Bihar Board 10th SST Model Paper Set 3 2025 मंटू सर mantu sir (DLS Education) के द्वारा तैयार किया गया सामाजिक विज्ञान का मॉडल सेट (Social Science Model Paper) आपको परीक्षा में ज्यादा प्राप्त करने मदद मिलेगा इस मॉडल सेट में महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Questions) और पिछले कुछ वर्षों के परीक्षा उत्थान पूछे जाने वाले प्रश्नों को शामिल किया गया है आपके प्रश्न के साथ उत्तर भी उपलब्ध कराए गए हैं इस मॉडल सेट (SST Model paper ) की मदद से आप परीक्षा में ज्यादा ज्यादा प्राप्त कर पाएंगे वह जल्द बिहार बोर्ड के द्वारा ऑफिशियल मॉडल पेपर (Bihar Board Official Model paper) भी जारी किया जाना है
लेकिन उससे पहले आपको इस मॉडल सेट को जरूर याद करना चाहिए इस मॉडल सेट (Social Science Model Paper) में आपको 100 के आसपास ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Objective Questions) मिलने वाले हैं जो कि पृथ्वी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है अब आप भी परीक्षा में ज्यादा ज्यादा अंक प्राप्त कर पाएंगे अगर आप इन मॉडल सेट (2025 SST Model Set) को याद कर लेते हैं तो
Bihar Board 10th SST Model Paper Set 3
1. “ऐक्ट ऑफ यूनियन’ किस वर्ष पारित हुआ ?
A) 1688 ई० में B) 1707 ई० में C) 1788 ई० में D) 1807 ई० में उत्तर देखें2. सेडोवा के युद्ध में किसकी पराजय हुई ?
A) प्रशा की B) सार्डिनिया की C) ऑस्ट्रिया की D) नेपुल्स की उत्तर देखें3. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ?
A) क्रीमिया का युद्ध B) सेडाओ का युद्ध C) प्रशा-डेनमार्क का युद्ध D) सीडान का युद्ध उत्तर देखें4. ‘साम्यवादी घोषणा-पत्र’ के लेखक थे :
A) लियो टॉल्सटॉय B) मैक्सिम गोर्की C) लेनिन D) कार्ल मार्क्स उत्तर देखें5. श्रीलंका में सत्ता की साझेदारी से संबंधित कथनों में निम्नांकित में कौन सही है?
A) बहुसंख्यक सिंहल भाषी के हितों की अनदेखी का प्रयास B) अल्पसंख्यकों का प्रभुत्व कायम करने का प्रयास C) श्रीलंकाई सरकार की नीतियों द्वारा सिंहली भाषी अल्पसंख्यकों का वर्चस्व कायम रखने का प्रयास D) संघीय शासन पद्धति अपनाकर सभी क्षेत्र के हितों का ध्यान उत्तर देखें6. संघ सरकार का उदाहरण है
A) अमेरिका B) चीन C) ब्रिटेन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें7. संघ राज्य की विशेषता नहीं है
A) लिखित संविधान B) शक्तियों का विभाजन C) इकहरी शासन-व्यवस्था D) सर्वोच्च न्यायपालिका उत्तर देखें8. भारतीय संघ में किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था ?
A) बिहार B) उत्तर प्रदेश C) तमिलनाडु D) जम्मू-कश्मीर उत्तर देखें9. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ ?
A) रूस B) जापान C) चीन D) क्यूबा उत्तर देखें10. ‘द हिस्ट्री ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम’ किसने लिखा ?
A) हो-ची-मिन्ह B) फान-बोई-चाऊ C) कुआंग D) त्रियु उत्तर देखें11. वियतनाम में ‘टोकन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी ?
A) 1907 ई० में B) 1908 ई० में C) 1910 ई० में D) 1911 ई० में उत्तर देखें12. तीनकठिया प्रणाली किन पर लागू थी ?
A) उद्योगपतियों पर B) व्यापारियों पर C) श्रमिकों पर D) किसानों पर उत्तर देखें13. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धांत क्या है ?
A) बहुजन समाज B) क्रांतिकारी लोकतंत्र C) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद D) आधुनिकता उत्तर देखें14. इनमें से कौन एक राजनीतिक दलों की चुनौती नहीं है ?
A) विकल्पहीनता B) दलों में पैसा और आपराधिक तत्त्वों का प्रवेश C) वंशवाद D) सक्रिय सदस्य उत्तर देखें15. इसका कौन निर्धारण करता है कि कौन दल क्षेत्रीय है या राष्ट्रीय ?
