Bihar Board Class 10 Sanskrit Chapter 9 स्वामी दयानन्दः मंटू सर Mantu Sir (DLS Education) के द्वारा संस्कृत विषय (Sanskrit Subjective)के लिए चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Chapter Wise objective Question) तैयार किए गए हैं बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (Bihar Board 10th Exam 2025) के दृष्टि से इसमें पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र से भी महत्वपूर्ण प्रश्न निकालकरले गए हैं और आपके लिए 55 प्रश्न तैयार किए गए हैं इस चैप्टर से आपके लिए महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (important Objective Question) निकल गए हैं
आप इसको तैयारी कर लेते हैं तो आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद करेंगे आपको बता दे की परीक्षा में 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Objective Question) पूछा जाता है ऐसे में अगर आप भी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको 50% अंक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है और आप इनको आसानी से प्राप्त कर सकते हैं महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (most important Objective Question) की तैयारी और याद कर
Bihar Board Class 10 Sanskrit Chapter 9 स्वामी दयानन्दः
स्वामी दयानंद पाठ Sanskrit Chapter 9 परीक्ष की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है इस चैप्टर से 5 अंक से ज्यादा का प्रश्न जरूर पूछा जाता है ऑब्जेक्टिव या सब्जेक्टिव ऐसे में अगर आप ऑब्जेक्टिव प्रश्नों (Objective Question) को याद कर लेते हैं तो सब्जेक्टिव प्रश्न बनाने में आपको काफी मदद मिलेगी इस चैप्टर में स्वामी दयानंदजी के द्वारा समाज को सुधारने के लिए किए गए कार्यों को आज भी लोग कैसे याद करते हैं और क्या उन्होंने किया था 19वीं शताब्दी ईस्वी में समाज सुधारक में स्वामी दयानंद जी काफी प्रसिद्ध हुए थे
उन्होंने रूढ़ि ग्रस्त समाज और विकृत धार्मिक व्यवस्था पर कठोर प्रहार करते हुए आर्य समाज की स्थापना की जिसकी शाखाएं देश-विदेश में शिक्षा सुधार के लिए भीरत्नशील रही है शिक्षा व्यवस्था में भी गुरुकुल पद्धति को बढ़ावा दिया और आधुनिक शिक्षा के लिए DAV विद्यालय जैसी संस्थाओं की स्थापना भी की आज भी काफी बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैंपरीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और कई बार इसे प्रश्न पूछ लिए जाते हैं
संस्कृत : – अध्याय – 9 “स्वामी दयानन्दः” Objective Question 2025 |
1.स्वामी दयानंद: कः आसीत् ?
(A) पाटलिपुत्रसंस्कृतसंस्थानस्य संस्थापक:
(B) समग्रविकाससंस्थानस्य संस्थापक:
(C) आर्यसमाजस्य संस्थापक:
(D) ब्रह्मसमाजस्य संस्थापक:
उत्तर-(C)
Class 10th Sanskrit
2. कस्य प्रचारं दयानन्दः अकरोत् ?
(A) वैज्ञानिकतत्वज्ञानस्य
(B) सामाजिकज्ञानस्य
(C) नगरव्यवस्थायाः
(D) शुद्धतत्वज्ञानस्य
उत्तर-(B)
3. दयानन्दस्य जन्म कस्मिन् प्रांते अभवत् ?
(A) बिहार प्रांते
(B) महाराष्ट्र प्रांते
(C) गुजरात प्रांते
(D) झारखंड प्रांते
उत्तर-(C)
4. स्वामी दयानन्दस्य रचना कः अस्ति ?
(A) सत्यार्थप्रकाशः
(B) रामायणम्
(C) वेदः
(D) पुराणम्
उत्तर-(A)
5. कस्य स्थापना 1875 ईस्वी वर्षे अभवत् ?
(A) आर्यसमाजस्य
(B) ब्रह्मसमाजस्य
(C) किसान समाज
(D) योग संस्थान
उत्तर –
6. दयानन्दस्य निधनः कदा
(A) 1875 ईस्वी वर्षे
(B) 1883 ईस्वी वर्षे
(C) 1945 ईस्वी वर्षे
(D) 1983 ईस्वी वर्षे
उत्तर –
7. स्वामी दयानन्दः आसीत् । रिक्त स्थानानि पूरयत् ।
(A) समाजोद्धारकः
(B) कृषक:
(C) द्वारपालक:
(D) लेखकः
उत्तर-(A)
8. बालकस्य नाम.……. इति कृतम् । रिक्तस्थानानि पूरयत् ।
(A) मूलविष्णु
(B) विष्णुः
(C) मूलशंकरः
(D) ब्रह्मा
उत्तर-(C) –
9. शंकरस्य विग्रहमारुह्य ……..विग्रहार्पितानि द्रव्याणि भक्षयन्ति । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) खगाः
(B) मूषकाः
(C) सर्पाः
(D) शावकाः
उत्तर-(B)
10. रात्रिजागरणं विहाय मूलशंकरः……….गतः । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) गृहम्
(B) विद्यालयम्
(C) वस्त्रालयम्
(D) भोजनालयम्!
