WhatsApp Group में जुड़े
Daily Online Test(Mantu Sir)
मैट्रिक परीक्षा PDF Download
Bihar Board Class 10 Geography Chapter 4 परिवहन, संचार एवं व्यापार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (Bihar board matric exam 2025) की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो सामाजिक विज्ञान (social science) को पढ़ना बहुत जरूरी है इतिहास भूगोल पॉलिटिकल साइंस इकोनॉमिक्स इत्यादि आपको सोशल साइंस में पढ़ने को मिलता है और खासकर भूगोल के चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Geography Chapter Wise Objective Questions 2025) को जरूर पढ़ें क्योंकि परीक्षा में कई बार कई महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Questions) पूछे जाते हैं
कम से कम 10 से 15 नंबर के ऐसे में अगर आप परीक्षा में अच्छा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मंटू सर Mantu sir (DLS Education) के द्वारा उपलब्ध कराए गए 30 से 40 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (Objective Questions) को जरूर याद करना चाहिए इन प्रश्नों के मदद से आप परीक्षा में अच्छा प्राप्त कर सकते हैं और सिर्फ ऑब्जेक्टिव प्रश्न नहीं बल्कि सब्जेक्टिव प्रश्नों (Subjective questions) के जवाब दिया बेहद आसानी से दे पाएंगे परीक्षा में
Bihar Board Class 10 Geography Chapter 4 परिवहन, संचार एवं व्यापार
Class 10 Geography Chapter 4
1. हिमसागर एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ तक जाती है ?
A) जम्मू से हावड़ा तक
B) जम्मू से मुंबई तक
C) जम्मू से कन्याकुमारी तक
D) जम्मू से कांडला तक
उत्तर देखें
उत्तर- (C) जम्मू से कन्याकुमारी तक
2. बरौनी में किस मार्ग से कच्चा तेल पहुँचाया जाता है ?
A) रेलमार्ग से
B) पक्की सड़क से
C) पाइपलाइन से
D) वायुयान से
उत्तर देखें
उत्तर- (C) पाइपलाइन से
3. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई पत्तन का नया नाम क्या है ?
A) सांताक्रूज हवाई पतन
B) छत्रपति शिवाजी हवाई पत्तन
C) इंदिरा गाँधी हवाई पत्तन
D) सुभाष चन्द्र हवाई पत्तन
उत्तर देखें
उत्तर- (B) छत्रपति शिवाजी हवाई पत्तन
4. इनमें सबसे दक्षिणी पत्तन कौन है ?
A) कांडला
B) कोच्चि
C) तूतीकोरिन
D) पारादीप
उत्तर देखें
उत्तर- (C) तूतीकोरिन
5. सिकंदराबाद किस रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय है
A) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
B) दक्षिण-पूर्व रेलवे
C) दक्षिण-मध्य रेलवे
D) पश्चिम-मध्य रेलवे
उत्तर देखें
उत्तर- (C) दक्षिण-मध्य रेलवे
6. भारत में सबसे ऊँची सड़क कहाँ है ?
A) दार्जिलिंग
B) शिमला
C) पश्चिमी घाट
D) लेह
उत्तर देखें
उत्तर- (D) लेह
7. ग्रैंड ट्रंक रोड किस नाम से जाना जाता है ?
A) NH-1 एवं NH-2
B) NH-8
C) NH-3.
D) NH-10
उत्तर देखें
उत्तर- (A) NH-1 एवं NH-2
8. पर्वतीय भाग में किस प्रकार के रेलमार्ग बनाए गए हैं ?
A) बड़ी लाइन
B) सँकरी लाइन
C) छोटी लाइन
D) इनमें कोई नहीं
उत्तर देखें
उत्तर- (B) सँकरी लाइन
9. आज भारत में रेलमार्गों की कुल लंबाई कितनी है ?
A) लगभग 67 हजार कलोमीटर
B) लगभग 63 हजार कलोमीटर
C) लगभग 76 हजार कलोमीटर
D) लगभग 57 हजार कलोमीटर
उत्तर देखें
उत्तर- (B) लगभग 63 हजार कलोमीटर
10. पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
A) कटिहार
B) मुजफ्फरपुर
C) झाँसी
D) गोरखपुर
उत्तर देखें
उत्तर- (D) गोरखपुर
11. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है ?
A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) तमिलनाडु
D) केरल
उत्तर देखें
उत्तर- (C) महाराष्ट्र
12. नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत कों कितने भागों में बाँटा गया है ?
A) 4
B) 3
C) 2
D) 1
उत्तर देखें
उत्तर- (B) 3
13. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी ?
A) 2.42 लाख कि०मी०
B) 1.46 लाख कि०मी०
C) 3.88 लाख कि०मी०
D) 5.78 लाख कि०मी०
उत्तर देखें
उत्तर- (B) 1.46 लाख कि०मी०
14. निम्नलिखित से में कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ?
A) पूरब-पश्चिम गलियारा
B) एक्सप्रेस वे
C) स्वर्णिम त्रिभुज राजमार्ग
D) सीमांत सड़कें
उत्तर देखें
उत्तर- (D) सीमांत सड़कें
15. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ?
A) कोलकाता एवं दिल्ली
B) दिल्ली एवं मुंबई
C) कोलकाता एवं चेन्नई
D) दिल्ली एवं बेंगलुरू
उत्तर देखें
उत्तर- (A) कोलकाता एवं दिल्ली
16. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी थी?
A) 2.42 लाख किमी
B) 1.46 लाख किमी
C) 3.88 लाख किमी
D) 5.78 लाख किमी
उत्तर देखें
उत्तर- (C) 3.88 लाख किमी
17. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन राज्य है?
A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) तमिलनाडु
D) केरल
उत्तर देखें
उत्तर- (C) महाराष्ट्र
18. नागपुर सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) 4
B) 6
C) 3
D) 2
उत्तर देखें
उत्तर- (A) 4
19. निम्नलिखित में से कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है?
A) पूरब-पश्चिम गलियारा
B) एक्सप्रेस वे
C) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग
D) सीमांत सड़कें
उत्तर देखें
उत्तर- (A) पूरब-पश्चिम गलियारा
21. किस वर्ष इंडियन एयरलाइन्स को ‘इंडियन’ नाम दिया गया?
A) 2006
B) 2003
C) 2008
D) 2005
उत्तर देखें
उत्तर- (A) 2005
22. भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?
A) 1986
B) 1988
C) 1985
D) 1989
उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1986
23. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है?
A) गुजरात
B) गोवा
C) तमिलनाडु
D) कर्नाटक
उत्तर देखें
उत्तर- (C) तमिलनाडु
24. भारत का डाक विभाग कितने जोनों में विभाजित है?
A) 7
B) 5
C) 6
D) 8
उत्तर देखें
उत्तर- (D) 8
25. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं?
A) 10
B) 7
C) 8
D) 5
उत्तर देखें
उत्तर- (B) 7
26. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?
A) बिहार
B) प. बंगाल
C) केरल
D) उड़ीसा
उत्तर देखें
उत्तर- (B) प. बंगाल
27. दो देशों के बीच होने वाले व्यापार को कहते हैं
A) आंतरिक व्यापार
B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
C) बाहरी व्यापार
D) स्थानीय व्यापार
उत्तर (B) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार