Bihar Board 10th SST Model  Paper Set 2 2025 | Class 10th समाजिक विज्ञान मॉडल पेपर PDF Download | SAMPLE QUESTION  PAPER

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Bihar Board 10th SST Model  Paper Set 2 2025 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 (Bihar Board Matric Exam 2025) की तैयारी कर रहे हैं छात्रों के लिए सामाजिक विज्ञान के मॉडल पेपर (Social Science Model Paper) मंटू सर Mantu Sir (Dls Education) के द्वारा जारी कर दिए गए इस वेबसाइट पर आपको 5 सेट (5 Model Set) मिलने वाले हैं इन पांच सेट को अगर आप याद कर लेते हैं तो परीक्षा में ज्यादा ज्यादा प्राप्त करने में मदद मिलेगा आपको बता दे महत्वपूर्ण चैप्टर वाइज सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (important objective subjective model paper) से भरा यह सेट की मदद से आप परीक्षा में 10 से 15 अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

इस मॉडल सेट (Model Paper 2025) में पिछले कुछ वर्षों के परीक्षा के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी शामिल किया गया है ऐसे में अगर आप भी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matric Exam 2025) देने की सोच रहा है या देने जा रहे हैं तो आपको इस मॉडल सेट (model set 2025) को जरूर याद करना चाहिए इसमें लगभग 50 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Questions) शामिल है जैसा कि आपको पता होगा बिहार बोर्ड के द्वारा 50% सब्जेक्टिव और 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाता है ऐसे में आप लोग के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण या मॉडल सेट (SST Model paper 2025) बन जाती है अब आपको ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने में यह मॉडल सेट फायदेमंद होगी

1. वियना काँग्रेस के द्वारा फ्रांस में किस शासक वंश की पुनस्थापना की गई?

A) हैप्सबर्ग B) आलियां C) बुर्बो D) जारशाही उत्तर देखें
उत्तर- (C) बुर्बो

2. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था ?

A) लुई 18वाँ B) नेपोलियन बोनापार्ट C) नेपोलियन तृतीय D) बिस्मार्क उत्तर देखें
उत्तर- (B) नेपोलियन बोनापार्ट

3. भारतीय शासन प्रणाली है-

A) संघात्मक B) एकात्मक C) अर्द्ध संघात्मक D) न संघात्मक है, न एकात्मक उत्तर देखें
उत्तर- (A) संघात्मक

4. 1993 में बेल्जियम के संविधान में कुछ बदलाव (संशोधन) किये गए । इन बदलावों का प्रमुख उद्देश्य था :

A) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में कमी करना B) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में वृद्धि करना C) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों को समाप्त करना D) संघीय शासन प्रणाली अपनाना उत्तर देखें
उत्तर- (D) संघीय शासन प्रणाली अपनाना

5. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद का प्रतीक थी ?

A) फ्रांस B) रूस C) इटली D) जर्मनी उत्तर देखें
उत्तर- (A) फ्रांस

6. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किया ?

A) करेन्सकी ने B) ट्राटस्की ने C) लेनिन ने D) स्टालिन ने उत्तर देखें
उत्तर- (C) लेनिन ने

7. 1917 की रूसी क्रांति के समय किस जार का शासन था ?

A) पीटर B) एलेक्जेंडर प्रथम C) निकोलस प्रथम D) निकोलस द्वितीय उत्तर देखें
उत्तर- (D) निकोलस द्वितीय

8. वर्तमान समय में विश्व के करीब कितने देशों में संघात्मक शासन प्रणाली लागू है ?

A) 50 B) 25 C) 75 D) 100 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 25

9. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?

A) ब्रिटेन B) भारत C) फ्रांस D) संयुक्त राज्य अमेरिका उत्तर देखें
उत्तर- (A) ब्रिटेन

10. इनमें बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे ?

A) ज्योतिबा फूले B) साहू महाजन C) बी. आर. अम्बेदकर D) कांशी राम उत्तर देखें
उत्तर- (D) कांशी राम

11. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

A) अंग्रेज B) फ्रांसीसी C) पुर्तगाली D) डच उत्तर देखें
उत्तर- (C) पुर्तगाली

12. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

A) वियतनाम B) थाइलैंड C) लाओस D) कम्बोडिया उत्तर देखें
उत्तर- (D) कम्बोडिया

13. किस तिथि को पूर्ण स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया ?

