10th Social Science VVI Objective Questions 2025 || बिहार बोर्ड के परीक्षा में हर बार आने वाला सामाजिक विज्ञान का ऑब्जेक्टिव प्रश्न देख लो

10th Social Science VVI Objective Questions 2025  :  प्यारे बच्चो मै मंटू सर आपके लिए फिर बिहार बोर्ड 10th की सामाजिक विज्ञान परीक्षा 2025 के कुछ बेहद ही महत्वपूर्ण objective question लेकर आया हु | ये प्रश्न आपके सामाजिक विज्ञान के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है|

और ऐसे प्रश्न परीक्षा में  बार बार पूछे भी गए है |  सामाजिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जो आपसे  नियमित अभ्यास मांगता है | इसलिए ये सभी प्रश्न आपके लिए  बेहद जरुरी है तो आप मेरे द्वारा इन दिए गए प्रश्नो को धयान से पढ़े | आपको बता दे की इस लेख में हम बिहार बोर्ड 10वीं सामाजिक विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण objective प्रश्नों के उत्तर दिए हुए है , जो आपके परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं। और इससे आप अपने परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते  है |

बिहार बोर्ड 10वीं के सामाजिक विज्ञान के प्रमुख विषय

बिहार बोर्ड 10वीं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में ये पांच प्रमुख विषय होते हैं:

  1. इतिहास  ( history )
  2. भूगोल  ( Geogrophy )
  3. राजनितिक विज्ञान (Political Science )
  4. अर्थशास्त्र ( Economics )
  5. आपदा प्रबंधन ( DISASTER MANAGEMENT )

इन सभी विषयों में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न होते हैं जो परीक्षा में बार बार पूछे जाते हैं। हम आपको वही महत्वपूर्ण objective प्रश्नों के उत्तर पर बात करेंगे।

सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण objective प्रश्न और उसके उत्तर

 इतिहास  (History)

1. ‘रक्त एवं लौह की नीति’ का अवलम्बन किसने किया था?
A) हिटलर
B) विलियम प्रथम
C) बिस्मार्क
D) मेजिनी

2. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान प्रेरणास्रोत रहा?
A) तुर्की
B) इंगलैंड
C) जर्मनी
D) यूनान

3. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई?
A) 1871
B) 1870
C) 1866
D) 1864

4. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
A) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
B) सीडान का युद्ध
C) सेडाओ का युद्ध
D) क्रीमिया का युद्ध

5. ‘यंग यूरोप’ की स्थापना किसने की थी?
A) कावूर ने
B) बिस्मार्क ने
C) मेजिनी ने
D) गैरीबाल्डी ने

6. “यंग इटली” की स्थापना किसने की?
A) गैरीबाल्डी ने
B) मेजिनी ने
C) बिस्मार्क ने
D) काबूर ने

7.सीडान का युद्ध कब हुआ था?
A) 1867
B) 1868
C) 1870
D) 1871

8. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?
A) सेडॉन
B) सेडोवा
C) साइडाइन
D) फ्रैंकफर्ट

9 वियाना सम्मेलन किस वर्ष हुआ?10th Social Science VVI Objective Questions 2025
A) 1815
B) 1820
C) 1825
D) 1830

10. वियाना किस देश की राजधानी है?
A) फ्रांस
B) इंग्लैंड
C) आस्ट्रिया
D) रूस

11. क्रिमिया का युद्ध किस वर्ष हुआ?
A) 1854
B) 1853
C) 1856
D) 1860

12. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है?
A) पुनर्जागरण
B) धर्मसुधार आंदोलन
C) गौरवपूर्ण क्रांति
D) फ्रांस की क्रांति

13. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई?
A) 1789 में
B) 1791 में
C) 1801 में
D) 1804 में

14. वियना सम्मेलन (काँग्रेस) का अध्यक्ष कौन था?
A) नेपोलियन बोनापार्ट
B) लुई अठारहवाँ
C) चार्ल्स एलबर्ट
D) मेटरनिक

15. मेटरनिक व्यवस्था का उद्देश्य क्या था?
A) गणतंत्र की स्थापना करना
B) प्रजातंत्र की स्थापना
C) पुरातन व्यवस्था की पुनर्स्थापना करना
D) नेपोलियन की पुनर्स्थापना करना

