Bihar Board Class 10 History Chapter 2 समाजवाद एवं साम्यवाद सोशल साइंस (Social Science) विषय की भी तैयारी कर रहे हैं तो चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Chapter Wise Objective Question) आप लोग के लिए मंटू सर Mantu Sir (DLS Education) लेकर आ चुके हैं आपको बता दे इतिहास के दूसरे चैप्टर से महत्वपूर्ण प्रश्न (History Chpater 2 Objective Question) निकाल कर आप लोग के लिए लेकर आ चुके हैं इन प्रश्नों को इस चैप्टर से निकल गया है और पिछले कुछ वर्षों में पूछे जाने वाले परीक्षा प्रश्न से निकल गए हैं तो अगर आप भी परीक्षा की तैयारी (SST Exam Prepration) कर रहे हैं
तो आपको इन प्रश्नों को जरूर याद करना चाहिए और आपको बता दे की परीक्षा में 40% ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Objective Question)पूछे जाते हैं ऐसे में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 (Bihar Board Matric Exam 2025) की तैयारी कर रहे हैं सभी छात्रों को ऑब्जेक्टिव प्रश्न की तैयारी जरूर करनी चाहिए ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Objective Question) तैयार करने सेआप परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्नों को भी बना पाएंगे इन ऑब्जेक्टिव प्रश्न को जरूर याद करें
Bihar Board Class 10 History Chapter 2 समाजवाद एवं साम्यवाद
समाजवाद एवं साम्यवाद Class 10 History Chapter 2 इस चैप्टर से परीक्षा में काफी प्रश्न पूछे जाते हैं खासकर लघु उत्तरीय और ऑब्जेक्टिव (Objective Question) में काम से कम 2 से 3 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं इस चैप्टर में आपको समाजवाद के बारे में पढ़ने को मिलता है आपको पता होगा कि समाजवाद एक ऐसी विचारधारा है जिससे अभी के समय में जिसे आधुनिक काल में समाज को एक नया आयाम दिया है और समाज उत्पादन में मुख्ता निजी स्वामित्व की जगह सामूहिक स्वामित्व याद धन के समान वितरण पर जोर देता है या एक क्षणउन्मुक्त समाज की स्थापना चाहता है
जिसे समाजवाद कहा गया है इस चैप्टर में आपको रस की संसद में क्या कहा जाता है रूस में कृषिदस्त की प्रथा किस वर्ष समाप्त हुई थी रूस की क्रांति और रूस की क्रांति किसके नेतृत्व में हुई थी प्रथम विश्व युद्ध में रूस की पराजय ने क्रांतिदेता क्या है बौद्धिक जागरण ने रूसी क्रांति को किस प्रकार प्रभावित किया यह सब कुछ आपको इस चैप्टर में पढ़ने को मिलता है और आपको काफी मदद मिलेगी इस चैप्टर से क्योंकि परीक्षा में प्रश्न इन चैप्टर से जरूर पूछे जाते हैं
इतिहास (सामाजिक विज्ञान ) : Class 10 History Chapter 2 पाठ – 2 “समाजवाद एवं साम्यवाद” Objective Question |
Class 10th Objective Question Chapter 2
1. वैज्ञानिक समाजवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया?
A) रॉबर्ट ओवन B) कार्ल मार्क्स C) लाला लाजपत राय D) लुई ब्लांक उत्तर देखें2. यूरोपियन समाजवाद कौन नहीं था?
A) लूई वर्ला B) सेंटसाइमन C) कार्ल मार्क्स D) रॉवर्ट उत्तर देखें3. “समाजवादियों का बाइबिल” किसे कहा जाता है?
A) द मदर को B) फादर्स एंड संस को C) वार एंड पीस को D) वार एंड पीस को उत्तर देखें4. ‘द मदर’ के लेखक कौन हैं?
A) तुर्गनेव B) मैक्सिम गोर्की C) कार्ल मार्क्स D) लियो टॉल्सटॉय उत्तर देखें5. इंग्लैंड में ‘समाजवाद का जनक’ किसे माना जाता है?
A) सेंट साइमन को B) चार्ल्स फूरिए को C) रॉबर्ट ओवेन को D) कार्ल मार्क्स को उत्तर देखें6. इनमें कौन यूटोपियन (स्वप्नदर्शी) समाजवादी नहीं था?
A) सेंट साइमन B) लुई ब्लाँ C) रॉबर्ट ओवेन D) कार्ल मार्क्स उत्तर देखें7. रूस में कृषिदासता किस वर्ष समाप्त हुई?
A) 1861 में B) 1862 में C) 1963 में D) 1864 में उत्तर देखें8.बोल्शेविक क्रांति कब हुई?
