता है ?
A) रेलमार्ग से B) पक्की सड़क से C) पाइपलाइन से D) वायुयान से उत्तर देखेंउत्तर- (C) पाइपलाइन से
67. कोसी नदी-घाटी परियोजना का आरंभ हुआ
A) 1950 में B) 1948 में C) 1952 में D) 1955 में उत्तर देखेंउत्तर- (D) 1955 में
68. सत्ता की साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं है ?
A) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए B) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए C) अधिक-से-अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए उत्तर देखेंउत्तर- (D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए
69. गंडक परियोजना का निर्माण बिहार राज्य के किस स्थान पर हुआ ?
A) बेतिया B) बाल्मीकि नगर C) मोतिहारी D) छपरा उत्तर देखेंउत्तर- (C) बाल्मीकि नगर
70. यदि मानचित्र में क्रमानुसार पहली दूसरी समोच्च रेखाएँ सटी-सी, फिर उनसे दूर तीसरी-चौथी समोच्च रेखाएँ सटी-सी और उनसे दूर पाँचवीं-छठी समोच्च रेखाएँ सटी-सी रहें, तो उससे किस ढाल का पता चलता है ?
A) खड़ी ढाल B) धीमी ढाल C) सीढ़ीनुमा ढाल D) सम ढाल उत्तर देखेंउत्तर- (C) सीढ़ीनुमा ढाल
71. मनुष्य के आर्थिक जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है ?
A) जमीन B) मुद्रा C) खेतों के कागजात D) मालगुजारी के रसीद उत्तर देखेंउत्तर- (C) मुद्रा
72. गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है
A) मजबूत B) ढीली C) अति मजबूत D) कठोर उत्तर देखेंउत्तर- (C) ढीली
73. जनता दल (यू०) पार्टी का गठन कब हुआ ?
A) 1992 ई० में B) 2003 ई० में C) 2000 ई० में D) 2004 ई० में उत्तर देखेंउत्तर- (B) 2003 ई० में
74. V- आकार की समोच्च रेखाएँ किस स्थलाकृति के प्रदर्शन के लिए खींची जाती हैं ?
A) पठार B) नदी-घाटी C) ज्वालामुखी पहाड़ D) झील उत्तर देखेंउत्तर- (B) नदी-घाटी
75. निम्नलिखित में कौन प्रवहनीय संसाधन है ?
A) नदी B) पेट्रोल C) कोयला D) वन उत्तर देखेंउत्तर- (A) नदी
76. वर्ल्ड लाइफ फंड फॉर नेचर के अनुसार, भारत में लगभग कितनी भूमि निम्नीकृत हो चुकी है ?
A) 13 करोड हेक्टेयर B) 23 करोड़ हेक्टेयर C) 33 करोड़ हेक्टेयर D) 43 करोड़ हेक्टेयर उत्तर देखेंउत्तर- (A) 13 करोड हेक्टेयर
77. इनमें राजस्थान की सबसे महत्त्वपूर्ण परियोजना कौन-सी है ?
A) चंबल B) नागार्जुन सागर C) इंदिरा गाँधी नगर D) भाखड़ा-नांगल उत्तर देखेंउत्तर- (C) इंदिरा गाँधी नग
78. 1951 से 1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित हुआ ?
A) 30,000 वर्ग किलोमीटर B) 26,200 वर्ग किलोमीटर C) 25,200 वर्ग किलोमीटर D) 35,500 वर्ग किलोमीटर उत्तर देखेंउत्तर- (B) 26,200 वर्ग किलोमीटर
79. सिलिकोसिस नामक दमघोंटू बीमारी किसे होती है ?
A) खदान कर्मियों को B) रेल कारखाना कर्मियों को C) विस्फोटक कारखाना कर्मियों को D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (A) खदान कर्मियों को
80. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
A) लोकसभा B) विधानसभा C) मंत्रिमंडल D) पंचायती राज संस्थाएँ उत्तर देखेंउत्तर- (D) पंचायती राज संस्थाएँ