16. काउंट कावूर की मृत्यु किस वर्ष हुई?
A) 1800
B) 1861
C) 1864
D) 1866

17. इटली और जर्मनी के एकीकरण का विरोधी कौन था?
A) ऑस्ट्रिया
B) फ्रांस
C) ब्रिटेन
D) रूस

18. ‘लाल कुर्ती’ का गठन किसने किया था?
A) मेजिनी ने
B) कावूर ने
C) गैरीबाल्डी ने
D) बिस्मार्क ने

19. जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष पूर्ण हुआ?
A) 1866
B) 1864
C) 1870
D) 1871

20. जॉल्वेराइन संघ की स्थापना किस वर्ष हुआ? 10th Social Science VVI Objective Questions 2025
A) 1830
B) 1832
C) 1834
D) 1836

 

 भूगोल  ( Geogrophy )

1. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था ?
A) 25
B) 19-21
C) 20
D) 20.60

2. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
A) वन
B) नगर
C) नदियाँ
D) खनिज

3. लौह-अयस्क किस संसाधन वर्ग में शामिल है ?
A) नवीकरणीय
B) अजैव
C) अनवीकरणीय
D) मानवकृत

4. ज्वारीय ऊर्जा किस प्रकार के संसाधन का उदाहरण है ?
A) नवीकरणीय
B) मानवकृत
C) जैव
D) अजैव

5. किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?
A) खनिज तेल
B) सौर ऊर्जा
C) पवन ऊर्जा
D) जलीय ऊर्जा

6. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?
A) मानवकृत
B) पुन: पूर्तियोग्य
C) अजैव
D) अचक्रीय

7. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है
A) वनोन्मूलन
B) गहन खेती
C) अति-पशुचारण
D) अधिक सिंचाई

8. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) बिहार का मैदानी क्षेत्र
D) उत्तराखंड

9. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?
A) बलुई मिट्टी
B) रेगुर
C) लाल मिट्टी
D) पर्वतीय मिट्टी
 
10. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ? 10th Social Science VVI Objective Questions 2025
A) उजला ग्रह
B) नीला ग्रह
C) लाल ग्रह
D) हरा ग्रह

11. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ?
A) 15
B) 7
C) 25
D) 5

12. भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

13. देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर कहा था ?
A) महात्मा गाँधी
B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
C) पंडित नेहरू
D) स्वामी विवेकानन्द

14. मरुस्थलीय मृदा किस राज्य में पाया जाता है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) महाराष्ट्र

15. किस कमीशन ने सतत् पोषणीय विकास की अवधारणा प्रस्तुत की ?
A) रटलेज कमीशन
B) लैंडबर्ट कमीशन
C) ब्रन्ड्टलैंड कमीशन
D) इनमें से कोई नहीं

16. कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?
A) अनवीकरणीय
B) नवीकरणीय
C) जैव
D) अजैव

17. तट रेखा से कितने कि०मी० क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाता है ?
A) 100N.M.
B) 200N.M.
C) 150N.M.
D) 250N.M.

18. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितने किमी क्षेत्र तक राष्ट्रीय सम्पदा निहित है ?
A) 10.2 किमी
B) 15.5 किमी
C) 12.2 किमी
D) 19.2 किमी

19. लौह-अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?
A) नवीकरणीय योग्य
B) जैव
C) प्रवाह
D) अनवीकरणीय योग्य

20. पवन ऊर्जा किस प्रकार का संसाधन है ? 10th Social Science VVI Objective Questions 2025
A) अनवीकरणीय
B) नवीकरणीय
C) जैव
D) व्यक्तिगत

अर्थशास्त्र ( Economics )

1. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
A) 15 मार्च, 1950
B) 15 सितम्बर, 1950
C) 15 अक्टूबर, 1951
D) इनमें से कोई नहीं

2. भारत की आर्थिक व्यवस्था है
A) समाजवादी
B) पूँजीवादी
C) मिश्रित
D) इनमें से कोई नहीं |

3. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
A) सेवा क्षेत्र
B) कृषि क्षेत्र
C) औद्योगिक क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

4. एक अर्थव्यवस्था का सृजन होता है
A) प्राकृतिक संसाधनों से
B) भौतिक संसाधनों से
C) मानवीय संसाधनों से
D) इनमें सभी संसाधनों से

5. अर्थव्यवस्थाओं के मुख्य प्रकार हैं
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

6. इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
A) अमेरिका
B) रूस
C) भारत
D) इनमें से कोई नहीं