A) अगस्त 1905 में B) फरवरी 1917 में C) नवंबर 1917 में D) दिसंबर 1917 में उत्तर देखें9.. रूसो किस देश का रहनेवाला था?
A) रूस B) फ्रांस C) जर्मनी D) इटली उत्तर देखें10. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई?
A) रूस और जर्मनी B) रूस और फ्रांस C) रूस और इंगलैंड D) रूस और इटली उत्तर देखें11. ‘कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो’ के लेखक थे।
A) कार्ल मार्क्स B) कार्ल मार्क्स और फ्रेडरिक एंगेल्स C) मैक्सिम गोर्की D) लियो टॉल्सटॉय उत्तर देखें12. साम्यवादी घोषणापत्र (कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो) का प्रकाशन कब हुआ था?
A) 1844 में B) 1848 में C) 1864 में D) 1867 में उत्तर देखें13. प्रथम इंटरनेशनल की स्थापना (1864) कहाँ हुई थी?
A) फ्रांस में B) रूस में C) जर्मनी में D) लंदन में उत्तर देखें14 द्वितीय इंटरनेशनल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?
A) 1830, फ्रांस B) 1848, पोलैंड C) 1864, लंदन D) 1889, पेरिस उत्तर देखें15 सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ?
A) 1953 में B) 1964 में C) 1985 में D) 1991 में उत्तर देखें16. प्रथम इंटरनेशनल किस वर्ष हुआ?
A) 1864 B) 1866 C) 1889 D) 1820 उत्तर देखें17. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन थे?
A) मैक्सिम गोर्की B) लियो टॉल्सटॉय C) कार्ल मार्क्स D) ट्रॉटस्की उत्तर देखें18. चेका का गठन कौन किया था?
A) कार्ल मार्क्स B) लेनिन C) लियो टॉल्सटॉय D) फ्रेडरिक एंगेल्स उत्तर देखें19 .लेनिन का उत्तराधिकारी कौन बना?
A) ट्रॉटस्की B) फ्रेडरिक एंगेल्स C) स्टालिन D) कार्ल मार्क्स उत्तर देखें20. स्टालिन की मृत्यु कब हुई
A) 1951 में B) 1952 में C) 1950 में D) 1870 में उत्तर देखें21. लंदन में अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा सन् कब लागू हुई?
A) 1970 में B) 1870 में C) 1880 में D) 1875 में उत्तर देखें22. रूसी क्रांति के समय शासक था
A) स्टालिन B) जार निकोलस द्वितीय C) लेनिन D) रॉर्बट ओवेन उत्तर देखें23. नई आर्थिक नीति कब लागू हुई थी?
A) 1921 में B) 1922 में C) 1923 में D) 1924 में उत्तर देखें24 प्रथम इंटरनेशनल की बैठक हुई
A) रूस में B) फ्रांस में C) जर्मनी में D) लंदन में उत्तर देखें25. 1917 की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है ?
A) फरवरी की क्रांति B) मार्च की क्रांति C) अक्टूबर की क्रांति D) नवंबर की क्रांति उत्तर देखें26. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किया
A) करेन्सकी ने B) ट्राटस्की ने C) लेनिन ने D) स्टालिन ने उत्तर देखें27 1917 की रूसी क्रांति के समय किस जार का शासन था ?
A) पीटर B) एलेक्जेंडर प्रथम C) निकोलस प्रथम D) निकोलस द्वितीय उत्तर देखें28. ‘साम्यवादी घोषणा-पत्र’ के लेखक थे
A) लियो टॉल्सटाय B) मैक्सिम गोर्की C) लेनिन D) कार्ल मार्क्स उत्तर देखें29. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ?
A) रूस B) जापान C) चीन D) क्यूबा उत्तर देखें30. रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?
A) पीने का बर्तन B) पानी रखने का मिट्टी का पात्र C) रूस का सामन्त D) रूस का सम्राट उत्तर देखें31. ‘अप्रैल थीसिस’ किसने तैयार किया ?
A) लेनिन ने B) ट्राटस्की ने C) केरेन्सकी ने D) स्टालिन ने उत्तर देखें32. ‘माँ’ उपन्यास के लेखक थे
A) प्लेखानोव B) टॉल्सटाय C) गोर्की D) तुर्गनेव उत्तर देखें33. 1917 की रूसी क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था?
A) जार का निरंकुश शासन B) किसानों का असंतोष C) रासपुटिन की भूमिका D) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय उत्तर देखें34. रूस में नई आर्थिक नीत की शुरूआत किसने की?
