10th Hindi viral question paper 2nd sitting : हिंदी परीक्षा का वायरल प्रश्न 17 फरवरी द्वितीय पाली

10th hindi viral question paper 2nd sitting : बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी  से किया जान है।  जिसमे पहले दिन हिंदी के परीक्षा का आयोजन किया जाना है।  बार्ड के द्वारा परीक्षा दो पालियो में आयोजित किया जाना है।  जिसमे पहला पाली की परीक्षा सुबह में 9 : 30 वही द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर में 02 : 15 दे शाम 05 : 00 बजे तक होने को है।  आज का यह लेख बिहार बोर्ड से दूसरी पाली में परीक्षा छत्रों के लिए होने वाला है। क्यूंकि आज के इस लेख में हिंदी परीक्षा के लिए बहुत की महत्वपूर्ण प्रश्न का संग्रह लेकर आये हुए है। 10th Hindi viral question paper 2nd sitting

अगर आप इन सभी प्रश्न को पढ़ के परीक्षा में जाते है तो आप अपने परीक्षा मे बेहतर कर सकते है तो इसके लिए आप हमारे साथ इस लेख में अंतिम तक आवश्य बने रहे. 10th Hindi viral question paper 2nd sitting

Bihar board Hindi Exam : Highlights

लेख का प्रकार vvi प्रश्न (द्वितीय पाली )
परीक्षा का समय दो पालियो में ( सुबह 09 : 30 से 12 : 45 और दोपहर 02 : 30 से 05 : 15 )
प्रश्न का स्वरुप वस्तुनिष्ठ (MCQs), लघु उत्तरीय (Short Answer), दीर्घ उत्तरीय (Long Answer)
अनिवार्य प्रश्न कोई भी आधा
अधिकारीक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in
WhatsApp चैनल join Us

10th hindi viral question paper 1st sitting : परीक्षा प्रारूप

बिहार बोर्ड के परीक्षा में द्वितीय पाली के परीक्षा का आयोजान दोपहर में 02 : 15 से शाम में 5 बजे तक होने को है।  जिसमे बोर्ड के तरफ से कुल दो तरह के प्रश्न पूछा जाता है।  १ .  वस्तुनिष्ट प्रश्न और २ . विषयनिष्ठ प्रश्न छात्रों को परीक्षा में कुल प्रश्नो में से आधे प्रश्न का जवाब करना होता है।   आप सभी के हिंदी के परीक्षा को ध्यान मे रख कर इस लेख को तैयार किया गया है। इस लेख में आप सभी के लिए ऐसे प्रश्न का संग्रह दिया गया है। जो आप सभी के हिंदी के परीक्षा में आ सकता है. तो आप सभी इन प्रश्नो को आवश्य देखें 10th Hindi viral question paper 2nd sitting

10th Hindi viral question paper 2nd sitting

1. सच्चे लोकतंत्र का पर्याय है
A) जाति प्रथा
B) सुशासन
C) भाईचारा
D) कानून व्यवस्था

उत्तर- (C) भाईचारा
2. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ अम्बेदकर के किस भाषण का संपादित अंश है ?
A) ‘द कास्ट इन इंण्डिया : देयर मैकेनिज्म’
B) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
D) हू आर शूद्राज

उत्तर- (C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
3. नलिन विलोचन शर्मा ने एम०ए० किस विश्वविद्यालय से किया ?
A) राँची विश्वविद्यालय
B) पटना विश्वविद्यालय
C) मगध विश्वविद्यालय
D) दिल्ली विश्वविद्यालय

4. ‘नलिन विलोचन जी की मृत्यु कब हुई थी ?
A) 1960
B) 1958
C) 1961
D) 1959

उत्तर- (C) 1961
5. रोमन लिपि क्या है ? 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) सूत्र लिपि
B) चित्र लिपि
C) वर्णनात्मक लिपि
D) अक्षरात्मक लिपि

उत्तर- (C) वर्णनात्मक लिपि
6. ‘क्ष’ ध्वनि किसके अंतर्गत आती है ?
A) मूल स्वर
B) घोष वर्ण
C) संयुक्त वर्ण
D) तालव्य