उत्तर-(A)
11. स्वामी दयानन्द……….. संस्थापकः आसीत् । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) पारसीसमाजस्य
(B) सिक्खसमाजस्य
(C) आर्यसमाजस्य
(D) जैनसमाजस्य
उत्तर-(C)
Bihar Board class 10th Sanskrit Objective Question
12. “स्वामी दयानंद’ कौन थे?
(A) आर्य समाज के संस्थापक
(B) समग्र विकास संस्थान के संस्थापक
(C) ब्रह्म समाज के संस्थापक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
13. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था ? (2018)
(A) शंकर
(B) शिवशंकर
(C) मूलशंकर
(D) उमाशंकर
उत्तर-(C)
14. स्वामी दयानन्द का जन्म किस ग्राम में हुआ था ? (2021 A)
(A) झंकारा
(B) टंकारा
(C) लंकारा
(D) अंकारा
उत्तर-(B)
15. आर्य समाज की स्थापना किस नगर में हुई (2019A)
(A) बंगलौर
(B) मद्रास
(C) मुम्बई
(D) पटना
उत्तर-(C)
16. स्वामी दयानन्द का जन्म किस प्रांत में हुआ था ?
(A) गुजरात
(C) राजस्थान
(B) बिहार
(D) पंजाब
उत्तर-(A)
17. सत्यार्थ प्रकाश किरकी रचना?
(A) स्वामी दयानन्द
(B) राम मोहन राय
(C) विनोबा भावे
(D) अविन्द
उत्तर-(A)
18, आर्य समाज की स्थापना कब ई?
(A) 1985
(B) 1875
(C) 1705
(D) 1930
उत्तर-(B)
19, मूलशंकर किनका नाम था ?
(A) स्वामी दयानंद का
(B) राधामोहन औझा का
(C) पंडित रामस्वरूप शुक्ल का
(D) गणेश ओझा का
उत्तर-(A)
20. स्वामी दयानंद का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1985
(B) 1885
(C) 182A
(D) 130
उत्तर-(C)
Swami Dayanand Objective Question
21. किसके कहने पर स्वामी दयानंद ने वैदिक ग्रंथ का प्रचार किया ?
(A) गिरिजानन्द
(B) अमृतानन्द
(C) बिरिजानंद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
22. निम्न में कौन मूर्ति पूजा के विरोधी थे?
(A) स्वामी दयानन्द
(B) गिरिजानन्द
(C) अमृतानन्द
(D) विरजानंद
उत्तर-(A)
23. स्वामी दयानंद के माता-पिता किसके उपासक थे ?(2021A)
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) गणेश
(D) इन्द्र
उत्तर-(A)
24. स्वामी दयानंद का निधन कब हुआ था ?
(A) 1875
(B) 1883
(C) 1945
(D) 1983
उत्तर-(B)
25. घर छोड़कर स्वामी दयानंद कहाँ गये?
(A) काशी
(B) आगरा
(C) मथुरा
(D) दिल्ली
उत्तर-(C)
26. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे? (2020 A), (2021A)
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी सरस्वत्यानन्द
(C) स्वामी रामतीर्थ
(D) स्वामी दयानन्द
उत्तर-(D)
27. हिन्दू समाज को छोड़कर किसने धर्मान्तरण अपनाया ?
(A) निर्धन
(B) दलित
(C) अल्पसंख्यक
(D) असहाय
उत्तर-(B)
28. स्वामी दयानन्द का जन्म किस परिवार में हुआ था ? [2021(A)]
(A) अधार्मिक
(B) एकल
(C) संयुक्त
(D) कर्मकाण्डी
उत्तर-(D)
29. ‘वेदभाष्य’ की रचना किसने की ?
(A) विरजानन्द ने
(B) दयानन्द ने
(C) विद्यासागर ने
(D) ज्योतिबा फूले ने
उत्तर-(B)
30. डी० ए० वी० विद्यालय समूह की स्थापना किसने की? 2021(A)]
(A) स्वामी दयानन्द ने
(B) स्वामी दयानन्द के अनुयायियों ने
(C) धार्मिक न्यास ने
(D) किसी ने नहीं
उत्तर-(B)
Sanskrit Chapter 9 स्वामी दयानन्दः Class 10
स्वामी दयानन्दः के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Sanskrit स्वामी दयानन्दः पीयूषम् भाग 2 इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी स्वामी दयानन्दः के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
स्वामी दयानन्दः Class 10 Quiz
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Sanskrit online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त