Class 10 Subjective Hindi Chapter 4 नाखून क्यों बढते हैं हिंदी एकमात्र विषय है जो की सभी लोगों को पसंद है और इससे परीक्षा में ज्यादा प्राप्त किया जा सकता है ऐसे में आप लोगों को परीक्षा की तैयारी (Exam Preparation) के दौरान महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्नों (Important Subjective Questions) का सेट जरूर ध्यान में रखकर याद करना है क्योंकि 50% सब्जेक्टिव (Subjective) और 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न बिहार बोर्ड के द्वारा पूछे जाता है
आप लोग के लिए हिंदी विषय (Hindi Subjective Questions) के गद्य खंड के अंतर्गत आने वाले चैप्टर के चैप्टर वाइज (Chapter Wise Subjective Questions) सब्जेक्टिव प्रश्नों को बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है सेट में उपलब्ध करा कर आप यह प्रश्नों को याद कर परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा प्राप्त कर पाएंगे आपको बता दे की महत्वपूर्ण प्रश्नों (Important Questions) से भरा यह सेट आपको परीक्षा में 20 से 30 अंक सीधा दिलवा सकता है क्योंकि कई बार इन्हीं सेट से परीक्षा में प्रश्न पूछ लिए जाते हैं ऐसे में इनको ध्यानपूर्वक जरूर यादकरें
इसे जरूर पढ़े
Class 10 Subjective Hindi Chapter 4 नाखून क्यों बढते हैं
नाखुन क्यों बढ़ते हैं
लघु उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. सुकुमार विनोदों के लिए नाखून को उपयोग में लाना मनुष्य ने कैसे शुरू किया ? लेखक ने इस सम्बन्ध में क्या बताया है ? [2012C
उत्तर-लेखक का कहना है कि कुछ छः हजार वर्ष पूर्व मनुष्य ने नाखून को सुकुमार विनोदों के लिए उपयोग में लाना शुरू किया था। भारतवासी नाखूनों को खूब सँवारते थे । उनके काटने की कला काफी मनोरंजक थीं। बिलासी नागरिकों के नाखून त्रिकोण, वर्तुलाकार, चन्द्राकार, दंतुल आदि विविध आकृतियों के रखे जाते थे। लोग मोम एवं आलता से इन्हें लाल एवं चिकना बनाते थे। ये सारी बातें वात्स्यायन के कामसूत्र से पता चलती है।
प्रश्न2. लेखक द्वारा नाखूनों को अस्त्र के रूप में देखना कहाँ तक तर्क संगत है ? [2013A, 2016AII]
उत्तर-पहले के युग में ज्ञान-विज्ञान का प्रादुर्भाव नहीं हुआ था। उस समय मनुष्य वनमानुष अर्थात् आदिमानव था तथा जंगल में रहता था। उन्हें अपने प्रतिद्वन्द्वियों से जूझने के लिए नाखूनों का उपयोग करना पड़ता था। आज भी अगर मानव को जब लड़ना पड़े तो उसका पहला अस्त्र नाखून ही होगा। इन प्रकार हम देखते हैं कि नाखून का उपयोग एक अस्त्र की तरह ही होता है। इसलिए लेखक द्वारा नाखूनों को अस्त्र के रूप में देखना पूर्णतः तर्क संगत है।
प्रश्न 3. मनुष्य बार-बार नाखून क्यों काटता है ? [2015AIL, 2017C, 2020AII, 2024AII]
उत्तर-मनुष्य से बार-बार काटकर अपनी पशुता को मिटाना चाहता है। वह चाहता है कि उसके पास बर्बर युग का कोई अवरोध न रह पाये। इसी उद्देश्य से मनुष्य बार-बार नाखूनों को काटता है।
प्रश्न 4. बढ़ते नाखूनों द्वारा प्रकृति मनुष्य को क्या याद दिलाती है ? [2015C, 2024AI]
उत्तर-बढ़ते नाखूनों द्वारा प्रकृति मनुष्य को यह याद दिलाती है कि तुम भीतर वाले स्वाभाविक अस्त्र से अब भी वंचित नहीं किए गए हो। तुम्हारे नाखून भुलाए नहीं जा सकते । तुम वही प्राचीनतम नख एवं दंत वाले पशु हो । तुम नाखूनों को चाहे जितना काटो वे बढ़ते ही रहेंगे । अतः प्रकृति मनुष्य को आदिमानव रूप की याद दिलाती है ।
प्रश्न 5. लेखक क्यों पूछता है कि मनुष्य किस ओर बढ़ रहा है पशुता की ओर या मनुष्यता की ओर ?
