Bihar Board Class 10 History Chapter 5 अर्थ – व्यवस्था और आजीविका मंटू सर Mantu Sir (DLS Education) के द्वारा तैयार किए गए इन फ्री मॉडल सेट (Free Model Set) के माध्यम से आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं आपको बता दे कि सोशल साइंस (Social Science) के परीक्षा में अगर आपने अच्छे ला पाए तो आप फर्स्ट डिवीजन आपका पक्का है क्योंकि कल 80 नंबर के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं 20 नंबर के प्रोजेक्ट वर्क होते हैं तो ऐसे में आपको चैप्टर के अनुसार ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Chapter Wise Objective Question) और मुख्य प्रश्नों (Important Question) को जरूर याद करना चाहिए
ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Objective Question) परीक्षा मेंकई बार पूछे जाते हैं और खासकर बिहार बोर्ड की परीक्षा (Bihar Board 10th Exam) में 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं इसका मतलब 40 अंकों का आपका ऑब्जेक्टिव प्रश्न होगा तो इसलिए इतिहास के सभी चेप्टर के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (Important Objective Question) को जरूर याद करें इसमें मंटू सर आपकी जरुर मदद करेंगे नीचे 40 से 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध है औरसोशल साइंस इतिहास (SST)के पांचवें चैप्टर में आपको अर्थव्यवस्था और आजीविका के बारे में पढ़ने को मिलता है तो ऐसे में आप जरूर तैयारी करें
Bihar Board Class 10 History Chapter 5 अर्थ – व्यवस्था और आजीविका
अर्थ – व्यवस्था और आजीविका Class 10 History Chapter 5 सोशल साइंस विषय के या एक महत्वपूर्ण चैप्टर (important Chapter) है इस चैप्टर में आपको अर्थ – व्यवस्था और आजीविका के बारे में काफी कुछ पढ़ने को मिलता है कोयला एवं लोग उद्योग ने औद्योगीकरण को किस प्रकार गति प्रदान की और औद्योगिक क्रांति से आपको क्या समझने को मिलता हैऔद्योगीकरण के क्या कारण रहे हैं फैक्ट्री प्रणाली के विकास के किन्हींकर्म के बारे में आपको बताया गया है
कोलकाता से पहले देसी झूठ मिल किसने स्थापना की भारत मेंअनुरोध योगी कारण क्यों हुआ सस्ते श्रम के किस प्रकार औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया इस सब कुछ आपको इसमें पढ़ने को मिलता है आप इस चैप्टर कोअपने मानसिक विकास के साथ आप अपने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आप जरूर विषय पढ़े इस चैप्टर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न (important question) नीचे उपलब्ध कराए गए हैं जिससे आपको काफी आसानी होगी परीक्षा मेंअच्छे अंक प्राप्त करने में
इतिहास (सामाजिक विज्ञान ) : Class 10 History Chapter 5 पाठ – 5 “अर्थव्यवस्था और आजीविका” Objective Question |
Class 10th Objective Question Chapter 5
1. बंबई का पहला कपड़ा मिल कब खुला ?
A) 1850 B) 1845 C) 1852 D) 1854 उत्तर देखें2. 1907 में जे० एन० टाटा ने भारत का पहला लौह और इस्पात संयंत्र किस जगह स्थापित किया ?
A) जमशेदपुर B) बंबई C) मद्रास D) अहमदाबाद उत्तर देखें3. 1928 के ग्राइपवाटर के कैलेंडर पर किस भगवान का चित्र अंकित था ?
A) बालकृष्ण B) विद्या देवी सरस्वती C) भगवान विष्णु D) धन देवी लक्ष्मी उत्तर देखें4. 20वीं शताब्दी में आयातित कपड़ों के मैनचेस्टर के लेबल पर किस प्रकार के चित्र छपे होते थे ?
