Gold Rate Today Check | सोना चांदी के भाव में बड़ी गिरावट सोना का दाम 54,867 रुपए प्रति 10 ग्राम देखें पूरी खबर यहाँ

Gold Rate Today Check : सर्राफा बाजार में आज यानी गुरुवार (15 जून) को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने का भाव 244 रुपये की गिरावट के साथ 59,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 54,062 रुपये हो गया है।

71 हजार के करीब आई चांदी

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक आज सिल्वर की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ये 684 रुपए सस्ते 71,421 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। इससे पहले ये 72,105 प्रति किलोग्राम रुपए पर था। फेड के रेट बढ़ाने से सोने-चांदी में  15 महीने बाद, जून स्ट्रैटेजीके  उम्मीद के मुताबिक बद्धता में कोई बदलाव नहीं किया है।

इसके सोने-चांदी के चिह्नों के विपरीत प्रभाव पड़ा है। हालांकि आईआईएफएल समझौते के प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि ये गिरावट ब्रोकर नहीं है और आने वाले दिनों में उनकी निशानदेही फिर तेजी से मिल सकती है। इन सालों के हिसाब से सोना फिर 62 हजार और चांदी 80 हजार तक जा सकती है।

इस साल सोने में रही तेजी Gold Rate Today Check 

इस साल अब तक सोने में अब तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2023 को ये 54,867 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 59,020 रुपए पर है। यानी इसके दाम में 4,153 रुपए की तेजी आई है। आप सभी को मैं यह बता दू की आप सभी को  सिर्फ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें अगर आप इन दिनों सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं

इसे भी जरूर पढ़ें :- मैट्रिक में ₹10000 और इंटर में ₹25000 की प्रोत्साहन राशि के लिए इस तरह से करें आवेदन लिंक हो गया

तो, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना बेचने पर रोक लगा दी गई है। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है – AZ45241 हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है |

दोस्तों आप सभी को यह बता दे की हमारे इस वेबसाइट पर दैनिक जीवन के सभी तरह के खबर को बिलकुल समय पर दिया जाता है | इसके साथ साथ आपको यह भी बता दें की इस वेबसाइट पर सभी तरह के सरकारी योजना , किसी भी तरह के परीक्षा न्यूज़ के साथ साथ रिजल्ट सबसे पहले हमारे इस वेबसाइट www.dlsofficial.com से प्राप्त कर सकते है

उम्मीद करते है की आज का यह आर्टिकल आपको पसन् आया होगा | 

इसे भी जरूर पढ़ें :- Bihar Polytechnic DCECE and BCECEB Admit Card 2023 Download Bihar DCECE Admit Card 2023 

Disclaimer. dlsofficial.com : मित्रो हम आप सभी को यह बता दें की ऊपर दिया गया सारा जानकारी इंटरनेट से लिया | अगर आपको कोई भी जानकारी गलत लगता है तो हम बता दे की इसमें हमारी कोई भी हाथ नहीं है | लेकिन हम उसको जल्दी से जल्दी सही करने का कोशिश करेंगे | आपको यह जानकारी होनी चाहिए की इस वेबसाइट पर लगभग सभी जानकारी सही रहती है |अगर आपको किसी खबर से आघात पहुँचता है , तो हमे खेद है | 

Leave a Comment