Bihar Board 10th SST Model Paper Set 5 2025 | Class 10th समाजिक विज्ञान मॉडल पेपर PDF Download | SAMPLE QUESTION  PAPER

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Bihar Board 10th SST Model Paper Set 5 2025 बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (Bihar Board Matric Exam 2025) की तैयारी कर रहा है छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण हे मॉडल पेपर (SST 2025 Model Paper) से परीक्षा की तैयारी करना क्योंकि आपको मॉडल पेपर (Model Paper 2025) के माध्यम से परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern) और परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी मिलती है मंटू सर Mantu Sir (Dls Education ) द्वारा तैयार किया गया यह मॉडल पेपर (2025 Model Paper) आपको  मदद करेगा आप परीक्षा में आपको ज्यादा प्राप्त करने में इस मॉडल सेट (SST Model Paper) में आपको कई सारे महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Questions) मिलने वाले हैं

जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण आपको पिछले कुछ परीक्षा के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी शामिल किया गया है लगभग 50 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (2025 Model Paper important questions included) इस में शामिल किए गए हैं जो की काफी ज्यादा महत्वपूर्ण अब आप अपने परीक्षा की तैयारी बड़ी आसानी से कर पाएंगे इस मॉडल सेट (Social Science Model Paper) की मदद से और आपको काफी जल्द हमारे इस वेबसाइट पर बिहार बोर्ड (Bihar Board)  के द्वारा जारी किए जाने वाले आधिकारिक मॉडल सेट (Official Model paper 2025) सामाजिक विज्ञान के मिलने वाले हैं

Bihar Board 10th SST Model Paper Set 5

1. मेटरनिख का पतन किस वर्ष हुआ ?

A) मार्च, 1848 ई० में B) अप्रैल, 1848 ई० में C) मई, 1848 ई० में D) जून, 1848 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (C) मई, 1848 ई० में

2. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्नलिखित में से कौन-सा देश था ?

A) प्रशा B) ऑस्ट्रिया C) इंगलैण्ड D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) ऑस्ट्रिया

3. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?

A) लाल सेना B) चेका C) लाल कुर्ती D) कार्बोनारी उत्तर देखें
उत्तर- (D) कार्बोनारी

4. ‘माँ’ उपन्यास के लेखक थे

A) प्लेखनोव B) टॉल्सटाय C) गोकी D) तुर्गनेव उत्तर देखें
उत्तर- (C) गोकी

5. लौह-अयस्क का उपयोग किस उद्योग में किया जाता है ?

A) स्टील B) इस्पात C) विद्युत D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) इस्पात

6. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ?

A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव करने की मनाही करता है । B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है । C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है । D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है। उत्तर देखें
उत्तर- (A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव करने की मनाही करता है ।

7. जाति के आधार पर विभाजन निम्नलिखित देशों में से किस देश में है ?

A) नार्वे B) डेनमार्क C) स्वीडेन D) भारत उत्तर देखें
उत्तर- (C) भारत

8. 1917 की रूसी क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?

A) जार का निरंकुश शासन B) किसानों का असंतोष C) रासपुतिन की भूमिका D) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय उत्तर देखें
उत्तर- (D) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय

9. वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ?

A) हो-ची मिन्ह B) नगूयेन आन्ह C) राजा फूल्से D) हुईन्ह फू सो उत्तर देखें
उत्तर- (A) हो-ची मिन्ह

10. ‘द हिस्टू ऑफ दी लॉस ऑफ वियतनाम’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?

A) जॉन वेन B) जॉन फोई कपोला C) फान बोई चाऊ D) फान चू त्रिन्ह उत्तर देखें
उत्तर- (C) फान बोई चाऊ

11. श्रम के लैंगिक विभाजन के परिणाम निम्नलिखित में से क्या हुए?

A) स्त्रियाँ चहारदीवारी में सिमट कर रह गयीं B) स्त्रियाँ आर्थिक रूप से विपन्न रह गयीं C) स्त्रियाँ स्वतंत्र हो गयीं । D) स्त्रियाँ श्रम करने जैसी बीमारी से बच गयीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) स्त्रियाँ चहारदीवारी में सिमट कर रह गयीं

12. इनमें कौन-सा कथन सही है ?

A) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है । B) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना कमजोर होती है। C) भारत की भाषा नीति मात्र अंग्रेजी के प्रभुत्व को बढ़ाने में सहायक रही है। D) इनमें से कोई सही नहीं है। उत्तर देखें
उत्तर- (A) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है ।

13. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है ?

A) भारत में संघीय प्रणाली की स्थापना की गई है । अतः, केन्द्र एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य सत्ता का स्पष्ट बँटवारा कर दिया गया है। B) पंचायती राज की स्थापना संघीय शासन प्रणाली में सहायक है। C) भारत की संघीय शासन प्रणाली में केन्द्र को राज्यों की तुलना में अधिक सशक्त बनाया गया है । D) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है। उत्तर देखें
उत्तर- (D) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है।

14. 1919-47 तक का भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष किस नाम से विख्यात है?

A) उदारवादी युग B) गरमपंथी युग C) गाँधी युग D) नेहरू युग उत्तर देखें
उत्तर- (C) गाँधी युग

15. रॉलेट कानून किस वर्ष पारित हुआ था ?

A) 1909 ई० में B) 1919 ई० में C) 1935 ई० में D) 1947 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (B) 1919 ई० में

16. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि त्याग दी थी?

A) बाल गंगाधर तिलक B) सुरेन्द्र नाथ बजर्नी C) गाँधीजी D) रवीन्द्रनाथ टैगोर उत्तर देखें
उत्तर- (C) गाँधीजी

17. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया ?

A) जेम्स हारग्रीब्ज B) जॉन के C) क्रॉम्पटन D) हम्फ्री डेवी उत्तर देखें
उत्तर- (D) हम्फ्री डेवी

18. यह संघीय सरकार की एक अनोखी विशेषता है कि

A) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीर्ष पर होते हैं । B) केन्द्रीय सरकार अपने सभी अधिकार राज्यों को वितरित कर देती है। C) इसमें अधिकार विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य केन्द्रित हो जाते हैं D) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य केन्द्रित हो जाती है। उत्तर देखें
उत्तर- (A) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीर्ष पर होते हैं ।

19. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ?

A) मोरारजी देसाई B) जयप्रकाश नारायण C) महेन्द्र सिंह टिकैत D) चौधरी चरण सिंह उत्तर देखें
उत्तर- (C) महेन्द्र सिंह टिकैत

20. ‘चिपको आंदोलन’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

A) आर्थिक शोषण की मुक्ति से B) काँग्रेस पार्टी के विरोध से C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से D) पेड़ काटने के विरोध से उत्तर देखें
उत्तर- (D) पेड़ काटने के विरोध से

21. औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया सबसे पहले कहाँ शुरू हुई ?

A) भारत में B) इंगलैण्ड में C) अमेरिका में D) जापान में उत्तर देखें
उत्तर- (B) इंगलैण्ड में

22. बम्बई में सर्वप्रथम सूती कपड़ों के मिलों की स्थापना कब हुई ?

A) 1851 ई० B) 1885 ई० C) 1907 ई० D) 1914 ई० उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1851 ई०

23. आधुनिक व्यक्ति के लिए शहर किस प्रकार का क्षेत्र है ?

A) सीमित क्षेत्र B) प्रभाव क्षेत्र C) विस्तृत क्षेत्र D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (C) विस्तृत क्षेत्र

24. 1810 से 1880 तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची?

A) 20 लाख B) 30 लाख C) 40 लाख D) 50 लाख उत्तर देखें
उत्तर- (C) 40 लाख

25. ‘दलित पैंथर्स’ के कार्यक्रम निम्नलिखित में से कौन संबंधित नहीं है?

A) जाति-प्रथा का उन्मूलन B) दलित सेना का गठन C) भूमिहीन गरीब किसान की उन्नति D) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति उत्तर देखें
उत्तर- (A) जाति-प्रथा का उन्मूलन

26. इनमें से कौन-सी बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?

A) कानून के समक्ष समानता B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था D) बहुसंख्यकों का शासन उत्तर देखें
उत्तर- (D) बहुसंख्यकों का शासन

27. पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव कब हुआ था ?

A) 2006 ई० में B) 2007 ई० में C) 2008 ई० में D) 2009 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (D) 2009 ई० में

28. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?