A) सभी राजनीतिक दलों की बैठक B) राष्ट्रपति C) निर्वाचन आयोग D) सर्वोच्च न्यायालय उत्तर देखें16. 1915 में भारत की अस्थाई सरकार का काबुल में अध्यक्ष किसे घोषित किया गया ?
A) लाला हरदयाल को B) बरकतुल्ला को C) महेन्द्र प्रताप को D) इनमें से किसी को नहीं उत्तर देखें17. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई ?
A) बारदोली B) अहमदाबाद C) खेड़ा D) चंपारण उत्तर देखें18. इंगलैण्ड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई ?
A) वस्त्र उद्योग से B) लौह उद्योग से C) खान उद्योग से D) परिवहन उद्योग से उत्तर देखें19. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था ?
A) हम्फी डेवी B) जॉन के C) जेम्स हारग्रीव्स D) जेम्सवाट उत्तर देखें20. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था ?
A) धर्मसुधार आंदोलन B) राजकीय संरक्षण C) कृषि क्रांति D) वैज्ञानिक आविष्कार उत्तर देखें21. पाटलिपुत्र किसके समय में मगध की राजधानी बनी ?
A) अजातशत्रु B) उदयिन C) चंद्रगुप्त मौर्य D) अशोक उत्तर देखें22. लोकतंत्र की उपलब्धियों में सबसे अधिक सहायक क्या है ?
A) अशिक्षा B) निर्धनता C) विकास D) विषमता उत्तर देखें23. इनमें कौन लोकतंत्र के परिणामों के मूल्यांकन का सही आधार है ?
A) लोकतंत्र मूल का शासन है । B) लोकतंत्र में समय और धन का अपव्यय होता है C) लोकतंत्र विविधताओं का साम्राज्य है D) लोकतंत्र एक उत्तरदायी शासन-व्यवस्था है उत्तर देखें24. भारतीय लोकतंत्र में कौन-सी बात देखने को नहीं मिलती ?
A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव B) स्वतंत्र न्यायपालिका C) बहुसंख्यकों का शासन D) उत्तरदायित्व का सिद्धांत उत्तर देखें25. प्रत्यक्ष लोकतंत्र स्थापित करनेवाला देश स्विट्जरलैण्ड में महिलाओं को मताधिकार मिला-
A) 1965 ई० में B) 1961 ई० में C) 1971 ई० में D) 1981 ई० में उत्तर देखें26. मेगास्थनीज ने पाटलिपुत्र की यात्रा किसके शासनकाल में की थी ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य B) चंद्रगुप्त प्रथम C) चंद्रगुप्त द्वितीय D) हर्षवर्द्धन उत्तर देखें27. पास्ता सिसली (इटली) में किनके द्वारा ले जाया गया ?
A) चीनियों द्वारा B) अरबों द्वारा C) भारतीयों द्वारा D) पुर्तगालियों द्वारा उत्तर देखें28. ‘आलू अकाल’ किस देश में हुआ था ?
A) इंग्लैंड B) आयरलैंड C) स्पेन D) अमेरिका उत्तर देखें29. कॉर्न लॉ किस देश में पारित किया गया था ?
A) फ्रांस B) जर्मनी C) रूस D) ब्रिटेन उत्तर देखें30. भारतीयों द्वारा प्रकाशित प्रथम समाचार-पत्र था
A) बंगाल गजट B) पायोनियर C) अमृत बाजार पत्रिका D) सुलभ समाचार उत्तर देखें31. क्षेत्रवाद की भावना का दुष्परिणाम होता है
A) राष्ट्रीय एकता B) विधि का शासन C) अलगाववाद D) अपने क्षेत्र के प्रति विशेष अभिरुचि उत्तर देखें32. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी थी
A) 10 प्रतिशत B) 15 प्रतिशत C) 33 प्रतिशत D) 50 प्रतिशत उत्तर देखें33. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल दिया जाता है :
A) आर्थिक स्वतंत्रता पर B) उत्पादन-कुशलता पर C) लोक कल्याण पर D) अधिकतम लाभ अर्जित करने पर उत्तर देखें34. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है ?
A) निजी क्षेत्र B) सार्वजनिक क्षेत्र C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें35. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य है :
A) तीव्र आर्थिक विकास B) उत्पादक रोजगार सृजन C) निर्धनता निवारण D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखें36. प्रिंटिंग प्रेस सबसे पहले भारत में पुर्तगाली धर्म-प्रचारकों द्वारा कब लाया गया ?
