Bihar Board Class 10 Geography Chapter 4 परिवहन, संचार एवं व्यापार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (Bihar board matric exam 2025) की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान (social science) को पढ़ना बहुत जरूरी है इतिहास भूगोल पॉलिटिकल साइंस इकोनॉमिक्स इत्यादि आपको सोशल साइंस में पढ़ने को मिलता है और खासकर भूगोल के चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Geography Chapter Wise Objective Questions 2025) को जरूर पढ़ें क्योंकि परीक्षा में कई बार कई महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Questions) पूछे जाते हैं
कम से कम 10 से 15 नंबर के ऐसे में अगर आप परीक्षा में अच्छा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मंटू सर Mantu sir (DLS Education) के द्वारा उपलब्ध कराए गए 30 से 40 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (Objective Questions) को जरूर याद करना चाहिए इन प्रश्नों के मदद से आप परीक्षा में अच्छा प्राप्त कर सकते हैं और सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न नहीं बल्कि सब्जेक्टिव प्रश्नों (Subjective questions) के जवाब दिया बेहद आसानी से दे पाएंगे परीक्षा में
Bihar Board Class 10 Geography Chapter 4 परिवहन, संचार एवं व्यापार
Class 10 Geography Chapter 4
1. हिमसागर एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ तक जाती है ?
A) जम्मू से हावड़ा तकB) जम्मू से मुंबई तकC) जम्मू से कन्याकुमारी तकD) जम्मू से कांडला तकउत्तर देखें
उत्तर- (C) जम्मू से कन्याकुमारी तक
2. बरौनी में किस मार्ग से कच्चा तेल पहुँचाया जाता है ?
A) दार्जिलिंगB) शिमलाC) पश्चिमी घाटD) लेहउत्तर देखें
उत्तर- (D) लेह
7. ग्रैंड ट्रंक रोड किस नाम से जाना जाता है ?
A) NH-1 एवं NH-2B) NH-8C) NH-3.D) NH-10उत्तर देखें
उत्तर- (A) NH-1 एवं NH-2
8. पर्वतीय भाग में किस प्रकार के रेलमार्ग बनाए गए हैं ?
A) बड़ी लाइनB) सँकरी लाइनC) छोटी लाइनD) इनमें कोई नहींउत्तर देखें
उत्तर- (B) सँकरी लाइन
9. आज भारत में रेलमार्गों की कुल लंबाई कितनी है ?
A) लगभग 67 हजार कलोमीटरB) लगभग 63 हजार कलोमीटरC) लगभग 76 हजार कलोमीटरD) लगभग 57 हजार कलोमीटरउत्तर देखें
उत्तर- (B) लगभग 63 हजार कलोमीटर
10. पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
A) कटिहारB) मुजफ्फरपुरC) झाँसीD) गोरखपुरउत्तर देखें
उत्तर- (D) गोरखपुर
11. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है ?
A) बिहारB) महाराष्ट्रC) तमिलनाडुD) केरलउत्तर देखें
उत्तर- (C) महाराष्ट्र
12. नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत कों कितने भागों में बाँटा गया है ?
A) 4B) 3C) 2D) 1उत्तर देखें
उत्तर- (B) 3
13. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी ?
A) 2.42 लाख कि०मी०B) 1.46 लाख कि०मी०C) 3.88 लाख कि०मी०D) 5.78 लाख कि०मी०उत्तर देखें
उत्तर- (B) 1.46 लाख कि०मी०
14. निम्नलिखित से में कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ?
A) पूरब-पश्चिम गलियाराB) एक्सप्रेस वेC) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्गD) सीमांत सड़केंउत्तर देखें
उत्तर- (D) सीमांत सड़कें
15. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ?
A) कोलकाता एवं दिल्लीB) दिल्ली एवं मुंबई C) कोलकाता एवं चेन्नईD) दिल्ली एवं बेंगलुरूउत्तर देखें
उत्तर- (A) कोलकाता एवं दिल्ली
16. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी थी?
A) 2.42 लाख किमीB) 1.46 लाख किमीC) 3.88 लाख किमीD) 5.78 लाख किमीउत्तर देखें
उत्तर- (C) 3.88 लाख किमी
17. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है?
A) बिहारB) महाराष्ट्रC) तमिलनाडुD) केरलउत्तर देखें
उत्तर- (C) महाराष्ट्र
18. नागपुर सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) 4B) 6C) 3D) 2उत्तर देखें
उत्तर- (A) 4
19. निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है?
A) पूरब-पश्चिम गलियाराB) एक्सप्रेस वेC) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्गD) सीमांत सड़केंउत्तर देखें
उत्तर- (A) पूरब-पश्चिम गलियारा
21. किस वर्ष इंडियन एयरलाइन्स को ‘इंडियन’ नाम दिया गया?
A) 2006B) 2003C) 2008 D) 2005उत्तर देखें
उत्तर- (A) 2005
22. भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?
A) 1986B) 1988 C) 1985D) 1989उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1986
23. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है?
A) गुजरातB) गोवाC) तमिलनाडु D) कर्नाटकउत्तर देखें
उत्तर- (C) तमिलनाडु
QUIESTION
A) Option B) Option C) Option D) Option उत्तर देखें
उत्तर- (C) Option
24. भारत का डाक विभाग कितने जोनों में विभाजित है?
A) 7B) 5C) 6D) 8उत्तर देखें
उत्तर- (D) 8
25. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं?
A) 10 B) 7 C) 8 D) 5 उत्तर देखें
उत्तर- (B) 7
26. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?
A) बिहारB) प. बंगालC) केरल D) उड़ीसाउत्तर देखें
उत्तर- (B) प. बंगाल
27. दो देशों के बीच होने वाले व्यापार को कहते हैं
A) आंतरिक व्यापारB) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार C) बाहरी व्यापारD) स्थानीय व्यापारउत्तर (B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
28. परिवहन का सबसे तेज साधन है
A) सड़क मार्गB) रेलमार्गC) वायुमार्गD) पाइप लाइनउत्तर देखें
उत्तर- (C) वायुमार्ग
29. पूर्वी-मध्य रेलमार्ग का मुख्यालय कहाँ है?
A) कोलकाताB) चेन्नईC) हाजीपुरD) गोरखपुरउत्तर देखें
उत्तर- (C) हाजीपुर
30. परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौन-सा है?
A) जलमार्गB) वायुमार्गC) रेलमार्ग D) इनमें कोई नहींउत्तर देखें
उत्तर- (C) A
Geography Chapter 4 परिवहन, संचार एवं व्यापार Class 10
परिवहन, संचार एवं व्यापार के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h geography परिवहन, संचार एवं व्यापार इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी परिवहन, संचार एवं व्यापार के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Social Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त