A) नाटो B) ओपेक C) सार्क D) यूरोपीय संघ उत्तर देखें
उत्तर- (D) यूरोपीय संघ

29. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए?

A) समुद्र तट के निकट B) समुद्र तट से दूर C) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर

30. जनसंख्या वृद्धि में आर्थिक विकास की गति-

A) तीव्र हो जाती है B) मंद हो जाती है C) सामान्य रहती है D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) मंद हो जाती है

31. मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन-सा है ?

A) विनिमय का माध्यम B) मूल्य का संचय C) विलंबित भुगतान का मान D) मूल्य का हस्तांतरण उत्तर देखें
उत्तर- (A) विनिमय का माध्यम

32. लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है ?

A) उच्च शिक्षा की व्यवस्था B) खाद्यान्न की व्यवस्था C) लोकतंत्र को सशक्त बनाना D) जनसंख्या पर नियंत्रण उत्तर देखें
उत्तर- (C) लोकतंत्र को सशक्त बनाना

33. ताडी-विरोधी आन्दोलन का सम्बन्ध किस राज्य में है ?

A) बिहार B) उत्तर प्रदेश C) आन्ध्र प्रदेश D) मध्य प्रदेश उत्तर देखें
उत्तर- (C) आन्ध्र प्रदेश

34. पहला विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर उभरकर आया?

A) मैनचेस्टर B) अलेक्जेंड्रिया C) बहरीन D) दिलमुन उत्तर देखें
उत्तर- (B) अलेक्जेंड्रिया

35. मुद्रा-कोष की स्थापना कब की गई ?

A) 21 जुलाई, 1944 ई० को B) 14 जुलाई, 1945 ई० को C) 25 अगस्त, 1946 ई० को D) 23 सितम्बर, 1944 ई० को उत्तर देखें
उत्तर- (A) 21 जुलाई, 1944 ई० को

36. गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ था ?

A) अमेरिका B) जर्मनी C) जापान D) इंग्लैण्ड उत्तर देखें
उत्तर- (B) जर्मनी

37. लोकतंत्र संबंधी निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन गलत है ?

A) सामाजिक संघर्षों को संभालने का तरीका देता है। B) यह नागरिक असमानता को बढ़ावा देता है । C) उपर्युक्त दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) यह नागरिक असमानता को बढ़ावा देता है ।

38. पन्द्रहवीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है-

A) 15 B) 59 C) 50 D) 10 उत्तर देखें
उत्तर- (D) 10

39. जल संकट किस देश में लोकतांत्रिक चुनौतियों के रूप में उभरी ?

A) म्यांमार B) अफगानिस्तान C) घाना D) बोलिविया उत्तर देखें
उत्तर- (D) बोलिविया

40. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई ?

A) भारत B) जापान C) चीन D) अमेरिका उत्तर देखें
उत्तर- (C) चीन

41. किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?

A) खनिज तेल B) सौर ऊर्जा C) पवन ऊर्जा D) जलीय ऊर्जा उत्तर देखें
उत्तर- (A) खनिज तेल

42. जूट के उत्पादन में कौन राज्य आगे है ?

A) बिहार B) असम C) पश्चिम बंगाल D) उडीसा उत्तर देखें
उत्तर- (C) पश्चिम बंगाल

43. खारे जल की सबसे बड़ी झील कौन है ?

A) ) बैकाल B) लोनार C) कैस्पियन D) मृतसागर उत्तर देखें
उत्तर- (C) कैस्पियन

44. निम्नांकित में किस देश के समक्ष लोकतंत्र को माओवादियों की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है ?

A) बांग्लादेश B) पोलैं C) नेपाल D) मोरक्को उत्तर देखें
उत्तर- (C) नेपाल

45. निम्नांकित में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?

A) औद्योगिक क्षेत्र B) कृषि क्षेत्र C) सेवा क्षेत्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) कृषि क्षेत्र

46. आर्थिक संरचना का एक मुख्य अंग है

A) शिक्षा B) स्वास्थ्य सेवाएँ C) यातायात एवं संचार D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) यातायात एवं संचार

47. पशुपालन एवं मत्स्य पालन किस क्षेत्र का अंग है ?