A) पंद्रहवीं सदी में B) सोलहवीं सदी में C) सतरहवीं सदी में D) अठारहवीं सदी में उत्तर देखें37. लौह-अयस्क किस संसाधन वर्ग में शामिल है ?
A) नवीकरणीय B) अजैव C) अनवीकरणीय D) मानवकृत उत्तर देखें38. निम्नलिखित में से कौन रबी फसल है ?
A) धान B) गेहूँ C) केला D) चाय उत्तर देखें39. सबसे गहरी खारे जल की झील कौन है ?
A) मृतसागर B) बैकाल C) चिल्का D) यूरन उत्तर देखें40. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना के सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है
A) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन B) केन्द्रीय सतर्कता आयोग C) केन्द्रीय योजना आयोग D) भारतीय रिजर्व बैंक उत्तर देखें41. राष्ट्रीय आय का सृजन होता है
A) उपभोग द्वारा B) विनिमय द्वारा C) वितरण द्वारा D) उत्पादक क्रियाओं द्वारा उत्तर देखें42. साख का प्रयोग होता है
A) उपभोग के लिए B) विनियोग के लिए C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें43. वन किस प्रकार की संपत्ति है :
A) नवीकरणीय B) राष्ट्रीय C) (A) और (B) दोनों D) सभी गलत हैं उत्तर देखें44. भारत में लगभग कितने प्रकार के प्रमुख खनिज मिलते हैं ?
A) 50 B) 100 C) 200 D) 400 उत्तर देखें45. खनिज ऊर्जा संसाधन के संरक्षण की कौन विधि उपयुक्त है ?
A) नए खनिज क्षेत्रों की खोज करते रहना B) खनिजों की खुदाई में सावधानी बरतना ताकि बर्बादी न हो C) विरल या कम प्राप्त खनिजों के लिए विकल्पों की खोज D) ये सभी विधियाँ उत्तर देखें46. निम्नलिखित में से भारत की कौन-सी पेय फसल है ?
A) तम्बाकू B) कॉफी C) चना D) मूंगफली उत्तर देखें47. निम्नलिखित में से कौन-सी खाद्यान्न फसल है ?
A) गन्ना B) जूट C) चाय D) चावल उत्तर देखें48. व्यावसायिक बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण को कहते हैं
A) साख-मुद्रा B) बैंक-मुद्रा C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें49. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
A) मुंबई B) दिल्ली C) पटना D) बंगलौर उत्तर देखें50. मैक्लेगन समिति बनाई गई
A) 1911 ई० में C) 1915 ई० में D) 1916 ई० में उत्तर देखें51. कौन-सी सेवा गैर-सरकारी है ?
A) वित्त सेवा B) सैन्य सेवा C) मॉल-सेवा D) रेल सेवा उत्तर देखें52. निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है ?
A) चीनी B) सीमेंट C) अबरक D) लोहा-इस्पात उत्तर देखें53. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है ?
A) चीनी उद्योग B) कागज उद्योग C) खिलौना उद्योग D) विद्युत उपकरण उद्योग उत्तर देखें54. सिकंदराबाद किस रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय है ?
A) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे B) दक्षिण-पूर्व रेलवे C) दक्षिण-मध्य रेलवे D) पश्चिम-मध्य रेलवे उत्तर देखें55. भारत में सबसे ऊँची सड़क कहाँ है ?
A) दार्जिलिंग B) शिमला C) पश्चिमी घाट D) लेह उत्तर देखें56. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है ?
A) 50 B) 60 C) 80 D) 36.5 उत्तर देखें57. इसमें से कौन एक बीमारू राज्य नहीं है ?
A) बिहार B) मध्य प्रदेश C) कर्नाटक D) उत्तर प्रदेश उत्तर देखें59. वैश्वीकरण का अर्थ है:
A) आयात पर नियंत्रण B) विश्व अर्थव्यवस्था से समन्वय C) निर्यात पर नियंत्रण D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें60. बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है ?
A) 80 B) 75 C) 65 D) 86 उत्तर देखें61. किस स्थलाकृति को प्रदर्शित करने के लिए कंटूर रेखाओं द्वारा गोल या चौकोर आकृति बनाई जाती है तथा उनके बीच में दूर तकखाल जगह छोड़ी जाती है ?
A) पहाड़ B) पठार C) जल-प्रपात D) नदीघाटी उत्तर देखें62. भारत के सादे मानचित्र में दक्षिणी पठार को प्रदर्शित करना हो, तो किस रंग में उसकी पुताई करना उपयुक्त होगा ?
A) हरे रंग से B) भूरे रंग से C) नीले रंग से D) काले रंग से उत्तर देखें63. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?