A) भारतीय नेताओं के B) महाराज रणजीत सिंह के C) भारतीय पशु-पक्षियों के D) भारतीय देवी देवताओं के उत्तर देखें5. सन् 1853 ई० सर्वप्रथम कपड़ा मिल कहाँ खोला गया ?
A) गुजरात B) बंबई C) नोएडा D) बिहार उत्तर देखें6. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई ?
A) इंग्लैण्ड B) जर्मनी C) फ्रांस D) अमेरिका उत्तर देखें7. इंगलैण्ड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई ?
A) वस्त्र उद्योग से B) लौह उद्योग से C) खान उद्योग से D) परिवहन उद्योग से उत्तर देखें8. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था ?
A) हम्फी डेवी B) जॉन के C) जेम्स हारग्रीव्स D) जेम्सवाट उत्तर देखें9. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था ?
A) धर्मसुधार आंदोलन B) राजकीय संरक्षण C) कृषि क्रांति D) वैज्ञानिक आविष्कार उत्तर देखें10. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई ? (2014C)
A) बंगाल B) मद्रास C) बंबई D) बिहार उत्तर देखें11. जमशेदजी टाटा ने ‘टाटा आयरन एण्ड स्टील’ की स्थापना कब की ?
A) 1854 ई० में B) 1907 ई० में C) 1915 ई० में D) 1923 ई० में उत्तर देखें12. 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित
A) कलकत्ता B) दिल्ली C) बम्बई D) पटना उत्तर देखें13. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया ?
A) जेम्स हारग्रीव्ज B) जॉन के C) क्रॉम्पटन D) हम्फ्री डेवी उत्तर देखें14. औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया सबसे पहले कहाँ शुरू हुई ?
A) भारत में B) इंगलैण्ड में C) अमेरिका में D) जापान में उत्तर देखें15. बम्बई में सर्वप्रथम सूती कपड़ों के मिलों की स्थापना कब हुई ?
A) 1854 ई० B) 1885 ई० C) 1907 ई० D) 1914 ई० उत्तर देखें16. भारत में कोयला उद्योग का प्रारंभ कब हुआ ?
A) 1907 ई० B) 1814 ई० C) 1916 ई० D) 1919 ई० उत्तर देखें17. भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई ?
A) 1910 ई० में B) 1955 ई० में C) 1951 ई० में D) 1962 ई० में उत्तर देखें18. अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक संघ की स्थापना कब हुई ?
A) 1948 ई० में B) 1920 ई० C) 1926 ई० में D) 1917 ई० में उत्तर देखें19. औद्योगीकरण का सबसे बुरा प्रभाव किस उद्योग पर पड़ा ?
A) वस्त्र उद्योग B) लौह-उद्योग C) कुटीर एवं लघु उद्योग D) कोयला उद्योग उत्तर देखें20. मजदूर संघ अधिनियम कब पारित हुआ ?
A) 1929 ई० में B) 1920 ई० में C) 1926 ई० में D) 1881 ई० में उत्तर देखें21. ‘औद्योगिक क्रांति’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
A) अन्सर्ट रेनन ने B) रॉबर्ट ओवेन ने C) आरन ल्ड टायनब D) सेंट साइमन ने उत्तर देखें22. जेम्स वाट ने वाष्प इंजन कब बनाया ?
A) 1762 ई० में B) 1769 ई० में C) 1764 ई० में D) 1765 ई० में उत्तर देखें23. जेम्स वाट ने निम्नांकित में किसका आविष्कार
A) सेफ्टी लैंप का B) वाष्प इंजन का C) पावरलूम का D) फ्लाइंग शटल का उत्तर देखें24. फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने किया था ? किया ?
A) जेम्स हारग्रीव्स ने B) जॉन के ने C) रिचर्ड अर्कराइट ने D) एडमंड कार्टराइट ने उत्तर देखें25. वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किया
A) जॉर्ज स्टीफेंसन ने B) जेम्स वाट ने C) रॉबर्ट फुल्टन ने D) अब्राहम डर्बी ने उत्तर देखें26. भारत में पहला फैक्ट्री कानून किस वर्ष बना ?
