Bihar Board 10th Hindi 10 Viral Question : बिहार बोर्ड परीक्षा में ये 10 प्रश्न हर बार आता है जल्दी दे नोट कर लो सभी को

Bihar Board 10th Hindi 10 Viral Question : यदि आप सभी इस वर्ष कक्षा 10वीं का परीक्षा बिहार बोर्ड से देने वाले है तो आप यह जन के हैरान हो जायेंगे की बिहार बोर्ड के परीक्षा के 10 ऐसे प्रश्न है जो बोर्ड के द्वारा परीक्षा में बहुत बार पूछा जाता है यदि आप इन सभी प्रश्न को पढ़ के परीक्षा देने जाते है तो उम्मीद है की इस वर्ष भी प्रश्न देखने को मिल सकता है

Bihar Board Admit Card Download 2026

अत: यह प्रश्न आप सभी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है सभी प्रश्नों को निचे दिया गया है साथ ही साथ उसको pdf के रूप में डाउनलोड करने के लिए भी लिंक दिया गया है

OVERVIEW This Article

Name Of the Board Bihar Board
Article Name  viral question
Session 2025-26
Class Matric
Download Link given in blow
WhatsApp Link Follow Now

Bihar Board 10th Hindi Exam 2026 कब है

बिहार बोर्ड् के द्वारा जरी समय सरणी के अनुसार हिंदी विषय के परीक्षा 17 फरवरी को आयोजित होगा जिसमे परीक्षा दो पाली में लिया जायेगा प्रथम पाली की परीक्षा सुबह में 9: 30 से वही दूसरी पाली की परीक्षा 12 : 45 से आयोजित होगा

Bihar Board 10th Hindi Viral Questions

i. भीमराव अंबेडकर के अनुसार जातिवाद के पोषक उसके पक्ष में क्या तर्क देते हैं?

उत्तर: जातिवाद के समर्थकों (पोषकों) का तर्क है कि आधुनिक सभ्य समाज कार्य-कुशलता के लिए ‘श्रम-विभाजन’ को आवश्यक मानता है। चूँकि जाति-प्रथा भी श्रम-विभाजन का ही दूसरा रूप है, इसलिए वे इसमें कोई बुराई नहीं देखते। उनका मानना है कि जन्म के आधार पर कार्य का निर्धारण कुशलता बढ़ाता है।

ii. कवि गुरु नानक की दृष्टि में वाणी कब विष के समान हो जाती है?

उत्तर: गुरु नानक के अनुसार, जब मनुष्य ईश्वर के नाम (राम-नाम) का जप त्यागकर व्यर्थ के शब्दों का उच्चारण करता है, तो उसकी वाणी विष के समान हो जाती है। बिना हरि-कीर्तन के मनुष्य का जीवन और उसका बोलना दोनों व्यर्थ हो जाते हैं।

iii. रंगप्पा कौन था और वह मंगम्मा से क्या चाहता था?

उत्तर: रंगप्पा मंगम्मा के गाँव का एक शौकीन मिजाज का जुआरी और लम्पट व्यक्ति था। वह मंगम्मा के पास जमा धन को जानता था और उसे पता था कि मंगम्मा का अपने बेटे-बहू से विवाद चल रहा है। इसलिए, वह मंगम्मा से कुछ पैसे उधार (कर्ज) के रूप में हड़पना चाहता था।

class 10 bihar board hindi viral objective question

iv. बिरजू महाराज कौन-कौन से वाद्य बजाते थे?

उत्तर: पंडित बिरजू महाराज कत्थक नृत्य में निपुण होने के साथ-साथ कई वाद्य यंत्र भी बजाते थे। वे मुख्य रूप से सितार, तबला, सरोद और हारमोनियम बजाने में कुशल थे।

v. कवि वीरेन डंगवाल के अनुसार लोग अभी भी क्या करना नहीं भूले हैं?

