Bihar Board Class 10 History Chapter 6 शहरीकरण एवं शहरी जीवन बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam) की तैयारी कर रहे हैं सभी छात्रों को बिल्कुल मत में मंटू सर Mantu Sir (DLS Education)के द्वारा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (important objective question) का सेट उपलब्ध कराया जा रहा है इसके मदद से आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Objective Question) पूछे जाते हैं तो ऐसे में सोशल साइंस (Class 10th Social Science)के विषय में 40 अंकों के प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे इसलिए आपको ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की खास कर तैयारी करनी है
इतिहास के छठे चैप्टर (history chapter 6 question) जिसमें शहरीकरण एवं शहरी जीवन के बारे में बताया गया है इस चैप्टर से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न निकाल कर ले गए हैं आप लोग के लिए और इस चैप्टर से नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों में परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी निकल गए हैं जिससे आप परीक्षा में अच्छे प्राप्त कर पाएंगे सोशल साइंस (Social Science) विषय में आप अगर अच्छे अंक ला पाते हैं तो आप परीक्षा में अच्छे नंबर से सफल हो पाएंगे
Bihar Board Class 10 History Chapter 6 शहरीकरण एवं शहरी जीवन
शहरीकरण एवं शहरी जीवन Class 10 History Chapter 6 सामाजिक विज्ञान का एक मुख्य पथहै इतिहास से जुड़ेइस पाठ में आपको काफी कुछ पढ़ने को मिलता है जो कि आपका आज के जीवन को दर्शाता है शहरीकरण से आपको क्या समझने को मिलता है शहर किस प्रकार के क्रियो के केंद्र होते हैं शहरों में मध्यम वर्ग की क्या भूमिका हैकिन तीन प्रक्रियाओं के द्वारा आधुनिक शहरों की स्थापना निर्णायक रूप से हुई शेरों ने किन नई समस्याओं को जन्म दिया इस सब कुछ आपको पढ़ने को मिलता है इस चैप्टर में इस चैप्टर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न (important Question)आपको मंटू सर के द्वारा तैयार किए गए इस मॉडल सेट (Model Set) में दिए गए हैं तो आप जरूर से एक बार पढ़े और याद करने की कोशिश करें इससे आपको काफी फायदा मिलेगा
इतिहास (सामाजिक विज्ञान ) : Class 10 History Chapter 6 पाठ – 6 “शहरीकरण एवं शहरी जीवन” Objective Question |
Class 10th Objective Question Chapter 6
1. शहर को आधुनिक व्यक्ति का किस प्रकार का क्षेत्र माना जाता है ?
A) सीमित क्षेत्र B) प्रभाव क्षेत्र C) विस्तृत क्षेत्र D) ये सभी उत्तर देखें2. ईस्टइंडियाकम्पनीकोब्रिटेनकेकिसराजानेबंबईकोदियाथा ?
A) जेम्स प्रथम ने B) जेम्स द्वितीय ने C) चार्ल्स प्रथम ने D) चार्ल्स द्वितीय ने उत्तर देखें3. बंबई किस वर्ष प्रेसीडेंसी की राजधानी बनाई गई ?
A) 1661 में B) 1757 में C) 1819 में D) 1912 में उत्तर देखें4. दादा साहेब फाल्के ने निम्नलिखित में किस फिल्म का निर्माण किया?
A) राजा हरिशचंद्र B) झाँसी की रानी C) सी० आई० डी० D) गेस्ट हाउस उत्तर देखें5. सन् 1863 में सर्वप्रथम भूमिगत रेल कि शुरुआत किस देश में हुई ?
A) जापान B) जर्मनी C) लंदन D) रूस उत्तर देखें6. ‘द बिटर क्राई ऑफ आउटकास्ट लंदन’ के लखेक थे
A) गैरेथ सटेडमेवे जोन्स B) हेनरी मेहयू C) ऐंड्रयू मीयनर्स D) चार्ल्स डिकेंस उत्तर देखें7. “संयमता आंदोलन’ किस महानगर में चलाया गया ?