A) 31 दिसम्बर, 1929 ई० को B) 26 जनवरी, 1930 ई० को C) 12 मार्च, 1930 ई० को D) 1 मार्च, 1932 ई० को उत्तर देखें
उत्तर- (B) 26 जनवरी, 1930 ई० को

14. भारतवर्ष का सबसे पुराना राजनीतिक दल है-

A) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया B) फारवर्ड ब्लॉक C) मुस्लिम लीग D) कांग्रेस उत्तर देखें
उत्तर- (D) कांग्रेस

15. लोकतंत्र का सर्वोत्तम गुण क्या है ?

A) शिक्षा का अभाव B) नागरिकों की गरिमा में वृद्धि C) जनसंख्या की अधिकता D) बहुदलीय पद्धति उत्तर देखें
उत्तर- (B) नागरिकों की गरिमा में वृद्धि

16. ‘लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है। यह कथन किसका है ?

A) अरस्तू का B) जॉर्ज वाशिंगटन का C) अब्राहम लिंकन का D) लॉर्ड ब्राइस का उत्तर देखें
उत्तर- (C) अब्राहम लिंकन का

17. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की ?

A) 1923, गुरु गोलवलकर B) 1925, के० बी० हेडगेवार C) 1926, चितरंजन दास D) 1928, लालचंद उत्तर देखें
उत्तर- (C) 1925, के० बी० हेडगेवार

18. ‘वेदों की ओर लौटो’ का नारा किसने दिया ?

A) दयानंद सरस्वती B) राजा राममोहन राय C) स्वामी विवेकानन्द D) रामकृष्ण परमहंस उत्तर देखें
उत्तर- (C) दयानंद सरस्वती

19. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?

A) बलुई मिट्टी B) रेगुर C) लाल मिट्टी D) पर्वतीय मिट्टी उत्तर देखें
उत्तर- (B) रेगुर

20. सन् 1854 ई० सर्वप्रथम कपड़ा मिल कहाँ खोला गया ?

A) गुजरात B) नोएडा C) बंबई D) बिहार उत्तर देखें
उत्तर- (C) बंबई

21. “हाँ! असम्मानित लोकतंत्र, मैं तुझे प्यार करता हूँ।’ यह कथन है

A) अब्राहम लिंकन B) एडवर्ड कारपेंटर C) लॉर्ड ब्राइस D) अरस्तू उत्तर देखें
उत्तर- (B) एडवर्ड कारपेंटर

22. लोकतंत्र के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है

A) आर्थिक समानता B) राजनीतिक जागरूकता C) लोकतंत्र की आस्था D) जातिवाद एवं क्षेत्रवाद उत्तर देखें
उत्तर- (D) जातिवाद एवं क्षेत्रवाद

23. निम्नांकित में किस देश की महिलाएँ आज भी मताधिकार से वंचित है ?

A) ब्रिटेन B) स्विट्जरलैण्ड C) सऊदी अरब D) श्रीलंका उत्तर देखें
उत्तर- (C) सऊदी अरब

24. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई ?

A) इंग्लैण्ड B) जर्मनी C) फ्रांस D) अमेरिका उत्तर देखें
उत्तर- (A) इंग्लैण्ड

25. पटना में गोलघर का निर्माण किस वर्ष किया गया ?ION

A) 1757 ई० में B) 1764 ई० में C) 1786 ई० में D) 1857 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (C) 1786 ई० में

26. अंगरेज यात्री राल्फ फिच ने पटना की यात्रा किस वर्ष की थी?

A) 1856 ई० में B) 1857 ई० में C) 1858 ई० में D) 1859 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1856 ई० में

27. अमेरिकी मुद्रा का क्या नाम है ?

A) पौंड B) डॉलर C) मार्क D) रूबल उत्तर देखें
उत्तर- (B) डॉलर

28. स्थायी कृषि के प्रभाव से कैसा जमाव संभव हुआ ?