उत्तर- (C) संयुक्त वर्ण
7. ‘स्थिर’ कौन सी संज्ञा है ?
A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) समूहवाचक
D) द्रव्यवाचक

उत्तर- (B) भाववाचक
8. ‘घी’ कौन-सी संज्ञा है ?
A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) द्रव्यवाचक

उत्तर- (D) द्रव्यवाचक
9. किसे वाराणसी के पास सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला था ?
A) वारेन हेस्टिंग्स को
B) विल्हेल्म मूलर को
C) फ्रेड्रिक मैक्समूलर को
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) वारेन हेस्टिंग्स को
10. भाषा विज्ञान के द्वारा भाषा के संदर्भ में अब तक जो निष्कर्ष निकाला गया है उसमें कौन-सी भाषा सबसे अहम है ?
A) अंग्रेजी
B) ग्रीक
C) संस्कृत
D) लैटिन

उत्तर- (C) संस्कृत
11. मैक्समूलर ने विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन-सी भाषा को कहा है ?
A) ग्रीक को
B) लैटिन को
C) संस्कृत को
D) फारसी को

उत्तर- (C) संस्कृत को
12. देवताओं के राजा का वज्र कौन से मुनी के हड्डियों से बना है ?
A) राधे-श्याम मुनि
B) नारद मुनि
C) दधीचि मुनि
D) कपिल मुनि

उत्तर- (C) दधीचि मुनि
13. ‘कल्पलता’ किसकी रचना है ? 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
B) गुणाकर मूले
C) अशोक वाजपेयी
D) महात्मा गाँधी

उत्तर- (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
14. ‘उज्ज्वल’ का सन्धि-विच्छेद होगा ?
A) उद + जल
B) उद् + ज्वल
C) उत् + जल
D) उत् + ज्वल

उत्तर- (D) उत् + ज्वल
15. ‘तृष्णा’ में कौन-सी सन्धि है ?
A) स्वर
B) विसर्ग
C) व्यंजन
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) व्यंजन
16. ‘सदाचार’ में कौन-सी सन्धि है ?
A) व्यंजन
B) स्वर
C) विसर्ग
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) व्यंजन
17. ‘तिरस्कार’ का सन्धि-विच्छेद होगा-
A) तिरस + कार
B) तिरः + कार
C) तिः + कार
D) तिर + कार

उत्तर- (B) तिरः + कार
18. गुणाकर मूले’ का जन्म कब हुआ ?
A) 1935
B) 1835
C) 1936
D) 1836

उत्तर- (A) 1935
19. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है ?
A) भीमराव अंबेदकर
B) ज्योतिबा फूले
C) राजगोपालाचारी
D) महात्मा गाँधी

उत्तर- (A) भीमराव अंबेदकर
20. ‘गुणाकर मूले’ की शिक्षा की भाषा क्या थी ?
A) हिन्दी
B) मराठी
C) बांग्ला
D) गुजराती

उत्तर- (B) मराठी
21. बहादुर का पूरा नाम क्या था ?
A) वीर बहादुर
B) शेरबहादुर
C) जंग बहादुर
D) दिल बहादुर

उत्तर- (D) दिल बहादुर
22. बहादुर किसके मार से भागकर लेखक के घर आया था ?
A) पिता
B) माँ
C) निर्मला
D) किशोर

उत्तर- (B) माँ
23. ‘पंकज’ में कौन-सा समास है ?
A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) कर्मधारय
D) बहुव्रीहि

उत्तर- (D) बहुव्रीहि
24. किस समास में पहला पद अव्यय होता है ? 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) अव्ययीभाव
B) कर्मधारय
C) द्विगु
D) बहुव्रीहि

उत्तर- (A) अव्ययीभाव
25. ‘धर्माधर्म’ में समास बताइए
A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) कर्मधारय

उत्तर- (A) द्वन्द्व
26. “प्राप्तांक’ में समास है
A) अव्ययीभाव
B) द्विगु
C) द्वन्द्व
D) तत्पुरुष