7. एक समाजवादी अर्थव्यस्था में सर्वाधिक बल दिया जाता है
A) आर्थिक स्वतंत्रता पर
B) उत्पादन-कुशलता पर
C) लोककल्याण पर .
D) अधिकतम लाभ अर्जित करने पर

8. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है ?
A) निजी क्षेत्र .
B) सार्वजनिक क्षेत्र
C) क’ एवं ‘ख’ दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

9. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य है
A) तीव्र आर्थिक विकास
B) उत्पादक रोजगार सृजन
C) निर्धनता निवारण
D) उपर्युक्त सभी

10. आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपर्युक्त सूचकांक है 10th Social Science VVI Objective Questions 2025
A) राजकीय आय
B) प्रतिव्यक्तिक आय
C) प्रतिव्यक्तिक आय
D) इनमें से कोई नहीं

11. निम्नांकित में कौन-सा देश में एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
A) चीन
B) अमेरिका
C) भारत
D) इनमें से कोई नहीं

12. निम्नांकित में कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है ?
A) इंडोनेशिया
B) श्रीलंका
C) भारत
D) अमेरिका

13.निम्न में से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
A) पंजाब
B) केरल
C) बिहार
D) दिल्ली

14. निम्नांकित में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?
A) औद्योगिक क्षेत्र
B) कृषि क्षेत्र
C) सेवा क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

15. आर्थिक संरचना का एक मुख्य अंग है
A) शिक्षा
B) स्वास्थ्य-सेवाएँ
C) यातायात एवं संचार
D) इनमें से कोई नहीं

16. पशुपालन मत्स्य एवं पालन किस क्षेत्र का अंग है ?
A) प्राथमिक क्षेत्र
B) द्वितीयक क्षेत्र
C) तृतीयक क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

17. निम्नांकित में कौन सामाजिक संरचना का अंग है ? 10th Social Science VVI Objective Questions 2025
A) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
B) स्वास्थ्य सेवाएँ
C) आवास
D) उपर्युक्त सभी

18. निम्नांकित में कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है ?
A) कोयला
B) पेट्रोलियम
C) भूमिगत जल
D) गैस

19. निम्न को प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है
A) सेवा क्षेत्र
B) कृषि क्षेत्र
C) औद्योगिक क्षेत्र
D) औद्योगिक क्षेत्र

20. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
A) सेवा
B) कृषि
C) उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) उद्योग

 राजनितिक विज्ञान (Political Science )

1. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है ?
A) लोकसभा
B) विधानसभा
C) मंत्रिमंडल
D) पंचायती राज्य संस्थाएँ

2. सत्ता में साझेदारी के प्रमुख कारण इनमें कौन नहीं हैं ?
A) राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता के लिए
B) राष्ट्र की राजनीतिक व्यवस्था में स्थायित्व के लिए
C) अधिक-से-अधिक लोगों तथा समूहों को सत्ता से जोड़ने के लिए
D) सरकार का निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के लिए

3. इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
A) नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है।
B) श्रीलंका राजधानी कोलम्बो में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
C) बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है
D) भारत की राजधानी दिल्ली में एक अलग प्रकार की सरकार गठित की गई है

4. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे ?
A) किंग मार्टिन लूथर
B) महात्मा गाँधी
C) ओलंपिक धावक टोमी स्थिम एवं जॉन कॉलेंस
D) जेड गुडी

5. सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश में विकसित की गई है?
A) नेपाल में
B) भारत में
C) श्रीलंका में
D) बेल्जियम में

6. इनमें सत्ता की साझेदारी का एक सही लाभ क्या है ?
A) अस्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोत्तरी
B) मतभेदों के मध्य टकराव में कमी
C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी
D) निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब

7. बेल्जियम के किस शहर के स्कूलों में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा दी गई है? 10th Social Science VVI Objective Questions 2025
A) वेलोनिया
B) ब्रूसेल्स
C) मर्चटेम
D) मोन्स

8. भारत की वित्तीय राजधानी कहलाती है
A) पटना
B) दिल्ली
C) मुम्बई
D) चेन्नई

9. श्रीलंका में सत्ता की साझेदारी से संबंधित कथनों में निम्नांकित में कौन सही है ?
A) बहुसंख्यक सिंहल-भाषी के हितों की अनदेखी का प्रयास
B) अल्पसंख्यकों का प्रभुत्व कायम रखने का प्रयास
C) श्रीलंकाई सराकर की नीतियों द्वारा सिंहली-भाषी बहुसंख्यकों का वर्चस्व कायम रखने का प्रयास
D) संधीय शासन-पद्धति अपनाकर सभी क्षेत्र के हितों का ध्यान

