Class 10th Sanskrit Objective Question 2024 | कक्षा-10वीं मङ्गलम् पाठ का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न | Bihar Board Exam 2024
इसे जरूर पढ़े
Class 10th Sanskrit Objective Question 2024 | Bihar Board Exam 2024 कक्षा-10वीं की पढ़ाई कर रहे सभी छात्रों के लिए नीचे मङ्गलम् पाठ का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है | यहाँ से फाइनल परीक्षा में हमेशा प्रश्न आता है | (Manglam Sanskrit class 10 Objective) तो आप सभी इस प्रश्न को आवश्य पढ़े जिसके माध्यम से आप बोर्ड परीक्षा में अच्छा कर सके |
Class 10th Sanskrit Objective Question 2024 मङ्गलम् |
1. उपनिषदस्य रचनाकारः कः अस्ति?
(A) महात्मा विदुरः
(B) महर्षिः वेदव्यासः
(C) भर्तृहरिः
(D) चाणक्यः
उत्तर :- (B) महर्षिः वेदव्यासः
2. उपनिषदः कान् प्रकटयन्ति ?
(A) बौद्धसिद्धान्तान् ।
(B) जैनसिद्धान्तान्
(C) दर्शनशास्त्र सिद्धान्तान्
(D) सांख्य सिद्धांतः
उत्तर-(C)
3. ‘मङ्गलम्’ पाठस्य रचनाकारः कः अस्ति?
(A) चाणक्यः
(B) भवभूतिः
(C) महर्षि वेदव्यासः
(D) महर्षि वाल्मीकिः
उत्तर-(C)
4. उपनिषदः कस्य अंतिम भागे अस्ति?
(A) रामायणस्य
(B) लौकिक साहित्यस्य
(C) वैदिक वाङ्मयस्य
(D) आधुनिक साहित्यस्य
उत्तर-(C)
5. ‘मङ्गलम्’ पाठे कति मन्त्रा: संकलिताः सन्ति ? (2018A,2020 A)
(A) दश
(B) अष्ट
(C) पञ्च
(D) त्रयोदश
उत्तर-(C)
Sanskrit ka Question matric 2024
6. ब्रह्मणः मुखं केन आच्छादितमस्ति ?
(A) हिरण्मयेन पात्रेण
(B) सरोवरे
(C) समुद्रे
(D) तड़ागे
उत्तर-(A)
7. महतो महीयान् कः ?
A) आत्मा
(B) ब्रह्मः
(C) देवः
(D) राक्षसम्
उत्तर-(A)
8. अणोः अणीयान् कः ?
(A) आत्मा
(B) ऋषिः
(C) देवः
(D) ब्रह्म
उत्तर-(A)
9. किं जयते?
(A) सत्यम्
(B) असत्यम्
(C) क्रोधम्
(D) मोहः
उत्तर-(A)
10. स्यन्दमानाः नद्यः कुत्र मिलन्ति ?
(A) नद्याम्
(B) समुद्रे
(C) सरोवर
(D) तड़गे
उत्तर-(B)
11. जन्तोः गुहायां कः निहितः ?
(A) आत्मा
(B) शरीरम्
(C) देवः
(D) राक्षसम्
उत्तर-(A)
12. ………..सत्यस्यापिहितं मुखम् । रिक्तस्थानान पूरयत ।
(A) हिरण्मयेन पात्रेण
(B) लौह पात्रेण
(C) ताम्र पात्रेण
(D) कांस्यपात्रेण
उत्तर-(A)
13. नानृतम् । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) असत्यमेव
(B) असत्यमेव जयते
(C) सत्यमेव जयते
(D) जयते
उत्तर-(C)
14. यथा ……….. स्यन्दमानाः समुद्रे । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) विहाय
(B) समुद्रे
(C) नद्यः
(D) नद्य
उत्तर-(C)
15. तमेव……….मृत्युमेति । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) विदित्वाति
(B) आत्मा
(C) मृत्युः
(D) विदितः
उत्तर-(A)
Manglam sanskrit class 10 Objective,
16. हिरण्यमयेन पात्रेण कस्य मुखं अपिहितम् ?
(A) सत्यस्य
(B) पापस्य
(C) वाचालस्य
(D) मृषायाः
उत्तर-(A)
17. सत्यधर्माय प्राप्तये किं अपावृणु ?
(A) लौहपात्रम्
(B) पीतपात्रम्
(C) हिरण्यमयं पात्रम्
(D) ताम्र पात्रम्
उत्तर-(C)
18. देवयानः पन्था केन विततः अस्ति?
(A) असत्येन
(B) सत्येन
(C) लोभेन
(D) अलोभेन
उत्तर-(B)
19. ‘मङ्गलम्’ कहाँ से संकलित है ? (2018)
(A) वेद से
(B) पुराण से
(C) उपनिषद् से
(D) वेदाङ्ग से
उत्तर-(C)
20. ‘मङ्गलम्’ पाठ में कितने मंत्र हैं ? (2018A), (2020 A)
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) आठ
उत्तर-(B)
21. उपनिषद् के रचनाकार कौन हैं ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
उत्तर-(C)
22. मंगलम् पाठ के रचनाकार कौन है?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
उत्तर-(C)
23. अणु से छोटा कौन है ?
(A) आकाश
(B) आत्मा
(C) परमात्मा
(D) संसार
उत्तर-(B)
24. किसकी जय होती है ? (2018)
(A) सत्य की
(B) असत्य की
(C) क्रोध की
(D) मोह की
उत्तर-(A)
25. बहती नदी कहाँ मिलती है ?
(A) सरोवर में
(B) नदी में
(C) समुद्र में
(D) तालाब में
उत्तर-(C)
Bihar board sanskrit ka objective
26. जंतु के हृदयरूपी गुफा में क्या स्थित है ?
(A) आत्मा
(B) शरीर
(C) देवता
(D) राक्षस
उत्तर-(A)
27. ब्रह्म को प्राप्त करने के विषय में बताया गया है-
(A) कठोपनिषद् में
(B) ईशावस्योपनिषद् में
(C) श्वेताश्वतरोपनिषद् में
(D) मुण्डकोपनिषद् में
उत्तर-(D)
28. देव लोक का मार्ग किससे प्राप्त होता है ?
(A) सत्य से
(B) असत्य से
(C) क्रोध से
(D) मोह से
उत्तर-(A)
29. सत्य से क्या प्राप्त होता है ?
(A) पृथ्वी लोक
(B) नरक लोक
(C) देव लोक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
30. मृत्यु को वश में कौन कर लेते हैं ?
(A) मूर्ख
(B) अज्ञानी
(C) विद्वान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
Bihar Board Matric Sanskrit Objective 2024
Bihar Board Class 10th Sanskrit Objective Question 2024 बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले हो तो यहाँ पर आप सभी को Class 10th Sanskrit Ka Objective Question 2024 का संस्कृत का Objective Question दिया गया है जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है Class 10th Objective Question Answer 2024
Bihar Board Class 10th All Subject Class video 2024 | |
1. | Class 10th Math Video Click Here ![]() |
2. | Class 10th Social Science Video Click Here ![]() |
3. | Class 10th Science Video Click Here ![]() |
4. | Class 10th Hindi Video Click Here ![]() |
5. | Class 10th Sanskrit Video Click Here ![]() |
6. | Class 10th English Video Click Here ![]() |