बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं भूगोल पाठ – 1(घ ).”खनिज संसाधन” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Bihar Board Matric Geography Chapter – 1(D) Khanij Sansadhan Objective Question Answer 2024|
इसे जरूर पढ़े
भूगोल पाठ – 1(घ ).”खनिज संसाधन” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर2024 : प्यारे बच्चों अगर आप इस बार बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा 2024 देने वाले है तो आपके लिए इस पेज पर भूगोल (सामाजिक विज्ञानं) का पाठ 1 (घ ).”खनिज संसाधन” का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जो आपके मेट्रिक के लिए अतिआवश्यक है | खनिज संसाधन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 | BSEB Class 10th Geography Chapter 1(D) Khanij Sansadhan Objective Question Answer 2024 | Khanij Sansadhan Objective Question | Class 10th Geography VVI Objective Question | Class 10th Samajik Vigyan Objective Question Answer 2024 | क्लास 10th खनिज संसाधन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 |
भूगोल (सामजिक विज्ञान ) पाठ – 1(घ) “खनिज संसाधन” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |
प्रश्न 1. उद्योगों की जननी किस खनिज को कहा जाता है ?
(a) लोहा
(b) मैंगनीज
(c) अभ्रक
(d) ताँबा
उत्तर- (a) लोहा
Khanij Sansadhan Objective Question Answer Class 10th
प्रश्न 2. इनमें किस बंदरगाह से लोहे का निर्यात किया जाता है ?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) पारादीप
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर- (d) विशाखापत्तनम
प्रश्न 3. इनमें कौन मैंगनीज का महत्त्वपूर्ण उत्पादक नहीं है ?
(a) उड़ीसा
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c) तमिलनाडु
प्रश्न 4. झारखंड का कोडरमा किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) अभ्रक
(b) सोना
(c) लोहा
(d) चाँदी
उत्तर- (a) अभ्रक
प्रश्न 5. निम्नांकित में कौन अधात्विक खनिज नहीं है?
(a) ग्रेफाइट
(b) कोयला
(c) अभ्रक
(d) सोना
उत्तर- (d) सोना
प्रश्न 6. किस खनिज में भारत सुसपन्न है ?
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) सोना
(d) चाँदी
उत्तर- (b) लोहा-
प्रश्न 7. इनमें कौन लौह अयस्क नहीं है ?
(a) हेमाटाइट
(b) मैग्नेटाइट
(c) ऐंथ्रासाइट
(d) लाइमोनाइट
उत्तर- (c) ऐंथ्रासाइट
प्रश्न 8. भारत में लगभग कितने प्रकार के प्रमुख खनिज मिलते हैं ?
(a) 50
(b) 100
(c) 200
(d) 400
उत्तर- (b) 100
प्रश्न 9. किस प्रकार की चट्टानों में खनिजों का जमाव परतों में मिलता है ?
(a) आग्नेय
(b) अवसादी
(c) रूपांतरित
(d) कायांतरण
उत्तर- (b) अवसादी
प्रश्न 10. निम्नांकित में कौन लोहयुक्त खनिज है ?
(a) मैंगनीज
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) हीरा
उत्तर- (a) मैंगनीज
प्रश्न 11. निम्न में से कौन–सा उद्योग चूना–पत्थर को कच्चेमाल के रूप में प्रयोग करता है?
(a) अल्यूमिनियम
(b) चीनी
(c) सीमेंट
(d) पटसन
उत्तर- (c) सीमेंट
प्रश्न 12. इनमें से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है ?
(a) मैंगनीज
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) चूना-पत्थर
उत्तर- (a) मैंगनीज
Class 10th Geography VVI Objective Question Answer
प्रश्न 13. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है ?
(a) सोना
(b) टीन
(c) अभ्रक
(d) ग्रेफाइट
उत्तर- (d) ग्रेफाइट
प्रश्न 4. मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर- (c) तृतीय
प्रश्न 15. देश में ताँबे का कुल भण्डार कितना हैं ?
(a) 100 करोड़ टन
(b) 125 करोड़ टन
(c) 150 करोड़ टन
(d) 175 करोड़ टन
उत्तर- (b) 125 करोड़ टन
प्रश्न 16. भारत में लगभग कितने खनिज पाये गये हैं?
(a) 50
(b) 100
(c) 150
(d) 200
उत्तर : (b) 100
प्रश्न 17. इनमें से कौन लोहयुक्त खनिज का उदाहरण है?
(a) मैंगनीज
(b) अभ्रक
(c) बॉक्साइट
(d) चूना-पत्थर
उत्तर : (a) मैंगनीज
प्रश्न 18. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है?
(a) सोना
(b) टिन
(c) अभ्रक
(d) ग्रेफाइट
उत्तर : (c) अभ्रक
प्रश्न 19. किस खनिज को उद्योगों की जननी कहा गया है?
(a) सोना
(b) ताँबा
(c) लोहा
(d) मैंगनीज
उत्तर : (c) लोहा
प्रश्न 20. कौन लौह–अयस्क का एक प्रकार है?
