Bihar Board Science vvi Objective 2025 : प्यारे बच्चो मै मंटू सर आपके लिए Bihar Board 10th Science Exam 2025 के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण objective question लेकर आया हु | ये प्रश्न आपके विज्ञानं परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और ये प्रश्न परीक्षा में बार बार पूछे गए है | विज्ञान एक ऐसा विषय है जो गणित की तरह ही मेहनत और नियमित अभ्यास मांगती है। इस लेख में हम आपको बिहार बोर्ड 10वीं विज्ञान के महत्वपूर्ण objective प्रश्नों के उत्तर देंगे, जो आपके परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं। और इससे आप अपने परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते है |
निचे हम आपको विज्ञानं के कुछ बेहद ही important objective question पर बात करेंगे — ध्यान से पढ़े
बिहार बोर्ड 10वीं के विज्ञान के प्रमुख विषय
बिहार बोर्ड 10वीं विज्ञान की परीक्षा में ये तीन प्रमुख विषय होते हैं:
- भौतिकी (Physics)
- रसायन शास्त्र (Chemistry)
- जीवविज्ञान (Biology)
इन सभी विषयों में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न होते हैं जो आपके परीक्षा में बार बार पूछे जाते हैं। हम आपको कुछ महत्वपूर्ण objective प्रश्नों के उत्तर पर चर्चा करेंगे। Bihar Board Science vvi Objective 2025
विज्ञान के महत्वपूर्ण objective प्रश्न और उसके उत्तर
1. भौतिकी (Physics)
1. कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाये आवेश के तुल्य होता है ? (2018C)
A) 6×1017
B) 6.25×1018
C) 1.6×1019
D) 1.6×10-19
उत्तर- (D) 1.6×10-19
2. एक एमीटर का परिसार (Range) 0.3 एम्पीयर है और इस एमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक (Least count) है : (2018C)
A) 100A
B) 10A
C) 0.1A
D) 0.01A
उत्तर- (D) 0.01A
3. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक है : (2019 A,2021A)
A) वोल्ट
B) ओम
C) एम्पियर
D) कूलॉम
उत्तर- (D) कूलॉम
4. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान : (2019 A)
A) बहुत कम हो जाता है
B) परिवर्तित नहीं होता है
C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
5. वोल्ट कहलाता है : (2021A)
A) 1 जूल/सेकेण्ड
B) 1 जूल/कुलॉम
C) 1 जूल/एम्पिय
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) 1 जूल/सेकेण्ड
6. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ? (2016A)
A) श्रेणीक्रम
B) पार्श्वबद्ध
C) (A) और (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है? (2015)
A) I2R
B) IR2
C) VI
D) v2/ R
उत्तर- (B) IR2
8. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान है : (2015A)
A) 1 एम्पियर
B) 2 एम्पियर
C) 3 एम्पियर
D) 4 एम्पियर
उत्तर- (B) 2 एम्पियर
9. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है (2015A) Bihar Board Science vvi Objective 2025
A) आमीटर में
B) वोल्टमीटर में
C) कुंडली में
D) विद्युत सेल में
10. लघुपथ के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा: (2015A)
A) बहुत अधिक
B) 3.एम्पियर
C) बहुत कम
D) 4 एम्पियर
उत्तर- (A) बहुत अधिक
11. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तोफिलामेंट का प्रतिरोध होगा (2015A)
A) 55 ओम
B) 110ओम
C) 220ओम
D) 440ओम
उत्तर- (B) 110ओम
12. r ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को सामान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा : (2014 C)
A) nr
B) n/r
C) r/n
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) nr
[ 13. ] शुष्क सेल में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता
A) कॉपर का
B) जस्ता का
C) कार्बन का
D) लोहे का
उत्तर- (C) कार्बन का
[ 14. ] 1 वोल्ट कहलाता है Bihar Board Science vvi Objective 2025
A) 1 जूल/सेकण्ड
B) 1 जूल/कुलॉम
C) 1 जूल/एम्पियर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) 1 जूल/कुलॉम
[ 15. ] विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है—
A) आमीटर
B) वोल्टमीटर
C) गैल्वेनोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B) वोल्टमीटर
[ 16. ] किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र
A) R = Vxi
B) R= v/i
C) R= I /v
D) R = V-i
उत्तर- (B) R= v/i
[ 17. ] बिजली के फ्यूज (Fuse) का तार बना होता है
A) टिन का
B) ताँबे का
C) ताँबे और टिन दोनों का
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं
[ 18. ] बल्ब के तंतुओं को बनाने में टंगस्टन का उपयोग क्यों किया जाता है?
A) क्योंकि इसका गलनांक 3380° C है
B) क्योंकि यह निम्न ताप पर पिघलता है
C) क्योंकि इसका गलनांक 100°C – 200°C के बीच है
D) क्योंकि इसका गलनांक 3000° C है।
उत्तर- (A) क्योंकि इसका गलनांक 3380° C है
[ 19. ] 1eV(Electron volt) बराबर होता है Bihar Board Science vvi Objective 2025
A) 1.6 x 10¯19J
B) 1.6 x 10¯30J
C) 1.6x 1027J
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) 1.6 x 10¯19J
[ 20. ] 1 NA = कितना होता है?
A) 10¯3A
B) 10¯2A
C) 10¯1A
D) 10¯11 A
उत्तर- (C) Option
2. रसायन शास्त्र (Chemistry)
1. आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है :(2019A)
A) 7
B) 8
C) 9
D) 18
उत्तर- (D) 18
2. सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है? (2019 A)
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
उत्तर- (C) 7
3. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है (2016)
A) वर्ग
B) आवर्त
C) अपररूप
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) वर्ग
4. नाइट्रोजन के दो परमाणुओं के बीच किस प्रकार का आबंध है? [2015A]
A) एकल आबंध
B) द्वि-आबंध
C) त्रि-आबंध
D) कोई आबंध नहीं
उत्तर- (C) त्रि-आबंध
5. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य हैं (2016A)
A) अम्लीय धातु
B) क्षारीय धातु
C) अक्रिय गैस
D) मिश्रधातु
उत्तर- (B) क्षारीय धातु
6. आवर्त सारण में शून्य समूह का तत्त्व है : (2015)
A) H
B) He
C) CO2
D) Cl2
उत्तर- (B) He
7. मिथेन में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ? (2015A)
A) 2
B) 4
C) 6
D) 8
उत्तर- (B) 4
8. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों का वर्गीकरण का आधार है: (2013 C, 2019 C)
A) परमाणु आयतन
B) परमाणु घनत्व
C) परमाणु द्रव्यमान
D) परमाणु संख्या
उत्तर- (D) परमाणु संख्या
9. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या होती हैं [2012A] Bihar Board Science vvi Objective 2025
A) 9
B) 18
C) 11
D) 10
उत्तर- (B) 18
10. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है: (2012C)
A) 2:1
B) 1:2
C) 1:3
D) )3:1
उत्तर- (C) 1:3
11. लोहे की परमाणु संख्या है (2012A,2021A)
A) 23
B) 26
C) 25
D) 24
उत्तर- (B) 26
12. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या (ऊर्ध्व स्तंभ या समूह की संख्या) होती है : (2012A,2018A)
A) 9
B) 18
C) 11
D) 10
उत्तर- (B) 18
13. हीलियम कैसा तत्त्व है? (2011)
A) अक्रिय
B) क्रियाशील
C) सक्रिय
D) उदासीन
उत्तर- (A) अक्रिय
14. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ? (2011) Bihar Board Science vvi Objective 2025
A) सात
B) आठ
C) बारह
D) None
उत्तर- (A) सात
16. आवर्त सारणी में कितने आवर्त (क्षैतिज पंक्तियाँ) होते हैं (2011C)
A) 5
B) 6
C) 7
D) 4
उत्तर- (C) 7
17. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती? (2011C, 2012 A, 2021 A)
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
उत्तर- (C) 3
18. आवर्त सारणी में B, Si, Ge, As, Sb, Te तथा Po [2011A,2011C,2016 A]
A) धातु है
B) अधातु है
C) गैस है
D) उपधातु है
उत्तर- (D) उपधातु है
19. अष्टक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया? (2017C,2018A)
A) लोथर मेयर द्वारा
B) मेन्डलीफ द्वारा
C) डॉबेराइनर द्वारा
D) न्यूलैंड्स द्वारा
उत्तर- (D) न्यूलैंड्स द्वारा
20. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ? (2019 A)
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
उत्तर- (C) 7
3. जीवविज्ञान (Biology)
1. कूटपाद किसमें पाया जाता है? (2016)
A) पैरामिशियम
B) यूग्लिना
C) अमीबा
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) अमीबा
2. प्रकाश-संश्लेषण होता है- (2015C) Bihar Board Science vvi Objective 2025
A) रात में
B) दिन में
C) रात-दिन
D) सुबह शाम
उत्तर – (B) दिन में
3. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है- (2015A,17C)
A) हरा
B) नीला
C) लाल
D) सफेद
उत्तर – (A) हरा
4. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है- (2014C)
A) टी०बी०
B) मधुमेह
C) एनीमिया
D) उच्च रक्त चाप
उत्तर – (C) एनीमिया
5. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?(2014A,2019)
A) स्वपोषी
B) मृतजीवी
C) समभोजी
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) मृतजीवी
