Class 10 Subjective Hindi Chapter 9 आविन्यो मंटू सर Mantu Sir(Dls Education) के द्वारा मुहैया कराया जा रहा है यह सब्जेक्टिव प्रश्नों (Subjective Questions) का सेट परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण आपको पता होगा 50% सब्जेक्टिव पर 50% तो ऑब्जेक्टिव प्रश्न परीक्षा में पूछे जाता है ऐसे में आप लोगों को इन प्रश्नों को याद करना बेहद जरूरी है आप लोग के लिए इस सेट (Hindi Subjective set) में प्रश्न (Subjective Set) और उनके उत्तर भी शामिल किए गए हैं
अगर आप भी बिहार बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं 2025 (Bihar Board Matric Exam 2025) में तो आपको हिंदी विषय के गोधूलि गद्य खंड के चैप्टर वाइज (Chapter Wise Subjective Questions) सब्जेक्टिव प्रश्न बिल्कुल मुफ्त में माहिया कराया जा रहा है इस वेबसाइट परआप लोगों के लिए महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न (Important Subjective Questions) शामिल किया गया है और साथी पिछले कुछ परीक्षाओं के दौरान पर जाने वाले प्रश्नों को भी इस सेट में शामिल किया गया है
इसे जरूर पढ़े
Class 10 Subjective Hindi Chapter 9 आविन्यो
लघु उत्तरीय प्रश्न
आविन्यों
प्रश्न 1. लेखक आविन्यों किस में गए थे ? यहाँ उन्होंने क्या देखा सूना ?
उत्तर- लेखक आविन्यों में आयोजित होने वाले रंग समारोह में नियंत्रित होने पर मिल होने गए थे । आविन्या सोन नदी के किनारे एक नगर है। यहाँ लेखक ने किले से कुछ दूर पत्थरों की एक खदान में रंग- समारोह की अन्य प्रस्तुति देखी। इस समारोह के दौरान वहाँ अनेक चर्च और पुराने स्थान रंगस्थतियों में बजाते थे। लेखक ने वहाँ समारोह की ती देवी महा काव्यात्मक | कुमार का भी नाम लेता। यह सब देखकर लेखक मांचित हो गया । हैं
2. हर बरस आवित्यों में कब और कैसा समारोह हुआ करताहै ? (2014AII
उत्तर-आवियों, दक्षिण फ्रांस में न नदी के किनारे बसा पुराना शहर है। जहाँ कुछ समय के लिए पोप की राजधानी थी और अब गर्मियों में फ्रांस और यूरोप का एक अत्यंत प्रसिद्ध और लोकप्रिय रंग समारोह हर बरस होता है। रंगकर्मी, रंग, संगीतकार, अभिनेता, नाटककार आदि वहाँ आते हैं और रचनात्मक कार्य करते हैं।
प्रश्न 3, नदी के तट पर लेखक को किसकी याद आती है और क्यों ? [2014C]
उत्तर-नदी के तट पर लेखक को विनोद कुमार शुक्ल की याद आती है, क्योंकि उन्होंने अपनी कविता में ‘नदी चेहरा लोगों’ से मिलने की बात कही है। लेखक का कहना है कि नदी किनारे रहने वाले ही नदी-चेहरा नहीं हो जाते बल्कि
वे भी नदी- चेहरा हो जाते, जो नदी के किनारे बैठते हैं। तात्पर्य यह कि यदि कोई नदी के किनारे बैठकर नदी को, कल-कल छल-छल करती धारा की मधुर ध्वनि का आनंद लेता है, वह भावुकतावश कल्पना लोक में विचरण करने लगता है और रस सिक्त ह्रदय की भाँति किसी को अनदेखी नहीं करता, अपितु सबको समान रूप में काव्य-रस से अभिसिंचित करता है।
प्रश्न 4, लेखक आविन्यों क्या साथ लेकर गए थे और वहाँ कितने दिनों तक रहे ? लेखक की उपलब्धि क्या रही ? [2015C, 2016AIJ
उत्तर-लेखक आवित्यों के यात्रा में अपने साथ टाइपराइटर मशीन, तीन-चार पुस्तकें और संगीत के कुछ टेप्स ले गए थे। जहाँ लेखक उन्नीस दिन तक रहे। इस अवधि में लेखक ने पैतीस कविताएँ और सत्ताईस गद्य रचनाएँ लिखीं ।
प्रश्न 5. ला शत्रुज का अन्तरंग विवरण अपने शब्दों में प्रस्तुत करते हुए यह स्पष्ट कीजिए कि लेखक ने उसके स्थापत्य को ‘मौन का स्थापत्य’ क्यों कहा है ?[2018C]
उत्तर-‘ला शत्रूज’ में दो-दो कमरों के सुसज्जित चैम्बर्स है। यहाँ आधुनिक रसोईघर और स्नानघर भी हैं। अत्याधुनिक संगीत व्यवस्था उपलब्ध है । ला शत्रुज के प्रत्येक चैम्बर्स का मुख्य द्वार कब्रगाह के चारों ओर बने गलियारों में खुलते हैं। पीछे भी दरवाजा तथा आँगन है। चूँकि कार्थसियन सम्प्रदाय मौन में विश्वास करता है । यहाँ बिल्कुल मौन रहता है । इसलिए लेखक ने इसके स्थापत्य को ‘मौन का स्थापत्य’ कहा है
Hindi Chapter 9 आविन्यो Subjective
आविन्यो के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10th आविन्यो इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी आविन्यो के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
हिन्दी Class 10 Subjective
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Model Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Hindi online Preparation ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Hindi Subjective Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2025 |
1 | श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here |
2 | विष के दाँत Click Here |
3 | भारत से हम क्या सीखें Click Here |
4 | नाखून क्यों बढते हैं Click Here |
5 | नागरी लिपि Click Here |
6 | बहादुर Click Here |
7 | परम्परा का मूल्यांकन Click Here |
8 | जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here |
9 | आविन्यो Click Here |
10 | मछली Click Here |
11 | नौबतखाने में इबादत Click Here |
12 | शिक्षा और संस्कृति Click Here |