(a) लिगनाइट
(b) हेमाटाइट
(c) बिटुमिनरा
(d) इनमें से सभी
उत्तर : (b) हेमाटाइट
प्रश्न 21. कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है?
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) उड़ीसा
(d) झारखण्ड
उत्तर : (a) कर्नाटक
प्रश्न 22. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह–अयस्क उत्पादन करता है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
उत्तर : (b) 20 प्रतिशत
Class 10th Social Science Objective Question Answer
प्रश्न 23. मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
उत्तर : (c) तृतीय
प्रश्न 24. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है?
(a) 5 किग्रा
(b) 10 किग्रा
(c) 15 किग्रा
(d) 20 किग्रा
उत्तर : (b) 10 किग्रा
प्रश्न 25. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) लौह-अयस्क
(b) मैंगनीज
(c) टिन
(d) ताँबा
उत्तर : (b) मैंगनीज
प्रश्न 26. अल्युमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती
(a) मैगनोज
(b) टिन
(c) लोहा
(d) बोक्साइट
उत्तर : (d) बोक्साइट
प्रश्न 27. देश में ताँबे का कुल भण्डार कितना है ?
(a) 100 करोड़ टन
(b) 125 करोड़ टन
(c) 150 करोड़ टन
(d) 175 करोड़ टन
उत्तर : (b) 125 करोड़ टन
प्रश्न 28. बिहार–झारखण्ड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है?
(a) 60 प्रतिशत
(b) 70 प्रतिशत
(c) 80 प्रतिशत
(d) 90 प्रतिशत
उत्तर : (c) 80 प्रतिशत
प्रश्न 29. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है?
(a) चूना-पत्थर
(b) बॉक्साइट
(c) ग्रेनाइट
(d) लोहा
उत्तर : (a) चूना-पत्थर
प्रश्न 30. निम्नलिखित में से किन चट्टानों की तह में खनिज जमा होता है?
(a) कायान्तरित चट्टानों
(b) आग्नेय चट्टानों
(c) अवसादी चट्टानों
(d) किसी में भी नहीं
उत्तर : (c) अवसादी चट्टानों
प्रश्न 31. शैलों के अपघटन से कौन–सी खनिज बनता है ? बाद में सिकुड़ा हुआ एक अपघटित पिंड–सा रह जाता है
(a) कोयला
(b) बॉक्साइट
(c) सोना
(d) जिंक
उत्तर : (b) बॉक्साइट
प्रश्न 32. भारत में प्राप्त सबसे महत्त्वपूर्ण धात्विक खनिज कौन है?
(a) लोहा
(b) हीरा
(c) नमक
(d) अभ्रक
उत्तर : (a) लोहा
Khanij Sansadhan Objective Question
प्रश्न 33. ताँबा के उत्पादन में किस राज्य का सबसे महत्त्वपूर्ण स्थान है?
(a) झारखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) तमिलनाडु.
उत्तर : (a) झारखण्ड
प्रश्न 34. अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
(a) उड़ीसा
(b) तमिलनाडु
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान
उत्तर : (c) झारखण्ड
प्रश्न 35. अभ्रक की कितनी किस्में हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर : (b) 3
प्रश्न 36. बैलाडिला खान से कौन–सा खनिज निकाला जाता है?
(a) कोपला
(b) मैंगनीज
(c) लौह-अयस्क
(d) ताँबा
उत्तर : (c) लौह-अयस्क
प्रश्न 37. कटनी खनिज–प्राप्ति स्थान किस राज्य में है?
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर : (d) मध्य प्रदेश
प्रश्न 38. सिलिकोसिस नामक दमघोंटू बीमारी किसे होती है?
(a) खदान कर्मियों को
(b) रेल कारखाना कर्मियों को
(c) विस्फोटक कारखाना कर्मियों को
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर : (a) खदान कर्मियों को
प्रश्न 39. निम्नांकित में किस खनिज के साथ प्राकृतिक गैस पाई जाती है?
(a) कोयला
(b) चूना-पत्थर
(c) पेट्रोलियम
(d) यूरेनियम
उत्तर : (c) पेट्रोलियम
प्रश्न 40. निम्नांकित में किस बंदरगाह से लोहे का निर्यात किया जाता है?
(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) पारादीप
(d) विशाखापट्नम
उत्तर : (d) विशाखापट्नम
S.N | CLASS 10TH ECONOMICS (अर्थव्यवस्था) OBJECTIVE 2024 |
1 | अर्थव्यवस्था एवं विकास का इतिहास Click Here |
2 | राज्य एवं राष्ट्र की आय मुद्रा Click Here |
3 | बचत एवं साख Click Here |
4 | हमारी वित्तीय संस्थाएँ Click Here |
5 | रोजगार एवं सेवाएँ Click Here |
6 | वैश्वीकरण Click Here |
7 | उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण Click Here |
S.N | CLASS 10TH POLITICAL (लोकतांत्रिक) OBJECTIVE 2024 |
1 | लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी Click Here |
2 | सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Click Here |
3 | लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष Click Here |
4 | लोकतंत्र की उपलब्धियाँ Click Here |
5 | लोकतंत्र की चुनौतियाँ Click Here |