उत्तर- (D) तत्पुरुष
27. साहित्य के निर्माण में किनकी भूमिका निर्णायक है :
A) प्रतिभाशाली मनुष्यों की
B) भाग्यवादी मनुष्यों की
C) परिश्रमी मनुष्यों की
D) पूँजीपति मनुष्यों की

उत्तर- (A) प्रतिभाशाली मनुष्यों की
28. किस वर्ष की क्रांति के बाद रूसी और गैर-रूसी जातियों के आपसी संबंध में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ ?
A) 1915 की क्रांति
B) 1916 की क्रांति
C) 1917 की क्रांति
D) 1918 की क्रांति

उत्तर- (C) 1917 की क्रांति
29. ‘पंडित बिरजू महाराज’ को किसमें महारथ हासिल थी ?
A) गायन
B) भरतनाट्यम्
C) कथक
D) वादन

उत्तर- (C) कथक
30. कितने वर्ष की आयु में बिरजू महाराज नवाब के यहाँ नाचने जाते थे ?
A) 5 वर्ष
B) 6 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 7 वर्ष

उत्तर- (B) 6 वर्ष
31. ‘उपासना’ में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है ? 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) उद्
B) उप
C) अ
D) ति

उत्तर- (B) उप
32. ‘निर्यात’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
A) नि
B) निस्
C) निर्
D) उद्

उत्तर- (C) निर्
33. “निखिल’ में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है ?
A) नि
B) निर
C) अ
D) निस्

उत्तर- (A) नि
34. ‘परिकीर्ण’ में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
A) परि
B) प
C) प्र
D) पर

उत्तर- (A) परि
35. ‘कर्त्तव्य’ में प्रत्यय बताइए 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) त
B) तव्य
C) इया
D) अपि

उत्तर- (C) तव्य
36. काथूसियन सम्प्रदाय का ईसाई मठ था
A) शत्रूज लॉ
B) ला शत्रु गृह
C) ला शत्रूज
D) लाल शत्रु ला

उत्तर- (C) ला शत्रूज
37. ‘नदी के किनारे भी नदी है’ गद्यकाव्य किसकी कृति है ?
A) अज्ञेय की
B) अशोक वाजपेयी की
C) शांतिप्रिय द्विवेदी की
D) विद्यानिवास मिश्र की

उत्तर- (B) अशोक वाजपेयी की
38. सेन साहब ने किसे खूब फटकार लगाई ?
A) गिरधरलाल को
B) खोखा को
C) मदन को
D) शैफाली को

39. संतू भींगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा था ?
A) पेड के नीचे
B) मकान के नीचे
C) झोंपड़ी के नीचे
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) मकान के नीचे
40. पिताजी किससे नाराज थे ? 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) संतू
B) भग्गू
C) नरेन
D) मछली

उत्तर- (B) भग्गू
41. यतीन्द्र मिश्र ने गायिका गिरिजा देवी के जीवन और संगीत साधना पर एक कौन-सी पुस्तक लिखी ?
A) गिरिजा
B) देवप्रिया
C) सुजान रस
D) रश्मिप्रिय

उत्तर- (A) गिरिजा
42. ‘खिलाड़ी’ में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
A) आड़ी
B) आ
C) अक
D) आऊ

उत्तर- (A) आड़ी
43. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
A) मृत्यूंजय
B) मित्यन्यज
C) मृत्युंजय
D) मृत्युन्जय

उत्तर- (C) मृत्युंजय
44. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
A) निंदषन
B) निदर्षन
C) निर्दषन
D) निदषन

उत्तर- (C) निदर्षन
45. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
A) अस्प्रस्यता
B) अस्पृष्याता
C) अस्प्रष्यता
D) अस्पृश्यता

उत्तर- (D) अस्पृश्यता
46. यतीन्द्र मिश्र विमला देवी फाउंडेशन का संचालन कब से कर रहे हैं ? 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) 1998
B) 1999
C) 1915
D) 1917

उत्तर- (B) 1999
47. गाँधीजी के अनुसार स्वराज्य प्राप्ति के पश्चात् शिक्षा का क्या ध्येय होना चाहिए ?
A) आर्थिक विकास
B) कृषि विकास
C) भौतिक विकास
D) चरित्र निर्माण

