VIVO New Low Price Mobile Lunch : वीवो – Y02 की कीमत 8,999 रुपए, इसमें 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा 5000mAh Battery 16.55cm (6.51 inch) Immersive Screen

VIVO New Low Price Mobile Lunch : वीवो – Y02 की कीमत 8,999 रुपए, इसमें 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा 5000mAh Battery 16.55cm (6.51 inch) Immersive Screen

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

VIVO New Low Price Mobile Lunch : वीवो ने नया बजट स्मार्टफोन वीवो YO2 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। इसमें 3 GB रैम के साथ 32 GB तक की स्टोरेज मिलती है। वीवो Y02 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है ।

पल पल अपडेट लिए हमारे whatsApp Group में जुड़े

WhatsApp Group Join 

मिलेगा 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले

इसमें 6.51-इंच (16.55 cm) HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। यह फोन Mediatek Helio P22 प्रोसेसर से लैस है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

8MP का प्राइमरी और 5MP का सैल्फी कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिल रहा है। फोटोग्राफी के लिए फेस ब्यूटी व टाइमलैप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

इसे भी जरुर पढ़ें :- realme ने लॉन्च किया इस साल का सबसे जबरदस्त मोबाइल

मिलेंगे दो कलर ऑप्शन

वीवो का यह नया फोन अभी दो कलर वैरिएंट ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रेकलर ऑफ्शन में मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम सपोर्ट 4G, वाई-फाई 5, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट और3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। इस फोन को Vivo India वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :- 10 ,000 से कम में सबसे जाकबारदास्त 5g मोबाइल मिलेगा ओनली यहाँ

कितना है मोबाइल का प्राइज

दोस्तों विवो कंपनी ने इस वर्ष के अंतिम में अपना एक बजट वाला फोन जारी करते हुए सबको चौंका दिया है |इस फोन में बहुत सारी फीचर्स है, जोकि 15 20 हजार के फोन में भी नहीं रहते हैं |आप लोग यह सोच रहे होंगे कि इस फोन को कितना में खरीद सकते हैं | तो हम आपको बता दें कि आप लोग इस फोन को फ्लिपकार्ट अथवा अमेजॉन के द्वारा ₹8999 में खरीद सकते हैं |

Realme 10pro And 10pro plus : में मिलेगा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Leave a Comment