A) संपत्ति B) ज्ञान C) शांति D) बहुमूल्य धातु उत्तर देखें
उत्तर- (A) संपत्ति

29. एक अर्थव्यवस्था का सृजन होता है :

A) प्राकृतिक संसाधनों से B) भौतिक संसाधनों से C) मानवीय संसाधनों से D) इनमें सभी संसाधनों से उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें सभी संसाधनों से

30. अर्थव्यवस्थाओं के मुख्य प्रकार हैं :

A) दो B) तीन C) चार D) अनेक उत्तर देखें
उत्तर- (B) तीन

31. इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

A) अमेरिका B) रूस C) भारत D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) भारत

32. राष्ट्रीय आय में सम्मिलित रहती है

A) घरेलू उद्योगों की आय B) विदेशों से प्राप्त आय C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) (A) और (B) दोनों

33. मिस्र का निवासी कौन था ?

A) डलहौजी B) सिकन्दर C) अब्राहम D) लोदी उत्तर देखें
उत्तर- (B) सिकन्दर

34. रेशम मार्ग कहाँ से आरंभ होता था ?

A) भारत B) चीन C) इराक D) अफगानिस्तान उत्तर देखें
उत्तर- (B) चीन

35. आधुनिक भारतीय प्रेस का प्रारंभ 1766 में किसके द्वारा किया गया?

A) विलियम बोल्टस B) जे. के. हिक्की C) जैम्स सिल्क बकिंघम D) जॉन एडम्स उत्तर देखें
उत्तर- (A) विलियम बोल्टस

36. इंग्लैण्ड में मुद्रणकला का प्रचार किसने किया ?

A) स्मिथ B) हैमिल्टन C) कैक्सटन D) एडिसन उत्तर देखें
उत्तर- (C) कैक्सटन

37. भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान लगाया था

A) प्रो० देशमुख ने B) जवाहरलाल नेहरू ने C) प्रो० महालनोबिस ने D) दादाभाई नौरोजी ने उत्तर देखें
उत्तर- (D) दादाभाई नौरोजी ने

38. पूँजी का निर्माण होता है

A) उपभोग द्वारा B) विनियोग द्वारा C) बचत द्वारा D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) बचत द्वारा

39. साख का क्या अर्थ है ?

A) विश्वास करना B) ऋण लौटाने की क्षमता C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) (A) और (B) दोनों

40. व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया

A) 1969 ई० में B) 1971 ई० में C) 1975 ई० में D) 1982 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1969 ई० में

41. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?

A) वन B) नदियाँ C) नगर D) खनिज उत्तर देखें
उत्तर- (C) नगर

42. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है ?

A) गेहूँ B) सरसों C) चावल D) मटर उत्तर देखें
उत्तर- (C) चावल

43. कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है ?

A) 70% B) 2.5% C) 29% D) 96% उत्तर देखें
उत्तर- (B) 2.5%

44. संकटग्रस्त प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की बैठक हेन नगर में किस वर्ष आयोजित की गई थी ?

A) 2005 ई० B) 2007 ई० C) 2009 ई० D) 2003 ई० उत्तर देखें
उत्तर- (B) 2007 ई०

45. भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारम्भ कब हुआ ?

A) 1904 ई० में B) 1905 ई० में C) 1907 ई० में D) 1920 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1904 ई० में

46. जवाहर रोजगार योजना कब शुरू किया गया था ?

A) 1979 ई० में B) 1989 ई० में C) 1983 ई० में D) 1985 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (B) 1989 ई० में

भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा को मौलिक अधिकार घोषित कर दिया है ?

A) प्रारंभिक शिक्षा को B) माध्यमिक शिक्षा को C) उच्च शिक्षा को D) तकनीकी शिक्षा को उत्तर देखें
उत्तर- (A) प्रारंभिक शिक्षा को

48. जनसंख्या के वितरण के आधार पर वंचित परिवार का प्रतिशत है

A) 51.3% B) 33.2% C) 12.8% D) 1.7% उत्तर देखें
उत्तर- (A) 51.3%

49. किस प्रकार की चट्टानों में खनिजों का जमाव परतों में मिलता है ?

A) आग्नेय B) अवसादी C) रूपांतरित D) कायांतरण उत्तर देखें
उत्तर- (B) अवसादी

50. भारत में जलविद्युत का विकास सर्वप्रथम किस क्षेत्र में हुआ ?

A) पूर्वी भारत B) दक्षिणी भारत C) उत्तर पश्चिमी D) मध्य भारत उत्तर देखें
उत्तर- (B) दक्षिणी भारत

51. निम्नलिखित में से भारत में किस फसल की उपज सबसे अधिक होती है ?

