Class 10 Subjective Hindi Chapter 5 नागरी लिपि गोधूलि हिंदी गद्य खंड से परीक्षा में कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं हिंदी विषय (Hindi Subjective Questions) की तैयारी कर रहे हैं छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्नों (Subjective Questions) को याद करना बेहद जरूरी है तभी आप ज्यादा से ज्यादा प्राप्त कर पाएंगे आप लोग के लिए बिल्कुल मुफ्त में मंटू सर Mantu Sir(Dls Education) के द्वारा तैयार किया गया महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्नों (Important Subjective Questions) से भरा सेट बिल्कुल मुफ्त में आपको दिया जा रहा है
यह सभी चैप्टर के लिए बनाया गया है आप लोग के लिए चैप्टर वाइज (Chapter Wise Subjective Questions) सब्जेक्टिव प्रश्नों (Subjective Questions) को तैयार किया गया है जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है आपको बता दे कि कई सारे महत्वपूर्ण प्रश्न आपको मिलते हैं इस सेट के अंतर्गत ऐसे में आप लोगों को हिंदी के सब्जेक्टिव प्रश्नों (Subjective Questions) को याद करना बेहद जरूरी है
इसे जरूर पढ़े
Class 10 Subjective Hindi Chapter 5 नागरी लिपि
नागरी लिपि
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. देवनागरी लिपि में कौन-सी भाषाएँ लिखी जाती है ?J2011C, 2016A1, 2022A11
उत्तर- देवनागरी लिपि में हिन्दी तथा इसकी विविध बोलियाँ, हमारे पड़ोसी देश नेपाल की नेपाली (खसकुरा) व नेवारी भाषाएँ तथा मराठी भाषाएँ लिखी जाती है।
प्रश्न 2. नागरी लिपि कब तक सार्वदेशिक लिपि थी ? 12012A, 2013CL
उत्तर-नागरी लिपि किसी नगर विशेष की लिपि नहीं थी। ईसा की आठवीं नौवीं सदी से नागरी लिपि का प्रचलन सारे देश में था। उस समय तक यह एक ‘सार्वदेशिक लिपि’ मानी जाती रही हैं। यह लिपि काफी लोकप्रिय थी। इस लिपि का प्रचार-प्रसार सार्वदेशिक और सार्वकालिक रहा है।
प्रश्न 3. नागरी को देवनागरी क्यों कहते हैं ? लेखक इस संबंध में क्या बताता है ? [2013C, 2015C
उत्तर- नागरी को उत्तर भारत में ‘देवनागरी’ कहा जाता है । लेखक के अनुसार देवनागरी लिपि से संबद्ध कई मत हैं । एक मत के अनुसार, काशी देवनगरी है, इसलिए यहाँ चलने वाली लिपि ‘देवनागरी’ कहलायी दूसरे मत के अनुसार, चन्द्रगुप्त (द्वितीय) ‘विक्रमादित्य’ का व्यक्तिगत नाम देव था । इसलिए गुप्तों की राजधानी पटना को देवनगर और यहाँ प्रचलित लिपि को देवनागरी कहा गया । किन्तु, लेखक यह सब प्रामाणिक नहीं मानता ।
प्रश्न 4. देवनागरी लिपि के अक्षरों में स्थिरता कैसे आयी है ? [2015AL, 2021AI]
उत्तर- लगभग दो सौ वर्ष पहले देवनागरी लिपि के टाइप बने और इसमें पुस्तकें छपने लगी तब इसके अक्षरों में स्थिरता आई है। यानी टाइप बनने के कारण अक्षरों में स्थिरता आई।
प्रश्न 5. लेखक ने पटना से नागरी का क्या संबंध बताया है ? [2018AII
उत्तर- लेखक का दूसरा मत है कि नागरी शब्द किसी नगर अर्थात् बड़े शहर से संबंधित है। ‘पादताडितकम्’ नामक एक नाटक में ऐसी जानकारी मिलती है कि पाटलिपुत्र (पटना) को नगर कहते थे। हम यह भी जानते हैं कि स्थापत्य की उत्तर भारत की एक विशेष शैली को ‘नागर शैली’ कहते हैं। अतः नगरी या नागरी शब्द ‘पटना’ से संबंध रखता है। एक और मत है कि चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य का व्यक्तिगत नाम ‘देव’ था और इनकी राजधानी पटना को देवनगर कहा जाता होगा।
प्रश्न 6. गुर्जर-प्रतिहार कौन थे ? [2019C]
उत्तर-गुर्जर-प्रतिहार को भारत के बाहर से आया शासक माना जाता है । ईसा की आठवीं सदी के पूर्वार्द्ध में अवंती प्रदेश में इन्होंने अपना शासन खड़ा किया और बाद में, कन्नौज पर भी अधिकार कर लिया। मिहिर भोज, महेन्द्रपाल आदि प्रसिद्ध प्रतिहार शासक थे।
प्रश्न 7. उत्तर भारत में किन शासकों के प्राचीन नागरी लेख प्राप्त होते हैं ? [2023A[]
उत्तर- उत्तर भारत में मेवाड़ के गुहिल, सांभर-अजमेर के चौहान, कन्नौज के गहड़वाल, काठियावाड़-गुजरात के सोलंकी, आबू के परमार, जेजाकभुक्ति के चंदेल तथा त्रिपुरा के कलचुरि शासकों के लेख नागरी लिपि में है।
प्रश्न 8. लेखक गुणाकर मुले ने किन भारतीय लिपियों से देवनागरी लिपि का संबंध बताया है ? [2024AII]
उत्तर- लेखक ने संस्कृत, प्राकृत, गुजराती, बंगाली तथा ब्राह्मणी लिपियों से देवनागरी का संबंध बताया है । नागरी या नंदिनागरी भी देवनागरी के समान है ।
Hindi Chapter 5 नागरी लिपि Subjective
नागरी लिपि के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h नागरी लिपि इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी नागरी लिपि के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
हिन्दी Class 10 Subjective
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Model Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Hindi online Preparation ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Hindi Subjective Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2025 |
1 | श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here |
2 | विष के दाँत Click Here |
3 | भारत से हम क्या सीखें Click Here |
4 | नाखून क्यों बढते हैं Click Here |
5 | नागरी लिपि Click Here |
6 | बहादुर Click Here |
7 | परम्परा का मूल्यांकन Click Here |
8 | जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here |
9 | आविन्यो Click Here |
10 | मछली Click Here |
11 | नौबतखाने में इबादत Click Here |
12 | शिक्षा और संस्कृति Click Here |