A) ) प्राथमिक क्षेत्र B) द्वितीयक क्षेत्र C) तृतीयक क्षेत्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) ) प्राथमिक क्षेत्र

48. प्लाइवुड का निर्माण किस देश से शुरू हुआ

A) रूस B) फ्रांस C) जर्मनी D) ब्रिटेन उत्तर देखें
उत्तर- (C) जर्मनी

49. किस खनिज में भारत सुसम्पन्न है ?

A) ताँबा B) लोहा C) सोना D) चाँदी उत्तर देखें
उत्तर- (B) लोहा

50. पायकारा जलविद्युत उत्पादन केन्द्र किस राज्य में है ?

A) तमिलनाडु B) आंध्रप्रदेश C) कर्नाटक D) केरल उत्तर देखें
उत्तर- (A) तमिलनाडु

51. निम्नलिखित में से कौन-सा उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लम्बे-चौड़े क्षेत्र में उगायी जाती है ?

A) गहन कृषि B) स्थानान्तरित कृषि C) रोपण कृषि D) बागवानी उत्तर देखें
उत्तर- (C) रोपण कृषि

52. वर्ष 2005-06 में निम्नांकित में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय अपेक्षाकृत अधिक थी?

A) महाराष्ट्र B) गुजरात C) उत्तर-प्रदेश D) उड़ीसा उत्तर देखें
उत्तर- (A) महाराष्ट्र

53. निम्नांकित में बिहार में किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है

A) भागलपुर B) पटना C) गया D) सीतामढ़ी उत्तर देखें
उत्तर- (B) पटना

54. मुद्रा की वैधानिक परिभाषा किसने दी है ?

A) प्रो० मार्शल ने B) प्रो० पीगू ने C) प्रो रॉबर्टसन ने D) प्रो० नैप ने उत्तर देखें
उत्तर- (D) प्रो० नैप ने

55. निम्नलिखित में से कौन-सी रबी फसल है?

A) कपास B) चना C) चावल D) मोटे अनाज उत्तर देखें
उत्तर- (B) चना

56. कहाँ का रेलवे वर्कशॉप एशिया में सबसे पुराना है ?

A) वाराणसी B) कपूरथला C) पेराम्बूर D) जमालपुर उत्तर देखें
उत्तर- (D) जमालपुर

57. भारत का कौन-सा नगर इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी है ?

A) कोलकाता B) बेंगलुरू C) दिल्ली D) पुणे उत्तर देखें
उत्तर- (B) बेंगलुरू

58. आज भारत में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है ?

A) लगभग 67 हजार किलोमीटर B) लगभग 63 हजार किलोमीटर C) लगभग 76 हजार किलोमीटर D) लगभग 57 हजार किलोमीटर उत्तर देखें
उत्तर- (B) लगभग 63 हजार किलोमीटर

59. मुद्रा के प्रमुख कार्य हैं

A) विनिमय का माध्यम B) मूल्य का मापक C) मूल्य का संचय D) ये सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) ये सभी

60. मुद्रा बाजार की संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हैं ?

A) व्यावसायिक बैंक B) सहकारी समितियाँ C) महाजन D) व्यापारी उत्तर देखें
उत्तर- (A) व्यावसायिक बैंक

61. भारत का केन्द्रीय बैंक है

A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया B) बैंक ऑफ इंडिया C) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया उत्तर देखें
उत्तर- (D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

62. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है ?

A) समाचार-पत्र B) टेलीफोन C) टेलीविजन D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी

63. पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

A) कटिहार B) मुजफ्फरपुर C) झांसी D) गोरखपुर उत्तर देखें
उत्तर- (D) गोरखपुर

64. कैमूर और रोहतास में सिंचाई के लिए किस नदी परियोजना से लाभ उठाया जा रहा है?

A) गंडक B) दुर्गावती C) बलान D) चानन उत्तर देखें
उत्तर- (B) दुर्गावती

65. बिहार के मैदानी भाग में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

A) लाल मिट्टी B) जलोढ़ मिट्टी C) काली मिट्टी D) लैटेराइट मिट्टी उत्तर देखें
उत्तर- (B) जलोढ़ मिट्टी

66. हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेयर शक्ति का प्रतीक बन गया है ?

A) दिल्ली B) मुम्बई C) बेंगलूरु D) चेन्नई उत्तर देखें
उत्तर- (C) बेंगलूरु

67. वैश्वीकरण से लाभान्वित होते हैं :

A) उत्पादक B) उपभोक्ता C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) (A) और (B) दोनों

68. निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?