A) लंदन में B) नयूयार्क में C) बंबई में D) कलकत्ता में उत्तर देखें8. ‘गार्डन सीटी’ की अवधारणा किसने विकसित की थी?
A) एबेनेजर हावर्ड B) विलियम C) नेपोलियन III D) हॉसमान उत्तर देखें9. लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई ?
A) 1763 में B) 1863 में C) 1787 में D) 1887 ई० उत्तर देखें10. बैरान हॉसमान कौन था?
A) इंगलैंड का इंजीनियर B) सियों का प्रीफेक्ट C) बंबई का उद्योगपति D) कलकत्ता का व्यापारी उत्तर देखें11. आधुनिक काल में औद्योगिकीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया?
A) ग्रामीणीकरण के B) शहरीकरण के C) कस्बों के D) बन्दगाहों के उत्तर देखें12. स्थायी कृषि के प्रभाव से कैसा जमाव संभव हुआ?
A) संपत्ति B) ज्ञान C) शांति D) बहुमूल्य धातू उत्तर देखें13. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा कब लागू हुई ?
A) 1850 B) 1855 C) 1860 D) 1870 उत्तर देखें14. पूँजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?
A) श्रमिक वर्ग B) मध्यम वर्ग C) कृषक वर्ग D) ये सभी उत्तर देखें15. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है ?
A) ग्राम B) कस्बा C) नगर D) महानगर उत्तर देखें16. निम्नलिखित में से संसार का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है?
A) लंदन B) न्यूयार्क C) पेरिस D) कोलकाता उत्तर देखें17. पूँजीपति वर्ग द्वारा किस वर्ग का शोषण किया गया?
A) कृषक वर्ग B) मध्यम वर्ग C) श्रमिक वर्ग D) इनमें से सभी उत्तर देखें18. जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक कहाँ होता है?
A) ग्राम B) कस्बा C) नगर D) महानगर उत्तर देखें19. आधुनिक काल में औद्योगीकरण ने किसके स्वरूप को गहन रूप से प्रभावित किया है?
A) शहर B) गाँव C) कस्बा D) बन्दरगाह उत्तर देखें20. एक प्रतियोगी एवं उद्यमी प्रवृत्ति से प्रेरित किस प्रकार की अर्थव्यवस्था लागू की गई?
A) जीवन निर्वाह अर्थव्यवस्था B) मुद्रा प्रधान अर्थव्यवस्था C) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था D) इनमें से सभी उत्तर देखें21. निम्नलिखित में से कौन-सा पटना का प्राचीन नाम नहीं है?
A) पाटलीपुत्र B) कुसुमपुर C) अजीमाबाद D) राजगीर उत्तर देखें22. भूमिगत रेल का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ??
A) कोलकाता में B) पेरिस में C) लंदन में D) रोम में उत्तर देखें23. सामंती व्यवस्था से भिन्न किस प्रकार की प्रवृत्ति शहरी व्यवस्था में बढ़ी?
A) प्रगतिशील B) आक्रामक C) रूढ़िवादी D) शोषणकारी उत्तर देखें24. आधुनिक व्यक्ति के लिए शहर किस प्रकार का क्षेत्र है?
A) सीमित क्षेत्र B) प्रभाव क्षेत्र C) विस्तृत क्षेत्र D) इनमें सभी उत्तर देखें25. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा किस वर्ष लागू की गई?
A) 1861 में B) 1870 में C) 1902 में D) 1905 में उत्तर देखें26. 1810 से 1880 तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची?
A) 20 लाख B) 30 लाख C) 40 लाख D) 50 लाख उत्तर देखें27. लंदन में भूमिगत रेल किस वर्ष आरंभ हुई?
A) 1763 में B) 1787 में C) 1863 में D) 1887 में उत्तर देखें28. इंगलैंड में चार्टिस्ट आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
A) 1832 में B) 1838 में C) 1848 में . D) 1881 में उत्तर देखें29. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया?