A) 1838 ई० में B) 1858 ई० में C) 1881 ई० में D) 1911 ई० में उत्तर देखें27. भारत में न्यूनतम मजदूरी कानून किस वर्ष पारित हुआ ?
A) 1881 ई० में B) 1926 ई० में C) 1947 ई० में D) 1948 ई० में उत्तर देखें28, इंग्लैण्ड में सभी स्त्रियों एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब मिला ?
A) 1838 ई० में B) 1881 ई० में C) 1918 ई० में D) 1928 ई० में उत्तर देखें29. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस की स्थापना कब हुई ?
A) 1848 ई० में B) 1981 ई० में C) 1881 ई० में D) 1920 ई० में उत्तर देखें30. भारत में मजदूरी बोर्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई ?
A) प्रथम B) द्वितीय C) तृतीय D) चतुर्थ उत्तर देखें31. भारत में राष्ट्रीय श्रम आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई ?
A) 1948 ई० में B) 1958 ई० में C) 1962 ई० में D) 1965 ई० में उत्तर देखें32. भारत सरकार की किस नीति के द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन दिया गया ?
A) 1935 की B) 1947 की C) 1948 की D) 1952 की उत्तर देखें33. मजदूर संघ अधिनियम वर्ष कब पारित हुआ ?
A) 1950 में B) 1926 में C) 1918 में D) 1948 में उत्तर देखें34. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?
A) 1990 B) 1997 C) 1991 D) 1995 उत्तर देखें35. अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है ? 2021 (A) |
A) 1 अप्रैल B) 1 मई C) 1 जून D) 1 जुलाई उत्तर देखें36. इंगलैण्ड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?
A) 1838 ई० B) 1881 ई० C) 1918 ई० D) 1932 ई० उत्तर देखें37. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया ?
A) रॉबर्ट ओवन B) लुई ब्लांक C) कार्ल मार्क्स D) लाला लाजपत राय उत्तर देखें38. ‘पावरलूम’ का आविष्कार निम्नलिखित में से किस देश में हुआ ?
A) ब्रिटेन B) फ्रांस C) जर्मनी D) भारत उत्तर देखें39. ईस्ट इंडिया कंपनी ने गुमाश्तों की नियुक्ति क्यों की ?
A) लगान वसूलने के लिए B) कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए C) बुनकरों पर नियंत्रण रखने के लिए। D) गाँवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर देखें40. भारत सरकार ने 1921 ई० में एक राजस्व आयोग नियुक्त किया और उसका प्रधान किसे बनाया ?
A) इब्राहिम रहीमतुल्ला B) रहमत अली C) शेख अब्दुल्ला D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें41. 1930-40 ई० के दशक में निम्न में कहाँ द्वारकानाथ टैगोर ने 6 संयुक्त उद्यम कंपनियाँ लगा ली थीं ?
A) बंगाल B) पंजाब C) महाराष्ट्र D) गुजरात उत्तर देखें42. सूती कपड़ा तैयार करने वाले आधुनिक कारखाने के निर्माण में लगे हुए थे :
A) पारसी B) गुजराती C) बोहरा मुसलमान D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखें43. भिलाई, राउरकेला और दुर्गापुर में कब इस्पात कारखाने खुले ?
A) 1953 में B) 1954 में C) 1955 में D) 1956 में उत्तर देखें44. कानपुर में एल्गिन मिल की स्थापना कब की गई थी ?
A) 1950 में B) 1960 में C) 1955 में D) 1965 में उत्तर देखेंHistory Chapter 5 अर्थ – व्यवस्था और आजीविका Class 10
अर्थ – व्यवस्था और आजीविका के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h History अर्थ – व्यवस्था और आजीविका इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी अर्थ – व्यवस्था और आजीविका के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
अर्थ – व्यवस्था और आजीविका Class 10 Quiz
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Social Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त