Bihar Board Class 10 Disaster Management Chapter 3 आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 (Bihar Board Matric Exam 2025) में ज्यादा प्राप्त करने के लिए आप सामाजिक विज्ञान (Social Science) का मदद ले सकते हैं सामाजिक विज्ञान में इतिहास भूगोल अर्थशास्त्र पॉलिटिकल साइंस और आपदा प्रबंधन (Disaster Management) यह सभी ऐसे टॉपिक है जिसे परीक्षा में काफी अंक पूछे जाते हैं और यह आपकी हर दिन से जुड़े होते हैं ऐसे में अगर आप इनको याद कर लेते हैं उनके महत्वपूर्ण प्रश्नों (Important Questions) को तो आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं
मंटू सर Mantu Sir (Dls Education) के द्वारा बनाए गए चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को याद कर आप परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सकते हैं यह महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Questions) न केवल चैप्टर से बल्कि पिछले कुछ सालों के परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को भी चुनकर निकल गए हैं इन सभी को अगर आपयाद करते हैं तो परीक्षा में 10 से 15 अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं आप लोग के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों (Important Questions) का 30 से 40 प्रश्न तैयार किया गया है इनको आप जरूर याद करें
Bihar Board Class 10 Disaster Management Chapter 3 आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी
1. भारत के कितने भूकम्पीय क्षेत्र में बाँटा गया है ?
A) 4 B) 3 C) 7 D) 5 उत्तर देखें2. सुनामी किस स्थान पर आता है ?
A) स्थल B) समुद्र C) आसमान D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें3. 26 दिसंबर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था?
A) पश्चिम एशिया B) प्रशांत महासागर C) अटलांटिक महासागर D) बंगाल की खाड़ी उत्तर देखें4. निम्नालिखित में से सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?
A) समुद्री भूकंप B) ज्वार-भाटा C) समुद्री जल कस बढ़ना D) जहाजों का आवागमन उत्तर देखें5. महासागर के तली पर होनेवाले कंपन को किस नाम से जाना जाता
A) भूकंप B) चक्रवात C) सुनामी D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें6. सबसे खतरनाक तरंग कौन है ?
A) P B) S C) L D) T उत्तर देखें7. भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुँचेवाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है ?
A) P-तरंग B) S-तरंग C) L-तरंग D) T-तरंग उत्तर देखें8. भूकंप केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केंद्र को क्या कहा जाता है ?
A) भूकंप केद्र B) अधि केंद्र C) अनु केंद्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें9. भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकम्प का जन्म होता है, क्या कहा जाता है ?
A) भूकंप केद्र B) अधिकेन्द्र C) अनुकेन्द्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें10. इनमें से कौन-सा भूकम्पीय तरंग नहीं है ?
A) P B) S C) L D) O उत्तर देखेंDisaster Management Chapter 3 आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी Class 10
Bihar Board Class 10 Disaster Management Chapter 3 आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Disaster Management आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी Class 10 Quiz
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Social Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH ECONOMICS (अर्थव्यवस्था) OBJECTIVE 2025 |
1 | अर्थव्यवस्था एवं विकास का इतिहास Click Here |
2 | राज्य एवं राष्ट्र की आय मुद्रा Click Here |
3 | बचत एवं साख Click Here |
4 | हमारी वित्तीय संस्थाएँ Click Here |
5 | रोजगार एवं सेवाएँ Click Here |
6 | वैश्वीकरण Click Here |
7 | उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण Click Here |