A) स्टालिन ने B) लेनिन ने C) केरेन्सकी ने D) ट्राटस्की ने उत्तर देखें35.चेका क्या था?
A) सेना की टुकड़ी B) पुलिस दस्ता C) पादरी वर्ग D) श्रमिक वर्ग उत्तर देखें36. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ? |
A) इंगलैण्ड B) जर्मनी C) इटली D) रूस उत्तर देखें37. ‘वार एंड पीस’ किसकी रचना है ?
A) कार्ल मार्क्स B) टॉल्सटाय C) दोस्तोवस्की D) ऐंजल्स उत्तर देखें38. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?
A) फरवरी 1917 B) नवंबर 1917 C) अप्रैल 1917 D) 1905 उत्तर देखें39. रूस में जार का अर्थ क्या होता है?
A) रूस का सम्राट B) रूस का सामन्त C) पीने का बर्तन D) पानी रखने का बर्तन उत्तर देखें40. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था?
A) इंग्लैण्ड B) जर्मनी C) इटली D) रूस उत्तर देखें41. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ?
A) जापान B) क्यूबा C) रूस D) चीन उत्तर देखें42. 1917 की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जाना जाता है?
A) मार्च की क्रांति B) अक्टूबर की क्रांति C) नवम्बर की क्रांति D) फरवरी क्रांति उत्तर देखें43. लाल सेना का गठन किसने किया था?
A) स्टालिन ने B) कार्ल मार्क्स ने C) ट्राटस्की . ने D) केरेन्सकी ने उत्तर देखें44. ‘वार एण्ड पीस’ पुस्तक की रचना किसने की?
A) कार्ल मार्क्स B) टालस्टाय C) दोस्तोवसकी D) ऐंजल्स उत्तर देखें45. लेनिन की मृत्यु कब हुई?
A) 1921 B) 1922 C) 1923 D) 1924 उत्तर देखें46. बोलशेविक क्रांति का नेतृत्व कौन किया था?
A) कार्ल मार्क्स B) लेनिन C) लियो टॉल्सटॉय D) फ्रेडरिक एंगेल्स उत्तर देखें47. “दुनिया के मजदूरों एक हो” यह कथन किसका था?
A) तुर्गनेव का B) कार्ल मार्क्स का C) एंगेल्स का D) लेनिन का उत्तर देखेंHistory Chapter 2 समाजवाद एवं साम्यवाद Class 10
यूरोप में राष्ट्रवाद के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h History समाजवाद एवं साम्यवाद इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी समाजवाद एवं साम्यवाद के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
समाजवाद एवं साम्यवाद Class 10 Quiz
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Social Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH GEOGRAPHY (भूगोल ) OBJECTIVE 2025 |
1 | भारत : संसाधन एवं उपयोग Click Here |
क | प्राकृतिक संसाधन Click Here |
ख | जल संसाधन Click Here |
ग | वन एवं वन्य प्राणी संसाधन Click Here |
घ | खनिज संसाधन Click Here |
ङ | शक्ति (ऊर्जा) संसाधन Click Here |
2 | कृषि Click Here |
3 | निर्माण उद्योग Click Here |
4 | परिवहन, संचार एवं व्यापार Click Here |
5 | बिहार : जनसंख्या एवं नगरीकरण Click Here |
6 | मानचित्र अध्ययन Click Here |
S.N | CLASS 10TH ECONOMICS (अर्थव्यवस्था) OBJECTIVE 2025 |
1 | अर्थव्यवस्था एवं विकास का इतिहास Click Here |
2 | राज्य एवं राष्ट्र की आय मुद्रा Click Here |
3 | बचत एवं साख Click Here |
4 | हमारी वित्तीय संस्थाएँ Click Here |
5 | रोजगार एवं सेवाएँ Click Here |
6 | वैश्वीकरण Click Here |
7 | उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण Click Here |
S.N | CLASS 10TH POLITICAL (लोकतांत्रिक) OBJECTIVE 2025 |
1 | लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी Click Here |
2 | सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Click Here |
3 | लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष Click Here |
4 | लोकतंत्र की उपलब्धियाँ Click Here |
5 | लोकतंत्र की चुनौतियाँ Click Here |
S.N | CLASS 10TH (आपदा प्रबंधन) OBJECTIVE 2025 |
1 | प्राकृतिक आपदा : एक परिचय Click Here |
2 | आपदा प्रबंधन – बाढ़ और सुखाड़ Click Here |
3 | आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी Click Here |
4 | जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधन Click Here |
5 | आपदा में वैकल्पिक संचार व्यवस्था Click Here |
6 | आपदा और सह – अस्तित्व Click Here |