उत्तर: कवि वीरेन डंगवाल के अनुसार, तमाम अत्याचारों और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, साधारण लोग (गरीब बस्तियों के लोग) अभी भी अपने अधिकारों के लिए लड़ना, अन्याय का विरोध करना और अपनी बात कहना नहीं भूले हैं।

vi. बड़े डॉक्टर के आदेश के बावजूद पाप्पाति अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं हो पाती?

उत्तर: बड़े डॉक्टर ने पाप्पाति की गंभीर स्थिति (मेनिनजाइटिस) को देखते हुए उसे तुरंत भर्ती करने को कहा था, लेकिन अस्पताल के कर्मचारी और व्यवस्था भ्रष्ट एवं संवेदनहीन थी। पाप्पाति की माँ वल्लि अम्माल अनपढ़ थी और उसे अस्पताल की जटिल कागजी कार्रवाई समझ नहीं आई। बिना घूस या सही जानकारी के उसे एक वार्ड से दूसरे वार्ड घुमाया गया और अंत में बेड खाली न होने का बहाना बनाकर उसे भर्ती नहीं किया गया। Bihar Board 10th Hindi 10 Viral Question

vii. रामविलास शर्मा के अनुसार परंपरा का ज्ञान किसके लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है?

उत्तर: डॉ. रामविलास शर्मा के अनुसार, परंपरा का ज्ञान उन लोगों के लिए सबसे अधिक आवश्यक है जो रूढ़ियों को तोड़कर क्रांतिकारी साहित्य रचना चाहते हैं और जो समाज में बुनियादी परिवर्तन या सामाजिक क्रांति करना चाहते हैं।

viii. ‘एक वृक्ष की हत्या’ शीर्षक कविता का समापन करते हुए कवि किन अंदेशों का जिक्र करता है?

उत्तर: कविता के अंत में कवि कुँवर नारायण अंदेशा जताते हैं कि यदि पर्यावरण की रक्षा नहीं की गई तो:

  • नदियों को नाला हो जाने से नहीं बचाया जा सकेगा।
  • हवा को धुआँ (प्रदूषण) हो जाने से नहीं बचाया जा सकेगा।
  • भोजन को जहर हो जाने से और अंततः मनुष्य को जंगल हो जाने (असभ्य होने) से नहीं बचाया जा सकेगा।

ix. मंगु को अस्पताल में भर्ती कर घर लौट आने के बाद माँ की सिसकियों को सुनकर वेदना में डूबे पुत्र ने क्या प्रतिज्ञा की?

उत्तर: माँ की ममता और दुःख को देखकर पुत्र का हृदय भर आया। उसने मन-ही-मन प्रतिज्ञा की कि वह अब अपनी बहन मंगु की सेवा खुद करेगा। उसने संकल्प लिया कि वह माँ की अनुपस्थिति में उसे कभी अकेला नहीं छोड़ेगा और एक माँ की तरह ही उसकी देखभाल और रक्षा करेगा। Bihar Board 10th Hindi Exam 2026

Bihar Board 10th Hindi 10 Viral Question संधि और समास का अंतर स्पष्ट करें।

उत्तर: संधि और समास में मुख्य अंतर निम्नलिखित हैं:

  1. मेल: संधि दो वर्णों (धवनियों) का मेल है, जबकि समास दो या दो से अधिक शब्दों (पदों) का मेल है।
  2. विकार: संधि में वर्णों के मेल से ध्वनि में विकार (परिवर्तन) उत्पन्न होता है, जबकि समास में शब्दों के बीच के ‘कारक चिह्नों’ या ‘विभक्तियों’ का लोप हो जाता है।
  3. विच्छेद: संधि के अलग करने की प्रक्रिया को ‘संधि-विच्छेद’ कहते हैं, जबकि समास के पदों को अलग करने की प्रक्रिया को ‘विग्रह’ कहते हैं।
    (उदाहरण: संधि – देव + इंद्र = देवेंद्र; समास – राजा का पुत्र = राजपुत्र)

Download Links

Matric Admit Card Download Download
Inter Admit Card Download Download 
Objective Question Click Here
Model paper Click Here
Official Site Click Here
WhatsApp Channel Follow Now
Telegram Channel Join Now

 

Leave a Comment