6. ऑक्जीन है- (2021A)
A) वसा
B) एन्जाइम
C) हार्मोन
D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर – (C) हार्मोन
7. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है ? (2013C,2020 A)
A) पोषण से
B) श्वसन से
C) उत्सर्जन से
D) परिवहन से
उत्तर – (C) उत्सर्जन से
7. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है ? (2013C,2020 A)
A) पोषण से
B) श्वसन से
C) उत्सर्जन से
D) परिवहन से
उत्तर – (C) उत्सर्जन से
8. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है- (2013C,2019A,2021A)
A) CO₂
B) क्लोरोफिल
C) सूर्य का प्रकाश
D) सभी
उत्तर – (D) सभी
9. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है- (2013A)
A) जल से
B) CO₂ से
C) ग्लूकोज से
D) डिक्टियो जोम से
उत्तर – (A) जल से
10. मैग्नेशियम पाया जाता है- (2021A) Bihar Board Science vvi Objective 2025
A) क्लोरोफिल में
B) लाल रक्त कण में
C) वर्णीलवक में
D) श्वेत रक्त कण में
उत्तर – (A) क्लोरोफिल में
11. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है- (2016A, 2020A)
A) रक्त
B) स्वेद ग्रंथि
C) वृक्क
D) अग्नाशय
उत्तर – (C) वृक्क
12. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है? (2019C, 2020A)
A) स्पर्शक
B) कूटपाद
C) प्रोटोजोआ
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) कूटपाद
13. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है? (2019A)
A) प्लाज्मोडियम
B) लीशमैनिया
C) प्रोटोजोआ
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) प्लाज्मोडियम
14. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है? (2018C)
A) आमाशय
B) यकृत
C) छोटी आँत (क्षुद्रांत्र)
D) बड़ी आँत (बृहद्रांत्र)
उत्तर – (C) छोटी आँत (क्षुद्रांत्र)
15. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है (2015A)
A) मनुष्यों (पुरुष) में
B) घोड़े में
C) कॉकरोच में
D) स्त्री में
उत्तर – (C) कॉकरोच में
16. हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है? (2018C)
A) इंसुलिन
B) थायरॉक्सिन
C) टेस्टोस्टेरोन
D) एस्ट्रोजन
उत्तर – (B) थायरॉक्सिन
17. इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है? (2019C)
A) थ्रोम्बिन
B) फाइब्रिन
C) हीमोग्लोबिन
D) सीरम
उत्तर – (C) हीमोग्लोबिन
18. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है? (2019A) Bihar Board Science vvi Objective 2025
A) अग्नाशय से
B) यकृत से
C) छोटी आंत से
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) यकृत से
19. एक स्वस्थ मनुष्य में प्रकुंचन एवं अनुशिथिलन दाब होता है- (2019A)
A) 120/80
B) 80/120
C) 80/100
D) 72/80
उत्तर – (A) 120/80
20. तंत्रिका तंतु की उत्पत्ति किस प्राथमिक उत्तक द्वारा होता है? (2011C)
A) एक्टोडर्म
B) मिसोडर्म
C) इन्डोडर्म
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) एक्टोडर्म
कुछ टिप्स जो आपके विज्ञान के paper को तैयार करने में मदद करेंगे |
- पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें:
- सभी प्रकार के प्रश्न हल करें खासकर जो प्रसन बार बार एग्जाम में ए हो
- एग्जाम टाइम में बिना समझे हुए किसी भी चैप्टर को न पढ़े
- जो आता हो उसका अभ्यास बार बार करे
- नोट्स बनाएं:
- मॉडल पेपर हल करें: मॉडल पेपर का लिंक Science objective Question
some important links for bihar board class 10th students
Type of Article | Science ( VVI ) objective questions |
Class | 10th |
Year | 2024-25 |
Bihar board official website | click here |
bihar board 10th admit card | click here |
our official website | click here |
whatsApp Channel | join us |
Telegram Channel | join us |
निष्कर्ष
प्यारे दोस्तों हम आपके लिए सबसे बेहतरीन objective प्रश्न ले कर आये है जो बिहार बोर्ड 10वीं विज्ञान की परीक्षा में बार बार पूछे जाते है | इन महत्वपूर्ण objective प्रश्नों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपलोगो को निरंतर अभ्यास, सही दिशा में अध्ययन, और समय का प्रबंधन करना आना चाहिए। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारी ऑफिसियल वेबसाइट dlsofficial.com पर अधिक शिक्षा संबंधी जानकारी के लिए जरूर विजिट करें। Bihar Board Science vvi Objective 2025
इसे भी पढ़े : 500 rs fake notes in market