: भारत में लॉन्च हुआ शाओमी पैड 6 मिलेगा 8840Amh बैटरी और स्नैप ड्रैगन 870 प्रोसेसर, प्राइज 26,999

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Xiaomi pad 6 Lunch in India : भारत में लॉन्च हुआ शाओमी पैड 6 मिलेगा 8840Amh बैटरी और स्नैप ड्रैगन 870 प्रोसेसर, प्राइज 26,999

टेक न्यूज़ की ओर से अभी-अभी बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आया हुआ है कि शाओमी ने 13 जून 2023 को अपना शाओमी 6 pad को भारत मे लॉन्च कर दिया है |  जिसको आप सभी ₹26,999 में खरीद सकते हैं। आप सभी को बता दें कि आप सभी को बता दें कि कंपनी ने Redmi pad 6 में 8GB रैम के साथ 33W का सुपर फास्ट चार्जर और 256 GB स्टोरेज दिया है | जोकि प्राइस के हिसाब से बहुत ही अच्छा है |

जिसको आप सभी कंपनी के ऑफिशल वेबसाइट mi.com इकॉमर्स वेबसाइट इसके साथ-साथ अमेजन और शाओमी रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे जिसका लिंक नीचे दिया गया है |  तो आइए जान लेते हैं कि Xiaomi  pad 6 का स्पेसिफिकेशन क्या है….

Xiaomi  pad 6 : स्पेसिफिकेशन Redmi pad 6 Lunch in India

1. Display डिस्प्ले :

हम आप सभी को यह बता से की कंपनी का दावा है कि शाओमी पैड 6 का डिस्प्ले सात रिफ्रेश रेट 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz पर काम कर सकता है। इसके साथ साथ इस शाओमी पैड 6  में 11 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई , जिसमें 550 निड्स की ब्राइटनेस और 309 ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलती है। जो की काफी ही बेहतर काम करता है | 

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर:

जैसा की आप सभी को यह पता है की किसी भी डिजिटल उपकरण के लिए  के लिए प्रोसेसर कितना जरुरी होता है | हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की इस टैबलेट में क्वालकोम स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। जो की बहुत ही फ़ास्ट है | इसके अलावा इस  शाओमी पैड 6 में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।जो इसको बेहतर work करने में बहुत ही मदद करेगा| 

Redmi pad 6 Lunch in India

कैमरा :

शाओमी पैड 6 में कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का एक सिंगल रियल कैमरा दिया गया है |  जोकि f/2.2 अपर्चर के साथ मिलेगा वहीं अगर सेल्फी कैमरा और वीडियो की बात करें , तो इसके लिए 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है |

बैटरी और चार्जिंग :

Redmi pad 6 Lunch in India : अधिकांश लोग यह सोचते है की किसी भी मोबाइल फ़ोन अथवा टैबलेट्स का बैटरी लम्बा समय तक उपयोग किया जा सके और चार्जिंग में भी कम समय लगे | इसके लिए इस शाओमी पैड 6 में पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8840mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने यह दावा किया है कि यह शाओमी पैड 6 , 100 मिनट में ये बैटरी 0% से 100% चार्ज हो जाएगी। और  फुल चार्ज होने के बाद बैटरी 2 दिनों से ज्यादा का पावर बैकअप  देगी।

कहां से खरीद सकते हैं शाओमी पैड 6 Xiaomi pad 6 Lunch in India

दोस्तों अगर आप सभी भी इस शाओमी पैड 6 को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसको आप 21 जून से इसको  एमआई की ऑफिशल वेबसाइट mi.com इसके साथ साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट के अलावा अमेजॉन से खरीद सकते हैं | 

दोस्तों आप सभी को यह बता दे की हमारे इस वेबसाइट पर दैनिक जीवन के सभी तरह के खबर को बिलकुल समय पर दिया जाता है | इसके साथ साथ आपको यह भी बता दें की इस वेबसाइट पर सभी तरह के सरकारी योजना , किसी भी तरह के परीक्षा न्यूज़ के साथ साथ रिजल्ट सबसे पहले हमारे इस वेबसाइट www.dlsofficial.com से प्राप्त कर सकते है

उम्मीद करते है की आज का यह आर्टिकल आपको पसन् आया होगा | 

इसे भी जरूर पढ़ें :- Bihar Polytechnic DCECE and BCECEB Admit Card 2023 Download Bihar DCECE Admit Card 2023 

Disclaimer. dlsofficial.com : मित्रो हम आप सभी को यह बता दें की ऊपर दिया गया सारा जानकारी इंटरनेट से लिया | अगर आपको कोई भी जानकारी गलत लगता है तो हम बता दे की इसमें हमारी कोई भी हाथ नहीं है | लेकिन हम उसको जल्दी से जल्दी सही करने का कोशिश करेंगे | आपको यह जानकारी होनी चाहिए की इस वेबसाइट पर लगभग सभी जानकारी सही रहती है |अगर आपको किसी खबर से आघात पहुँचता है , तो हमे खेद है | 

 

Leave a Comment