Class 10 Subjective Sanskrit Chapter 5 भारतमहिमा | पीयूषम् भाग 2 | Bihar Board Sanskrit Subjective Question 2025

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Class 10 Subjective Sanskrit Chapter 5 भारतमहिमा मंटू सर Mantu Sir(Dls Education) के द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले इन सब्जेक्टिव मॉडल सेट (Subjective Model Set 2025) की मदद से आप संस्कृत विषय के परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर पाएंगे आप लोग के लिए चैप्टर वाइज सब्जेक्टिव प्रश्न (Chapter Wise Subjective Questions) तैयार किया गया है इनमें हर चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्नों (important questions) को आप लोग के लिए सेट में उपलब्ध कराया जा रहा है

आपको बता दे की पिछले कुछ वर्षों के परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी चयनित करके इन सेट के अंदर डाला गया है अब आप परीक्षा की तैयारी मेंऔर मजबूती प्राप्त कर पाएंगे इन मॉडल सेट (Model Set 2025) की मदद से संस्कृत एकमात्र सभी से है जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा प्राप्त कर सकते हैं बड़े आसानी से आपको पता होगा 50% सब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाता है जिसमें लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Short And Long Question Answer) परीक्षा में पूछे जाते हैं

इसे जरूर पढ़े

Class 10 Subjective Sanskrit Chapter 5 भारतमहिमा

भारत महिमा पाठ मेंआपकोहमारे भारत भूमि के बारे में पढ़ने को मिलता है और भारत मूवी किस प्रकार की भूमि है इसकी जानकारी मिलती है सभी जनों की देशभक्ति कैसी होनी चाहिए इसके भी जानकारी इस पाठ में दी गई है भारतीय लोगों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषताएं क्या है और भारत में पाठ में किन-किन पुराने से पद संकलित किया गया है यह सब कुछ आपको पढ़ने को मिलता है इस पाठ से परीक्षा में एक दो प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं (Important Questions)

लघुउत्तरीय प्रश्न :

प्रश्न 1. ‘भारतमहिमा’ पाठ से हमें क्या संदेश मिलता है ?12011C

उत्तर– भारतमहिमा’ पाठ से हमें संदेश मिलता है कि हमें भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए । हम भारतीयों को हरि की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैसाथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति का भी अवसर प्राप्त हुआ है। हमें सच्चा देशभक्त होना चाहिए और अन्य भारतीयों से मिल-जुलकर एवं प्रेमपूर्वक रहना चाहिए।

प्रश्न 2. भारत-महिमा पाठ का सारांश प्रस्तुत करें ।।20124, 201701

उत्तर– भारत का प्राकृतिक सौन्दर्य स्वर्ग-सा है। यह ऋषियों, मुनियों देवताओं एवं महापुरुषों की अवतरण भूमि रही है। इसकी महिमा का वर्णन विष्णुपुराण एवं भागवतपुराण में भी देखने को मिलता है।भारतभूमि पर अवतरित होने वाले मनुष्य निश्चय ही धन्य है । हमारी भारत-भूमि विशाल, रम्यरूपा और कल्याणप्रदहै । अत्यन्त सोभनीय और संसार का गौरव हम सबों के लिए पूजनीय है। यहाँ धर्म और जाति के भेदों को भुलाकर एकता और सहिष्णुता का पाठ पढ़ाया जाता है । हम भारतीय सदैव कहते हैं- “वसुधैव कुटुम्बकम्’ अर्थात् सम्पूर्ण पृथ्वी ही हमारा परिवार है ।

प्रश्न 3. हमारी भारतभूमि कैसी है ?[2012C, 2013A, 2019AI, 2022AII, 2024All]
अथवा, भारत महिमा पाठ के आधार पर हमारी मातृभूमि कैसी है ? 2023A

उत्तर–  भारतवर्ष प्रसिद्ध राष्ट्र है । यह निर्मला, वत्सला मातृभूमि वाली यहाँ एकता में जीवन संचरित होती है । यहाँ की धरती सोना उपजाती है। गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियाँ यहाँ बहती है। हमारी मातृभूमि हर तरह से भरी-पूरी है।

प्रश्न 4.भारत भूमि किस प्रकार की भूमी है।2017A1, 2022AI

उत्तर-भारतवर्ष अति प्रसिद्ध देश है । यहाँ की भूमि सदैव पवित्र औरममतामयी है। देवता लोग भारत देश का गुणगान करते हैं क्योंकि भारतीय भूमिस्वर्ग और मोक्ष प्राप्त करने का साधन है। मनुष्य भारत भूमि पर जन्म लेकर भगवान हरि की सेवा के योग बन जाते हैं।