A) बाजरा B) गेहूँ C) चावल D) जूट उत्तर देखें
उत्तर- (C) चावल

52. स्थानांतरणशील कृषि पद्धति को पश्चिम घाट में किस स्थानीय नाम से जाना जाता है ?

A) कुमारी B) वालरा C) पेन्डा D) खील उत्तर देखें
उत्तर- (A) कुमारी

53. भारत में ताँबा गलाने का आधुनिक कारखाना सबसे पहले कहाँ खुला ?

A) तूतीकोरिन B) खेतड़ी C) घाटशिला D) जमशेदपुर उत्तर देखें
उत्तर- (C) घाटशिला

54. निम्नांकित में कौन-सी संस्था वैश्वीकरण के विस्तार में सहायक हुई ?

A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष B) विश्व बैंक C) विश्व व्यापार संगठन D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी

55. भारत में मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम कब पारित हुआ ?

A) 1981 ई० में B) 1991 ई० में C) 1993 ई० में D) 1995 ई० में उत्तर देखें
उत्तर- (C) 1993 ई० में

56. हॉलमार्क का शब्दचिह्न (लोगो) किस वस्तु की गुणवत्ता का प्रमाण है ?

A) बोतलबंद पेय B) बिजली उपकरण C) सोने के आभूषण D) खाद्य पदार्थ उत्तर देखें
उत्तर- (C) सोने के आभूषण

57. महाराष्ट्र में भूकंप आने का मुख्य कारण था :

A) अधिक रेल परिवहन B) वृक्षारोपण आंदोलन C) शहरीकरण D) कोयना बाँध का निर्माण उत्तर देखें
उत्तर- (D) कोयना बाँध का निर्माण

58. निम्नांकित में से कौन उद्योग कृषि पर आधारित नहीं है ?

A) सूती वस्त्र B) सीमेंट C) चीनी D) जूट वस्त्र उत्तर देखें
उत्तर- (B) सीमेंट

59. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन का नया नाम क्या है ?

A) सांताक्रूज हवाई पत्तन B) छत्रपति शिवाजी हवाई पत्तन C) इंदिरा गाँधी हवाई पत्तन D) सुभाष चन्द्रन हवाई पत्त उत्तर देखें
उत्तर- (C) छत्रपति शिवाजी हवाई पत्तन

60. इनमें सबसे दक्षिणी पत्तन कौन है ?

A) कांडला B) सीमेंट C) तूतीकोरिन D) पारादीप उत्तर देखें
उत्तर- (C) तूतीकोरिन

61. बिहार के जूट उत्पादन में

A) वृद्धि हो रही है B) गिरावट हो रहा है C) स्थिर है D) इनमें कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) गिरावट हो रहा है

62. बाढ़ क्या है ?

A) प्राकृतिक आपदा B) मानव-जनित आपदा C) सामान्य-आपदा D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) प्राकृतिक आपदा

63. सुनामी किस स्थान पर आता है ?

A) स्थल B) समुद्र C) आसमान D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) समुद्र

64. भारत में कितने प्रतिशत भूमि भूकंप-प्रभावित है ?

A) 16% B) 54% C) 80% D) 24% उत्तर देखें
उत्तर- (C) 54%

65. बिहार में तम्बाकू उत्पादक क्षेत्र है

A) गंगा का उत्तरी मैदान B) गंगा का दक्षिणी मैदान C) हिमालय का तराई D) गंगा का दियारा उत्तर देखें
उत्तर- (C) गंगा का उत्तरी मैदान

66. प्राकृतिक मानचित्र में मरुभूमि को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता है-

A) लाल B) पीला C) नीला D) हरा उत्तर देखें
उत्तर- (C) पीला

67. इनमें उच्चावच प्रदर्शनी की सर्वोत्तम विधि कौन मानी जाती है ?

A) पर्वतीय छाया B) हैश्यूर C) कंटूर या समोच्च रेखा D) स्तर रंजन उत्तर देखें
उत्तर- (C) कंटूर या समोच्च रेखा

68. इनमें कौन सबसे कीमती अनवीकरणीय संसाधन है ?

