बिहार बोर्ड क्लास 10वीं भूगोल पाठ – 1(क)”प्राकृतिक ससंसाधन” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | BSEB Class 10th Geography Chapter – 1(A) Prakritic Sansadhan Objective Question Answer 2024|
इसे जरूर पढ़े
भूगोल पाठ – 1(क)”प्राकृतिक ससंसाधन” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर2024 : प्यारे साथियो इस पेज पर कक्षा 10वीं के भूगोल का पाठ – 1(क) “प्राकृतिक ससंसाधन” का सभी महत्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो आपके बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | प्राकृतिक ससंसाधन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर 2024 | BSEB Class 10th Geography Chapter 1 Prakritic Sansadhan Objective Question Answer 2024 | Prakritic Sansadhan Objective Question| Class 10th Geography VVI Objective Question | Class 10th Samajik Vigyan Objective Question Answer 2024 |
भूगोल (सामजिक विज्ञान ) पाठ – 1(क)”प्राकृतिक ससंसाधन” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन |
1. भारतीय कृषि का राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान कितना है ?
(A) 10%
(B) 22%
(C) 35%
(D) 41%
उत्तर- (C)
2. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है ?
(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चावल
(D) मटर
उत्तर- (C)
Prakritic Sansadhan Class 10th Social Science
3. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) केला
(D) चाय
उत्तर- (B)
4. निम्नलिखित में से किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- (C)
5. जूट का उत्पादन में कौन राज्य आगे है ?
(A) बिहार
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उड़ीसा
उत्तर- (C)
6. गेंहूँ के उत्पादन में कौन राज्य आगे है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) महाराष्ट्र
उत्तर- (B)
7. किस राज्य में सीढ़ीनुमा खेती प्रचलित है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) बिहार
उत्तर- (C)
8. भारत में पहाड़ों से भरी भूमि का प्रतिशत क्या है ?
(A) 10%
(B) 27%
(C) 30%
(D) 48%
उत्तर- (C)
9. राजस्थान में कृषिभूमि के विस्तार होने का कारण क्या है ?
(A) उत्तम बीज का प्रयोग
(B) वनोन्मूलन
(C) सिंचाई की सुविधा में वृद्धि
(D) खाद्यान्न की माँग में वृद्धि
उत्तर- (C)
10. भूमि का मूल्यांकन उसके किस गुण से निर्धारित होता है ?
(B) आकार
(A) मूल्य
(C) मिट्टी
(D) उत्पादकता
उत्तर- (D)
11. भारत के कुल क्षेत्रफल के कितनी प्रतिशत भूमि पर कृषि की जाती है ?
(A) 47%
(B) 74%
(C) 37%
(D) 27%
उत्तर – (A)
12. इनमें काली मिट्टी का क्षेत्र कौन है ?
(A) छोटानागपुर
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) केरल
उत्तर – (B)
Prakritic Sansadhan VVI Objective Question Answer
13. प्रायद्वीपीय भारत की नदी-घाटियों में कौन-सी मिट्टी मिलती है ?
(A) काली
(B) लाल
(C) रेतीली
(D) जलोढ
उत्तर – (D)
14. भारत में चारागाह के अंतर्गत कितनी भूमि है ?
(A) 4.71%
(B) 12%
(C) 19%
(D) 26%
उत्तर – (A)
15. इनमें से कौन उपाय भूमि – ह्रास के संरक्षण में उपर्युक्त हो सकता है ?
(A) भूमि को जलमग्न बनाए रखना
(B) बाढ़ नियंत्रण
(C) जनसंख्या वृद्धि की दर में तेजी लाना
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (B)
16. मरुस्थलीय मृदा किस राज्य में पायी जाती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
उत्तर – (B)
17. मैग्रोव्स वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(A) अण्डमान निकोबार द्वीप समूह के तटीय भाग में
(B) सुन्दरवन में
(C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(D) पूर्वोत्तर राज्य में
उत्तर – (B)
18. डाकुओं की अर्थव्यवस्था का संबंध है ?
(A) संसाधन संग्रहण से
(B) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से
(C) संसाधनों के नियोजित दोहन से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B)
19. निम्नलिखित में से किस राज्य में काली मिट्टी (मृदा) पायी जाती है ?
(A) झारखंड
(B) राजस्थान
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) गुजरात
उत्तर – (D)
20. भूमि उपयोग आँकड़ों के अनुसार 2002-2003 में भारत में कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन क्षेत्र थे ?
(A) 33 प्रतिशत
(B) 18.11 प्रतिशत
(C) 22.57 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
उत्तर – (C)
21. भारत में कितने प्रतिशत भाग मैदानी हैं ?
(A) 30 प्रतिशत भाग
(B) 43 प्रतिशत भाग
(C) 27 प्रतिशत भाग
(D) 56 प्रतिशत भाग
उत्तर – (B)
22. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक मृदा निर्माण में महत्त्वपूर्ण है ?
(A) चट्टान
(B) जलवायु
(C) पेड़-पौधे
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
Geography Objectivwe Question Class 10th,
23. काली मिट्टी किसकी खेती के लिए उपयुक्त है ?
(A) कपास
(B) लीची
(C) गेहूँ
(D) बाजरा
उत्तर – (A)
24. भारत में सबसे अधिक विस्तार किस मिट्टी का है ?
(A) काली
(B) लैटेराइट
(C) जलोढ़
(D) वनीय
उत्तर – (C)
25. इनमें कौन स्थानबद्ध मिट्टी का उदाहरण है
(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लोएस मिट्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A)
26. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है ?
(A) बाँगर
(B) खादर
(C) भाँवर
(D) रेगड़
उत्तर – (A)
27. मिट्टी का pH मान कितना होना चाहिए ?
(A) 9
(B) 5
(C) 10
(D) 7
उत्तर-(D)
28. मृदा संरचना में मूल चट्टान के ऊपर कितनी परतें होती हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 7
उत्तर – (B)
29. इनमें कहाँ जैविक मिट्टी नहीं पाई जाती है ?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तराखंड
(C) झारखंड
(D) ओडिसा
उत्तर – (C)
30. वर्ल्ड लाइफ फंड फॉर नेचर के अनुसार, भारत में लगभग कितनी भूमि निम्नीकृत हो चुकी है ?
(A) 13 करोड़ हेक्टेयर
(B) 23 करोड़ हेक्टेयर
(C) 33 करोड़ हेक्टेयर
(D) 43 करोड़ हेक्टेयर
उत्तर – (A)