A) समुद्री ऊर्जा B) कोयला C) पवन ऊर्जा D) सौर ऊर्जा उत्तर देखें64. मृदा संरचना में मूल चट्टान के ऊपर कितनी परतें होती हैं ?
A) 2 B) 3 C) 4 D) 7 उत्तर देखें65. ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ के अंतर्गत उपभोक्ताओं की अपील सुनने का अधिकार है
A) राज्य आयोग को B) राष्ट्रीय आयोग को C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें66. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 26 जनवरी को B) 14 अगस्त को C) 5 दिसम्बर को D) 24 दिसम्बर को उत्तर देखें67. भूकंप का मापन किसके द्वारा होता है ?
A) सीस्मोग्राफ B) फोकस C) रिक्टर स्केल D) सुनामी उत्तर देखें68. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है :
A) वर्षाजल संग्रह करना B) नदियों को आपस में जोड़ देना C) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें69. जल किस प्रकार का संसाधन है ?
A) चक्रीय संसाधन B) जैव संसाधन C) अजैव संसाधन D) अनवीकरणीय संसाधन उत्तर देखें70. पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है ?
A) 75 B) 80.05 C) 90.03 D) 60.11 उत्तर देखें71. कन्नड़ शब्द ‘कुद्रेमुख’ का क्या अर्थ होता है-
A) घोड़े के मुख के समान B) कुत्ते के मुख के समान C) बाघ के मुख के समान D) इनमें से सभी उत्तर देखें72. बेल्जियम के किस शहर के स्कूलों में फ्रेंच बोलने पर रोक लगा दी गई ?
A) बेलोनिया B) ब्रूसेल्स C) मर्चटेम D) मोन्स उत्तर देखें73. भारत की वित्तीय राजधानी कहलाती है
A) पटना B) दिल्ली C) मुम्बई D) चेन्नई उत्तर देखें74. 26 दिसम्बर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था ?
A) पश्चिम एशिया B) प्रशांत महासागर C) अटलांटिक महासागर D) बंगाल की खाड़ी उत्तर देखें75. सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है ?
A) दूर संचार के लिए B) मौसम विज्ञान के लिए C) संसाधनों की खोज के लिए D) संसाधनों की खोज के लिए उत्तर देखें76. कृषि सुखाड़ होता है
A) जल के अभाव में एम। B) मिट्टी की नमी के अभाव में C) मिट्टी के क्षय के कारण D) मिट्टी की लवणता के कारण उत्तर देखें77. पशुपालन एवं मत्स्यपालन किस क्षेत्र के अंग हैं ?
A) प्राथमिक क्षेत्र B) द्वितीयक क्षेत्र C) तृतीयक क्षेत्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें78. विनिमय की प्रारंभिक अवस्था में व्यापार किस पर आधारित था ?
A) वस्तु विनिमय B) मौद्रिक विनिमय C) चेक D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें79. क्षेत्रवाद की भावना का एक कुपरिणाम है
A) अपने क्षेत्र से लगाव B) राष्ट्रहित C) राष्ट्रीय एकता D) अलगाववाद उत्तर देखें80. भारत ने गणतांत्रिक संविधान को कब अंगीकार किया ?
A) 15 अगस्त, 1947 B) 15 जनवरी, 1950 C) 26 जनवरी, 1950 D) 26 अगस्त, 1950 उत्तर देखेंClass 10th Social Science model paper
समाजिक विज्ञान के मॉडल पेपर (Sst model Paper 2025 Set 3) मे आप को मिलता है सभी chapter से निकले गए समाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Question) इस मॉडल पेपर को ध्यान से पढने के बाद आप का के 10 से 20 अंक पक्के है और हम कुल 5 मॉडल पेपर(Model Paper) जारी करने वाले है अगर आप ने सभी मॉडल सेट को पढ़ लिया और उसका प्रैक्टिस(practice) कर लिया तो 50 मे 48 पक्के है इस मॉडल पेपर मे
इन सभी टॉपिक से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (most important objective question) निकले गए है आप के परीक्षा के दृष्टी से और उसको क्विज और मॉडल पेपर मे तैयार किया गया है आप के आसानी के लिए मंतु सर ने चुन चुन कर महत्वपूर्ण प्रश्न निकले है
Bihar Board Class 10th Social science model paper 2025
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Sanskrit Model Paper और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
Mantu Sir ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर (model paper)और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Model paper के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024 |
1. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 1 |
2. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 2 |
3. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 3 |
4. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 4 |
5. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 5 |