New Redmi Phone Lunch |शाओमी ने लॉन्च किया ‘रेडमी A1+ : इसमें 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन, 5000mAh बैटरी मिलेगी
इसे जरूर पढ़े
Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
New Redmi Phone Lunch शाओमी ने लॉन्च किया ‘रेडमी A1+ : इसमें 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन, 5000mAh बैटरी मिलेगी; लो-बजट 4G स्मार्टफोन की शुरुआती
New Redmi Phone Lunch :- शाओमी ने इंडिया में नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Redmi A1+ की लॉन्चिंग कर दी है। 6,999 रुपए की शुरुआती कीमत वाला 4G स्मार्टफोन फेस्टिवल सीजन में उन यूजर्स की पहली पसंद बन सकता है| जो लो-बजट मोबाइल खरीदना चाह रहे हैं। इसमें यूजर्स को 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन मिलेगी।
किसी भी प्रकार के खबर के लिए हमारे WhatsApp Group से जरूर जुड़े
WhatsApp Group |
इसे भी जरूर पढ़े :- बिलकुल फ्री में t20 वर्ल्ड कप कैसे देखे|t20 World Cup Live Watch बिलकुल देखे
17 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री
New Redmi Phone Lunch :- दोस्तों रेडमीने अपना Low Price वाला फोन लॉन्च किया है |जो 2 वैरिएंट में देखने को अवैलेबल है | मोबाइल की बिक्री 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के बाद शुरू होगी। मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन लाइट ग्रीन, ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में अवैलेबल है।
30 घंटे कॉलिंग का दावा
New Redmi Phone Lunch :- इस फोन में 10W चार्जर के साथ मोबाइल में 5000mAh की लॉन्गलास्टिंग बैटरी मिलेगी। रेडमी ने 31.5 घंटे तक लगातार कॉलिंग प्रोवाइड करने का दावा किया है। सिंगल फुल चार्ज में मोबाइल 30 दिन तक स्टैंड बाय पर रह सकेगा। 30 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 171 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक मिलने का दावा भी किया गया है।
डुअल सिम सपोर्ट करेगा मोबाइल
New Redmi Phone Lunch :- रेडमी का एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ SD कार्ड को भी सपोर्ट करेगा। इसमें ब्लूटूथ, Wi-Fi और FM रेडियो कनेक्टिविटी मिलेगी। हेडफोन कनेक्शन के लिए 3.5MM का ऑडियो जैक भी दिया गया है।
रियर फिंगर प्रिंट सेंसर मिलेगा
New Redmi Phone Lunch :- एक्सीलरोमीटर सेंसर के साथ मोबाइल एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर फंक्शन करेगा। मीडिया टेक हीलियो A22 प्रोससर पर वर्क करने वाले स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
इसे खरीदने पर यूजर्स को बॉक्स में मोबाइल के साथ चार्जिंग एडाप्टर, USB केबल, सिम इजेक्टर टूल, वॉरंटी कार्ड और यूजर गाइड मिलेगी।
इसे भी पढ़े :-Pm Kisan 12th Installment kist |पीएम किसान का 12वीं क़िस्त हुआ जारी यहाँ से करें चेक | दिवाली से पहले बहुत बड़ी खुसखबरी