उत्तर- (D) चरित्र निर्माण
48. कोई संस्कृति कब जिन्दा नहीं रह सकती ?
A) अगर वह दूसरों का बहिष्कार करने की कोशिश करे
B) अगर वह दूसरों को स्वयं में समाहित करे
C) अगर वह अपनी प्राचीनता का त्याग कर दे
D) अगर वह नवीनता की प्राप्ति कर ले

उत्तर- (A) अगर वह दूसरों का बहिष्कार करने की कोशिश करे
49. ‘सिख धर्म’ के प्रवर्तक थे
A) बंदा वैरागी
B) गुरुनानक
C) अर्जुनदेव
D) गुरुगोविन्द सिंह

उत्तर- (B) गुरुनानक
50. किस मुगल सम्राट से गुरुनानक की भेंट हुई थी ?
A) अकबर
B) शाहजहाँ
C) औरंगजेब
D) बाबर

उत्तर- (D) बाबर
51. रसखान किस प्रकार की रचना में सिद्ध थे ?
A) दोहा
B) सोरठा
C) कवित्त
D) सवैया छंद

उत्तर- (D) सवैया छंद
52. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
A) एक चाय का प्याला लाओ ।
B) उसने भाषण किया ।
C) सभा में प्रत्येक सदस्य की यह राय थी ।
D) मैं अपनी कलम से लिखता हूँ ।

उत्तर- (A) एक चाय का प्याला लाओ ।
53. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए
A) भारत के बहुत से वैज्ञानिक विदेश गए हैं ।
B) आपके रुपये सधन्वाद प्राप्त हुए ।
C) ईश्वर के अनेकों रूप हैं ।
D) मैंने अपना कार्य समाप्त कर लिया है ।

उत्तर- (C) ईश्वर के अनेकों रूप हैं ।
54. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-
A) उसने अपनी भूल के लिए दया माँगी ।
B) उन्हें समझ में आ जाएगा ।
C) बालक और बालिका एक साथ खेल रही हैं ।
D) मुझे अपनी पुस्तक देकर जाना ।

उत्तर- (D) मुझे अपनी पुस्तक देकर जाना । 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
55. ‘जेल’ का लिंग निर्णय करें ।
A) पुल्लिग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) पुल्लिग
56. सवैये में रसखान की कैसी आकांक्षा प्रकट होती है ?
A) मुक्ति की
B) भगवत्-प्राप्ति की
C) ब्रजभूमि निवास की
D) स्वर्ग-प्राप्ति की

उत्तर- (C) ब्रजभूमि निवास की
57. ‘प्रेम की पीर’ का कवि किन्हें कहा गया है ?
A) रसखान को
B) प्रेमधन को
C) मंझन को
D) घनानंद को

उत्तर- (D) घनानंद को
58. ‘सुजानसागर’ के रचनाकार हैं
A) रसखान
B) गुरुनानक
C) प्रेमधन
D) घनानंद

उत्तर- (D) घनानंद
60. ‘प्रेमघन’ की रचनाएँ किस नाम से संग्रहीत हैं ?
A) सर्वस्व सरिता
B) प्रेमधन काव्य
C) प्रेमघन सर्वस्व
D) प्रेमधन साहित्य

उत्तर- (C) प्रेमघन सर्वस्व
61. ‘जान’ का लिंग निर्णय करें। 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) पुल्लिग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) स्त्रीलिंग
62. ‘चित्र’ का लिंग निर्णय करें ?
A) पुल्लिग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) पुल्लिग
63. ‘छत’ का लिंग निर्णय करें ।
A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयलिंग
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B) स्त्रीलिंग
64. ‘जिस पत्तल में खाना उसी में छेद करना’ लोकोक्ति का सही अप क्या है ?
A) कृतघ्न होना
B) कृतकृत्य होना
C) षड्यंत्र रचना
D) धूर्त बनाना

उत्तर- (A) कृतघ्न होना
65. सुमित्रानंदन पंत की माता का नाम क्या है ?
A) सरस्वती देवी
B) लक्ष्मी देवी
C) बुधिया देवी
D) सुमित्रा देवी