A) जल B) पवन C) वन D) खनिज उत्तर देखें
उत्तर- (D) खनिज

69. इनमें कहाँ जैविक मिट्टी नहीं पाई जाती है ?

A) तमिलनाडु B) उत्तराखंड C) ओडिशा D) खनिज उत्तर देखें
उत्तर- (C) ओडिशा

70. निम्न में से कौन मानवजनित आपदा है ?

A) साम्प्रदायिक दंगे B) आतंकवाद C) महामारी D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी

71. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है?

A) निजी क्षेत्र B) सार्वजनिक क्षेत्र C) आर्थिक नियोजन D) इनमें से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें से सभी

72. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान भारत में मुद्रा जारी करने के लिए अधिकृत है ?

A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया B) स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया C) संसद D) राष्ट्रपति उत्तर देखें
उत्तर- (A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

73. इनमें से किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण रहा है ?

A) चंबल B) कोसी C) भाखड़ा D) हीराकुंड उत्तर देखें
उत्तर- (B) कोसी

74. भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार पाया जाता है ?

A) केरल B) कर्नाटक C) मध्य प्रदेश D) उत्तर प्रदेश उत्तर देखें
उत्तर- (C) मध्य प्रदेश

75. निम्नांकित में किस खनिज के साथ प्राकृतिक गैस पाई जाती है ?

A) कोयला B) चूना-पत्थर C) पेट्रोलियम D) यूरेनियम उत्तर देखें
उत्तर- (C) पेट्रोलियम

76. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नहीं थे?

A)किंग मार्टिन लूथर B) महात्मा गाँधी C) ओलंपिक धावक टोमी स्मिथ एवं जॉन कॉर्लोस D) जेड गुडी उत्तर देखें
उत्तर- (D) जेड गुडी

77. लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है

A) नागरिकों की उदासीनता पर B) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर D) नागरिकों द्वारा अपनी जाति के हितों की रक्षा पर उत्तर देखें
उत्तर- (C) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर

78. आर्थिक महामंदी के कारण यूरोप में किस नई प्रशासनिक व्यवस्था का आकर्षण बढ़ा ?

A) गणतांत्रिक व्यवस्था B) तानाशाही व्यवस्था C) पूँजीवादी व्यवस्था D) साम्यवादी व्यवस्था उत्तर देखें
उत्तर- (B) तानाशाही व्यवस्था

79. सत्ता की साझेदारी की एक अनूठी एवं सर्वोत्तम प्रणाली किस देश में विकसित की गई है ?

A) नेपाल में B) भारत में C) श्रीलंका में D) बेल्जियम में उत्तर देखें
उत्तर- (D) बेल्जियम में

80. इनमें सत्ता की साझेदारी का एक सही लाभ क्या है ?

A) अस्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोतरी B) मतभेदों में वृद्धि C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी D) निर्णय लेने की प्रक्रिया में आवश्यक विलम्ब उत्तर देखें
उत्तर- (C) समुदायों के मध्य टकराव में कमी
Bihar Board 10th SST Model  Paper Set 2 2025
Bihar Board 10th SST Model  Paper Set 2 2025

Class 10th Social Science model paper

समाजिक विज्ञान के मॉडल पेपर (Sst model Paper 2025 Set 2) मे आप को मिलता है सभी chapter से निकले गए समाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Question) इस मॉडल पेपर को ध्यान से पढने के बाद आप का के 10 से 20 अंक पक्के है और हम कुल 5 मॉडल पेपर(Model Paper) जारी करने वाले है अगर आप ने सभी मॉडल सेट को पढ़ लिया और उसका प्रैक्टिस(practice) कर लिया तो 50 मे 48 पक्के है इस मॉडल पेपर मे

इन सभी टॉपिक से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (most important objective question) निकले गए है आप के परीक्षा के दृष्टी से और उसको क्विज और मॉडल पेपर मे तैयार किया गया है आप के आसानी के लिए मंतु सर ने चुन चुन कर महत्वपूर्ण प्रश्न निकले है

Bihar Board Class 10th Social science model paper 2025

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Sanskrit Model Paper और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

Mantu Sir ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर (model paper)और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Model paper के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

S.NBihar Board 10th Social Science Model Paper 2024 
1.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 1 
2.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 2 
3.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER  – 3 
4.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER  – 4
5.BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER  – 5

Leave a Comment