BSEB Class 10th Math Chapter 6 Online Test 2026 | Bihar Board Class 10th Math Chapter 6 Triangle Online Objective Test 2026 | Triangle Online Objective Test |
BSEB Class 10th Math Chapter 6 Online Test: प्यारे बच्चो इस पेज पर बिहार बोर्ड कक्षा 10th के गणित (Math) पाठ – 6 “त्रिभुज” का Online Objective Test दिया गया है| इस टेस्ट में गणित पाठ 6 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है आप यहाँ से त्रिभुज पाठ का अच्छे से प्रैक्टिस कर सकते है | गणित के सभी पाठ का Test को देने के लिए यहाँ क्लिक करें |Triangle Online Objective Test 2026 |Mcq Quiz | Live Test | Mock Test | त्रिभुजVVI Objective Question | Subjective Qiestion | Class 10th Math Online Objective Test 2026 | Math VVI Objective Question | Triangle Online Objective Test | Math Chapter 6 Live Test Class 10th | BSEB Class 10th Math Chapter 6 Online Test
इसे जरूर पढ़े
BSEB Class 10th Math Chapter 6 Online Test “त्रिभुज” Online Objective Test 2026
1. त्रिभुज ABC में Pऔर Q बिन्दु भुजा AB और AC पर क्रमशः इस प्रकार है कि PQ || BC, यदि AP=3 cm, PB = 2 cm,AQ = 6 cm और QC =x cm तो x का मान होगा. (2021A)
(A) 2 cm
(B) 4 cm
(C) 8 cm
(D) 10 cm
2 / 20
2. दो समरूप त्रिभुज के क्षेत्रफलों का अनुपात 9:4 है तो उनकी संगत ऊँचाइयों का अनुपात होगा (2021A)
(A) 2:3
(B) 3:2
(C) 4:9
(D) 9:4
3 / 20
3.. यदि किसी त्रिभुज की एक भुजा के समान्तर अन्य दो भुजाओं को भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करने के लिए एक रेखा खींची जाय, तो ये अन्य दो भुजाएँ एक ही अनुपात में विभाजित हो जाती है । यह कौन सा प्रमेय है
(A) थेल्स प्रमेय
(B) थेल्स प्रमेय का विलोम
(C) पाइथागोरस प्रमेय
(D) पाइथागोरस प्रमेय का विलोम
4 / 20
4. यदि एक रेखा त्रिभुज की दो भुजाओं को एक ही अनुपात में विभाजित करे तो यह रेखा तीसरी भुजा के समान्तर होती है। यह कौन सा प्रमेय है?
(A) थेल्स
(B) थेल्स का विलोम
(C) पाइथागोरस
(D) पाइथागोरस का विलोम
5 / 20
5. एक समकोण त्रिभुज में कर्ण का वर्ग अन्य दो भुजाओं के वर्गों के योगफल के बराबर होता है। यह कौन सा प्रमेय है?
(A) थेल्स
(B) थेल्स का विलोम
(C) पाइथागोरस
(D) पाइथागोरस का विलोम
6 / 20
6. किसी समकोण त्रिभुज में यदि एक भुजा का वर्ग अन्य दो भुजाओं के वर्गों के योगफल के बराबर हो तो पहली भुजा के सामने का कोण समकोण होता है । यह कौन सा प्रमेय है ?
(A) थेल्स
(B) थेल्स का विलोम
(C) पाइथागोरस
(D) पाइथागोरस का विलोम
7 / 20
7. दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात किन्हीं दो संगत भुजाओं के किस अनुपात में होते है ?
(A) वर्गों
(B) धनों
(C) समानुपाती
(D) इनमें से कोई नहीं
8 / 20
8. मान लिजिए A ABC~ADEF है और इनके क्षेत्रफल क्रमश: 64 सेमी2 और 121 सेमी2 हैं। यदि EF=15.4सेमी हो तो BC क्या है?
(A) 11.2 सेमी
(B) 12.2 सेमी
(C) 13.2 सेमी
(D) 14.2 सेमी
9 / 20
9. त्रिभुज PQR में यदि PQ2 = PR2 + RQ2 तो त्रिभुज का कौन-सा कोण समकोण होगा? (2021A)
(A)
(B) < Q
(C)
(D) इनमें से कोई नहीं
10 / 20
10. ∆ABC ~∆ADEF के समरूप है एवं क्षेत्रफल A(ABC)=36 cm²एवं क्षेत्रफल A (DEF) = 49 cm², तो दोनों त्रिभुज की संगत भुजाओं का अनुपात होगा (2021A)
(A) 36:49
(B) 6:7
(C) 7:6
(D) √6:√7
11 / 20
11. यदि दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 25 : 64 है, तो उनके संगत भुजाओं का अनुपात होगा (2021A)
(A) 25:64
(B) 64:25
(C) 5:8
(D) 8:5
12 / 20
12. त्रिभुज ABC में, AB2 = BC2 + CA2 तो LC = (2021A)
(A) 30°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°
13 / 20
13. 10 सेमी लम्बी एक सीढ़ी एक दीवार पर टिकाने पर भूमि स 8 सेमी की ऊँचाई पर स्थित एक खिड़की तक पहुँचती है । दीवार के आधार से सीढ़ी के निचले सिरे की दूरी क्या है ?
(A) 4 सेमी
(B) 5 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 8 सेमी
14 / 20
14. निम्नलिखित में से कौन समकोण त्रिभुज की भुजाएँ हैं ?
(A) 7 सेमी, 24 सेमी, 25 सेमी
(B) 3 सेमी, 8 सेमी, 6 सेमी
(C) 5 सेमी, 6 सेमी, 7 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
15 / 20
15. एक समबाहु त्रिभुज ABC की भुजा 2a है । तब उसके शीर्ष लम्ब की लम्बाई है
(A) √2a
(B) √3a
(C) √5a
(D) √6a
16 / 20
16. ABC एक समद्विबाहु त्रिभुज है, जिसका
(A) AC2
(B) 2AC2
(C) BC2
(D) 2BC2
17 / 20
17. एक व्यक्ति 10 मी. पूर्व की ओर तथा फिर 30 मी. उत्तर की ओर जाता है । प्रारिम्भक बिन्दु से उसकी दूरी क्या है ?
(A) 10√10 मी.
(B) 12√10 मी.
(C) 14√10 मी.
(D) 15√10 मी.
18 / 20
18. यदि दो त्रिभुजों में संगत कोण बराबर हों तो संगत भुजाएँ एक ही अनुपात में होते हैं । यह कौन समरूपता है ?
(A) SSS
(B) AAA
(C) SAS
(D) AAS
19 / 20
19. ABC में बिन्दु D और E क्रमशः भुजाओं AB और AC पर इस प्रकार है कि DE||BC =1/2यदि और AC = 27 cm तो EC=. (2021A)
OPTION_1
OPTION_2
OPTION_3
OPTION_4
20 / 20
20. किसी त्रिभुज के दो कोणों का योग, तीसरे कोण के बराबर है। यदि दो कोणों का अन्तर 50° है, तब त्रिभुज के कोण हैं (2021 A)
(A) 45°, 45°, 90°
(B) 20°, 70°, 90°
(C) 40°, 70°, 70°
(D) 20°, 60°, 100°
All Copyrights Reserved @ - DLS Education Buy Your Quiz Code From Here - Tech4day