उत्तर- (A) सरस्वती देवी
66. पंतजी के पिताजी का नाम है
A) गंगादत्त पंत
B) गंगाधर पंत
C) श्रीधर पंत
D) शिवदत्त पंत

उत्तर- (A) गंगादत्त पंत
67. लेखक के घर में किसकी नितांत आवश्यकता थी ?
A) नौकर की
B) चापलूस की
C) चपरासी की
D) पहरेदार की

उत्तर- (A) नौकर की
68. ‘दिनकर’ जी ने बी. ए. ऑनर्स कब किया था ?
A) 1930 ई० में
B) 1931 ई० में
C) 1932 ई० में
D) 1933 ई० में

उत्तर- (C) 1932 ई० में
69. “दिनकर’ जी किस हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक रहे ?
A) मोकामा घाट रेलवे हाईस्कूल
B) एच० ई० स्कूल, बरबीघा
C) सर गणेश दत्त उ. मा. वि. पटना
D) पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल, पटना

उत्तर- (C) सर गणेश दत्त उ. मा. वि. पटना
70. ‘टस से मस न होना’ मुहावरे का सही अर्थ है- 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) कठोर हृदयी होना
B) अनुनय-विनय से न पसीजना
C) जगह न बदलना
D) धैर्यपूर्वक सहन करना

उत्तर- (B) अनुनय-विनय से न पसीजना
71. ‘टूट पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है-
A) प्रयाण करना
B) प्रस्थान करना
C) वृक्ष से आम का गिरना
D) भारी संख्या में पहुँचना

उत्तर- (C) भारी संख्या में पहुँचना
72. “ठिकाने लगाना’ मुहावरे का अर्थ है-
A) बिल्कुल समाप्त कर देना
B) गन्तव्य तक पहुँचना
C) छिपाकर रखना
D) समझा देना

उत्तर- (A) बिल्कुल समाप्त कर देना
73. ‘अज्ञेय’ को किस भाषा का ज्ञान था ?
A) अंग्रेजी
B) फारसी
C) तमिल
D) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (D) उपर्युक्त सभी
74. हिरोशिमा में सूरज कहाँ निकला था ?
A) आसमान में
B) पहाड़ पर
C) नगर के चौक पर
D) बादल में

उत्तर- (C) नगर के चौक पर
75. कवि कुँवर नारायण ने किसके शरीर को पुराने चमड़े से निर्मित कहा है ?
A) वृद्ध आदमी
B) वृद्ध पशु
C) पुराना वृक्ष
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) पुराना वृक्ष
76. कवि ‘कुँवर नारायण’ ने घर लौटने पर किसे नहीं देखा ?
A) पिता को
B) माता को
C) भाई को
D) वृक्ष को

उत्तर- (D) वृक्ष को
77. वीरेन डंगवाल की पहली कविता संग्रह ‘इसी दुनिया में’ किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
A) 1992
B) 1891
C) 1991
D) 1892

उत्तर- (C) 1991
78. वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त है ? 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) श्रीकांत वर्मा स्मृति पुरस्कार
B) रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार
C) ज्ञान पीठ पुरस्कार
D) श्रीकांत शर्मा पुरस्कार

उत्तर- (A) श्रीकांत वर्मा स्मृति पुरस्कार
79. ‘केश’ का पर्यायवाची है
A) कच
B) कुन्तल
C) पश्म
D) ये सभी

उत्तर- (D) ये सभी
80. ‘आदर्श’ शब्द का पर्यायवाची है
A) सन्त्रास
B) प्रतिमान
C) तात्पर्य
D) कामना

उत्तर- (B) प्रतिमान
81. ‘आलि’ का पर्यावाची है
A) सखि
B) सहेली
C) भ्रमरी
D) ये सभी

उत्तर- (D) ये सभी
82. वर्णमाला सीखने की कोशिश में बेटे से क्या नहीं सम्हलता है ?
A) क
B) ग
C) ङ
D) ख

उत्तर- (A) क
83. बेटे के लिए ‘ङ’ क्या है ?
A) बाप-बेटा
B) बाप-बेटी
C) माँ-बेटी
D) माँ-बेटा

