Class 10 Objective Science Chapter 16 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन : प्यारे बच्चों यहाँ पर कक्षा 10 जीव विज्ञान का “प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन” सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन मिल जाएगा जिसको पढ़ कर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और विज्ञान में अच्छा स्कोर कर सकते हैं | साथ ही अन्य सभी विषयों के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के लिए मेरे Website DLS Education Official पेज पर मिल जायेगा |
Class 10 Objective Science Chapter 16
Class 10th Objective Question Chapter 16
1. निम्न में से कौन-सा पर्यावरण अनुकूलन नहीं है ?(2019A)
A) पैदल चलना B) साइकिल से चलना C) मोटर साइकिल से चलना D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें2. सुरंगम किस राज्य की जल संग्रहण व्यवस्था है (2019)
A) हिमाचल प्रदेश B) तमिलनाडु C) केरल D) कर्नाटक उत्तर देखें3. कर्नाटक में जल संग्रहण स्थान को कहा जाता है : (2018C)
A) एरिस B) सुरंगम C) अहार D) कट्टा उत्तर देखें4. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं हैं(2015C,2016A,2020 A)
A) वायु B) मृदा C) जल D) जीवधारी उत्तर देखें5. यूरो-II का संबंध है (2021A)
A) वायु प्रदूषण से B) जल प्रदूषण से C) मृदा प्रदूषण से D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें6. निम्न में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है- (2014A)
A) नदी B) कुआँ C) तालाब D) समुद्र उत्तर देखें7. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है। (2014A,2020A)
A) केंचुआ B) मछली C) शेर D) बकरी उत्तर देखें8. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं का नियंत्रित करने की आवश्यकता है ? (2014C)
A) पेड़ों की अंधाधुंध कटाई B) अतिचारण C) खनन D) इनमें से सभी उत्तर देखें9. जैव विविधता के विशिष्ट (Hotspots) स्थल क्या कहलाते हैं ? (2019 A)
A) जंगल B) वन C) दावा D) जन्तु उत्तर देखें10. दिहरी बांध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया ? (2020A)
A) उत्तर प्रदेश B) उत्तराखंड C) राजस्थान D) मध्य प्रदेश उत्तर देखें11. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है ? (2011)
A) लेमार्क B) अरस्तू C) डार्विन D) स्पेंसर उत्तर देखेंScience Chapter 16 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन Class 10
प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h Science प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन Class 10 Subjective
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Objective Question Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Subjective Objective Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | पर्यावरण विज्ञान (Environment) 2025 |
15 | हमारा पर्यावरण Click Here |
16 | प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन Click Here |