प्रश्न 5. सभी जनों की देशभक्ति कैसी होनी चाहिए ? |2019A1J

उत्तर-सभी व्यक्ति की देश के प्रति मित्रता, दया एवं उदारचित्त जैसे देशभक्ति होनी चाहिए ।

‘प्रश्न 6. ‘भारत महिमा’ पाठ के आधार पर भारतीय मूल्यों कीविशेषता पर प्रकाश डालें । [2019AII, 2021AI]

उत्तर भारत महिमा’ पाठ में भारत की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कवि कहते हैं कि यह भारत भूमि सदैव पवित्र और ममतामयी है । यह धरती विशाल, स्मरणीय, रूपवाली, शुभस्वरूपा और सुन्दर ऐश्वर्य वाली है । यहभारत भूमि सागरों, वनों, पर्वतों, झरनों तथा बहती हुई नदियों से सदा सेवित है।

प्रश्न 7. भारतीय लोगों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विशेषता क्या है ?[2020AI]

उत्तर-भारतीय लोग धर्म, जाति के भेदों को भूलकर एकता के भाव को धारण करते हुए शांतिपूर्वक रहते हैं

प्रश्न 8. ‘भारत मेहिमा’ पाठ में किन-किन पुराणों से पद्य संकलित है ?[2020 AII]

उत्तर-भारत महिमा पाठ में विष्णु पुराण और भागवत पुराणों से पद्यसंकलित है

प्रश्न 9. भारतभूमि कैसी है और यहाँ कौन लोग रहते हैं [2021AL, 2024AI]

अथवा, भारत में कौन-कौन लोग रहते हैं और कैसे? [2022C]

उत्तर – भारतभूमि निर्मल एवं ममतामयी है । यह भूमि विशाल, रम्यारूपाऔर कल्याणप्रद है । यहाँ धर्म, जाति के भेदों से भिन्न-भिन्न लोग एकतापूर्वकरहते हैं ।

प्रश्न 10. भारत महिमा पाठ के आधार पर भारत का वर्णन संक्षेप में करें ।2021AII]

अथवा ‘भारतमहिमा’का वर्णन करे।

अथवा ‘भारतमहिमा’ पाठ के आधार पर भारत की विशेषताओंकावर्णन करें ।[2012C]

अथवा, ‘भारतमहिमा’ पाठ के आधार पर भारतीय मूल्यों की विशेषताओंपर प्रकाश डालें ।

अथवा, भारतभूमि किन-किन से सेवित है ?2019ALI][2023AI]

उत्तर-भारत महिमा पाठ में भारत की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कवि कहते हैं कि यह भारत भूमि सदैव पवित्र और ममतामयी है। यह धरती विशाल,स्मरणीय, रूपवाली, शुभस्वरूप और बहुत सुन्दर ऐश्वर्य वाली है। यह भारत भूमिसागरों, वनों, पर्वतों झरनों तथा बहती हुई नदियों से सदा सेवित है

प्रश्न 11. ‘भारत महिमा’ पाठ का उद्देश्य क्या है ?2021AI, 2022AI

उत्तर -भारत महिमा’ पाठ में पौराणिक तथा आधुनिक पद्य संकलित है । इन सभी पद्यों का उद्देश्य भारत और भारतीयों की विशेषताओं का वर्णन करना है। इनमें भारत की सुन्दरता एवं भव्यता और भारतीयोंकी देशभक्ति आदि कीओर पाठकों का ध्यान आकर्षित किया गया है ।

Sanskrit Chapter 5 भारतमहिमा Class 10

भारतमहिमा के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Sanskrit भारतमहिमा इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी भारतमहिमा  के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

भारतमहिमा Class 10 Subjective

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Subjective Question Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 10th Sanskrit online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Subjective Question Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

S.N संस्कृत | Class 10 Sanskrit Chapters objective and Links
1 मङ्गलम् Click Here
2 पाटलिपुत्रवैभवम् Click Here
3 अलसकथा Click Here
4 संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः Click Here
5 भारतमहिमा Click Here
6 भारतीयसंस्काराः Click Here
7 नीतिश्लोकाः Click Here
8 कर्मवीरकथा Click Here
9 स्वामी दयानन्दः Click Here
10 मन्दाकिनीवर्णनम् Click Here
11 व्याघ्रपथिककथा Click Here
12 कर्णस्य दानवीरता Click Here
13 विश्वशांति: Click Here
14 शास्त्रकाराः Click Here

 

Leave a Comment