10. अलग-अलग भाषा बोलनेवाले लोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया है?
A) भारत
B) श्रीलंका
C) बेल्जियम
D) चिली

11. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?
A) किंग मार्टिन लूथर
B) महात्मा गाँधी
C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कार्लोस
D) जेड गुडी

12. भारत में कहाँ औरतों के लिए आरक्षण की व्यवस्था है
A) लोकसभा
B) विधानसभा
D) मंत्रिमंडल

13. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?
A) 50%
B) 25%
C) 33%
D) इनमें कोई नहीं

14. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है?
A) प्रत्यक्ष
B) अप्रत्यक्ष
C) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों
D) इनमें कोई नहीं

15. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है?
A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव की मनाही करता है
B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है।
C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानाने की आजादी देता है
D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है

16. जाति पर आधारित विभाजन निम्नलिखित देशों में से किस एक देश में है?
A) नार्वे
B) डेनमार्क
C) स्वीडेन
D) भारत

17. श्रम के लैंगिक विभाजन के परिणाम निम्नलिखित में से क्या हुए?
A) स्त्रियाँ चहारदीवारी में सिमट कर रह गयीं
B) स्त्रियाँ आर्थिक रूप से विपन्न रह गयीं
C) स्त्रियाँ स्वतंत्र हो गयीं।
D) स्त्रियाँ श्रम करने जैसी बीमारी से बची गयीं

18. निम्नलिखित में से लैंगिक असमानता का आधार है
A) स्त्री-पुरुष की जैविक बनावट
B) दोनों के बारे में प्रचलित रूढ़ छवियाँ और सामाजिक भूमिकाएँ
C) दोनों में साक्षरता दर
D) दोनों के आर्थिक आधार

19. सामाजिक विभाजनों को संभालने के संदर्भ में इनमें से कौन-सा बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर लागू नहीं होता?
A) लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते सामाजिक विभाजनों की छाया राजनीति पर भी पड़ता है
B) लोकतंत्र में विभिन्न समुदायों के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें जाहिर करना संभव है
C) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों को हल करने का सबसे अच्छा तरीका है
D) लोकतंत्र सामाजिक विभाजनों के आधार पर समाज के विखंडन की ओर ले जाता है

20. निम्नलिखित बयानों में सही बयान कौन-सा है?
A) भारत जैसे लोकतांत्रिक देशों में ही सामाजिक विभेद उत्पन्न होते हैं
B) सामाजिक विभेद पर राजनीति का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
C) एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक व्यक्ति की कई पहचान होती है
D) सामाजिक विभेद हमेशा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक होते हैं

हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है जिससे आपके सामजिक विज्ञान के paper को तैयार करने में मदद मिलेगी |

  1. पाठ्यक्रम को ध्यान से पढ़ें:
  2. सभी प्रकार के प्रश्न हल करें खासकर जो प्रसन बार बार एग्जाम में ए हो
  3. एग्जाम टाइम में बिना समझे हुए किसी भी चैप्टर को न पढ़े
  4. जो आता हो उसका अभ्यास बार बार करे
  5. नोट्स बनाएं:
  6. मॉडल पेपर हल करें: मॉडल पेपर का लिंक – Social Science

some important links for bihar board class 10th students

Matric Admit Card Download Download
Inter Admit Card Download Download 
Objective Question Click Here
Model paper Click Here
Official Site Click Here
WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Channel Join Now

निष्कर्ष

प्यारे दोस्तों हम आपके लिए सबसे बेहतरीन objective प्रश्न ले कर आये है जो बिहार बोर्ड 10वीं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में बार बार पूछे जाते है |  इन महत्वपूर्ण objective प्रश्नों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपलोगो  को निरंतर अभ्यास, सही दिशा में अध्ययन, और समय का प्रबंधन करना आना  चाहिए। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें और हमारी ऑफिसियल वेबसाइट dlsofficial.com पर अधिक शिक्षा संबंधी जानकारी के लिए जरूर विजिट करें। 10th Social Science VVI Objective Questions 2025

इसे भी पढ़े : 500 rs fake notes in market

इसे भी पढ़े : Bihar Board exam me copy kaise likhe 2025

Leave a Comment