A) उद्योगपति वर्ग B) पूँजीपति वर्ग C) श्रमिक वर्ग D) मध्यम वर्ग उत्तर देखें30. पाटलिपुत्र किसके समय में मगध की राजधानी बनी?
A) अजातशत्रु B) उदायिन C) चंद्रगुप्त मौर्य D) अशोक उत्तर देखें31. मेगास्थनीज ने पाटलिपुत्र की यात्रा किसके शासनकाल में की थी?
A) चंद्रगुप्त मौर्य B) चंद्रगुप्त प्रथम C) चंद्रगुप्त द्वितीय D) हर्षवर्द्धन उत्तर देखें32. पटना में गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया?
A) 1757 में B) 1764 में C) 1786 में D) 1857 में उत्तर देखें33. अँगरेज यात्री राल्फ फिच ने पटना की यात्रा किस वर्ष की थी?
A) 1856 में B) 1857 में C) 1858 में D) 1859 में उत्तर देखें34. सिख गुरु गोबिंद सिंहजी का जन्म किस नगर में हुआ था?
A) पटना B) अमृतसर C) लाहौर D) इलाहाबाद उत्तर देखें35. किन देशों में नगरों के प्रति रुझान देखा जाता है।
A) रूसी B) अमेरिकी C) यूरोपीय D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें36. लंदन भारी संख्या में किसे आकर्षित करने में सफल हुआ।
A) प्रवासियों B) स्वदेशियों C) व्यापारियों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंHistory Chapter 6 शहरीकरण एवं शहरी जीवन Class 10
शहरीकरण एवं शहरी जीवन के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h History शहरीकरण एवं शहरी जीवन इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी शहरीकरण एवं शहरी जीवन के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
शहरीकरण एवं शहरी जीवन Class 10 Quiz
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Social Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH GEOGRAPHY (भूगोल ) OBJECTIVE 2025 |
1 | भारत : संसाधन एवं उपयोग Click Here |
क | प्राकृतिक संसाधन Click Here |
ख | जल संसाधन Click Here |
ग | वन एवं वन्य प्राणी संसाधन Click Here |
घ | खनिज संसाधन Click Here |
ङ | शक्ति (ऊर्जा) संसाधन Click Here |
2 | कृषि Click Here |
3 | निर्माण उद्योग Click Here |
4 | परिवहन, संचार एवं व्यापार Click Here |
5 | बिहार : जनसंख्या एवं नगरीकरण Click Here |
6 | मानचित्र अध्ययन Click Here |
S.N | CLASS 10TH ECONOMICS (अर्थव्यवस्था) OBJECTIVE 2025 |
1 | अर्थव्यवस्था एवं विकास का इतिहास Click Here |
2 | राज्य एवं राष्ट्र की आय मुद्रा Click Here |
3 | बचत एवं साख Click Here |
4 | हमारी वित्तीय संस्थाएँ Click Here |
5 | रोजगार एवं सेवाएँ Click Here |
6 | वैश्वीकरण Click Here |
7 | उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण Click Here |
S.N | CLASS 10TH POLITICAL (लोकतांत्रिक) OBJECTIVE 2025 |
1 | लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी Click Here |
2 | सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Click Here |
3 | लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष Click Here |
4 | लोकतंत्र की उपलब्धियाँ Click Here |
5 | लोकतंत्र की चुनौतियाँ Click Here |
S.N | CLASS 10TH (आपदा प्रबंधन) OBJECTIVE 2025 |
1 | प्राकृतिक आपदा : एक परिचय Click Here |
2 | आपदा प्रबंधन – बाढ़ और सुखाड़ Click Here |
3 | आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी Click Here |
4 | जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधन Click Here |
5 | आपदा में वैकल्पिक संचार व्यवस्था Click Here |
6 | आपदा और सह – अस्तित्व Click Here |