उत्तर-लेखक का मानना है कि नाखून बढ़ना मनुष्य की पशुता की निशानी है और नाखून काटना मनुष्यता की। किन्तु, उसे आश्चर्य है कि जब मनुष्यता की रक्षा के लिए मनुष्य नाखून काटता है तब इतना मारक अस्त्र का निर्माण वह क्यों करता है ? अस्त्र-शस्त्र भी तो नाखून की तरह पशुता की ही निशानी है। इसलिए, लेखक का प्रश्न उचित है। इसलिए, लेखक अस्त्रों के बढ़ते प्रयोग को देकर यह प्रश्न पूछता है।
प्रश्न 6. लेखक के अनुसार, सफलता और चरितार्थता क्या है 2018AI
उत्तर-लेखक के अनुसार, सफलता और चरितार्थता में अंतर है। सफलता मनुष्यों का बड़े आडंबर के साथ मारणास्त्रों के संचयन से, बाह्य उपकरणों के बाहुल्य से उस वस्तु को पाना है जिसकी उसे चाहत है। जबकि प्रेमपूर्वक व्यवहार, मैत्रीपूर्ण व्यवहार, त्याग की भावना, अपने को सबके मंगल के लिए निःशेषध भाव से समर्पित करना मनुष्य की चरितार्थता है।
प्रश्न 7. नाखून बढ़ने का प्रश्न लेखक के सामने कैसे उपस्थित हुआ ?
उत्तर-नाखून क्यों बढ़ते हैं, यह प्रश्न लेखक के सामने उनकी छोटी पुत्री द्वारा एक दिन उपस्थिति किया गया। इस प्रकार, इस प्रश्न ने लेखक को इसका विचार करने के लिए आन्दोलित किया।
प्रश्न 8. नख बढ़ाना और उन्हें काटना कैसे मनुष्य की सहजात वृत्तियाँ हैं ? इनका क्या अभिप्राय है
उत्तर-नख बढ़ाना और उन्हें काटना मनुष्य की अभ्यास जन्य सहज वृत्तियाँ हैं। शरीर ने अपने भीतर एक ऐसा सहज गुण पैदा कर लिया है जो अनायास हीकाम करता है । असल में सहजात वृत्तियाँ अनजान स्मृतियों को कहते हैं। मनुष्य के भीतर नख बढ़ने की जो सहजात वृत्ति है, वह उसके पशुत्व का प्रमाण है और उन्हें काटने की जो प्रवृत्ति है, वह उसकी मनुष्यता की निशानी है।
यद्यपि पशुत्व के चिह्न उसके भीतर रह गये हैं। लेकिन, वह पशुत्व को छोड़ चुका है क्योंकि पशु बनकर वह आगे नहीं बढ़ सकता । अतः लेखक के कहने का अभिप्राय यह है कि जब तक मनुष्य अस्त्र बढ़ाने की ओर उन्मुख है, उसमें पशुता की निशानी शेष है क्योंकि अस्त्र-शस्त्र बढ़ाने की प्रवृत्ति मनुष्यता की विरोधिनी है ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :
प्रश्न 1. लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किस प्रसंग में कहा है कि बंदरिया मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ? लेखक का अभिप्राय स्पष्ट करें। [2022AII]
उत्तर-लेखक का कहना है कि अपने आप पर अपने आप के द्वारा लगाया हुआ बंधन हमारी संस्कृति की बड़ी विशेषता है। मैं ऐसा नहीं मानता यानी यह लेखक का विचार है कि जो कुछ हमारा पुराना है, जो कुछ हमारा विशेष है, हमारी पहचान है, धरोहर है, उससे हम चिपटे रहें। पुराने का मोह सदैव हितकारी नहीं होता। मरे हुए बच्चे को गोद में लेकर जिस प्रकार बंदरिया घुमती-फिरती है-वह कभी भी हमारा आदर्श नहीं बन सकती।
लेकिन, व्यामोह से मुक्त रहते हुए नयी खोजों के साथ नशे की हालत में भी नहीं रहना है कि हम अपना सर्वस्व ही खो दे। यहाँ पुरातनता की खामियों से सबक लेते हुए नवीनता को ग्रहण करने का आग्रह है। लेकिन, लेखक सचेत करता है कि मोह और नशे की हालत में नहीं। दूरदर्शिता और संयत, सतर्क रहकर ही हम प्राचीन और नवीन के बीच संगम सेतु का निर्माण कर सकते हैं और इस सृष्टि की, अपनी अस्मिता की रक्षा कर सकते हैं।
Hindi Chapter 4 नाखून क्यों बढते हैं Subjective
नाखून क्यों बढते हैं के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h नाखून क्यों बढते हैं इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी नाखून क्यों बढते हैं के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
हिन्दी Class 10 Subjective
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Model Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Hindi online Preparation ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Hindi Subjective Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2025 |
1 | श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here |
2 | विष के दाँत Click Here |
3 | भारत से हम क्या सीखें Click Here |
4 | नाखून क्यों बढते हैं Click Here |
5 | नागरी लिपि Click Here |
6 | बहादुर Click Here |
7 | परम्परा का मूल्यांकन Click Here |
8 | जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here |
9 | आविन्यो Click Here |
10 | मछली Click Here |
11 | नौबतखाने में इबादत Click Here |
12 | शिक्षा और संस्कृति Click Here |