A) फोर्ड मोटर्स B) कोका-कोला C) नोकिया D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी

69. यदि समोच्च रेखाओं द्वारा किसी नदी को प्रदर्शित करने में दो या दो से अधिक रेखाएँ एक ही बिंदु पर मिलती दिखाई गई हों तो उस स्थान पर किस प्रकार की भू-आकृति का प्रदर्शन माना जाता है ?

A) झील B) जलप्रपात C) पहाड़ D) सीढ़ीनुमा ढाल उत्तर देखें
उत्तर- (B) जलप्रपात

70. जब समोच्च रेखाएँ संकेंद्रीय वृत्ताकार हों जिनके बीच की समोच्च रेखा अधिक ऊँचाई प्रदर्शित करती हो तब इससे किस प्रकार की भू-आकृति का अनुमान लगाया जाता है ?

A) पहाड़ B) पठार C) मैदान D) झील उत्तर देखें
उत्तर- (A) पहाड़

71. संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग का प्रस्ताव किस वर्ष आया ?

A) 1987 B) 1991 C) 1968 D) 1975 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 1968

72. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है ?

A) बाँगर B) खादर C) भाँवर D) रेगड़ उत्तर देखें
उत्तर- (A) बाँगर

73. उपभोक्ता आन्दोलन के प्रवर्तक माने जाते हैं

A) राष्ट्रपति रूजवेल्ट B) प्रो० मोहम्मद युनूस C) रॉल्फ नादर D) डॉ० कलाम उत्तर देखें
उत्तर- (C) रॉल्फ नादर

74. उपभोक्ता शोषण के मुख्य कारण हैं :

A) सूचना का अभाव B) वस्तुओं की सीमित आपूर्ति C) उपभोक्ताओं की अज्ञानता D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी

75. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है

A) सुनामी B) बाढ़ C) आतंकवाद D) भूकंप उत्तर देखें
उत्तर- (C) आतंकवाद

76. पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग जल से आच्छादित है?

A) 70 प्रतिशत B) 71 प्रतिशत C) 69 प्रतिशत D) 65 प्रतिशत उत्तर देखें
उत्तर- (B) 71 प्रतिशत

77. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है :

A) 20.60 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में B) 20.55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में C) 20 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) 20.55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में

78. सुखाड़ (सूखा) किस प्रकार की आपदा है ?

A) प्राकृतिक आपदा B) मानवीय आपदा C) सामान्य आपदा D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) प्राकृतिक आपदा

79. महासागर के तली पर होनेवाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है

A) भूकंप B) चक्रवात C) सुनामी D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) सुनामी

80. वैकल्पिक संचार-साधन इनमें से कौन नहीं है ?

A) रेडियो संचार B) हैम रेडियो C) उपग्रह संचार D) अंतरिक्ष उत्तर देखें
उत्तर- (D) अंतरिक्ष
Bihar Board 10th SST Model Paper Set 5
Bihar Board 10th SST Model Paper Set 5

Class 10th Social Science model paper

समाजिक विज्ञान के मॉडल पेपर (Sst model Paper 2025 Set 5) मे आप को मिलता है सभी chapter से निकले गए समाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Question) इस मॉडल पेपर को ध्यान से पढने के बाद आप का के 10 से 20 अंक पक्के है और हम कुल 5 मॉडल पेपर(Model Paper) जारी करने वाले है अगर आप ने सभी मॉडल सेट को पढ़ लिया और उसका प्रैक्टिस(practice) कर लिया तो 50 मे 48 पक्के है इस मॉडल पेपर मे

इन सभी टॉपिक से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (most important objective question) निकले गए है आप के परीक्षा के दृष्टी से और उसको क्विज और मॉडल पेपर मे तैयार किया गया है आप के आसानी के लिए मंतु सर ने चुन चुन कर महत्वपूर्ण प्रश्न निकले है

Bihar Board Class 10th Social science model paper 2025

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Sanskrit Model Paper और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

Mantu Sir ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर (model paper)और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Model paper के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

S.NBihar Board 10th Social Science Model Paper 2024 
1.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 1 
2.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 2 
3.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER  – 3 
4.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER  – 4
5.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER  – 5

Leave a Comment