उत्तर- (D) माँ-बेटा
84. ‘जीवनानंद दास’ की रचना है-
A) झरा पालक
B) बीजाक्षर
C) छोड़ा हुआ रास्ता
D) नदी के द्वीप

उत्तर- (A) झरा पालक
85. जीवनानंद दास के निधनोपरांत उनकी लगभग कितनी कहानियाँ प्रकाशित हुईं ?
A) एक सौ
B) पचास
C) पचहत्तर
D) पच्चीस

उत्तर- (A) एक सौ
86. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ कविता किनके द्वारा हिन्दी में रूपांतरित है 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) दिनकर
B) निराला
C) धर्मवीर भारती
D) प्रयाग शुक्ल

उत्तर- (C) धर्मवीर भारती
87. कवि क्या सूखने की बात कहता है ?
A) पानी
B) नदी
C) कपड़ा
D) मदिरा

उत्तर- (D) मदिरा
88. मंगम्मा के परिवार के कुल कितने सदस्य थे ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

उत्तर- (C) चार
89. ‘आरोग्य’ शब्द का पर्यायवाची है
A) बीमार
B) अशान्त
C) नीरोग
D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D) इनमें से कोई नहीं
90. ‘खगोल’ का विलोम शब्द होगा
A) इतिहास
B) भूगोल
C) राजनीतिशास्त्र
D) मनोविज्ञान

उत्तर- (B) भूगोल
91. घर में मंगम्मा की किससे नहीं बनती थी ?
A) बेटी से
B) बहू से
C) पति से
D) सास से

उत्तर- (B) बहू से
92. ‘ढहते विश्वास’ कहानी किस राज्य की प्राकृतिक आपदा पर आधारित है
A) बिहार
B) गुजरात
C) उड़ीसा
D) मध्य प्रदेश

उत्तर- (C) उड़ीसा
93. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का भयावह दृश्य प्रस्तुत किया गया है?
A) ब्रह्मपुत्र
B) महानन्दा
C) सोन
D) कोशी

उत्तर- (B) महानन्दा
94. ईश्वर पेटलीकर की रचना है
A) लाल पान की बेगम
B) खून की सगाई
C) ढहते विश्वास
D) सिरचन

उत्तर- (B) खून की सगाई
95. माँ कहानी में कौन पागल था ? 10th Hindi viral question paper 2nd sitting
A) मंगु की माँ
B) मंगु
C) मंगु का भाई
D) मंगु की बहन

उत्तर- (B) मंगु
96. ‘हित’ शब्द का विलोम होगा
A) विहित
B) सहित
C) अहित
D) हितैषी

उत्तर- (C) अहित
97. ‘स्वार्थी’ शब्द का विलोम शब्द होगा
A) परमार्थ
B) परार्थी
C) विद्यार्थी
D) परावलम्बी

उत्तर- (B) परार्थी
98. ‘स्पर्द्धा’ का विपरीतार्थक शब्द होगा
A) स्फुट
B) सहयोग
C) अस्पृश्य
D) स्वच्छ

उत्तर- (B) सहयोग
99. ‘नगर’ किस भाषा की कहानी है ?
A) उड़िया
B) तमिल
C) कन्नड़
D) गुजराती

उत्तर- (B) तमिल
100. तीन बेटे की माँ है-
A) मंगम्मा
B) सीता
C) लक्ष्मी
D) पाप्पाति

उत्तर- (B) सीता

खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न ) 

    निष्कर्ष :  उम्मीद है की आप सभी को इस लेख में दिया हुआ प्रश्न को अच्छे से पढ़ के परीक्षा में जांयेंगे जिससे की आप सभी के परीक्षा अच्छा बीतेगा ऐसे ही प्रश्न के लिए आप सभी हमारे पेज को पढ़ते रहे और अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें।  आप सभी के आगामी परीक्षा के लिए मेरे तरफ दे ढेर साडी सुभकामनाएँ। 10th hindi viral question paper 1st sitting 10th Hindi viral question paper 2nd sitting 

    Leave a Comment