Class 10 Subjective Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत | गोधुली गद्य खंड | Bihar Board Hindi Subjective Question 2025

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Class 10 Subjective Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (Bihar Board 10th Exam 2025) के लिए तैयारी कर रहे हैं छात्रों को मंटू सर Mantu Sir(Dls Education) के द्वारा महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्नों (Subjective Questions) का सेट बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है इस सेट के अंतर्गत कई सारे महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न (Important Subjective Questions) शामिल है और साथी कई सारे ऐसे प्रश्न को भी शामिल किया गया है जो कि कई बार परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और इस बार भी पूछा जा सकता है

ऐसे में आपको इस सेट से तैयारी करना भी है जरूरी है आप लोग के लिए चैप्टर वाइज (Chapter Wise Subjective Questions) सब्जेक्टिव प्रश्नों (Subjective Questions) का सेट इस वेबसाइट पर माहिया कराया जा रहा है जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है आप लोगों को परीक्षा के पैटर्न (Exam Pattern) समझने में और परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं इसको समझने में मदद मिलेगी और कई बार सीधा इन्हीं सेट से परीक्षा में कई प्रश्न पूछे जा सकते हैं

Class 10 Subjective Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत

नौबतखाने में इबादत

लघु उत्तरीय प्रश्न :

प्रश्न 1. बिस्मिल्ला खाँ का मतलब बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई।  एक कलाकार के रूप में बिस्मिल्ला खाँ का परिचय पठित पाठ से आधार पर दें। [2011A, 2014C, 2020AII, 2024AII

उत्तर-बिस्मिल्ला खाँ एक महान् शहनाई वादक थे। उन्हें शहनाई का पर्याय माना जाता है। इसलिए बिस्मिल्ला खाँ का मतलब बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई होती है। शहनाई का तात्पर्य उसका हाथ और हाथ का मतलब उनकी फूँक और शहनाई की जादुई आवाज लोगों को इस प्रकार सम्मोहित कर देती थी कि लोग प्रसन्नता से झूम उठते थे।

शहनाई में सात सुरों का सरगम भरा है। उसमें सही ताल और राग है। शहनाई में परावरदिगार, गंगा मइया तथा गुरु की शिक्षा थी। उन्होंने अपनी शहनाई से छोटे-छोटे सुर का करतब शुरू किया। फिर, उनकी शहनाई और अधिक सुरीली होनी शुरू हो गई। उनकी फूँक में अजान की तासीर उतरती चली गई और देखते-देखते शहनाई डेढ़ शतक के साज से दो शतक का साज बनकर साजो की कतार में सरताज बन गई।

अतः एक महान् कलाकार के सारे गुण उनमें विद्यमान थे। भारतरत्न शहनाईवादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ का जन्म डुमराँव में ही  हुआ था। इसके परदादा उस्ताद सलार हुसैन खाँ डुमराँव के ही निवासी थे। शहनाई और डुमराँव का एक-दूसरे के साथ सम्बन्ध भी है और वह यह है कि शहनाई में प्रयुक्त होने वाली रोड या रीड नरकट (एक प्रकार का गन्ना-सा पौधा जो खोखला होती है) डुमराँव में सोन नदी के किनारों पर पाई जाती है। इन्हीं कुछ कारणों से डुमराँव की महत्ता है।

प्रश्न 2. डुमराँव की महत्ता किस कारण से है ? [2015 AII]

उत्तर- डुमराँव मशहूर शहनाईवादक बिस्मिल्ला खाँ का जन्म स्थान है । बिस्मिल्ला खाँ भारत के मशहुर शहनाईवादक थे। इन्हें ‘भारतरत्न’ पुरस्कार भी प्राप्त है। साथ ही, शहनाई में प्रयुक्त होनेवाली रीड या नरकट (एक प्रकार का गन्ना-सा पौधा, जो खोखला होता है) डुमराँव में सोन नदी के किनारों पर पाई जाती है । इनके परदादा उस्ताद सलार हुसैन खाँ डुमराँव के ही निवासी थे  इसलिए डुमराँव का महत्त्व है ।

प्रश्न 3. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का वर्णन पाठ के आधार पर दें । [2019C]

उत्तर- बिस्मिल्ला खाँ का जन्म बिहार के डुमराँव में हुआ । इनका बचपन का नाम अमीरूद्दीन था। 5-6 वर्ष की उम्र में बिस्मल्ला खाँ अपने ननिहाल काशी आ गए थे । नाना के शहनाईवादन को बड़े गौर से सुनते और नाना के कही
बाहर चले जाने पर उनकी शहनाई बजाने की कोशिश करते। शहनाई बजाते हुए मामू जब सम पर आते तो पत्थर उठाकर जमीन पर दे मारते । सिनेमा भी खूब जाया करते थे । इस प्रकार, बिस्मिल्ला खाँ बचपन से शहनाई बजाने के प्रति आकृष्ट थे ।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :

प्रश्न 1. “फटा सूर न बख्शें । लुंगिया का क्या है, आज फटी है, तो कल सिल जाएगी।” आशय स्पष्ट करें। [2023AII]

उत्तर- प्रस्तुत गद्यांश में लेखक ने बिस्मिल्ला खाँ की गुणग्राह्यता पर प्रकाश डाला है । लेखक का कहना है वे अपनी कला को ही मुख्य मानते थे । उनका मानना था कि गुण के समक्ष वेश-भूषा अथवा भौतिक चमक-दमक मूल्यहीन होते हैं। संसार में गुणवान अमर हो जाता है जबकि बाहरी चमक-दमक नष्ट हो जाते हैं। इसीलिए जब उन्हें फटी लुंगी न पहनने का आग्रह किया गया तो

उन्होंन उत्तर दिया-ईश्वर फटा हुआ सुर न दे । लुंगी आज फटी है तो कल सिल जाएगी।’ लेकिन, सुर बिगड़ने पर जीवन का आनन्द खत्म हो जाएगा। तात्पर्य यह है कि बिस्मिल्ला खाँ के जीवन के लिए शहनाई से सुर का विशेष महत्त्व है, वेश-भूषा का नहीं ।

Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत Subjective 

श्रनौबतखाने में इबादत  के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h नौबतखाने में इबादत  इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी नौबतखाने में इबादत के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

हिन्दी Class 10 Subjective

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Model Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 10th Hindi online Preparation ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Hindi Subjective Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

S.N CLASS 10TH HINDI गोधुली (हिन्दी) गद्य खंड OBJECTIVE 2025
1 श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा Click Here 
2 विष के दाँत Click Here
3 भारत से हम क्या सीखें Click Here
4 नाखून क्यों बढते हैं Click Here
5 नागरी लिपि Click Here
6 बहादुर Click Here
7 परम्परा का मूल्यांकन Click Here
8 जित – जित मैं निरखत हूँ Click Here
9 आविन्यो Click Here
10 मछली Click Here
11 नौबतखाने में इबादत Click Here
12 शिक्षा और संस्कृति Click Here

Leave a Comment